कलेक्टर ने कुनकुरी के हनुमान टेकरी मंदिर का किया निरीक्षण
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कुनकुरी नगर के नागरिकों ने मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए अपने सुझाव भी दिए
जशपुरनगर : कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने गुरुवार को कुनकुरी विकासखंड के हनुमान टेकरी मंदिर का निरीक्षण किया और सुविधाओं, समस्याओं की जानकारी ली। कलेक्टर ने मंदिर के अंदर बने पार्क के सौंदर्यीकरण करने के निर्देश दिए हैं। पार्क की साफ सफाई, पेड़ पौधे लगाने और बच्चों के खेलने के लिए खेल सामग्री लगाने के लिए कहा है। श्रद्धालुओं के बैठने के लिए चबूतरा निर्माण भी करने के लिए कहा है।
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष श्री विनयशील,भरत सिंह, एसडीएम श्री नन्द जी पांडे कुनकुरी नगर पालिका अधिकारी श्री राजेन्द्र पात्रे जनप्रतिनिधिगण और आम नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे। कलेक्टर ने मंदिर परिसर की श्रमदान से साफ सफाई करने के निर्देश दिए हैं। और मंदिर के सीढ़ी में डोम शेठ लगाने के लिए कहा है। कलेक्टर ने मंदिर परिसर के बाहर पार्किंग की व्यस्था और घास लगाने के निर्देश दिए हैं। कुनकुरी के नगर वासियों ने अपनी मांगों और समस्याओं को भी कलेक्टर के सामने रखा जिस पर कलेक्टर ने यथा संभव निराकरण करने के निर्देश दिए।

.jpg)

.jpeg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)

.jpg)



.jpeg)
.jpeg)

.jpg)
.jpg)
Leave A Comment