ब्रेकिंग न्यूज़

कोरबा लोकसभा निर्वाचन में 16 लाख से अधिक मतदाता लेंगे लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महिला मतदाताओं की संख्या अधिक
मतदान केन्द्रों की संख्या दो हजार से अधिक
7 मई को सुबह 7 से शाम 6 तक होगी मतदान
वर्ष 2019 में मतदान 76 प्रतिशत था

कोरिया : देश व प्रदेश में प्रथम व द्वितीय चरण का मतदान संपन्न हो चुका है। अब सबकी निगाहें तृतीय चरण में होने वाले मतदान पर टिके हुए हैं। बात यदि कोरबा संसदीय क्षेत्र की करें तो तृतीय चरण में होने वाले कोरबा लोकसभा संसदीय सीट के लिए 7 मई को मतदान होना है। कोरबा लोकसभा निर्वाचन में 27 उम्मीदवार मैदान में है। कोरबा संसदीय सीट के अंतर्गत 4 जिले के 8 विधानसभा के 16 लाख से अधिक मतदाता लोकतंत्र के महापर्व मतदान में हिस्सा लेंगे।
 
कोरबा जिले के रामपुर, कोरबा, कटघोरा, पाली-तानाखार, कोरिया जिले के बैकुण्ठपुर, एमसीबी जिले के मनेन्द्रगढ़, भरतपुर-सोनहत तथा गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले के मरवाही विधानसभा सीट शामिल है।

महिला मतदाताओं की संख्या अधिक

कोरबा संसदीय सीट के अंतर्गत आने वाले चारों जिलों के आठों विधानसभा वार मतदाताओं की जानकारी के अनुसार-रामपुर विधानसभा में 1 लाख 10 हजार 164 पुरुष मतदाता हैं, वहीं महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 14 हजार 600 है। कोरबा विधानसभा में 1 लाख 31 हजार 365 पुरुष तो महिला मतदाता 1 लाख 30 हजार 779 है। कटघोरा विधानसभा में 1 लाख 9 हजार 111 पुरुष मतदाता हैं, वहीं महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 7 हजार 838 है।
 
पाली-तानाखार विधानसभा में 1 लाख 10 हजार 164 पुरुष तो महिला मतदाता 1 लाख 14 हजार 600 है। भरतपुर-सोनहत विधानसभा में 87 हजार 687 पुरुष मतदाता हैं, वहीं महिला मतदाताओं की संख्या 90 हजार 208 है। मनेन्द्रगढ़ विधानसभा में 68 हजार 123 पुरूष मतदाता हैं, वहीं महिला मतदाताओं की संख्या 67 हजार 180 है। बैकुण्ठपुर विधानसभा में 85 हजार 127 पुरूष मतदाता हैं, वहीं महिला मतदाताओं की संख्या 85 हजार 635 है तथा मरवाही विधानसभा में 96 हजार 530 पुरूष मतदाता हैं, तो महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 1 हजार 355 है। 

इस तरह आठों विधानसभा में पुरूष मतदाओं की संख्या 8 लाख 3 हजार 332 और महिला मतदाताओं की संख्या 8 लाख 15 हजार 52 है। अब बुजुर्गों व दिव्यांग मतदाताओं की बात करें तो कोरबा लोकसभा संसदीय सीट में 85 वर्ष या उससे अधिक उम्र के मतदाताओं की संख्या 6 हजार 366 है तथा 40 प्रतिशत दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 14 हजार 334 है तो थर्ड जेण्डर मतदाताओं की संख्या मात्र 52 है। 18 से 19 वर्ष आयु के मतदाताओं की संख्या 46 हजार 831 है।
 
वर्ष 2019 के लोकसभा निर्वाचन में मतदान प्रतिशत 76.30 था। इस तरह 7 मई को होने वाले लोकसभा निर्वाचन के लिए 2 हजार 23 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। 137 क्रिटिकल मतदान केन्द्र है, एक हजार 9 वेब कास्टिक मतदान केन्द्र बनाए गए हैं, जबकि शेडो एरिया 81 है, जिसमें 16 लाख 18 हजार 437 मतदाता सहभागी बनेंगे।

15 वर्षों में तीन लाख 41 हजार 994 मतदाता बढ़े

कोरबा लोकसभा का यह चौथा चुनाव होने जा रहा है। वर्ष 2009 में मतदाताओं की संख्या 12 लाख 76 हजार 443 थी, जो बढ़कर 16 लाख 18 हजार 437 हो गई है। अब-तक इस क्षेत्र में तीन बार चुनाव हो चुके हैं और लगातार हर चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ता जा रहा है। इस बार उम्मीद की जा रही है कि तेज गर्मी के बावजूद अपने मताधिकार का प्रयोग करने घरों से मतदाता निकलेंगे। इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर भी कवायद की जा रही है मतदान स्थलों में पहले की अपेक्षा बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने प्रशासन हर स्तर पर प्रयास कर रही है।

वर्ष 2009 में कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. चरण दास महंत ने तीन लाख 14 हजार 616 वोट हासिल कर जीत अर्जित की थी, जबकि भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार रहीं करूणा शुक्ला को दो लाख 93 हजार 879 वोट मिले थे। उस समय मतदान प्रतिशत 58.41 रहा। वहीं वर्ष 2014 में दूसरी बार हुए चुनाव में मतदाताओं की संख्या 14 लाख 23 हजार 279 हो गए यानी पांच वर्ष में एक लाख 47 हजार 286 मतदाता बढ़े।
 
इस चुनाव में भाजपा प्रत्याशी डॉ. बंशीलाल महतो जीत हासिल की थी, उन्हें चार लाख 39 हजार दो वोट प्राप्त हुए थे, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. चरण दास महंत चार लाख 34 हजार 737 वोट हासिल किया था। इस चुनाव में 10 लाख 52 हजार 720 मतदाताओं ने वोट डाला और मतदान का प्रतिशत बढ़कर 73.95 प्रतिशत दर्ज किया गया था। 

तीसरी बार जब वर्ष 2019 में चुनाव हुए तो मतदाताओं की संख्या गत चुनाव के मुकाबले 85 हजार 111 बढ़े। कुल मतदाताओं की संख्या 15 लाख 8 हजार 840 हो गई। इस चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी श्री ज्योत्सना महंत को पांच लाख 23 हजार 310 वोट प्राप्त की और जीत हासिल की जबकि भाजपा प्रत्याशी ज्योतिनंद दुबे चार लाख 97 हजार 61 वोट मिले थे। इस चुनाव में 11 लाख 36 हजार 903 मतदाताओं ने मतदान किया था और मतदान का प्रतिशत 75.35 हो गया था। विगत 15 वर्षों की बात की जाए तो तीन लाख 41 हजार 994 मतदाता बढ़ गए हैं।

कोरबा संसदीय निर्वाचन में 27 उम्मीदवार मैदान में

इस बार कोरबा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से 27 उम्मीदवार मैदान में है। राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त एवं राज्य राजनैतिक दलों से तीन प्रत्याशी हैं, वहीं पंजीकृत राजनैतिक दलों के अभ्यर्थियों की संख्या छह है जबकि निर्दलीय प्रत्याशियों की संख्या 18 है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook