ब्रेकिंग न्यूज़

 संकुल शैक्षिक समन्वयकों की बैठक सम्पन्न - स्वच्छ एवं हरित विद्यालय एफएलएन मेला एवं सेवा पुस्तिका सत्यापन पर दिए गए महत्वपूर्ण निर्देश

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

बेमेतरा : जिले के समस्त संकुल शैक्षिक समन्वयकों की बैठक 25 अक्टूबर 2025 को शासकीय बालक उच्च माध्यमिक विद्यालय, बेमेतरा में आयोजित की गई। बैठक में शिक्षा व्यवस्था को अधिक सुदृढ़, स्वच्छ एवं अनुशासित बनाने हेतु विस्तृत निर्देश दिए गए। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि स्वच्छ एवं हरित विद्यालय का मूल्यांकन सीऐसी द्वारा किया जाएगा। सभी विद्यालयों में भवन की रंगाई-पुताई का कार्य 30 अक्टूबर तक पूर्ण कर फोटोग्राफ साझा करने के निर्देश दिए गए।
 
विद्यालयों को एजुकेशनल फोटो एवं वीडियो ग्रुप में जोड़ा जाएगा, साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि फोटो के बैकग्राउंड में कूड़ा-कचरा न हो और जूते-चप्पल व्यवस्थित रखे जाएँ। इसके अतिरिक्त, ब्हेबीववसण्पद पोर्टल में सभी शिक्षकों को ऑनलाइन अवकाश अनिवार्य रूप से दर्ज करने और संस्था प्रमुख द्वारा अग्रेषित करने के निर्देश दिए गए। विद्यालयों की मूलभूत सुविधाओं की जानकारी अद्यतन करना भी आवश्यक बताया गया, क्योंकि इन्हीं के आधार पर मरम्मत एवं निर्माण कार्यों की स्वीकृति दी जाएगी।
 
बैठक में यह भी तय किया गया कि 14 नवंबर को एफएलएन मेला प्रत्येक प्राथमिक एवं बालवाड़ी से संबद्ध विद्यालयों में आयोजित होगा, जिसमें गतिविधि आधारित स्टाल लगाए जाएंगे। वहीं 7 दिसंबर को उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत असाक्षरों की परीक्षा आयोजित होगी, जिसमें शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। युक्तिकरण प्रक्रिया के तहत मर्ज विद्यालयों में वरिष्ठतम विद्यालय के प्राचार्य को संस्था प्रभारी बनाया जाएगा और विद्यालय का संचालन उन्हीं के निर्देशन में होगा।
 
विद्युत देयक का भुगतान भी वरिष्ठ विद्यालय को किया जाएगा। साथ ही 1 से 5 नवंबर तक विद्यालयों में लाइटिंग कार्य किए जाने तथा सभी कर्मचारियों को अपनी सेवा पुस्तिका का सत्यापन दिसंबर 2025 तक संपरीक्षक एवं कोष लेखा कार्यालय से कराना अनिवार्य किया गया। प्रत्येक कर्मचारी को अपने सेवा पुस्तिका के प्रत्येक पृष्ठ पर हस्ताक्षर कर परिवार विवरण, नामिनी एवं वार्षिक वेतन वृद्धि की जांच करनी होगी, ताकि वेतनमान में किसी प्रकार की त्रुटि न रहे। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी श्री गेंदराम चतुर्वेदी, जिला मिशन समन्वयक (समग्र शिक्षा) श्री राजकुमार वर्मा, एम.आई.एस. प्रशासक श्री खिरामन साहू, तथा प्राचार्य शा.बालक उ.मा.वि. बेमेतरा श्री टी.डी. जांगड़े उपस्थित रहे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook