-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना "मोर दुआर साय सरकार" के अंतर्गत आवास प्लस सर्वे 2.0 ऐप के माध्यम से पात्र हितग्राहियों की पहचान कर उन्हें आवास योजनाओं से लाभान्वित किए जाने की प्रक्रिया तेज़ी से चल रही है। इसी श्रृंखला में आज जनपद पंचायत बेरला के ग्राम आनंदगांव और ग्राम पंचायत देवरबीजा में विशेष शिविर आयोजित किया गया। इस अवसर पर सांसद श्री विजय बघेल ने आनंदगांव पहुंचकर हितग्राहियों से सीधा संवाद किया तथा विधायक श्री दीपेश साहू ने ग्राम देवरबीजा में लोगों से मुलाकात की। दोनों जनप्रतिनिधियों ने ग्रामीणों को आवास स्वीकृति से संबंधित जानकारी दी और उन्हें जल्द से जल्द आवास निर्माण पूर्ण कर उसमें निवास आरंभ करने के लिए प्रेरित किया। विशेष रूप से, सावित्री ध्रुव/मेहतर तथा अंजनी/धरम दास नामक हितग्राहियों से की गई बातचीत के दौरान उन्होंने अपनी सामाजिक-आर्थिक स्थिति साझा करते हुए सरकार के इस प्रयास की सराहना की। दोनों हितग्राहियों ने बताया कि अब तक वे कच्चे और असुरक्षित मकान में रह रहे थे, लेकिन आवास स्वीकृति की जानकारी मिलने पर उन्हें और उनके परिवार को एक सुरक्षित छत की उम्मीद मिली है। उन्होंने इसके लिए शासन और प्रशासन का आभार व्यक्त किया।
ग्रामीणों और लाभार्थियों में जब यह जानकारी पहुँची कि उन्हें सरकारी योजना के अंतर्गत पक्के आवास की सुविधा मिल रही है, तो पूरे गांव में उत्साह और खुशी का वातावरण देखने को मिला। इस कार्यक्रम ने "मोर दुआर साय सरकार" की भावना को वास्तविक रूप में चरितार्थ किया है, जिसमें शासन स्वयं आमजन के द्वार तक पहुँचकर सेवा कर रहा है। कार्यक्रम में अनुविभागीय अधिकारी (रा.), मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बेरला, तहसीलदार, अन्य विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी, ग्राम पंचायत आनन्दगांव एवं देवरबीजा के सरपंच, और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
पक्के मकान का सपना होगा साकार"
बेमेतरा : साजा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बोरतरा में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण प्लस 2.0 के अंतर्गत चल रहे "मोर दुआर-साय सरकार महाभियान" के तहत विधायक श्री ईश्वर साहू ने पात्र परिवारों का सर्वेक्षण कर उनकी समस्याओं को जाना। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की विशेष पहल पर शुरू हुआ यह 15 दिवसीय अभियान 30 अप्रैल तक चलेगा, जिसका उद्देश्य ऐसे ग्रामीण परिवारों की पहचान करना है जिन्हें अब तक किसी भी योजना के तहत पक्का मकान नहीं मिल पाया है।
महाभियान तीन चरणों में संचालित हो रहा है। पहले चरण में जिला और ब्लॉक स्तरीय गतिविधियाँ 15 से 19 अप्रैल तक आयोजित की जा रही हैं। दूसरे चरण में 20 से 28 अप्रैल तक ग्राम सभाएं आयोजित कर घर-घर सर्वे किया जाएगा। तीसरे और अंतिम चरण में 29 और 30 अप्रैल को सर्वेक्षण की पुष्टि और ग्राम सभा की स्वीकृति के साथ अंतिम रिपोर्ट तैयार कर राज्य कार्यालय को भेजी जाएगी।
इसी क्रम मे ग्राम बोरतरा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विधायक श्री साहू ने हितग्राहियों से सीधे संवाद कर उनके मकानों की स्थिति का अवलोकन किया और नवनिर्मित मकानों को देखकर संतोष जताया। उन्होंने कहा कि सरकार की यह प्राथमिकता है कि कोई भी परिवार पक्के मकान से वंचित न रहे। सर्वेक्षण के माध्यम से चिन्हित सभी पात्र परिवारों को योजना में शामिल किया जाएगा। विधायक जब हितग्राही कमला बाई जंघेल के घर पहुंचे, तो उनका परंपरागत रूप से स्वागत किया गया। उन्होंने ‘आवास प्लस 2024 (2.0)’ मोबाइल एप के माध्यम से खुद सर्वेक्षण किया। कमला बाई ने भावुक होते हुए कहा कि बरसों से पक्के मकान का सपना अब साकार होता नजर आ रहा है। अन्य हितग्राही जन्त्रीन बाई यादव ने बताया कि बरसात के मौसम में कच्चे मकान में सांप के डर और मरम्मत के खर्च से वे परेशान रहती थीं। अब इस योजना से उन्हें राहत मिलने की उम्मीद है।
विधायक श्री साहू ने ग्राम के अन्य हितग्राहियों—शीला यादव, जन्त्रीन बाई यादव, टिकेश्वरी निषाद, दुरपती बाई निषाद, रेवती बाई निषाद एवं अमरिका बाई यादव—के घरों का भी सर्वेक्षण किया।टिकेश्वरी निषाद ने बताया कि उनका परिवार मजदूरी पर निर्भर है, जिससे पक्का मकान बनाना संभव नहीं हो पा रहा था। उन्होंने सरकार और विधायक का आभार व्यक्त किया। बोरतरा पंचायत में पूर्व में आवास योजना के तहत 47 परिवारों को स्वीकृति दी गई थी, जिनमें से 32 मकानों का निर्माण पूर्ण हो चुका है। इस अवसर पर जनपद पंचायत साजा उपाध्यक्ष श्री नारद वर्मा, सरपंच श्री सुखदेव साहू, जनपद सीईओ, तहसीलदार, तकनीकी सहायक, रोजगार सहायक, आवास मित्र सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेशों के अनुपालन में तथा लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 एवं नियम 2020 की धारा 39 के तहत जारी मॉडल गाइडलाइन के क्रियान्वयन हेतु, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा सपोर्ट पर्सन के इम्पैनलमेंट के लिए रूचि की अभिव्यक्ति (EOI) के प्रस्ताव/आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। पात्र आवेदकों एवं संगठनों से अपील किया गया है कि वे निर्धारित अर्हताओं/अनर्हताओं के आधार पर अपने प्रस्ताव 25 नवम्बर 2025 तक कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग, बेमेतरा (छत्तीसगढ़) में जमा करें। आवेदन का प्रारूप एवं विस्तृत जानकारी जिला बेमेतरा की आधिकारिक वेबसाइट www.bemetara.gov.in पर उपलब्ध है। अधिक जानकारी हेतु जिला बाल संरक्षण इकाई, महिला एवं बाल विकास विभाग, बेमेतरा से संपर्क किया जा सकता है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, नई दिल्ली द्वारा संचालित राष्ट्रीय/विदेशी छात्रवृत्ति योजनाओं के अंतर्गत वर्ष 2025-26 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है। आवेदन हेतु एनओएस पोर्टल 19 मार्च 2025 से 27 अप्रैल 2025 तक के लिए खोला गया है। इस संबंध में आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग के निर्देशानुसार समस्त राज्य, जिला, ब्लॉक एवं संस्था स्तर पर आवश्यक जानकारी एवं मार्गदर्शन हेतु पत्राचार किया गया है। जिला प्रशासन ने सभी पात्र विद्यार्थियों से अपील की है कि वे निर्धारित तिथि के भीतर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करें।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : बेमेतरा जिले के नवागढ़ विकासखंड में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत कुल 6 लाख रुपए की बीमा राशि के चेक पात्र नामांकित सदस्यों को वितरित किए गए। बैंक मैनेजर श्री गिरिजा शंकर बघेल एवं जनपद पंचायत नवागढ़ के बीपीएम द्वारा तीन लाभार्थियों को यह राशि सौंपी गई। ग्राम अंधियारखोर की मृतका भुनेश्वरी वैष्णव के नाम से प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अंतर्गत 2 लाख रुपए उनके पति रघुनंदन वैष्णव को प्रदान किए गए। इसी प्रकार ग्राम धोबघट्टी की मृतका रामकुमारी यादव के प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत 2 लाख रुपए उनके पुत्र संदीप यादव को प्रदान किए गए। वहीं अंधियारखोर ग्राम की ही विमला लहरी की मृत्यु पर प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की राशि 2 लाख रुपए उनके पति मोहन लहरी को प्रदान की गई। यह चेक वितरण जनपद पंचायत के सहयोग से आयोजित किया गया, जिससे ग्रामीणों में बीमा योजनाओं के प्रति जागरूकता बढ़ी है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, जिला बेमेतरा के अंतर्गत रिक्त संविदा पदों पर भर्ती हेतु विज्ञापन के माध्यम से जारी किया गया था। इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन 24 मार्च 2025 की संध्या 5.30 बजे तक आमंत्रित किए गए थे। प्राप्त आवेदनों का परीक्षण पूर्व में गठित समिति द्वारा किया गया, जिसमें नाम, पता, उम्र, शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव जैसे बिंदुओं का सूक्ष्म निरीक्षण किया गया। परीक्षण उपरांत पात्र एवं अपात्र अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन कर दिया गया है। अपात्रता के मुख्य कारणों में आवश्यक योग्यता या अनुभव का अभाव, दस्तावेजों की अपूर्णता तथा पूर्ण समय अनुभव प्रमाण हेतु बैंक स्टेटमेंट/सैलरी स्लिप का अभाव शामिल है।
यदि किसी अभ्यर्थी को इस सूची के संबंध में कोई दावा या आपत्ति प्रस्तुत करनी हो, तो वह कार्यालयीन समय में 28 अप्रैल 2025 की संध्या 5.00 बजे तक रजिस्टर्ड/स्पीड पोस्ट या व्यक्तिगत रूप से जिला पंचायत बेमेतरा की आवक-जावक शाखा में प्रस्तुत कर सकते हैं। डाक से विलंब से प्राप्त आवेदनों के लिए कार्यालय उत्तरदायी नहीं होगा। पात्र/अपात्र सूची का अवलोकन जिले की वेबसाइट www.bemetara.gov.in पर तथा जिला पंचायत कार्यालय के सूचना पटल पर किया जा सकता है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
यह कार्य ‘मोर दुआर साय सरकार’ अभियान के तहत किया जा रहा
बेमेतरा : प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (PMAY-G) के अंतर्गत छूटे हुए पात्र ग्रामीण परिवारों को लाभान्वित करने हेतु बेमेतरा जिले में विशेष सर्वेक्षण पखवाड़ा की शुरुआत की गई है। यह अभियान 15 अप्रैल से 30 अप्रैल 2025 तक चलेगा, जिसका उद्देश्य शत-प्रतिशत नये आवास सर्वेक्षण को पूर्ण करना है। यह कार्य ‘मोर दुआर साय सरकार’ अभियान के तहत किया जा रहा है।भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा वर्ष 2024-25 से 2028-29 तक प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के क्रियान्वयन में वृद्धि करने का निर्णय लिया गया है। इसके अंतर्गत स्थायी प्रतीक्षा सूची तथा आवास प्लस सूची में छूटे पात्र ग्रामीण परिवारों की पहचान कर उन्हें योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दिनांक 17 सितम्बर 2024 को आवास प्लस 2.0 मोबाइल एप्लिकेशन का शुभारंभ किया गया था। भारत सरकार द्वारा 30 अप्रैल 2025 तक सर्वेक्षण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं। जिले की ग्राम पंचायतों में सर्वेक्षण का कार्य ग्राम पंचायत सचिव, रोजगार सहायक एवं आवास मित्र द्वारा किया जा रहा है। ये अधिकारी आवास प्लस एप के माध्यम से लाभार्थियों का डेटा एकत्रित कर रहे हैं। इसके साथ ही पात्र हितग्राही स्वयं भी अपने मोबाइल के माध्यम से सर्वेक्षण कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें आवास प्लस एप का नवीनतम संस्करण 2.1.20 तथा आधार फेस आईडी एप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर अपने आधार कार्ड व जॉब कार्ड की जानकारी अपलोड करनी होगी। यदि किसी लाभार्थी को तकनीकी समस्या आती है, तो वे संबंधित जनपद पंचायत के आवास कर्मी, ग्राम पंचायत सचिव, आवास मित्र या रोजगार सहायक से संपर्क कर सहायता प्राप्त कर सकते हैं। सर्वेक्षण की प्रक्रिया को सरल व पारदर्शी बनाने हेतु ग्रामीणों को स्थानीय बोली व भाषा में भी जानकारी दी जा रही है, जिससे अधिक से अधिक पात्र लोग इस योजना का लाभ उठा सकें।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मुख्य न्यायाधीश टी. एस. शिवगननम की अध्यक्षता में दिया गया महत्वपूर्ण निर्णय
बेमेतरा : कोलकाता हाईकोर्ट ने एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए भारत निर्वाचन आयोग (ECI) द्वारा अपनाई गई नामांकन और नागरिकता सत्यापन की प्रक्रियाओं पर पूर्ण संतोष व्यक्त किया है। WPA(P)/85/2025 – Manik Fakir @ Manik Mondal vs Union of India & Ors. नामक इस मामले में याचिकाकर्ता ने आरोप लगाया था कि निर्वाचित प्रतिनिधियों के लिए पूर्ण नागरिकता सत्यापन अनिवार्य होना चाहिए, और यह कार्य चुनाव आयोग द्वारा उचित रूप से नहीं किया गया है। साथ ही यह चिंता भी जताई गई कि कुछ विदेशी नागरिक अवैध रूप से भारतीय नागरिकता प्राप्त कर चुनाव प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं, विशेषकर आगामी 2026 पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में।
इस पर माननीय मुख्य न्यायाधीश टी. एस. शिवगननम ने स्पष्ट किया कि चुनाव आयोग तब कार्य करता है जब चुनाव अधिसूचित हो जाता है और उम्मीदवार नामांकन दाखिल करता है। आयोग द्वारा अपनाई गई प्रक्रियाओं में पहले से ही पर्याप्त जांच और संतुलन हैं।
यदि कोई शिकायत पूर्ण रूप में प्राप्त होती है, तो उस पर निश्चित रूप से कार्रवाई की जाती है।कोई भी नागरिक किसी उम्मीदवार के नामांकन की वैधता को लेकर आपत्ति दर्ज करा सकता है। अदालत ने यह भी कहा कि नए प्रकार की प्रक्रिया लागू करना एक विधायी कार्य है, जिसे न्यायालय अपने अधिकार क्षेत्र (अनुच्छेद 226) के अंतर्गत नहीं कर सकता। अंततः, अदालत ने याचिका को इन टिप्पणियों के साथ निस्तारित कर दिया और चुनाव आयोग की प्रक्रियाओं को वैध और संतोषजनक करार दिया।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
संविधान निर्माता को पुष्पांजलि, समरसता और जल संरक्षण का लिया संकल्प
विभिन्न समाज प्रमुखों को किया गया सम्मानित
सीएससी-वीएलई सेवा प्रदाताओं के मध्य एमओयू (सहमति पत्र) पर हस्ताक्षर
बेमेतरा : जिले में आज डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती एवं सामाजिक समरसता दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह समारोह जिला पंचायत सभागार में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक साजा श्री ईश्वर साहू और उपस्थित अतिथियों ने भारत रत्न डॉ.भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर उनके छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन किया। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू,जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कल्पना योगेश तिवारी, जनपद अध्यक्ष बेमेतरा श्रीमती हेमा दिवाकर, श्री अजय साहू,श्री राजेन्द्र शर्मा, सरपंच, जनप्रतिनिधि, विभिन्न समाज प्रमुख सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
मुख्य अतिथि श्री ईश्वर साहू और अतिथियों ने विभिन्न समाज प्रमुखों सर्व श्री आर.जनार्दन,मुरी त मांडवी,डी.एस.नेताम,दिलीप निषाद,और गुरु हरदयाल सिंह चावला आदि को साल-श्रीफल से सम्मानित किया। संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन किया और भूजल संरक्षण हेतु जनजागरूकता बढ़ाने और जल संरक्षण का संकल्प भी दिलाया गया। जिले के हर विकासखण्ड से चयनित 10 ग्राम पंचायतों के सरपंचों और सीएससी-वीएलई सेवा प्रदाताओं के मध्य एमओयू (सहमति पत्र) पर हस्ताक्षर किए गए। इस मौके पर ई-जिला प्रबन्धक श्री महेन्द्र वर्मा एवं जिला मैनेजर सी.एस. सी श्री युगल किशोर बघेल, श्री रोहित चंद्रवंशी NIC csc /vle के साथ उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि श्री ईश्वर साहू ने अपने संबोधन में कहा कि डॉ. अंबेडकर न केवल संविधान निर्माता थे, बल्कि सामाजिक न्याय, समानता और अधिकारों के प्रतीक भी हैं। उनके द्वारा बताए गए रास्तों पर चलना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि है। उन्होंने कहा कि समाज में समरसता, भाईचारा और सामाजिक एकता के विचारों को आगे बढ़ाने की आवश्यकता है। श्री साहू ने युवाओं से अपील की कि वे शिक्षा को अपना अस्त्र बनाएं और डॉ. अंबेडकर के विचारों से प्रेरणा लें। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कल्पना योगेश तिवारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि डॉ. अंबेडकर ने समाज के हर तबके को अधिकार दिलाने के लिए जीवनभर संघर्ष किया। आज हम जो अधिकारों की बात करते हैं, वो उन्हीं की देन है। हमें उनके सिद्धांतों और आदर्शों को अपनाकर समाज में समरसता और समानता लानी होगी।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय और उप मुख्य मंत्री श्री विजय शर्मा वर्चुअल संबोधित किया। मुख्यमंत्री श्री साय कहा कि बाबा साहेब का संपूर्ण जीवन संघर्ष की अनुपम मिसाल है। उन्होंने कहा कि डॉ. अम्बेडकर ने हमें एक ऐसा संविधान दिया जो भारत को लोकतंत्र, समानता और न्याय की मजबूत नींव प्रदान करता है। उप मुख्य मंत्री श्री विजय शर्मा ने प्रदेश में आज डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती एवं सामाजिक समरसता दिवस के अवसर पर किए जा रहे कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी से मुख्यमंत्री को अवगत कराया।
मुख्य मंत्री ने कहा कि आज का दिन हमें यह संकल्प लेने का अवसर देता है कि हम उनके आदर्शों पर चलें, और एक समावेशी, समतामूलक और न्यायप्रिय समाज के निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाएं। निर्वाचित उन्होंने सरपंचों को बधाई और शुभकामनाएँ दी। उन्होंने कहा कि अपने-अपने क्षेत्र में मोर दुआर साय सरकार विशेष पखवाड़ा (15 से 30 अप्रैल) के अंतर्गत चल रहे सर्वेक्षण कार्य की जानकारी लाभार्थियों तक पहुँचाये और योजना की पात्रता संबंधी जानकारी दे। साथ ही भूजल संरक्षण हेतु लोगों को जागरूक करें | मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री टेकचन्द्र अग्रवाल ने स्वागत भाषण में कार्यक्रम की रूपरेखा बतायी। आभार प्रदर्शन एसडीएम श्री प्रकाश भारद्वाज ने किया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
विभिन्न गतिविधियां होंगी
बेमेतरा : को डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती एवं सामाजिक समरसता दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह समारोह जिला पंचायत सभागार में दोपहर 1:30 बजे से प्रारंभ होगा। छत्तीसगढ़ शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा प्रदेश के समस्त कलेक्टरों एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। इसी क्रम में बेमेतरा जिले में भी विशेष आयोजन की तैयारी की गई है। कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को नोडल अधिकारी और जिला शिक्षा अधिकारी को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत ने बताया कि कार्यक्रम में डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी तथा संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री एवं उप मुख्यमंत्री का वर्चुअल संबोधन भी प्रसारित किया जाएगा।
समारोह के दौरान समाज के प्रमुख जनों को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही प्रत्येक विकासखंड से चयनित 10-10 ग्राम पंचायतों के सरपंचों एवं कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) के विलेज लेवल एंटरप्रेन्योर (VLE) के मध्य अटल पंचायत डिजिटल सुविधा केंद्र हेतु समझौता (MoU) पर हस्ताक्षर की प्रक्रिया संपन्न होगी। कार्यक्रम में भू-जल स्तर की जानकारी दी जाएगी और जल संरक्षण हेतु जल संचयन (वाटर हार्वेस्टिंग) की शपथ दिलाई जाएगी। इसके अतिरिक्त कई अन्य जागरूकता एवं सामाजिक समरसता बढ़ाने वाली गतिविधियों का आयोजन भी किया जाएगा।आयोजन सामाजिक न्याय, समानता एवं संविधान के मूल्यों को जनमानस तक पहुँचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : बेमेतरा जिले के समस्त ग्राम पंचायतों में कार्यरत ग्राम पंचायत सचिवों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर 18 मार्च 2025 से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। इस हड़ताल के चलते पंचायतों के सामान्य कार्यों के साथ-साथ अनिवार्य सेवाएं एवं हितग्राहीमूलक शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन में बाधा उत्पन्न हो रही है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उप संचालक, कार्यालय पंचायत द्वारा ग्राम पंचायतों के कार्यों को सुचारू रूप से संचालित करने हेतु वैकल्पिक व्यवस्था लागू की गई है। छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम 1993 के अंतर्गत प्रदत्त प्रावधानों के तहत, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों को ग्राम पंचायतों का वित्तीय प्रभार सौंपते हुए सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है। वहीं, रोजगार सहायकों को पंचायतों के प्रशासनिक प्रभार हेतु सचिव नियुक्त किया गया है।
उप संचालक जिला पंचायत द्वारा जारी आदेशानुसार पंचायत निधि के आहरण समेत अन्य जरूरी कार्य अब इन वैकल्पिक अधिकारियों की देखरेख में संपन्न किए जाएंगे। यह व्यवस्था तब तक जारी रहेगी जब तक नियमित सचिवों की हड़ताल समाप्त नहीं हो जाती। जिला पंचायत ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि ग्रामीण विकास से जुड़ी योजनाओं के संचालन में कोई बाधा न आए और ग्रामीणजन को आवश्यक सेवाएं निरंतर मिलती रहें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
इनमें 139535 आवेदन माँग और 4385 शिकायत के संबंध मेंएक माह के भीतर करना होगा निराकरण
बेमेतरा: छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा प्रदेश में सुशासन को और मजबूती देने के उद्देश्य से ‘सुशासन तिहार 2025’’ का आयोजन किया जा रहा है।, जिसका पहला चरण 8 अप्रैल से 11 अप्रैल तक है । इस दौरान ग्राम पंचायतों और नगरीय निकायों में समाधान पेटी के माध्यम से आम नागरिकों से शिकायतें, सुझाव और मांगें प्राप्त किए गए है। इस हेतु बेमेतरा में विशेष तैयारी की गयी है। जिले के ग्राम पंचायतों, नगरीय निकायों, जिला मुख्यालय कार्यालय, तहसील, एसडीएम, जिला पंचायत, जनपद पंचायत आदि स्थलों पर आम जानता की सुविधा के लिए समाधान पेटियां लगायी गई है। इन समाधान पेटियों में आम जन अपनी-अपनी, क्षेत्र की समस्याएं, माँग और शिकायत संबंधी आवेदन बिना संकोच, बिना झिझक के आवेदन कर रहे है।
बेमेतरा जिले में 11 अप्रैल तक समाधान पेटी और ऑनलाइन 143530 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें 139535 आवेदन माँग संबंधी है।वही 4385 शिकायत संबंधी आवेदन है। सबसे ज़्यादा आवेदन बेरला थाना विकासखंडो से और सबसे कम साजा विकासखंड से है।प्राप्त आवेदन संबंधित विभाग को भेजे जा रहे है। संबंधित विभाग अपने स्तर के आवेदनों का एक माह के भीतर निराकरण करना होगा। शासन स्तर के आवेदनों को राज्य शासन को भेजे जाएँगे। कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने आवेदनों का गुणवत्ता पूर्ण निराकरण करने के निर्देश दिए है।
सुशासन तिहार -2025 का तीसरा चरण में आगामी 5 मई से 31 मई तक समाधान शिविर आयोजित किए जाएँगे। इन शिविरों में जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी और हितग्राहीमूलक योजनाओं के फॉर्म वितरित किए जाएंगे। खंडस्तरीय प्रभारी अधिकारी, अनुभाग, विकासखंड तथा जिला स्तर के अधिकारी मौके पर उपस्थित रहेंगे। साथ ही जनप्रतिनिधियों की सहभागिता भी सुनिश्चित की जाएगी।“सुशासन तिहार 2025” के माध्यम से अधिकारी आमजन की समस्याओं का समाधान तत्परता से करेंगे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : भारत सरकार, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय निर्माण भवन, नई दिल्ली द्वारा निर्देश प्राप्त हुआ है कि आयुष्मान भारत आयुष्मान आरोग्य मंदिर (AAM) का शुभारंभ माननीय प्रधानमंत्री के द्वारा 14 अप्रैल 2018 को किया गया, जिसका उद्देश्य सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज प्राप्त करने के लिए व्यापक प्राथमिकता स्वास्थ्य देखभाल प्रदान करना है। इस संबंध में समस्त आयुष्मान आरोग्य मंदिर (AAM) में दिनांक 14 अप्रैल 2025 को 7वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयुष्मान आरोग्य शिविर आयोजित किया जाएगा। इस संबंध में दिशा निर्देशों के साथ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जिले के सभी खंड चिकित्सा अधिकारियों को पत्र लिखा है।
शिविर आयोजन में :- एनसीडी/टीबी/सिकल सेल रोगों के शीघ्र निदान के लिए स्क्रीनिंग जाएगा है।विशेषज्ञों की उपस्थित सुनिश्चित की जाएगी। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएम-जेएवाई) जैसे विभिन्न राष्ट्रीय कार्यक्रमों के बारे में जागरूक किया जाएगा है।उपस्थित लोगों के लिए एबीडीएम के तहत एबीएचए आईडी बनाने की सुविधा प्रदान की जाएगी ।पात्र नागरिकों के लिए एबी-पीएम-जेएवाई के तहत आयुष्मान भारत कार्ड के प्रावधान की सुविधा प्रदान की जाएगी। सुलभ और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने में जनभागीदारी को मजबूत करने के लिए जन प्रतिनिधियों और अन्य प्रमुख हितधारकों को आमंत्रित भी किया जाएगा है। अतः व्यापक जन-जागरूकता सुनिश्चित करने और इन शिविरों के प्रभाव को अधिकतम करने के लिए समस्त विकासखंड के आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में दिनांक 14.04.2025 को समस्त स्वास्थ्य गतविधियों के लिए व्यापक मिडिया कवरेज प्रदान करें। उक्त निर्देश का अक्षरशः पालन सुनिश्चित करते हुए कृत कार्यवाही से इस कार्यालय को अवगत करावें।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला बेमेतरा की एक महत्वपूर्ण बैठक दिनांक 09 अप्रैल 2025 को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय, बेमेतरा में संपन्न हुई। यह बैठक जिला मुख्य आयुक्त श्री प्रणीश रजक तथा पदेन जिला आयुक्त (स्काउट) एवं जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. कमल कपूर बंजारे के मार्गदर्शन में आयोजित की गई।
इस अवसर पर सहायक संचालक एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी पदेन सहायक जिला आयुक्त श्रीमती कामिनी महिलांगे तथा श्री अरुण खरे भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक का संचालन जिला सचिव श्री सत्यनारायण साहू द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना से हुई। बैठक में सत्र 2024-25 के वार्षिक कार्यक्रम की समीक्षा एवं सत्र 2025-26 की वार्षिक योजना का प्रारूप जिला संगठन आयुक्त श्री फनेन्द्र कुमार लोधी ने प्रस्तुत किया। साथ ही, एडल्ट प्रोग्राम की जानकारी जिला प्रशिक्षण आयुक्त श्री महेश साहू द्वारा दी गई।बैठक में विभिन्न पदों हेतु नाम प्रस्तावित किए गए, जिनमें जिला आयुक्त (गाइड), जिला संयुक्त सचिव, जिला प्रशिक्षण आयुक्त (गाइड), जिला संगठन आयुक्त (गाइड), तथा विकासखंड सचिव (नवागढ़) शामिल हैं।
जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि जिन शालाओं में प्रशिक्षित लीडर नहीं हैं, उन्हें चिन्हांकित किया जाए एवं चौक-चौराहों पर स्थित शालाओं में पियाऊ घर खोले जाएं। इस बैठक में वरिष्ठ स्काउटर श्री अमित क्षत्रिय, श्री हिरऊ राम ध्रुव, श्रीमती उर्मिला दिवाकर, श्री रेवा राम साहू, श्री अनुज राम साहू, श्री परस राम बंजारे सहित जिले के अनेक स्काउटर-गाइडर उपस्थित रहे। बैठक का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : पीएम श्री सेजेस शिवलाल राठी स्कूल, बेमेतरा के कक्षा 6वीं से 8वीं तक के 120 विद्यार्थियों का दल पांच शिक्षकों के साथ दिनांक 11 अप्रैल 2025 (शुक्रवार) को रायपुर स्थित साइंस सेंटर एवं पुरखौती मुक्तांगन के एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण पर गया। यह भ्रमण ‘Exposure Visit’ कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित किया गया। भ्रमण का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को खेल-खेल में विज्ञान की अवधारणाओं से परिचित कराना, नवाचार और तकनीकी ज्ञान के प्रति रुचि उत्पन्न करना तथा अनुसंधान की भावना को प्रोत्साहित करना था।
रायपुर साइंस सेंटर में विद्यार्थियों ने ‘जादुई पानी का नल’, ‘तैरती गेंद’, ‘दर्पण भूल-भुलैया’ जैसे विज्ञान के अद्भुत प्रयोगों को देखा और समझा। इसके अलावा उन्होंने ‘3-डी शो’ एवं ‘तारा मंडल’ का भी आनंद लिया। केंद्र के बाहर उद्यान में लगी सरल मशीनों, ध्वनि, प्रकाश एवं विज्ञान से संबंधित मॉडल्स को भी विद्यार्थियों ने उत्सुकता से परखा।छात्रों ने ‘शिशु कक्ष’ में विभिन्न प्रकार की पहेलियों और विज्ञान किट्स के माध्यम से सरल प्रयोग भी किए। इसके बाद उन्होंने पुरखौती मुक्तांगन का भ्रमण कर छत्तीसगढ़ की समृद्ध कला, संस्कृति और पारंपरिक धरोहरों को नजदीक से जाना व सराहा।यह शैक्षणिक भ्रमण विद्यार्थियों के लिए ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक अनुभव रहा, जिससे उन्हें पाठ्यपुस्तक से परे जाकर विज्ञान एवं संस्कृति को व्यवहारिक रूप में समझने का अवसर मिला।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कलेक्टर ने लोगों से उनकी समस्याएं मौके पर सुनी
सुशासन तिहार की भी जानकारी दी
बेमेतरा: कलेक्टर रणबीर शर्मा ने आज साजा जनपद में सुशासन तिहार 2025 की तैयारियों को लेकर सभी जिला अधिकारियों की विभागवार समीक्षा बैठक ली। बैठक में कार्यक्रम की सुचारु रूप से क्रियान्वयन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक के उपरांत कलेक्टर ने साजा स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया और वहाँ की चिकित्सा सुविधाओं का जायज़ा लिया। उन्होंने दवाओं की उपलब्धता, मरीजों को दी जा रही सेवाओं तथा स्वच्छता व्यवस्था की बारीकी से समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने इलाज हेतु आए मरीजों से सीधे संवाद किया और उनकी समस्याओं व सुझावों को गंभीरता से सुना।
कलेक्टर ने अस्पताल के प्रसूति कक्ष, मरीज वार्ड, दवाई वितरण कक्ष एवं इंजेक्शन कक्ष का निरीक्षण कर स्टाफ को समुचित इलाज और बेहतर व्यवहार के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि मरीजों को पोषणयुक्त भोजन प्रदान किया जाए और इसकी गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं हो। साथ ही साजा ब्लॉक के सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर ‘वय वंदन योजना’ अंतर्गत शत प्रतिशत कार्ड निर्माण के निर्देश दिए। उन्होंने परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत काउंसलिंग पर विशेष ध्यान देने की बात कही। इसके अलावा उन्होंने एसडीएम, तहसील कॉमन सर्विस, सेंटर लोक सेवा केंद्र आदि का भी निरीक्षण किया। सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत ‘समाधान पेटी’ में आवेदन करने आये और कार्यालयीन कार्य से आये उपस्थित लोगों से उनकी समस्याएं मौके पर सुनी गईं।
कलेक्टर ने कहा कि सरकार आम जनता की छोटी-छोटी समस्याओं के समाधान हेतु यह अभियान चला रही है। नागरिक 11 अप्रैल तक समाधान पेटी में आवेदन डाल सकते हैं, जिनका समय सीमा में पूर्ण निराकरण सुनिश्चित किया जाएगा।उन्होंने यह भी जानकारी दी कि आगामी 5 मई से 31 मई तक ग्राम पंचायतों और नगरीय निकायों में समाधान शिविर आयोजित किए जाएंगे, जिससे लोगों को उनके क्षेत्र में ही प्रशासनिक सेवाएँ प्राप्त हो सकें।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बोले लोग मतदान करने जैसा हो रहा महसूस, अब समस्या का होगा जल्द समाधान
बेमेतरा : जिले में सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत “आवेदन संग्रहण” आज मंगलवार से लेना शुरू हो गया है। यह अभियान 11 अप्रैल 2025 तक चलेगा, जिसमें आम जनता से उनकी समस्याएं, माँग और शिकायतें आवेदन एकत्र किए जा रहे हैं। जिला प्रशासन द्वारा यह प्रक्रिया सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक जिले के ग्राम पंचायत मुख्यालयों, नगरीय निकाय कार्यालयों, हाट-बाजारों एवं कॉमन सर्विस सेंटरों में संचालित की जा रही है।
’प्रत्येक स्थल पर समाधान पेटियां लगाई गई हैं, जिसमें हर वर्ग की महिला और पुरुषों अपनी समस्याएं लिखकर बिना किसी झिझक के डाल रहे हैं। इस पहल के पीछे उद्देश्य है कि शासन और प्रशासन तक सीधे तौर पर जनता की आवाज पहुंचे और उन्हें त्वरित समाधान मिल सके।
जिला कार्यालय बेमेतरा में भी एक समाधान पेटी लगाई गई है, जिसमे लोगों ने अपने आवेदन डाले हैं। इसी प्रकार अन्य स्थानों पर लगायी गयी समाधान पेटी में आवेदन डाले गए है। मिली जानकारी अनुसार जिला कार्यालय बेमेतरा में लगायी गई पेटी में विभिन्न समस्याओं, मांगों और शिकायत संबंधी 52 आवेदन प्राप्त हुए।’ आवेदन ऑनलाइन प्राप्त करने की व्यवस्था की गयी है। प्रत्येक आवेदन को पोर्टल में पंजीकृत कर ऑनलाइन अपलोड किया जा रहा है। आवेदनकर्ता को भी पावती दी गई है ।
श्री सुशील चंद्राकर ने समाधान पेटी में आवेदन डालने के बाद कहा, “मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की यह पहल बेहद सराहनीय है। पहली बार ऐसा हो रहा है, कि सरकार खुद जनता की समस्या सुनने उनके द्वार तक पहुंची है। यह ठीक वैसा ही लग रहा है जैसा हम चुनाव में मतदान करते समय महसूस करते हैं। अब समस्या का जल्द समाधान होगा ऐसा लगता है। ’उन्होंने आगे कहा कि जैसे हम चुनाव में सही प्रतिनिधि चुनते हैं, वैसे ही अब हमें लग रहा है, कि शासन भी हमारे मुद्दों को गंभीरता से ले रहा है और समाधान की दिशा में काम करेगा।
जिला प्रशासन द्वारा यह सुनिश्चित किया गया है कि सभी तहसील कार्यालयों, पंचायत भवनों, हाट बाजारों और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर समाधान पेटियाँ उपलब्ध रहें ताकि नागरिक निर्भीक होकर अपनी बात रख सकें। यह पहल शासन और जनता के बीच विश्वास को और मजबूत करेगी और सुशासन की दिशा में एक ठोस कदम साबित होगी। सुशासन तिहार 2025 की यह पहल कि राज्य सरकार जनता की भागीदारी से प्रशासन को अधिक जवाबदेह और संवेदनशील बनाना है।
-
‘द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : पोषण अभियान अंतर्गत 08 अप्रैल 2025 से 22 अप्रैल 2025 तक कार्यक्रम पूरे प्रदेश में ‘‘पोषण पखवाड़ा 2025‘‘ का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें जिला बेमेतरा के जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी द्वारा अभिनव पहल करते हुए जिले के समस्त परियोजनाओं के अंतर्गत ऑगनबाड़ी केन्द्रों में कुपोषित बच्चों, एनीमिक/गर्भवती महिलाओं एवं अन्य व्यक्तिगत तथा समुदाय स्तर पर स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधित व्यवहार परिवर्तन पोषण अभियान के तहत् बच्चों में मोटापे की समस्या को रोकने के लिए स्वस्थ्य जीवन शैली के प्रति जागरूकता का आयोजन, आंगनबाड़ी केन्द्रों में पोषण भी पढ़ाई भी, पर्यावरण संरक्षण (मिशन लाईफ), जल संरक्षण, महिलाओं की जांच, बच्चों का अन्नप्राशन, योग शिविर, स्थानीय/मिलेट आधारित परंपरागत खाद्य पदार्थाे का प्रचार-प्रसार, रेन वाटर हार्वेस्टिंग और एनीमिया उन्नमूलन संबंधी गतिविधियां का सफल आयोजन किये जाने हेतु समस्त अधिकारी/कर्मचारी एवं हितग्राहियों को जानकारी प्रदान की गई।
आज समय-सीमा की बैठक में सुपोषण संबंधित जानकारी देते हुए एवं जिले के परियोजनाओं में सायकल-रैली निकाली गई। पोषण पखवाड़ा 2025 का सफल क्रियान्वयन हेतु सर्व संबंधित विभाग प्रमुख, छात्रावास/आश्रम अधीक्षक, उद्यानिकी विभाग, खाद्य विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं अन्य संबंधित विभागों से समन्वय कर 08 अप्रैल से 22 अप्रैल 2025 तक पोषण पखवाड़ा 2025 का आयोजन किये जाने के संबंध में जानकारी दी गई, जिसमें जिलाधीश के साथ संबंधित सर्व विभाग प्रमुखों की उपस्थिती रही।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर श्रीमती निधि शर्मा व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ श्रेणी, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा के द्वारा जिला जेल बेमेतरा में विधिक जागरूकता शिविर कार्यक्रम के समापन के बाद प्राधिकरण वापस आ रहे थे, उसी समय पी.जी. कॉलेज के पास सड़क पर एक महिला और उसकी बच्ची तथा एक अन्य व्यक्ति घायल अवस्था सड़क पर दिखे। उसी समय न्यायाधीश ने रूककर उस महिला एवं उसकी छोटी सी बच्ची को अपने निजी वाहन में बैठाकर तत्काल जिला अस्पताल बेमेतरा में ईलाज के लिए पहुंचाने में उनकी मदद की। जहां अस्पताल में डॉक्टर के द्वारा जांच करने पर उस महिला एवं बच्ची को गंभीर चोट आना बताया गया। तत्संबंध में न्यायाधीश ने अपने विचार व्यक्त करते हुए लोगों को कहा कि दुर्घटना के समय यदि कोई व्यक्ति घायल होता है तो आम व्यक्तियों को तत्काल ईलाज के लिए अस्पताल तक पहुंचाने में उनकी मदद करनी चाहिए। ताकि उस व्यक्ति का समय से ईलाज प्रारंभ किया जा सके। तत्संबंध में आमजनों से ऊपेक्षापूर्वक एंव उतावलेपन से व नशे की हालत में तथा बिना लाइसेंस, हेलमेट के वाहन न चलाने की अपील की गई। साथ ही आम जनों से यह भी अपील की गई, कि यदि कोई व्यक्ति दुर्घटना से घायल अवस्था में दिखाई दे तो उन्हें ईलाज के लिए अस्पताल तक ले जाने में उसकी सहायता हेतु आगे आये।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
प्रभारी सचिव डॉ. सी. आर. प्रसन्ना ने ली अधिकारियों की समीक्षा बैठक
आमजन की प्राप्त आवेदनों पर त्वरित एवं संतोषजनक समाधान सुनिश्चित करें
’बेमेतरा : -“सुशासन तिहार 2025” की अब तक की तैयारियों और आगे की कार्य योजना को लेकर आज बेमेतरा जिले के बेरला विकासखंड मुख्यालय स्थित रेस्ट हाउस में जिला प्रभारी सचिव डॉ. सी. आर. प्रसन्ना ने अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि सुशासन तिहार का उद्देश्य आम जनता की छोटी-छोटी समस्याओं, मांगे और शिकायतें होती है, जिनका निराकरण भी आप लोग करते है। सुशासन तिहार 2025” में आम जनता की समस्याओं, मांगे और शिकायतें प्राप्त होंगी जिनका निराकरण और उनका त्वरित निराकरण करना है। इसलिए आमजन की प्राप्त समस्याओं का त्वरित एवं संतोषजनक समाधान सुनिश्चित किया जाए।
डॉ. प्रसन्ना ने बताया कि 8 अप्रैल से 11 अप्रैल तक प्राप्त होने वाले आवेदनों की प्रक्रिया और आगे लगाए जाने वाले समाधान शिविरों की कार्य योजना की समीक्षा की जा रही है। उन्होंने निर्देश दिए कि शासन स्तर के मामलों को शासन को अग्रेषित किया जाए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आयोजित शिविरों में मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, प्रभारी मंत्री, अन्य मंत्रीगण, मुख्य सचिव एवं सचिव गण भी औचक निरीक्षण कर सकते हैं। अतः सभी अधिकारी शासन की मंशा के अनुरूप पूरी गंभीरता और संवेदनशीलता से कार्य करें।
बैठक में कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने बताया कि जिले में आज से सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। ग्राम पंचायत, जिला मुख्यालय, तहसील कार्यालय, नगरीय निकाय कार्यालय, हाट-बाजार और कॉमन सर्विस सेंटरों में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक आम जनता से आवेदन प्राप्त किए जा रहे हैं। प्रत्येक स्थान पर समाधान पेटियां लगाई गई हैं ताकि नागरिक निर्भय होकर अपनी समस्याएं उसमें डाल सकें।
’कलेक्टर श्री शर्मा ने आगे बताया कि आगामी 5 मई से 31 मई तक क्लस्टर आधारित समाधान शिविर आयोजित किए जाएंगे। प्रत्येक क्लस्टर में 10 ग्राम पंचायतों में एक-एक शिविर तथा सभी नगरीय निकायों में भी समाधान शिविर आयोजित किए जाएंगे। जिले में कुल 53 समाधान शिविर प्रस्तावित हैं। विकासखंड स्तर पर एसडीएम को नोडल अधिकारी और जिला मुख्यालय पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। बैठक मैं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री टेकचंद्र अग्रवाल, अपर कलेक्टर श्री अनिल बाजपेयी, एस डी एम बेरला सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : राजस्व संबंधी समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु प्रदेश के प्रत्येक जिले के ग्रामों में राजस्व पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कल 9 अप्रैल को को राजस्व पखवाड़ा शिविर ’तहसील बेमेतरा के ग्राम बेमेतरा ग्रामीण में शिविर स्थल जेवरा रहेगा। इसमें पटवारी हल्का पथर्रा, ताला, जेवरा के ग्रामीण अपनी राजस्व संबंधी समस्या का समाधान कर सकते है।’
,तहसील बेरला पटवारी हल्का सिवार, पतोरा व बेरला शिविर स्थल बेरला रहेगा। तहसील भिम्भोरी-पटवारी हल्का बांसा, सुरहोली शिविर बांसा में आयोजित होगा। इसी प्रकार 9 अप्रैल को ही राजस्व पखवाड़ा तहसील थानखम्हरिया-पटवारी हल्का हाड़ाहुली, दर्री शिविर हाड़ाहुली में होगा। वही तहसील साजा-पटवारी हल्का मोहतरा मौहाभाठा शिविर मौहाभाठा में, तहसील दाढ़ी-पटवारी हल्का पचभैया, बैहरसरी-शिविर बैहरसरी में, तहसील देवकर-पटवारी हल्का परपोडी, चेचानमेटा, कुरलू शिविर परपोडी में आयोजित होगा।’
इसी तरह राजस्व पखवाड़ा शिविर 9 अप्रैल को ’तहसील नवागढ़-पटवारी हल्का हरदी रनबोड, घोठा, घोघरा शिविर हरदी में और तहसील नांदघाट (मारो क्षेत्र)-पटवारी हल्का संबंलपुर, बेवरा, खेडा, तेंदूआ शिविर संबंलपुर में आयोजित होगा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
23 अप्रैल तक कर सकते दावा/आपत्ति
बेमेतरा, : छत्तीसगढ़ शासन के सहकारिता विभाग द्वारा लोकहित एवं विकास कार्यक्रमों के समुचित क्रियान्वयन के उद्देश्य से जिला बेमेतरा की कतिपय प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों के पुनर्गठन की योजना “पुनर्गठन योजना 2025” को उपान्तरित कर दिया गया है।
उक्त उपान्तरित योजना का प्रकाशन 3 अप्रैल 2025 को छत्तीसगढ़ राजपत्र (असाधारण) में किया गया। इसके अंतर्गत योजना की मूल प्रति एवं अनुसूची एक, दो एवं तीन को जिला बेमेतरा की समस्त सहकारी समितियों के मुख्यालयों, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्या. दुर्ग एवं उसकी शाखाओं, नोडल अधिकारी कार्यालय, तथा उप आयुक्त सहकारिता एवं उप पंजीयक, सहकारी संस्थाएँ बेमेतरा के कार्यालय में सूचना पटल पर दिनांक 8 अप्रैल 2025 को चस्पा किया जायेगा।
’सहायक आयुक्त सहकारिता बेमेतरा ने बताया कि इस पुनर्गठन योजना के संदर्भ में प्रभावित या परिणामी समितियों के सदस्य, संबंधित समितियां, बैंक शाखाएं या कोई अन्य व्यक्ति 15 दिनों के भीतर-अर्थात् 23 अप्रैल 2025 तक अपने दावे या आपत्तियाँ तीन प्रतियों में लिखित रूप में कार्यालयीन समय के दौरान उप आयुक्त सहकारिता एवं उप पंजीयक, सहकारी संस्थाएँ बेमेतरा के कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं। निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त किसी भी प्रकार के दावे/आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : जिला खनिज विभाग ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में अवैध उत्खनन एवं परिवहन के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए उल्लेखनीय उपलब्धियाँ हासिल की हैं। जिले को इस वित्तीय वर्ष में शासन से 250 लाख रुपये के राजस्व का लक्ष्य प्राप्त हुआ था, जबकि प्रशासन ने 605 लाख रुपये का राजस्व अर्जित किया, जो लक्ष्य का 242 प्रतिशत है। खनिज विभाग द्वारा अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण के खिलाफ लगातार कार्रवाई की गई।खान एवं खनिज विकास अधिनियम के तहत अवैध परिवहन के 62 मामलों में कुल 15,36,350 रुपये, अवैध उत्खनन के 9 मामलों में 5,26,250 रुपये और अवैध भंडारण के 1 मामले में 2,25,000 रुपये का अर्थदंड वसूला गया। जिला प्रशासन ने अवैध खनन पर लगाम लगाने के लिए कड़े कदम उठाए हैं और आगे भी यह अभियान जारी रहेगा। इस कार्रवाई से न केवल सरकारी राजस्व में वृद्धि हुई है, बल्कि अवैध खनन गतिविधियों पर भी प्रभावी रोकथाम संभव हुई है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : जिले में अवैध खनिज उत्खनन और परिवहन के खिलाफ सख्ती जारी है। कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा के निर्देश पर खनिज विभाग की टीम ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन हाईवा वाहन जब्त किए। ये वाहन अवैध रूप से रेत परिवहन कर रहे थे। जब्त किए गए वाहनों में CG 25 P 8118 (मालिक – सिद्दीकी खान), CG25 M 2229 (मालिक – प्रतीक सिंघानिया) और CG04 PD 1063 (मालिक – दिनेश यदु) शामिल हैं। इन वाहनों को पटका और बसनी राका गांव के पास पकड़ा गया और बेमेतरा थाने में रखा गया है।
इसके अलावा, डगनिया शिवनाथ नरी घाट पर अवैध रेत उत्खनन की शिकायत पर खनिज विभाग की टीम ने जांच की, लेकिन वहां कोई वाहन नहीं मिला। कलेक्टर श्री शर्मा ने कहा कि अवैध खनिज उत्खनन र परिवहन पर लगातार कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने खनिज एवं राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि ऐसी गतिविधियों पर सख्त नजर रखें और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने आज कलेक्ट्रेट के दिशा सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक लेकर विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने जिले के सभी राजस्व अधिकारियों को अपने क्षेत्र में जनता से जुड़ी समस्याओं को प्राथमिकता से हल करने के निर्देश दिए। सीमांकन, विवादित नामांतरण, अविवादित बंटवारा, भू-अर्जन की प्रगति, लंबित आवेदन, राशन वितरण, मूल निवास, जाति एवं आय प्रमाण पत्र जैसी सेवाओं को शीघ्र पूरा करने के लिए अधिकारियों को विशेष रूप से सतर्क रहने को कहा।
राजस्व पखवाड़ा: जनता की समस्याओं का समाधान प्राथमिकताकलेक्टर श्री शर्मा ने बताया कि इस माह से जिले में राजस्व पखवाड़ा शुरू किया जा रहा है, जिसके तहत जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए शिविर लगाए जाएंगे। सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे शिविरों की तैयारी समय रहते पूरी कर लें, जिससे अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिल सके।
धान उठाव, मनरेगा और पीएम जनमन योजना की समीक्षाबैठक में धान उठाव, पीएम जनमन योजना एवं मनरेगा के तहत श्रम आधारित कार्यों की समीक्षा की गई। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि मनरेगा के तहत ज्यादा से ज्यादा श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराया जाए और लंबित मजदूरी भुगतान शीघ्र किया जाए।
वय वंदन योजना के शिविर 4 से 6 अप्रैल तककलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि वय वंदन योजना के तहत सभी पात्र हितग्राहियों के लिए 4 अप्रैल से 6 अप्रैल तक शिविर लगाए जाएं। साथ ही, शहरी निकाय क्षेत्रों में 3 अप्रैल से 5 अप्रैल तक विशेष शिविर आयोजित कर वय वंदन योजना के कार्ड बनाए जाएं। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को टीकाकरण, गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य निरीक्षण जैसी सेवाओं को भी सुदृढ़ करने के निर्देश दिए।
गर्मी को देखते हुए पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देशगर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर ने पेयजल आपूर्ति की सुचारू व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को हैंडपंप एवं नलकूपों की मरम्मत जल्द से जल्द कराने और जरूरत पड़ने पर जल परिवहन की वैकल्पिक व्यवस्था करने के लिए कहा।
कार्यालय में नियमित उपस्थिति और औचक निरीक्षण के निर्देशकलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने सभी अधिकारी-कर्मचारियों को समय पर कार्यालय आने और मुख्यालय में उपस्थित रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी अधिकारी को बिना अनुमति मुख्यालय से बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी। सभी आरआई एवं पटवारियों को अपने क्षेत्र में नियमित रूप से उपस्थित रहने को कहा गया। इसके अलावा, प्रभारी अधिकारियों को कार्यालयों का औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं।
जनता से सीधा संवाद और जनसमस्याओं का समाधान प्राथमिकताकलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि वे जनता से सीधे जुड़कर उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान करें। कलेक्टर जनदर्शन के प्रकरण, शिकायत पत्र और ग्राम स्तर पर समाधान शिविरों का आयोजन कर आमजन की समस्याओं का निराकरण सुनिश्चित किया जाए।बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री टेकचंद्र अग्रवाल, अपर कलेक्टर श्री अनिल बाजपेयी, श्रीमती अंकिता गर्ग सहित जिले के एसडीएम एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।