चुनावी रण में चला मैथिली की सुरों का जादू ,भारी मतों से जीत दर्ज कर बनी सबसे कम उम्र वाली MLA
पटना।बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए शानदार प्रदर्शन किया। इसी के साथ ही दरभंगा के अलीनगर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी मैथिली ठाकुर ने शानदार जीत दर्ज की। 84915 वोट मिले हैं, जबकि आरजेडी के बिनोद मिश्रा को 73185 वोट प्राप्त हुए। मैथिली ने आरजेडी को 11730 वोटों से हरा दिया है। इस जीत के बाद वे अब सबसे कम उम्र की विधायक बन गई है।
बता दें कि, लोकगायिका मैथिली ठाकुर ने इस जीत का श्रेय अलीनगर की जनता और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को दिया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, यह जीत जनता के विश्वास, समर्थन और बीजेपी नेतृत्व के मार्गदर्शन का परिणाम है। इस दौरान लोगों का आभार व्यक्त किया।
साल 2025 के विधानसभा चुनाव में यह सीट काफी हाई-प्रोफाइल बन गई है। इस बार मुकाबला न केवल पारंपरिक राजनीतिक दिग्गजों के बीच हुआ, बल्कि इसमें 25 वर्षीय लोकप्रिय लोक गायिका की एंट्री ने इस सीट को राष्ट्रीय सुर्खियों में ला दिया है।










.jpeg)
.jpeg)



.jpg)

.jpg)
Leave A Comment