ब्रेकिंग न्यूज़

जिला स्तरीय जनजातीय गौरव दिवस में शामिल होंगे पर्यटन मंत्री श्री राजेश अग्रवाल

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

15 नवंबर को स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय खरवत में होगा भव्य आयोजन, पीएम मोदी का उद्बोधन व वर्चुअल शिलान्यास भी

कोरिया : जिला स्तरीय जनजातीय गौरव दिवस का मुख्य कार्यक्रम इस वर्ष विशेष होने जा रहा है। छत्तीसगढ़ शासन के पर्यटन, संस्कृति एवं धार्मिक न्यास मंत्री श्री राजेश अग्रवाल इसकी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थिति दर्ज कराएंगे। आयोजन 15 नवंबर 2025 को स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय, खरवत में होगा।

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि द्वारा देवगुड़ी एवं पंडो हर्ट्स स्टॉल के निरीक्षण से होगी। इसके पश्चात दीप प्रज्वलन और आदिवासी महापुरुषों के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा। इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के उद्बोधन का लाइव प्रसारण किया जाएगा तथा प्रधानमंत्री द्वारा एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय, घुघरा का वर्चुअल शिलान्यास भी किया जाएगा। जनजातीय गौरव दिवस में स्कूली छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा स्थानीय जनजातीय कलाकारों द्वारा पारंपरिक नृत्य एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ आकर्षण का केंद्र रहेंगी।

कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी के निर्देशानुसार कार्यक्रम की तैयारियों की जिम्मेदारी विभिन्न अधिकारियों को सौंपी गई है, एसडीएम बैकुंठपुर श्री उमेश पटेल पूरे आयोजन की देखरेख करेंगे। तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट डॉ. श्रीमती अमृता सिंह कार्यक्रम स्थल, मंच एवं अतिथि दीर्घा की व्यवस्था संभालेंगी। तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट पटना को मुख्य अतिथि व्यवस्था का दायित्व दिया गया है तथा नायब तहसीलदार श्री शुभ कोसले मुख्य द्वार एवं दर्शक दीर्घा व्यवस्थाओं का संचालन करेंगे।जिले में जनजातीय गौरव दिवस के इस महत्वपूर्ण आयोजन के लिए तैयारियाँ अंतिम चरण में हैं और प्रशासन इसे सफल व प्रभावशाली बनाने के लिए जुटा हुआ है।

 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook