मनोरा में अवैध गर्डलिंग किये गए वृक्षों का उपचार कर किया गया सुरक्षित
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुरनगर : जशपुर वनमण्डल अन्तर्गत वन परिक्षेत्र मनोरा के सरडीह में कुछ अज्ञात तत्वों द्वारा विगत सप्ताह रात्रि में एक ही जगह पर लगभग 150 साल वृक्षों की गर्डलिंग कर गंभीर पर्यावरणीय क्षति पहुंचाने का प्रयास किया गया। वन विभाग अपराधियों की तलाश करने में तत्परता दिखाते हुए ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है एवं ऐसे घटनाओं के प्रति सतर्क रहने व घटना घटित होने पर विभाग को त्वरित सूचित करने समझाइश दे रही है।
वनकर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से 200 मिश्रित -करंज, अर्जुन, सिंदूर व अन्य लगवा लिए हैं। गर्डलिंग किए गए साल वृक्षों की मिट्टी, प्लांट मूल हार्मोन पाउडर, दीमक रोधी रसायन मिश्रण का लेप लगाकर पट्टी की गई है, जिससे क्षतिग्रस्त वृक्षों का उपचार कर जीवित रखा जा सके।

.jpg)

.jpg)
.jpg)
.jpg)

.jpg)
.jpg)
.jpg)


.jpg)
.jpg)


.jpg)
.jpg)

.jpg)

Leave A Comment