ब्रेकिंग न्यूज़

 05 एवं 07 फरवरी को दिव्यांगजनों भैयाथान व सूरजपुर में मूल्यांकन व परीक्षण शिविर
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
 
- भैयाथान मंगल भवन व जनपद पंचायत में 05 फरवरी एवं सूरजपुर मंगल भवन व जनपद पंचायत में 07 फरवरी 2024 को होगा मूल्यांकन व परीक्षण

सूरजपुर : साउथ ईस्टर्न कोल्डफील्ड लिमिटेड भारत सरकार का मिनीरत्न उपक्रम की सामाजिक निगमीय दायित्व (सी.एस.आर.) योजना के अंतर्गत सूरजपुर जिले में दिव्यांगजनों को निशुल्क मोटराइज्ड ट्राई साइकिल एवं सुगम्य केन डिवाइस (दृष्टिबाधित व्यक्ति के लिए सहायक उपकरण) का मूल्यांकन, परीक्षण उपरांत निःशुल्क वितरण भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (भारत सरकार का उपक्रम) जबलपुर द्वारा होना है। जिले के दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल एवं सुगम्य केन डिवाइस प्रदाय करने हेतु मंगल भवन भैयाथान, जनपद पंचायत भैयाथान में 05 फरवरी एवं मंगल भवन सूरजपुर जनपद पंचायत सूरजपुर में 07 फरवरी 2024 का मूल्यांकन, परीक्षण शिविर किया जाना है। मोटराइज्ड ट्राई साइकिल हेतु न्यूनतम 18 वर्ष के 80 प्रतिशत से अधिक अस्थिबाधित दिव्यांगजन एवं सुगम्य केन डिवाइस हेतु नेत्रहीन दिव्यांगता 100 प्रतिशत के दिव्यांगजन आधार कार्ड, दिव्यांगता प्रमाण पत्र एवं फोटो (दो-दो प्रतियों) के साथ उपस्थित होवे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook