ब्रेकिंग न्यूज़

15 नवम्बर को मनाया जाएगा जनजाति गौरव दिवस — बेमेतरा में टाउन हॉल में होगा भव्य आयोजन

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा के निर्देशन में तैयारियाँ पूर्ण, जिला पंचायत सीईओ प्रेमलता होंगी कार्यक्रम की नोडल अधिकारी

बेमेतरा : छत्तीसगढ़ शासन, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग, इन्द्रावती भवन, नवा रायपुर के निर्देशानुसार 15 नवम्बर 2025 को जनजाति गौरव दिवस के अवसर पर जिले में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर बेमेतरा जिला मुख्यालय स्थित नगर पालिका टाउन हॉल में प्रातः 10:30 बजे से भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

कार्यक्रम में राज्य शासन की जनजातीय गौरव और विरासत से जुड़ी विविध गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी। इसमें जनजातीय नायक भगवान बिरसा मुण्डा की जयंती पर उनके जीवन, संघर्ष और आदिवासी समाज के योगदान पर विशेष चर्चा होगी। साथ ही जनजातीय संस्कृति, लोककला, नृत्य एवं परंपराओं के प्रदर्शन के माध्यम से समाज के गौरवशाली इतिहास को प्रदर्शित किया जाएगा।

इस अवसर पर जिले के जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ अधिकारी, जनजातीय समाज के गणमान्य नागरिक, विद्यार्थी एवं विभिन्न सामाजिक संगठन के सदस्य उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में जनजातीय छात्र-छात्राओं के सांस्कृतिक कार्यक्रम, चित्रकला प्रतियोगिता तथा जागरूकता संबंधी गतिविधियाँ भी आयोजित की जाएंगी।

कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा के निर्देशानुसार आयोजन की सभी तैयारियाँ अंतिम चरण में हैं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कार्यक्रम का संचालन अनुशासित, गरिमामय और जनसहभागिता आधारित हो। कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु सुश्री प्रेमलता, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत बेमेतरा को संपूर्ण कार्यक्रम का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। वे विभिन्न विभागों एवं संस्थाओं के समन्वय से आयोजन की रूपरेखा को मूर्त रूप देंगी। साथ ही जिला प्रशासन के अधिकारी, आदिम जाति कल्याण विभाग एवं स्थानीय निकायों को आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिए गए हैं। जनजाति गौरव दिवस का उद्देश्य समाज के हर वर्ग में आदिवासी नायकों के योगदान, उनके आदर्शों और जीवन मूल्यों के प्रति जागरूकता फैलाना है, ताकि आने वाली पीढ़ियाँ भी उनके त्याग और बलिदान से प्रेरणा ले सकें।

मुख्य आकर्षण

बिरसा मुंडा की जयंती पर पुष्पांजलि एवं श्रद्धांजलि कार्यक्रम, जनजातीय नृत्य एवं सांस्कृतिक प्रस्तुति, जनजातीय जीवन पर आधारित प्रदर्शनी, छात्र-छात्राओं की रचनात्मक प्रतियोगिताएँ, सामाजिक एकता और जनभागीदारी पर प्रेरक

उद्बोधन

यह आयोजन बेमेतरा जिले में जनजातीय समाज के गौरव, सम्मान और उनके योगदान के प्रति सम्मान व्यक्त करने का एक अवसर बनेगा। 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook