ब्रेकिंग न्यूज़

राज्योत्सव के लिए रूट मैप जारी, नवा रायपुर तक वन-वे रूट, QR कोड स्कैन करते ही मोबाइल पर दिखेगा नक्शा

 रायपुर।  1 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस के मौके पर पीएम मोदी छत्तीसगढ़ दौरे पर आने वाले हैं। जिसे लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है। वे राजधानी में लगभग 6 घंटे 45 मिनट तक रुकेंगे और छह अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री के रूट पर सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत विशेष यातायात व्यवस्था की गई है।

बता दें कि, आम नागरिकों के लिए प्रशासन ने छह रूट तय किए हैं। हर रूट के लिए एक QR कोड जारी किया गया है, जिसे स्कैन करने पर मोबाइल पर कार्यक्रम स्थल का नक्शा और मार्ग दिखाई देगा। नवा रायपुर तक पीएम के रूट को वन-वे बनाया गया है।राज्योत्सव समारोह के दौरान नवा रायपुर में 16 पार्किंग स्थल बनाए गए हैं। साथ ही पार्किंग से मेला स्थल तक पहुंचने के लिए 100 ई-रिक्शे और बसें निशुल्क चलेंगी। कार्यक्रम में लगभग एक लाख लोगों की भीड़ जुटने की संभावना है।

  वहीं दोपहिया वाहनों की पार्किंग तूता धरना स्थल के पास पी-5, पी-6 और पी-7 में होगी। 1 नवंबर को भारी वाहनों और बसों की नो-एंट्री रहेगी। एयरपोर्ट से सेक्टर-24, सत्य साईं अस्पताल, विधानसभा भवन और ट्राइबल म्यूजियम तक प्रधानमंत्री का रूट तय किया गया है। एयरपोर्ट का मुख्य द्वार बंद रहेगा और यात्रियों को पुराने टर्मिनल से आवागमन करना होगा।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook