ब्रेकिंग न्यूज़

किसान धान विक्रय करने से वंचित ना हो, अन्यथा जिम्मेदार अधिकारी होंगे जिम्मेदार, होगी कार्यवाही

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

प्रधानमंत्री सूर्य बिजली घर योजना से हितग्राहियों को लाभान्वित करें

राजस्व प्रकरणों के निराकरण में प्राथमिकता सुनिश्चित करें

विभागीय प्रयोजन के लिए आबंधित राशि का सदुपयोग करें

अवैध रेत उत्खनन, अवैध शराब विक्रय पूर्णतः प्रतिबंध करें

आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों को विभिन्न गतिविधियों में परंपरागत करें

’सांसद खेल महोत्सव की तैयारी की समीक्षा’

समय-सीमा के प्रकरणों को प्राथमिकता से निराकृत करने के निर्देश

बेमेतरा : कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने जिला कार्यालय के सभा कक्ष, (दिशा भवन) में जिलाधिकारियों की बैठक लेकर शासन की विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं के क्रियान्वयन की गहन समीक्षा की। कलेक्टर श्री शर्मा ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी अधिकारी अपने दायित्व का निर्वहन गंभीरता पूर्वक करें। उन्होंने कहा कि शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता और सुचित्रा सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि शासन की मंशानुरूप तय समय-सीमा में निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति हो यह सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने स्पष्ट रूप से निर्देशित करते हुए कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन और प्रगति में अपेक्षित कमी पर संबंधित अधिकारी के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही किया जाएगा।

कलेक्टर श्री शर्मा ने धान खरीदी की तैयारी की समीक्षा करते हुए कहा कि जिले के सभी किसान बिना किसी परेशानी के धान विक्रय कर सकें, ऐसी व्यवस्था बनाएं। उन्होंने कहा कि किसानों से धान खरीदी शासन की महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। इसे प्राथमिकता में शामिल करें। उन्होंने कहा कि कोई भी किसान धान बेचने के लिए परेशान ना हो। कलेक्टर ने कहा कि किसी किसान को धान विक्रय करने में वंचित होने की दशा में संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर श्री शर्मा ने प्रधानमंत्री सूर्य बिजली घर योजना अंतर्गत अधिक से अधिक हितग्राहियों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि सभी बिजली उपभोक्ताओं को प्रधानमंत्री बिजली सूर्य घर योजना से होने वाले लाभ से भली भांति अवगत कराया जाएं। कलेक्टर ने कहा कि प्रधानमंत्री बिजली सूर्य घर योजना बिजली उपभोक्ताओं के लिए एक बड़ी महत्वाकांक्षी योजना है। योजना अंतर्गत हितग्राहियों को सब्सिडी मिलने के साथ ही बिजली बेचकर मुनाफा कमाने का एक सशक्त माध्यम साबित होगा।

कलेक्टर ने शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के अनेकों हितग्राहियों को योजना अंतर्गत शामिल कर लाभान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों के सर्वांगीण विकास की दिशा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बच्चों के शैक्षणिक गतिविधियों के साथ ही विभिन्न गतिविधियों में शामिल कर परंपरागत बनाने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने कहा कि बच्चों को अच्छी नियत के साथ उनके भविष्य संवारने की दिशा में सार्थक कदम उठाया जाए। उन्होंने कहा कि बच्चों को शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल गतिविधियों से जोड़कर उनके भविष्य सुदृढ़ करें। बैठक में स्पष्ट रूप से निर्देशित करते हुए कहा कि जिले में कहीं भी अवैध रेत उत्खनन एवं अवैध रूप से शराब विक्रय की शिकायत नहीं आनी चाहिए। कलेक्टर ने कहा कि ऐसी शिकायत मिलने पर तत्काल संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि अवैध रेत उत्खनन और अवैध शराब विक्रय होने की शिकायत मिलने पर संबंधित अधिकारी के विरुद्ध जवाबदेही तय किया जाएगा।

कलेक्टर श्री शर्मा ने सांसद खेल महोत्सव की तैयारी की समीक्षा करते हुए सभी संबंधित अधिकारियों को महोत्सव को सफल बनाने के लिए निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने स्थानीय स्तर पर आयोजन को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर लेने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि विभागों में लंबित प्रकरणों का निराकरण निर्धारित समयसीमा में कर लें। उन्होंने राजस्व अधिकारियों से कहा कि राजस्व प्रकरणों के निराकरण में गंभीरता का परिचय दें। राजस्व से संबंधित प्रकरण जैसे नामांतरण, सीमांकन, बंटवारा, भू अर्जन के प्रकरणों का निराकरण संबंधित हितग्राही के हित को ध्यान में रखकर अविलंब करने के निर्देश दिए। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि विभागीय प्रयोजन के लिए आवंटित राशि का सुचिता के साथ सदुपयोग करते हुए योजनाओं का क्रियान्वयन करें। उन्होंने कहा कि शासकीय राशि का वास्तविक प्रयोजन के लिए ही राशि खर्च करें। कलेक्टर ने कहा कि शासकीय प्रयोजन के लिए आवंटित राशि में अनियमितता पाए जाने पर संबंधित अधिकारी के विरुद्ध जवाबदेही तय करते हुए कड़ी कार्रवाई किया जाएगा। उन्होंने शासन के मंशानुरूप जनहित के कार्यों को प्राथमिकता देते हुए राशि का उपयोग करने और निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook