ब्रेकिंग न्यूज़

बलरामपुर : जिला शिक्षा अधिकारी ने किया सूखा राशन वितरण का निरीक्षण

बलरामपुर 10 जून : कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए भारत सरकार द्वारा लाॅकडाउन किया गया है। जिसके तहत् प्रदेश में सम्पूर्ण स्कूलों का संचालन बंद कर दिया गया है। शासन की महत्वपूर्ण मध्यान्ह भोजन योजना के तहत् बच्चों को दिये जाने वाले मध्यान्ह भोजन का सूखा राशन का वितरण उनके पालकों किया जा रहा है। जिले में भी कलेक्टर श्री श्याम धावडे़ एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरीष एस. के मार्गदर्शन में 45 दिन का सूखा राशन वितरण कार्य जारी है। कोविड-19 की सक्रियता को देखते हुए बच्चों के पालकों को विद्यालय में बुलाकर सूखा राशन दिया जा रहा है। इसी कड़ी में जिला शिक्षा अधिकारी श्री बी. एक्का के द्वारा मध्यान्ह भोजन का सूखा राशन वितरण का निरीक्षण के दौरान प्राथमिक/माध्यमिक शाला पुरानडीह में पालकों को सूखा राशन का वितरण किया। निरीक्षण के दौरान सूखा राशन में गुणवत्ता एवं मात्रा दोनों ही सही पाया गया। ज्ञातव्य है कि शासन के निर्धारित मापदण्ड के अनुसार प्रत्येक विद्यालय में चावल, दाल, आचार, सोया बड़ी, तेल व नमक प्रत्येक छात्र/पालक को दिया जा रहा है। इस दौरान सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री जी.एन. तिवारी एवं संकुल समन्वयक श्री प्रदीप चैबे तथा पालकगण उपस्थित थे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook