ब्रेकिंग न्यूज़

 मतदान दल के तकरीबन 4000 कर्मचारियों को दिया गया प्रशिक्षण
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मतदान दलों अलग-अलग तारीखों में लिया प्रशिक्षण
संसदीय क्षेत्र 07 दुर्ग अन्तर्गत बेमेतरा की तीनों विधानसभा क्षेत्र  पर 7 मई को  मतदान होगा ।
बेमेतरा : लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 संसदीय क्षेत्र 07 दुर्ग अन्तर्गत बेमेतरा की तीनों विधानसभा क्षेत्र में पर 7 मई 2024 को होगा मतदान होगा। मतदान का समय प्रातः 7 बजे (सात) शाम 6(छह) बजे तक होगा।

जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्र के लिए स्ट्रांग रूम बेमेतरा शहर के कृषि मंडी को बनाया गया है। इसी मंडी में पोलिंग पार्टी को मतदान सामग्री के साथ आगामी 6 मई को रवाना किया जाएगा। मतदान के बाद वापस फिर से यही मतदान सामग्री को जमा किया जाएगा।
 
 
बेमेतरा जिले में तीसरे चरण के तहत आगामी 7 मई को मतदान होना है। इस जिले में कुल तीन विधानसभा क्षेत्र है, जिसमें 68 साजा, 69 बेमेतरा व 70 नवागढ़ शामिल है। जिले में चुनाव को लेकर तकरीबन 4000 कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया है। आज 29 अप्रैल (सोमवार) को इन कर्मचारियों का प्रशिक्षण का अंतिम दिन था। अब इसके बाद से कर्मचारी सीधे 6 मई की सुबह निर्वाचन सामग्री के साथ कृषि मंडी से अपने-अपने मतदान केन्द्र के लिए रवाना होंगे।

मतदान के बाद वापस फिर से यही मतदान सामग्री को जमा किया जाएगा। चार जून 2024 की सुबह इसी जगह तीनों विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना होगी।

प्रशिक्षण में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रणबीर शर्मा ने कर्मचारियों को मतदान संबंधित जानकारी दी। विधानसभा क्षेत्र साजा के मतदान दलों का  अंतिम प्रशिक्षण 27 अप्रैल,बेमेतरा का 28 और नवागढ़ का  आज 29 अप्रैल को संपन्न हुआ। मतदान दल का शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेमेतरा और विधानसभा नवागढ़ के मतदान दल का शासकीय पंडित जवाहरलाल नेहरू विज्ञान एवं कला स्नातकोत्तर महाविद्यालय बेमेतरा में आयोजित किया गया था।
 
इस दौरान मतदान दलों को  मास्टर ट्रेनरों ने ईवीएम, वीवीपैट,बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट संचालन करने की जानकारी दी गई।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook