ब्रेकिंग न्यूज़

अनुपस्थिति एवं अनुशासनहीनता पर बड़ी कार्रवाई, सहकारी समिति प्रबंधक को सेवा से किया पदमुक्त

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

 

कोरिया : जिले के प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित ने जनहित के कार्यों को बार-बार प्रभावित करने एवं अनुशासनहीनता बरतने पर गंभीर कदम उठाते हुए प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित, धौराटिकरा के सहायक समिति प्रबंधक श्री अजय साहू को तत्काल प्रभाव से पदमुक्त कर दिया है। यह निर्णय आज आयोजित बोर्ड की बैठक में विषय क्रमांक-1 के तहत सर्वसम्मति से लिया गया।

समिति द्वारा जारी सूचना के अनुसार, श्री अजय को 13 नवम्बर को कार्यालय में तत्काल उपस्थित होने के निर्देश दिए गए थे। इसके साथ ही सेवा नियम की कंडिका-16 के तहत संभावित अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई थी। निर्देश के बावजूद उन्होंने कार्यालय में उपस्थिति नहीं दी।

समिति ने उनकी अनुपस्थिति को गंभीर मानते हुए कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया था तथा उसी दिन सायं 3 बजे तक स्वयं कार्यालय में उपस्थित होकर जवाब प्रस्तुत करने का अंतिम अवसर प्रदान किया गया था, लेकिन न तो उन्होंने उपस्थिति दी और न ही कोई उत्तर।

समिति के अधिकारियों के अनुसार, उनकी निरंतर अनुपस्थिति के कारण धान उपार्जन की तैयारियों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। इसके साथ ही रबी ऋण वितरण, खाद-बीज वितरण तथा सार्वजनिक वितरण प्रणाली से जुड़ी महत्वपूर्ण गतिविधियाँ भी बाधित हुईं, जिससे व्यापक लोकहित प्रभावित हुआ।

इन परिस्थितियों को गंभीर दुराचरण की श्रेणी में पाते हुए समिति के बोर्ड ने सेवा नियमों के अनुसार श्री अजय साहू की सेवाएँ तत्काल प्रभाव से समाप्त करने का निर्णय लिया है। समिति प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जनहित के कार्यों में लापरवाही और गैर-जिम्मेदारी किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook