ब्रेकिंग न्यूज़

नारायणपुर :  कृषि विज्ञान केन्द्र में बीज उत्पादन हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न
नारायणपुर : कृषि विज्ञान केंद्र नारायणपुर में बायोटेक किसान हब के अंतर्गत धान की उन्नत बीज उत्पादन हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह परियोजना राज्य के आकांक्षी जिलों में इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के जैव प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा संचालित है।
No description available.
 
इस सम्बंध में कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. दिब्येंदु दास ने जानकारी देते हुए बताया कि बायोटेक किसान हब के अंतर्गत जिले में धान के सूखा, ब्लाइट एवं तनाछेदक सहनशील किस्म इंदिरा बारानी, जिंक की प्रचुर मात्रा वाली किस्म जिन्को राइस एवं छत्तीसगढ़ जिंक राइस किस्मों का जिले के किसानों के प्रक्षेत्र में बीज उत्पादन कार्य किया जा रहा है। इसके अंतर्गत जिले के 20 चयनित किसानों को धान की उन्नत बीज उत्पादन का प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर बीज प्रमाणीकरण अधिकारी श्री एस. के. सिंह, कृषि विज्ञान केंद्र के सभी अधिकारी-कर्मचारी सहित बागडोंगरी, देवगांव, बेलगांव, पालकी एवं कोकोड़ी के किसान शामिल हुए ।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook