ब्रेकिंग न्यूज़

 प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

 

किसान सम्मान निधि योजना के तहत 12 से 21 फरवरी तक ग्राम स्तरीय अभियान

कोरिया : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना भारत सरकार से 100 प्रतिशत वित्त पोषण के साथ एक केंद्रीय क्षेत्र की योजना है। जिसकी शुरुआत भारत सरकार द्वारा दिसंबर 2018 से की गई है। इस योजना के तहत सभी किसान परिवारों को राशि 6000 रूपये प्रतिवर्ष की आय सहायता प्रदान की जाती है। योजनान्तर्गत राशि 6000 रुपये तीन किस्तों में राशि 2000 रूपये सीधे लाभार्थियों को डीबीटी के माध्यम से अंतरण की जाती है। कृषि व किसान कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार व संचालनालय कृषि छ.ग. रायपुर द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अन्तर्गत 12 से 21 फरवरी तक ग्राम स्तरीय संतृप्तिकरण अभियान चलाकर जिले के पात्र किसानों के पंजीयन तथा ई-केवाईसी, आधार सीडिंग (ई-केवाईसी आधार सीडिंग) पूर्ण कराने हेतु विशेष अभियान आयोजित करने के निर्देश दिये गये हैं।

ई-केवायसी तथा आधार सीडिंग हेतु लोक सेवा केन्द्र व इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक को भी उक्त शिविर में सम्मिलित होने हेतु सूचित किया गया है। उप संचालक कृषि श्री राजेश कुमार भारती ने जिले में पीएम किसान के सभी हितग्राहियों को जिन्होंने ई-केवायसी नहीं कराया है या हितग्राही का आधार सीडिंग नहीं हुआ है, उन्हे कृषि विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर जिले में ग्राम पंचायत स्तर में आयोजित शिविरों में जाकर अपना ई-केवायसी कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने हेतु आग्रह किया है।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook