ब्रेकिंग न्यूज़

 घर वापस आईये अभियान से प्रभावित होकर माओवादी ने किया आत्मसमर्पण...
TNIS- जय प्रकाश ठाकुर 
 
 
No description available.
 
 
 दंतेवाडा : “लोन वर्राटू" घर वापस आईये अभियान से प्रभावित होकर 01 माओवादियों ने उप पुलिस महानिरीक्षक (परि ) सीआरपीएफ एवं पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा के समक्ष किया आत्मसमर्पण, (पु०अ० दन्तेवाड़ा द्वारा घोषित ईनाम 10,000 /- ) जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत् जिला दंतेवाडा के विभिन्न ग्रामों के व्यक्ति जो प्रतिबंधित नक्सली संगठन में सक्रिय है उन्हें आत्मसमर्पण कर सम्मान पूर्वक जीवन यापन करने के लिए थाना / कैम्पो एवं ग्राम पंचायतों में संबंधित क्षेत्र के सक्रिय माओवादियों के नाम चस्पा कर लोन वर्राटू (घर वापस आईये) अभियान चलाया जा रहा है एवं पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा श्री सिद्धार्थ तिवारी (भा.पु.से.) के द्वारा नक्सली संगठन में सक्रिय माओवादियों से आत्मसमर्पण कर सम्मान पूर्वक जीवन यापन करने के लिए लगातार आह्वान कर अपील किये जाने पर आज दिनांक 23.02.2022 को मलांगेर एरिया कमेटी अन्तर्गत ग्राम बुरकानपारा समेली मिलिशिया सदस्य हुंगा कोड़ोपी पिता पोदिया कोड़ोपी उम्र लगभग 34 वर्ष निवासी बुरकानपारा समेली थाना अरनपुर जिला दन्तेवाड़ा ने माओवादी संगठन के खोखली विचारधारा से तंग आकर लोन वर्राटू ( घर वापस आईये अभियान ) एवं छत्तीसगढ़ शासन के पुनर्वास योजना से प्रभावित होकर समाज के मुख्यधारा से जुड़कर विकास में सहयोग करने की इच्छा व्यक्त करते हुए श्री विनय कुमार सिंह उप पुलिस महानिरीक्षक (परि ) सीआरपीएफ, श्री सिद्धार्थ तिवारी (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा, श्री अम्ब्रेश कुमार कमाण्डेंट 111वीं बटालियन सीआरपीएफ, श्री धमेन्द्र कुमार झा कमाण्डेट 165 वीं वाहिनी सीआरपीएफ, श्री राजेन्द्र जायसवाल (रा.पु.से.) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा, श्री रोहतास चौधरी द्वितीय कमान अधिकारी श्री हर्षपाल सिंह द्वितीय कमान अधिकारी (परि), श्री कर्ण उके पुलिस अनुविभागीय अधिकारी किरन्दुल, श्री कमलजीत पाटले (रा.पु.से.) पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुआकोण्डा, श्री शिशपाल सिंह सहायक कमाण्डेंट 165 वीं वाहिनी सीआरपीएफ, श्री अमित कुमार सिंह सहायक कमाण्डेंट केरिपुबल 111वीं वाहिनी 'डी' कम्पनी, एवं निरीक्षक पुरूषोत्तम लाल ध्रुव थाना प्रभारी अरनपुर के समक्ष आत्मसमर्पण किया।

लोन बर्राटू अभियान के तहत् अब तक 127 ईनामी माओवादी सहित कुल 522 माओवादियों ने आत्मसमर्पण कर समाज के मुख्यधारा में जुड़ चुके हैं। (1) आत्मसमर्पित माओवादी ग्राम बुरकानपारा समेली मिलिशिया सदस्य निम्न घटनाओं में शामिल था :

1. थाना अरनपुर के अपराध क्रमांक 18/2018 धारा 147, 148, 149, 302, 307,396,427 भादवि०, 25,27 आर्म्स

एक्ट 4,5 विपअधि० 13,23,38 (2),39 (2) विविकिनिअधिo 1967 पंजीबद्ध है।

2. वर्ष 2018 में पुलिस को जान से मारकर हथियार लूटने की नियत ग्राम नीलावाया मार्ग पर आईईडी ब्लास्ट करने

की घटना में शामिल था। उक्त घटना में पुलिस के 03 जवान शहीद एवं 01 पत्रकार का मृत्यु हुआ था।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook