स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के अन्तर्गत हाई मास्ट लाइट एवं पानी टैंकर निर्माण कार्य के लिए 77.598 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : विधानसभा क्षेत्र बेमेतरा के स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के अन्तर्गत बेमेतरा जिले में विकास कार्यों के लिए 77.598 लाख रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। श्री दीपेश साहू विधायक बेमेतरा द्वारा अनुशंसित जिला बेमेतरा की अनुशंसा पर कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजनान्तर्गत उक्त स्वीकृति दी है। जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय बेमेतरा से प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखंड बेमेतरा के नगर पालिका बेमेतरा क्षेत्रांतर्गत बालक हाई स्कूल के सामने हाई मास्ट लाइट स्थापना कार्य के लिए 5.198 लाख रुपये, मोहभट्ठा स्कूल के पास हाई मास्ट लाइट स्थापना कार्य के लिए 5.198 लाख रुपये, बस स्टैंड के अंदर हाई मास्ट लाइट स्थापना कार्य के लिए 5.198 लाख रुपये, पी.जी. कॉलेज के पास हाई मास्ट लाईट स्थापना कार्य के लिए 5.198 लाख रूपये, सिरवाबांधा रोड आत्मानंद स्कूल के पास हाई मास्ट लाईट स्थापना कार्य के लिए 5.198 लाख रूपये, भद्रकाली तालाब के पास हाई मास्ट लाईट स्थापना कार्य के लिए 5.198 लाख रूपये, पाड़े तालाब के पास हाई मास्ट लाईट के लिए 5.198 लाख रूपये, वार्ड नं. 03 शिव मंदिर के पास हाई मास्ट लाइट स्थापना कार्य के लिए 5.198 लाख रुपये, पौनी पसारी में हाई मास्ट लाइट स्थापना कार्य के लिए 5.198 लाख रुपये, कबीर कुटी के पास हाई मास्ट लाइट स्थापना कार्य के लिए 5.198 लाख रुपये, बालक हाई स्कूल रोड हाई मास्ट लाइट स्थापना कार्य के लिए 5.198 लाख रुपये, वार्ड नंबर 02 शिव मंदिर मेला स्थल में हाई मास्ट लाइट स्थापना कार्य के लिए 5.190 लाख रुपये, नगर पालिका बेमेतरा में वाचनालय बेमेतरा के बगल में शौचालय/स्नानागार निर्माण कार्य के लिए 1.190 लाख रुपये, नगर पंचायत बेरला के लिए 4800 लीटर पानी टैंकर (01 नग) क्रय कार्य के लिए 4.680 लाख रुपये, नगर पंचायत भिंभौरी के लिए 4800 लीटर पानी टैंकर (01 नग) क्रय के लिए 4.680 लाख रुपये, नगर पंचायत कुसमी के लिए 4800 लीटर पानी टैंकर (01 नग) क्रय के लिए 4.680 लाख रुपये की राशि प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। इन निर्माण कार्यों के लिए क्रियान्वयन एजेंसी विधायक निधि विकास योजनांतर्गत से निष्पादित कार्य के बारे में स्थानीय जनता को अवगत कराने के लिए विधायक के नाम सहित विधायक निधि विकास योजनांतर्गत कार्य लिखित सूचनापट कंक्रीट बोर्ड एवं स्पष्ट रूप से कार्य स्थल पर लगाया जावे।


.jpg)
.jpg)
.jpg)

.jpg)


.jpg)

.jpg)

.jpg)

.jpg)

Leave A Comment