ब्रेकिंग न्यूज़

मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान के तहत साजा विकासखण्ड में हुआ सामाजिक अंकेक्षण

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

शिक्षा व्यवस्था में पारदर्शिता, जवाबदेही और गुणवत्ता सुधार की दिशा में महत्वपूर्ण कदम

बेमेतरा : मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान के अंतर्गत आज विकासखण्ड साजा में शासकीय शालाओं का सामाजिक अंकेक्षण किया गया। इस अंकेक्षण का उद्देश्य शिक्षा व्यवस्था में पारदर्शिता, जवाबदेही एवं सामुदायिक भागीदारी को सुदृढ़ बनाना है। जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला मिशन समन्वयक (समग्र शिक्षा) के नेतृत्व में अंकेक्षण दल द्वारा साजा ब्लॉक के विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण किया गया। इनमें कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय साजा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घोटवानी, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बीजा, एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय साजा सहित कई विद्यालय शामिल रहे।

अंकेक्षण के दौरान विद्यालयों की शैक्षणिक गुणवत्ता, छात्रों के सीखने के स्तर, शिक्षकों की उपस्थिति और शिक्षण पद्धति, तथा संसाधनों के उपयोग एवं रखरखाव की विस्तृत समीक्षा की गई। विद्यार्थियों से सीधा संवाद कर उनके सीखने की क्षमता एवं शिक्षण सामग्री की उपलब्धता का भी मूल्यांकन किया गया।

मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान का उद्देश्य केवल शिक्षा देना नहीं, बल्कि प्रत्येक छात्र में गुणवत्तापूर्ण अधिगम सुनिश्चित करना है। विद्यालय स्तर पर पारदर्शिता और जवाबदेही बढ़ाने के साथ सामुदायिक निगरानी भी इस प्रक्रिया का अभिन्न हिस्सा है। अंकेक्षण टीम ने शिक्षकों से शिक्षण गुणवत्ता में सुधार के लिए नवाचार अपनाने, नियमित मूल्यांकन करने और विद्यार्थियों को सक्रिय अधिगम की दिशा में प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए। वहीं स्कूल प्रबंधन समितियों की बैठकें नियमित रूप से आयोजित करने पर भी बल दिया गया, ताकि समुदाय की भागीदारी से शिक्षा प्रणाली और अधिक प्रभावी बन सके।

इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, शिक्षकगण, पालकगण और विद्यार्थी उपस्थित रहे। सामाजिक अंकेक्षण के परिणामों के आधार पर आगे की कार्ययोजना तैयार की जाएगी, जिससे साजा विकासखण्ड में शिक्षा की गुणवत्ता को और सुदृढ़ किया जा सके।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook