ब्रेकिंग न्यूज़

शासन एवं प्रशासन लोगों के घर पहुंचकर कर रही है उनकी समस्याओं का समाधान करने का प्रयासः मंत्री श्रीमती रजवाड़े

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

जनसमस्या निवारण शिविर का ज्यादा से ज्यादा उठाएं लाभ, प्राप्त शिकायतों का प्राथमिकता से किया जाएगा निराकरण

समस्या समाधान शिविर का किया गया आयोजन, 971 आवेदन प्राप्त

सूरजपुर : आज जिले के ओड़गी जनपद अंतर्गत बिहारपुर के शासकीय महाविद्यालय ग्राउन्ड में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन महिला बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े के मुख्य आतिथ्य में किया गया। आयोजित शिविर में मंत्री श्रीमती राजवाड़े एवं कलेक्टर श्री एस जयवर्धन द्वारा लोगों से संवाद कर उनके समस्याओं एवं शिकायतों को सुना गया। शिविर में जिलाधिकारियों द्वारा अपने विभाग की योजनाओं की विस्तृत जानकारी भी दी गई। इस दौरान शिकायतों एवं समस्याओं को लेकर 971 आवेदन प्राप्त हुए। इस अवसर पर कलेक्टर ने सभी लोगों से शिविर का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने का आग्रह किया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों सहित जिला पंचायत सीईओ और विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

आयोजित शिविर को संबोधित करते हुए मंत्री श्रीमती राजवाड़े ने कहा कि आज आपके गांव में शासन के साथ पूरा प्रशासन तंत्र आपके समस्याओं के निराकरण के लिए उपस्थित हुआ है। शासन एवं प्रशासन लगातार प्रयास कर रही है कि वह आप लोगों के घर तक पहुंच कर आपकी सभी समस्याओं का समाधान कर सके। उन्होंने सभी ग्राम वासियों से अपील करते हुए अपने समस्याओं को उपस्थित विभिन्न विभागों के जिलाधिकारियों के समक्ष रखने को कहा। उन्होंने कहा कि आप सभी ज्यादा से ज्यादा शासन की योजनाओं का लाभ उठाएं। आपको जिस भी योजना के बारे में जानकारी लेनी है और योजना का लाभ लेना है या शिकायत करनी है उस संबंध में अपने अधिकारी को अवगत कराएं ।

उन्होंने शिविर में आए लोगों से कहा कि प्राप्त शिकायतों को प्राथमिकता से देखते हुए उनके त्वरित निराकरण करने की कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि इन आवेदनों पर कार्यवाही की स्पष्ट स्थिति जानने के लिए पंजीयन क्रमांक के द्वारा कलेक्टर के जनदर्शन पोर्टल पर आवेदन की स्थिति को ट्रैक किया जा सकता है। साथ ही बताया कि इन समस्याओं के निराकरण पर साप्ताहिक समीक्षा बैठक में सभी अधिकारियों द्वारा चर्चा भी की जाती है। उन्होंने सभी हितग्राहियों से अपनी शिकायत या किसी योजना का लाभ नहीं मिलने की स्थिति को लेकर अपना पंजीयन करने के लिए कहा।

मंत्री श्रीमती राजवाड़े ने इस दौरान हितग्राहियों को विभिन्न शासकीय योजनाओं के तहत सामग्रियों का वितरण किया गया। उन्होंने श्रवण यंत्र, वाकिंग स्टीक का वितरण किया साथ ही विभिन्न आंगनबाडियों में बच्चों के वजन के लिए मशीन का वितरण किया।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook