ब्रेकिंग न्यूज़

 शिक्षक, आगंनबाड़ी कार्यकर्ता व मितानिनों द्वारा घर घर पहुंच रहा है पीले चावल व पाती से निमंत्रण

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

पीला चावल व पाती से निमंत्रण स्वीकार कर 07 मई को सभी पहुंचे मतदान केंद्र
सूरजपुर : मतदाता जागरूकता के तहत जिले में अभिनव पहल करते हुए पीले चावल व पाती के माध्यम से 07  मई को मतदान हेतु प्रत्येक मतदाता को जागरूक किया जा रहा है।  शिक्षक, आगंनबाड़ी कार्यकर्ता व मितानिनों द्वारा घर घर जा कर पीले चावल व पाती के माध्यम से मतदान केंद्र पहुंचने का निमंत्रण दिया जा रहा है। मतदान के लिए प्रेरित करने का यह जन जागरूकता अभियान घर घर तक दस्तक दे रहा है। 
 
शिक्षक, आगंनबाड़ी कार्यकर्ता व मितानिनों जिले के सभी विकासखण्ड, जनपद, नगर पंचायत और ग्राम पंचायतों में घर घर जाकर पात्र मतदाताओं को लोकसभा आम चुनाव के तीसरे चरण में 07 मई 2024 को पीला चावल व पाती से निमंत्रण देकर मतदान केंद्र पहुंचने को प्रेरित कर रही है। इसके साथ ही इनके द्वारा मतदाताओं को वोट के महत्व के बारे में जानकारी दी जा रही है। मतदाताओं को लोकतंत्र की इस महापर्व में मताधिकार का प्रयोेग कर उनकी भागीदारी को सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत यह कार्यक्रम कई ग्राम पंचायतों में  शिक्षकों व आगंनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा संयुक्त टीम बना कर किया जा रहा है। यह अभियान नगर पालिका सूरजपुर से लेकर  जरही, नगर पंचायत बिश्रामपुर, अजबनगर, करसी, सिलफिली, बगड़ा, करौंटी, पंलधा, केशवनगर, ओड़गी, खरसुरा तथा जिले के समस्त क्षेत्र में युद्ध स्तर पर चल रहा है। ताकि कोई मतदाता न छुटे और जिले में शत प्रतिशत मतदान हो।
 
घर में पीला चावल व पाती के माध्यम से निमंत्रण पाकर मतदाता उत्साहित नजर आ रहें है और इस अनोखी पहल की सहराना भी कर रहें है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook