-
सुकमा : एसपी किरण चव्हाण एवं वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में जिला पुलिस व विशेष टीमों द्वारा चलाये जा रहे समन्वित एंटी-नक्सल अभियानों के क्रम में जिला सुकमा DRG टीम ने प्राप्त सटीक खुफिया सूचना के आधार पर गोमगुड़ा इलाके के घने जंगल क्षेत्र में स्थित एक अवैध हथियार-निर्माण (ऑर्डिनेंस) फैक्ट्री का सफलतापूर्वक पता लगा कर उसे ध्वस्त किया।
मौके से बरामद सामान व निष्कर्ष:17 न सरकारी/चल रही हालत में राइफलें। हथियार बनाने के उपकरण, मशीनें, गन-पार्ट्स और भारी मात्रा में निर्माण सामग्री बरामद।प्रारम्भिक जांच से प्रतीत होता है कि यह फैक्ट्री क्षेत्र में सशस्त्र गतिविधियों व हथियारों के निर्माण के लिए संचालित की जा रही थी, जिससे सुरक्षा बलों को गंभीर क्षति पहुंचाने का प्रयास किया जा सकता था।जिला पुलिस की नयी रणनीति व प्रभावनिरन्तर चलाये जा रहे समन्वित एंटी-नक्सल ऑपरेशन और ताज़ा खुफिया प्रवाह के कारण माओवादी नेटवर्क पर प्रतिशोधी कार्रवाईयां सफल रही हैं।पिछले वर्ष के आँकड़ों के अनुसार 545 माओवादी आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा से जुड़ चुके हैं, 454 गिरफ्तार किए गए और 64 माओवादी मारे गए — शेष सक्रिय घटकों पर दबाव लगातार बढ़ रहा है।पुलिस का आह्वान और पुनर्वास नीतिसुकमा पुलिस सभी भटके हुए नक्सलियों व उनके समर्थकों से पुनः अपील करती है — हिंसा छोड़कर शांति व विकास के मार्ग को अपनाएँ। आत्मसमर्पण करने वालों को सुरक्षित वापसी, सम्मान और छत्तीसगढ़ शासन की नक्सलवादी आत्मसमर्पण / पीड़ित राहत पुनर्वास नीति 2025 के तहत रोज़गार व आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।पुलिस अधीक्षक, सुकमा के शब्दों में“सुरक्षाबलों का लक्ष्य केवल नक्सलवाद का दमन नहीं, बल्कि क्षेत्र में स्थायी शांति और समावेशी विकास स्थापित करना है। जो भी हथियार छोड़कर समाज की मुख्यधारा में लौटना चाहता है, उसके लिए शासन की नीति के अंतर्गत सम्मानजनक जीवन की गारंटी है।”घटनास्थल से बरामद विस्तृत सूची:1.BGL रॉकेट लॉन्चर — 01 नग2.BGL लॉन्चर — 06 नग3.12 बोर राइफल — 06 नग4.सिंगल-शॉट राइफल — 03 नग5.देशी कट्टा — 01 नग6.12 बोर राइफल का बैरल — 02 नग7.सिंगल-शॉट का बैरल — 02 नग8.हैण्ड-ड्रिल मशीन (बड़ा) — 01 सेट9.टेबल वाइस — 17 नग10.BGL बैरल — 03 नग11.BGL बॉडी कवर — 02 नग12.लैंप — 01 नग13.हैण्ड-ड्रिल मशीन (छोटा) — 01 सेट14.कुल्हाड़ी — 01 नग15.बंसुला — 01 नग16.बिजली-वायर — 20 मीटर17.लोहे का पाइप — 05 नग18.गिरमिट — 02 नग19.हथौड़ा — 02 नग20.ग्राइंडर प्लेट — 04 नग21.वेल्डिंग हैंड शील्ड — 02 नग -
सुकमा।Sukma IED Blast: एक ओर जहां नक्सली नक्सलवाद छोड़कर आत्मसमर्पण कर समाज की मुख्यधारा से जुड़ रहे हैं। तो वहीं कई ऐसे भी नक्सली है जो अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। सुकमा के फूलबगड़ी इलाके में सुरक्षाबलों ने एक बड़ी नक्सली साजिश को नाकाम किया है। जहां सुरक्षाबलों को क्षति पहुंचाने की नियत से माओवादियों द्वारा प्लांट किया गया लगभग 40 किलोवजनी IED बम को सुरक्षाबलों द्वारा बरामद कर सुरक्षित तरीके से डिस्पोजल किया गया।
बताया गया कि, सुकमा के फूलबगड़ी-बड़ेशेट्टी मार्ग किनारे 40 किलो वजनी आईईडी बम माओवादियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाने की नीयत से प्लांट किया था। गश्त पर निकले जिला पुलिस बल और 159वीं बटालियन सीआरपीएफ के जवानों ने समय रहते इस विस्फोटक का पता लगाया और बम निरोधक दस्ते की मदद से सुरक्षित तरीके से डिस्पोजल कर दिया गया। गनिमत रही की किसी प्रकार की जन एवं सम्पत्ति की क्षति नहीं हुई।
Sukma IED Blast: वहीं घटना स्थल के आसपास सुरक्षाबलों द्वारा सघन सर्चिंग जारी है। इस दौरान IED Bomb के रिकवरी एवं डिस्पोजल में जिला पुलिसबल एवं 159BN सीआरपीएफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही। अधिकारियों ने बताया है कि घटना के संबंध में आगे की वैधानिक कार्रवाई जारी है।
-
सुकमा। जिला सुकमा में नक्सलियों की एक बड़ी साजिश को सुरक्षाबलों ने नाकाम किया है। थाना फूलबगड़ी क्षेत्रांतर्गत फूलबगड़ी–बड़ेशेट्टी मार्ग पर सर्चिंग के दौरान सड़क किनारे लगाए गए लगभग 40 किलोग्राम वजनी IED बम को सुरक्षाबलों ने बरामद कर मौके पर ही सुरक्षित तरीके से निष्प्रभावी (डिस्पोज़) कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, नक्सलियों ने इस IED को सुरक्षाबलों को नुकसान पहुँचाने के इरादे से मार्ग पर प्लांट किया था। सर्चिंग के दौरान संदिग्ध गतिविधि दिखाई देने पर बम डिस्पोज़ल टीम को सूचना दी गई। टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए IED को नियंत्रित तरीके से नष्ट कर दिया। घटनास्थल पर किसी भी प्रकार की जनहानि या संपत्ति की क्षति नहीं हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, नक्सलियों ने इस IED को सुरक्षाबलों को नुकसान पहुँचाने के इरादे से मार्ग पर प्लांट किया था। सर्चिंग के दौरान संदिग्ध गतिविधि दिखाई देने पर बम डिस्पोज़ल टीम को सूचना दी गई। टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए IED को नियंत्रित तरीके से नष्ट कर दिया। घटनास्थल पर किसी भी प्रकार की जनहानि या संपत्ति की क्षति नहीं हुई है।
- TWEET BY IPS DIPANSHU KABRA
सुकमा : सुकमा के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र सीआरपीएफ कोबरा डीआरजी जवानों के कैम्प आकर बीजा पंडुम मना रही हैं महिलाएं... छत्तीसगढ़ गवर्मेंट, सीआरपीएफ इंडिया और छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा किये गये सामूहिक प्रयासों से आया बदलाव आप देख सकते हैं. यहां खौफ नहीं उम्मीद और उत्साह बसता है!
-
सुकमा जिले में आज (13 मई) बुधवार को एसपी शलभ सिन्हा, एएसपी सिदार्थ तिवारी और पुलिस के अधिकारियों के समक्ष इनामी एलजीएस कमांडर रघु और डिप्टी कमांडर लक्खे दंपत्ति समेत 4 नक्सलियों ने सरेंडर किया आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में 5 लाख का इनामी नक्सली कोंटा एलजीएस कमांडर पोडियम गंगा उर्फ रघु, 3 लाख इनामी कोंटा एलजीएस डिप्टी कमांडर मुचाकी लक्खे, 1 लाख इनामी सीएनएम सदस्य सोड़ी रमेश उर्फ सोड़ी, जनताना सरकार अध्यक्ष हेमला भीमा शामिल है. सरेंडर करने वाले नक्सली लम्बे समय से नक्सलियों के साथ जुड़े हुए थे.
-
सुकमा जिले के जगरगुंडा थाना क्षेत्र में कल शाम नक्सलियों ने एक ग्रामीण की हत्या करके शव चिमलिपेंटा के पास फेंक दिया। मृतक की पहचान नागेश के रूप में हुई है जो लम्बे समय से नक्सली संगठन में सक्रिय था और साल 2012 में नक्सली संगठन छोड़कर आंध्रप्रदेश चला गया था। वह कुछ समय पहले चिमलिपेंटा वापस लौटा था इसकी भनक नक्सलियों को लग गई और नक्सलियों ने उसका अपहरण करके हत्या कर दी नक्सलियों ने मृतक पर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाया है सुकमा एसपी शलभ सिन्हा ने इसकी पुष्टि की है।

-
सुकमा और बीजापुर सीमा पर जवानो और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ होने की खबर प्राप्त हो रही है मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार इस मुठभेड़ में 2 जवानो के घायल होने की खबर आ रही है खबर लिखे जाने तक रुक-रुक कर फायरिंग होने की सूचना थी.
-
सुकमा जिले के सिंगनमड़गु और केडवाल के बीच सुरक्षा बल के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ होने की खबर आई है इस मुठभेड़ में एक महिला नक्सली के मारे जाने की सूचना है जिसका शव बरामद किया गया है एसपी शलभ सिन्हा ने इसकी पुष्टि की है.












.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)

.jpg)