ब्रेकिंग न्यूज़

 भीषण गर्मी में पशुओं के स्वास्थ्य को देखते हुए लगाया गया है पशुओं में वजन ढ़ोने के उपयोग पर प्रतिबंध
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : पशुपालन विभाग के संचालक ने बताया है कि वर्तमान में जिले में भीषण गर्मी की स्थिति है। जिसमें पशुओं के स्वास्थ्य एवं चारापानी में भी पशुपालकों को विशेष ध्यान रखना चाहिए। भीषण गर्मी की स्थिति में दोपहर 12 बजे से लगभग 03 बजे तक तापमान 38 डीग्री तक निरंतर बना रहता है। विभाग द्वारा उक्त समय में पशुओं पर सामग्री रखकर सवारी हेतु उपयोग अथवा उक्त समय में पशुओं में वजन ढोनें के उपयोग पर परिवहन एवं कृषि पशुओं पर क्रुरता का निवारण अधिनियम के तहत प्रतिबंधित लगानें हेतु निर्देशित किया गया है। 

उन्होंने जिले के सभी कृषक/पशुपालक से अनुरोध किया है कि अत्यधिक भीषण गर्मी को देखते हुए पशुओं की सहायता से चलने वाले साधन या सवारी ढोने का कार्य 01 मई से 30 जून 2024 तक दोपहर 12 बजे से 03 बजे तक न करें। उक्त भीषण गर्मी में कृषक/पशुपालकों को विभाग द्वारा यह सलाह भी दी जाती है कि उपरोक्त अवधि में पशुओं को छायादार पेंड़ के नीचे हीं बांधकर रखें तथा समय-समय पर उन्हें काफी मात्रा में पानी पिलाते रहना चाहिए एवं पशुओं को बीमारी के लक्षण आनें पर तत्काल समीप के पशु औषधालय/पशु चिकित्सालय से इलाज हेतु संपर्क करें।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook