रायपुर में सड़क पर मौत से खेल, युवकों ने रात में की खतरनाक ड्राइविंग
रायपुर। राजधानी रायपुर में ट्रैफिक पुलिस की सख्त कार्रवाई और भारी जुर्माने के बावजूद शहर के कुछ युवा सड़क पर रफ्तार और स्टंटबाजी से बाज नहीं आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर नया रायपुर क्षेत्र का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दो युवक तेज रफ्तार कार चलाते हुए सड़क पर खतरनाक स्टंट करते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि ये दोनों युवक संजय नगर क्षेत्र के रहने वाले हैं। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि नया रायपुर की चौड़ी और खाली सड़कों पर ये युवक बिना किसी डर के कार को जिगजैग अंदाज में दौड़ा रहे हैं, बीच-बीच में खतरनाक ओवरटेक और हैंडब्रेक स्टंट भी करते दिखाई देते हैं। आसपास से गुजरने वाले अन्य वाहन चालक इस हरकत से परेशान होते नजर आए।जानकारी के अनुसार, यह वीडियो बीते रविवार देर रात का बताया जा रहा है। नया रायपुर में सड़कों पर ट्रैफिक कम होने का फायदा उठाकर इन युवकों ने कार से हाई-स्पीड ड्राइविंग और डोनट स्टंट किए। किसी राहगीर ने इनकी हरकत का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो अब वायरल हो चुका है। वहीं, रायपुर यातायात पुलिस ने इस वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने कहा है कि वीडियो के आधार पर युवकों की पहचान की जा रही है। उनके वाहन नंबर ट्रेस किए जा रहे हैं, जिसके बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यातायात विभाग के अधिकारियों ने बताया कि राजधानी में रोजाना सैकड़ों वाहनों पर चालानी कार्रवाई की जाती है। फिर भी कुछ युवा कानून की अनदेखी कर सड़क को रेस ट्रैक समझ बैठते हैं। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि ऐसे स्टंट न केवल कानूनी अपराध हैं बल्कि जानलेवा भी साबित हो सकते हैं।पुलिस ने चेतावनी दी है कि सार्वजनिक सड़कों पर इस तरह के खतरनाक प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जाएगा, साथ ही वाहन जप्त कर लाइसेंस निलंबित किया जा सकता है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि नया रायपुर की सड़कों पर आए दिन कुछ युवक देर रात बाइकों और कारों से स्टंट करते देखे जाते हैं, जिससे हादसे की आशंका बनी रहती है। उन्होंने पुलिस से नियमित पेट्रोलिंग बढ़ाने की मांग की है ताकि इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके। रायपुर ट्रैफिक पुलिस ने आम नागरिकों से भी अपील की है कि यदि कहीं भी स्टंटबाजी या खतरनाक ड्राइविंग दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें या वीडियो भेजें ताकि तत्काल कार्रवाई की जा सके।




.jpg)
.jpg)






.jpg)
.jpg)

.jpg)
.jpg)

.jpg)

Leave A Comment