-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : छत्तीसगढ़ राज्य में युवाओं की प्रतिभा को निखारने और उन्हें मंच प्रदान करने के उद्देश्य से खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन किया गया। यह आयोजन रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में 12 से 14 जनवरी तक हुआ, जिसमें प्रदेश के विभिन्न जिलों से युवा प्रतिभागियों ने अपनी संस्कृति, परंपरा, विज्ञान और लोक कलाओं का प्रदर्शन किया। महोत्सव का शुभारंभ 12 जनवरी 2025 को राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर किया गया। इसी क्रम मे कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा के मार्गदर्शन मे बेमेतरा जिले से 50 युवा प्रतिभागी और 10 अधिकारियों का दल इस महोत्सव में हिस्सा लेने पहुंचे। इस महोत्सव में बेमेतरा के प्रतिभागियों ने अपनी कला और प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते हुए राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में विभिन्न पदक जीते।
साजा विकासखंड से हस्तशिल्प कला में यशवंत सिन्हा, इंद्र कुमार सिन्हा, दीपाली कुम्भकार, भारती साहू और रवि गोस्वामी ने रजत पदक प्राप्त कर दूसरा स्थान हासिल किया। इसी तरह, चित्रकला प्रतियोगिता में बेमेतरा जिले के घनश्याम दास मानिकपुरी ने कांस्य पदक प्राप्त कर पूरे प्रदेश में तीसरा स्थान अर्जित किया। बेमेतरा जिले के प्रतिभागियों की इस उपलब्धि पर कलेक्टर रणबीर शर्मा ने सभी विजेताओं को शुभकामनाएं और बधाई दी। जिला खेल अधिकारी सुश्री पिंकी मनहर ने भी सभी प्रतिभागियों, उनके प्रशिक्षकों और अधिकारियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी। बेमेतरा जिला युवा दल के नोडल अधिकारी उपेन्द्र सिंह सेंगर, सहायक जिला खेल अधिकारी, दल प्रबंधक पवन साहू, नोकेश्वर वर्मा, विजय पाण्डेय, विष्णु धीवर, जे.आर. रजक, वेदप्रकाश वंदना, नेमेश्वरी साहू और रुपेश यादव ने इस आयोजन में अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए आयोजन को सफल बनाने में सहयोग किया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : खाद्य मंत्री श्री दयाल दास बघेल ने विगत दिवस जिले के नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत संबलपुर में लोक निर्माण विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में 85 लाख रूपए के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया। इनमें संबलपुर में लोधी समाज के सामुदायिक भवन हेतु 50 लाख रुपए, ग्राम बदनारा में पशु औषधालय भवन निर्माण के लिए 15.53 लाख रुपए और ग्राम केशला (जोगी दीप) में विप्र समाज भवन निर्माण के लिए 20 लाख रूपए तथा ग्राम पंचायत दाढ़ी में लगभग 134. 76 लाख रुपए के सी.सी.रोड निर्माण कार्य शामिल है।खाद्य मंत्री श्री बघेल ने भूमिपूजन कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में हमारी सरकार सभी वर्गों के विकास के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि शासन के योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए। सभी वर्गों को सरकार की योजनाओं का फायदा मिले यह हमारी सरकार की प्रतिबद्धता है। कार्यक्रम में वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता श्री अजय साहू, जिला पंचायत सदस्य श्री अंजू बघेल, श्री राकेश राजपूत, नगर पंचायत अध्यक्ष मारो श्री धनलाल देशलहरे, लोधी समाज के अध्यक्ष श्री इंद्र कुमार राजपूत, श्री परस वर्मा जी सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधिगण और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : कृषक श्री निर्मल जैन, जो जिला बेमेतरा तहसील देवकर के ग्राम देवकर के निवासी हैं, ने खरीफ 2023-24 में अपने 3.60 हेक्टेयर क्षेत्र में धान की खेती की। उनकी मेहनत और सरकारी योजनाओं के सही उपयोग ने उनकी आर्थिक और पारिवारिक स्थिति को उल्लेखनीय रूप से सुधारा।
’धान उत्पादन और विक्रयश्री निर्मल जी ने सेवा सहकारी समिति देवकर में समर्थन मूल्य पर प्रति एकड़ 21.00 क्विंटल के हिसाब से कुल 188.8 क्विंटल धान का विक्रय किया। इसके बदले उन्हें रू. 412,150.4 का भुगतान प्राप्त हुआ।
’कृषक उन्नति योजना से अतिरिक्त लाभइसके अतिरिक्त, कृषक उन्नति योजना के तहत प्रति क्विंटल रू. 917.00 की दर से उन्हें रू. 173,129.6 की राशि प्राप्त हुई। इस प्रकार, श्री निर्मल जी को कुल रू. 585,279 की आय हुई।
आर्थिक स्थिति में सुधारप्राप्त राशि का श्री निर्मल जी ने कुशल प्रबंधन किया: उक्त राशि में से इन्होंने अपने खेत में सिंचाई हेंतू 2 सवमर्सिबल मशीन 1 पनडुब्बी मशीन और 80 स्प्रिंकलर पाइप खरीदी की। इस प्रकार अन्य कृषि कार्य हेतु उपयोग किया गया, इस प्रकार कृषक उन्नत योजना से हुए लाभ का सार्थक उपयोग कर आर्थिक एवं पारिवारिक स्थिति में बहुत सुधार हो रहा है। और यह योजना किसानो के लिये लाभदायक हैं।
योजना का लाभ और प्रेरणाकृषक उन्नति योजना के तहत मिली आर्थिक सहायता से न केवल श्री निर्मल जी की आर्थिक स्थिति मजबूत हुई, बल्कि उनके परिवार का जीवन स्तर भी ऊंचा हुआ। यह योजना किसानों के लिए अत्यंत लाभकारी साबित हो रही है। श्री निर्मल जी की यह सफलता अन्य किसानों के लिए प्रेरणा का स्रोत है।“मेहनत और योजनाओं का सही उपयोग करें, सफलता आपके कदम चूमेगी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : समय सीमा कि बैठक उपरांत कलेक्टरेट दिशा सभाकक्ष मे जिले के सरकारी अधिकारियों को ई-डिस्ट्रिक्ट 2.0 पोर्टल से संबंधित जानकारी एवं प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस अवसर पर नोडल अधिकारी श्रीमती अंकिता गर्ग ने उपस्थित अधिकारियों को पोर्टल के सफल कार्यान्वयन हेतु जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ई-डिस्ट्रिक्ट 2.0 पोर्टल को आगामी दिनों में लाइव किया जाएगा। इसके लिए सभी सरकारी अधिकारियों को जल्द से जल्द अपना डिजिटल सिग्नेचर पंजीयन पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि सेवाओं को ऑनलाइन माध्यम से प्रदान किया जा सके।इसके साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि पुराने पोर्टल पर जो आवेदन लंबित हैं, उनका जल्द से जल्द निराकरण किया जाए ताकि नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। प्रशिक्षण सत्र में यह भी बताया गया कि ई-डिस्ट्रिक्ट 2.0 पोर्टल डिजिटल इंडिया के उद्देश्यों को और सशक्त करेगा। नागरिक अपने आवेदनों को ऑनलाइन सबमिट कर सकेंगे और सभी सेवाओं का लाभ घर बैठे ही प्राप्त कर सकेंगे। इस नए पोर्टल के माध्यम से सेवाओं के वितरण में पारदर्शिता और तेजी लाई जाएगी।
इस अवसर पर ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर श्री महेन्द्र वर्मा ने प्रशिक्षण का नेतृत्व करते हुए बताया कि यह नया पोर्टल आम नागरिकों को पहले से अधिक सुविधाजनक और तेज सेवाएं प्रदान करेगा। पोर्टल के माध्यम से आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र, विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र, दुकान स्थापना पंजीयन, भवन निर्माण अनुज्ञा, गुमास्ता पंजीयन, नल कनेक्शन, और पेंशन योजना जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इस प्रशिक्षण सत्र का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था, कि सभी सरकारी उपयोगकर्ता इस नए पोर्टल की विशेषताओं और सेवाओं से भली-भांति परिचित हो सकें, जिससे भविष्य में सेवाओं का प्रबंधन बेहतर तरीके से हो सके। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : बृजेन्द्र कुमार शास्त्री अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा की अध्यक्षता एवं श्रीमती निधि शर्मा, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बेमेतरा की उपस्थिति में नालसा के निर्देशानुसार कार्यस्थल में महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न के संबंध में कार्यशाला का आयोजन किया गया। उक्त कार्यशाला में जिला न्यायालय में पदस्थ समस्त महिला न्यायाधीशगण, महिला कर्मचारी (तृतीय/चतुर्थ श्रेणी), प्रशासनिक विभाग के महिला अधिकारीगण, जिले के अधिवक्ता संघ के महिला अधिवक्तागण, महिला पैनल अधिवक्तागण एलएडीसीएस में पदस्थ महिला असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस कौंसिल, महिलाओं से संबंधित विभाग महिला सेल, सखी सेंटर, संरक्षण अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग में पदस्थ महिला अधिकारीगण, कर्मचारीगण, जिला न्यायालय में संचालित आंतरिक जांच कमेटी के सदस्यगण एवं प्राधिकरण में पदस्थ समस्त पैरालीगल वॉलिंटियर उपस्थित रहें। कार्यकम में विशिष्ट अतिथि श्रीमती नीलिमा सिंह बघेल, न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय, बेमेतरा द्वारा संबोधन में कहां गया कि हाल के वर्षों में, लैंगिक समानता और महिला अधिकारों के बारे में वैश्विक चर्चा ने महत्वपूर्ण गति प्राप्त की है।
इस चर्चा का एक महत्वूर्ण पहलू कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न की पहचान और रोकथाम है। इस ज्वलंत मुद्दो को संबोधित करने की अनिवार्य आवश्यकता को पहचानते हुए ऐसी कार्यशालाओं का आयोजन किया जाना अति आवश्यक है। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों से उपस्थित अधिकारीगण द्वारा उक्त विषय पर संबोधन दिया गया। कार्यक्रम में उक्त विषय पर जागरूकता बढ़ायें जाने हेतु प्रश्नोत्तरी तैयार कर समस्त प्रतिभागीयों से हल करवाया गया। साथ ही पीपीटी के माध्यम से भी प्रतिभागीयों को जागरूक किया गया। श्रीमती निधि शर्मा, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा व्यक्त किया गया कि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार, राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, ने कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न (रोकथाम, निषेध, और निवारण) अधिनियम, 2013 पर कानूनी जागरूकता शिविर और प्रशिक्षण कार्यशालाओं के संचालन के लिए यह व्यापक मॉड्यूल तैयार किया गया है। सचिव के द्वारा सभी का आभार प्रदर्शन करते हुए समस्त प्रतिभागीयों से व्यापक प्रचार प्रसार करने को निर्देशित किया गया। कार्यक्रम का संचालन सुश्री श्रुति साहू, व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ श्रेणी द्वारा किया गया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : छत्तीसगढ़ शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने राज्य के कलेक्टरों को महिलाओं से धोखाधड़ी से जुड़े मामलों पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। विभाग द्वारा जारी परिपत्र में फ्लोरा मैक्स, सप्तऋषि संस्थान जैसे संस्थानों द्वारा माइक्रो फाइनेंस/लोन दिलाने के बहाने महिलाओं और स्व-सहायता समूहों के सदस्यों से ठगी के मामलों का उल्लेख किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से कहा गया कि यह घटनाएं कोरबा, बालोद सहित कई जिलों में सामने आई हैं। परिपत्र में संबंधित जिलों से इन मामलों की विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है। इसमें प्रभावित महिलाओं की संख्या, जांच की प्रगति, दर्ज एफआईआर, और अब तक की गई कार्रवाई की जानकारी देने के लिए कहा गया है।
विशेष निर्देश और कार्ययोजना की मांगयदि यह धोखाधड़ी छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के वित्तीय समावेशन शाखा के तहत चक्रिय निधि, सामुदायिक निवेश निधि, बैंक लिंकेज आदि से जुड़ी पाई जाती है, तो उसका उल्लेख भी अनिवार्य है। साथ ही, यदि इस मामले में किसी अधिकारी, कर्मचारी, या कैडर की संलिप्तता पाई जाती है, तो उस पर की गई कार्रवाई की जानकारी भी मांगी गई है। भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कार्ययोजना तैयार करने और उसे तत्काल रिपोर्ट में शामिल करने के निर्देश भी दिए गए हैं। जिला पंचायत बेमेतरा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री टेकचंद्र अग्रवाल ने कहा कि इस संबंध में किसी को भी जानकारी देनी हो या शिकायत दर्ज करानी हो, तो जिला पंचायत कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। प्रशासन ने सभी प्रभावित महिलाओं से अपील की है कि वे अपनी शिकायतें दर्ज कराएं ताकि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके। वहीं, शासन ने जिलों को ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महतारी वंदन योजना से प्राप्त राशि का उपयोग माताएं अपने बच्ची के सुरक्षित भविष्य के लिए भी खाता खोल रहीबेमेतरा : सुकन्या समृद्धि योजना बेटियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए एक सुरक्षित निवेश योजना है। इस योजना के अंतर्गत, माता-पिता या अभिभावक अपनी बेटी के नाम से एक खाता खोल सकते हैं, जिसमें वे नियमित रूप से धनराशि जमा कर सकते हैं। यह योजना न केवल आर्थिक सुरक्षा प्रदान करती है बल्कि उच्च ब्याज दर और कर लाभ भी प्रदान करती है। पिछले माह बेमेतरा जिले के नवागढ़ में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के आगमन पर महिला बाल विकास के स्टॉल का अवलोकन के दौरान बच्ची तनवी ने मुख्यमंत्री जी को को गुलाब का फूल से स्वागत किया और केक काट कर खुशी का इजहार किया । मुख्यमंत्री श्री साय ने बच्ची को दुलार किया।
महिला एवं बाल विकास विभाग जिला बेमेतरा एवं भारतीय डाक विभाग के समन्वय से सम्पूर्ण बेमेतरा जिले में विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य सुकन्या समृद्धि योजना के लाभों को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाना है। शिविर में योजना से संबंधित जानकारी प्रदान की जा रही हैं और खाते खोलने की प्रक्रिया को सरल बनाया जा रहा है। इसके अलावा, योजना के तहत जमा राशि पर मिलने वाले ब्याज और कर लाभ की विस्तृत जानकारी भी दी जा रही है। शिविर का आयोजन विभिन्न स्थानों पर किया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक लोगों को इस योजना का लाभ मिल सके। शिविर में उपस्थित विशेषज्ञों द्वारा योजना के बारे में विस्तृत जानकारी और मार्गदर्शन दिया जाएगा। यह शिविर एक महत्वपूर्ण कदम है ताकि समाज में बेटियों के भविष्य को सुरक्षित और उज्ज्वल बनाया जा सके।
इस योजना के माध्यम से, बेमेतरा जिले की बेटियों का भविष्य सुरक्षित किया जा सकेगा और उनके माता-पिता को वित्तीय चिंता से मुक्त किया जा सकेगा। सुकन्या समृद्धि योजना एक महत्वपूर्ण पहल है जो बेटियों के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण में सहायक सिद्ध होगी। केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई 'सुकन्या समृद्धि योजना" बेटियों के लिए एक अनूठा और आकर्षक बचत योजना है। इस योजना का उद्देश्य बेटियों के भविष्य को सुरक्षित और समृद्ध बनाना है, खासकर उनकी शिक्षा और विवाह के लिए। योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग ने शिविर की अनूठी पहल की है।ज़िला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री चन्द्रवेश सिंह सिसोदिया ने बताया कि 31 दिसंबर 2024 तक 10 वर्ष उम्र तक के पात्र 14448 बालिकाओं का सुकन्या समृद्धि योजना अन्तर्गत खाता खोला गया एवं बच्चों का आधार कार्ड बनाया गया साथ ही महतारी वंदन योजना से प्राप्त राशि का उपयोग माताएं अपने बच्ची के सुरक्षित भविष्य के लिए भी खाता खुल वा रही है । ताकि उनके बच्ची की शिक्षा,स्वास्थ्य और पोषण में काम आए । योजना अन्तर्गत वर्तमान में 8.2% प्रति वर्ष की उच्च व्याज दर देय है तथा 80 सी के तहत कर मुक्त है।योजना अन्तर्गत न्यूनतम जमा राशिः ₹250, अधिकतम जमा राशिः ₹1,50,000 प्रति वर्ष जमा कर सकते है। इस योजना के माध्यम से हम बेटियों के उज्ज्वल भविष्य को सुनिश्चित करने और उनके सपनों को पूरा करने में मदद कर सकते हैं। आज ही सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश करें और अपनी बेटी के भविष्य को सुरक्षित बनाए। अधिक जानकारी हेतु जिला कार्यकम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग बेमेतरा एवं अपने निकटतम डाकघर से सम्पर्क करें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : कृषक श्री लालजी सिंह राजपूत, जो बेमेतरा के लिए ग्राम कोपेडबरी के निवासी हैं, ने खरीफ 2023-24 में अपने 1.50 हेक्टेयर क्षेत्र में धान की खेती की। उनकी मेहनत और सरकारी योजनाओं के सही उपयोग ने उनकी आर्थिक और पारिवारिक स्थिति को उल्लेखनीय रूप से सुधारा।
धान उत्पादन और विक्रयश्री लालजी ने सेवा सहकारी समिति थान खम्हरिया में समर्थन मूल्य पर प्रति एकड़ 21.00 क्विंटल के हिसाब से कुल 77.60 क्विंटल धान का विक्रय किया। इसके बदले उन्हें ₹1,69,400 का भुगतान प्राप्त हुआ।
कृषक उन्नति योजना से अतिरिक्त लाभइसके अतिरिक्त, कृषक उन्नति योजना के तहत प्रति क्विंटल ₹917.00 की दर से उन्हें ₹71,159 की राशि प्राप्त हुई। इस प्रकार, श्री लालजी को कुल ₹2,40,560 की आय हुई।
आर्थिक स्थिति में सुधारप्राप्त राशि का श्री लालजी ने कुशल प्रबंधन किया: उक्त राशि में से इन्होंने अपने खेत में सिंचाई हेंतू बोर खनन कराया गया और अन्य कृषि कार्य हेतू उपयोग किया गया व इन्होने अपने मकान को भी बनवाया इस प्रकार कृषक उन्नत योजना से हुए लाभ का सार्थक उपयोग कर आर्थिक एवं पारिवारिक स्थिति में बहुत सुधार हो रहा है। और यह योजना किसानो के लिये लाभदायक हैं।
योजना का लाभ और प्रेरणाकृषक उन्नति योजना के तहत मिली आर्थिक सहायता से न केवल श्री लालजी की आर्थिक स्थिति मजबूत हुई, बल्कि उनके परिवार का जीवन स्तर भी ऊंचा हुआ। यह योजना किसानों के लिए अत्यंत लाभकारी साबित हो रही है। श्री लालजी सिंह की यह सफलता अन्य किसानों के लिए प्रेरणा का स्रोत है।“मेहनत और योजनाओं का सही उपयोग करें, सफलता आपके कदम चूमेगी।” -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : बेमेतरा जिला मुख्यालय से 25 कि.मी. दुरी पर ग्राम- कुरदा वि.ख. साजा निवासी कृषक श्री निहोरा सिन्हा, पिता श्री चमरू सिन्हा ग्राम कुरदा ने खरीफ 2023-24 कुल रकबा 4.04 हे. में से 2.75 हे. रकबे में स्वर्णा और माहामाया धान बोया था। जिसको इन्होंने सेवा सहकारी समिति थान खम्हरिया जिला बेमेतरा में समर्थन मूल्य पर प्रति एकड़ 21.00 क्विंटल के हिसाब से कुल 142.40 क्वि. धान विक्रय कर समर्थन मूल्य राशि 310859.20रु. प्राप्त किया।बेंचे गए धान पर इसके अतिरिक्त कृषक उन्नति योजनांतर्गत प्रति क्विं. 917.00 रूपये की दर से 130580.80 रू. प्राप्त किया इस प्रकार कृषक निहोरा को कुल 441440.00 रू. राशि प्राप्त हुआ। उक्त राशि में से इन्होंने उन्नत कृषि करने हेतु ट्रैक्टर क्रय किया जिसका उपयोग स्वयं तथा किराए में देने हेतु किया और अन्य कृषि कार्य हेतू उपयोग किया गया। इस प्रकार कृषक उन्नति योजना से हुए अतिरिक्त लाभ से आर्थिक स्थिति में निश्चित रूप से परिवर्तन आया।
और यह योजना किसानो के लिये लाभदायक हैं। कृषक निहोरा का कहना है कि उन्नति योजना के तहत मिले अतिरिक्त लाभ से उनकी आर्थिक स्थिति में सकारात्मक बदलाव आया है। इस योजना की मदद से उनकी आर्थिक स्थिति बेहतर हो गई है, जिससे वे अपने परिवार और कृषि से जुड़ी आवश्यकताओं को बेहतर ढंग से पूरा कर पा रहे हैं।कृषक बताते है कि अतिरिक्त आय की वजह से वे अब अपने परिवार की जरूरतों को अच्छे से पूरा कर पा रहे हैं और कृषि कार्यों के लिए आवश्यक संसाधनों की व्यवस्था भी बेहतर तरीके से कर पा रहे हैं। इससे उनके जीवन स्तर में सुधार हुआ है और कृषि उत्पादन में भी वृद्धि हो रही है। उन्होंने इस उन्नति योजना के लिए राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस योजना की वजह से उन्हें अतिरिक्त सहायता और लाभ प्राप्त हुए, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ है, और वे इसके लिए सरकार के प्रति कृतज्ञ हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा) नई दिल्ली के स्कीम के तहत् श्री बृजेन्द्र कुमार शास्त्री अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बेमेतरा के मार्गदर्शन एवं श्रीमती निधि शर्मा सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बेमेतरा के निर्देशन में नालसा के निर्देशानुसार गठित "बच्चों के लिए लीगल सर्विस यूनिट" एवं "लीगल सर्विस यूनिट मनोन्याय" के संबंध में 09 जनवरी 2025 व 10 जनवरी 2025 को यूनिटों का ओरियेंटेशन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।उक्त प्रशिक्षण कार्यकम में श्री देवेन्द्र कुमार, प्रथम जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश, द्वारा बालक साक्षी, बच्चों को गोद लेने, अपराध के शिकार बच्चों, अभिरक्षा में निरूद्ध बंदियों के बच्चों के संबंध में एवं मानसिक बीमारी वाले व्यक्तियों और बौद्धिक विकलांग व्यक्तियों के संबंध में कानूनी सेवाएं, विकलांग व्यक्तियों के अधिकार अधिनियम, 2016, मानसिक स्वास्थ्य देखभाल अधिनियम, 2017 संबंधित महत्वपूर्ण निर्णय, योजनाएं एवं विधिक प्रावधानों को बताया गया एवं आगामी सत्र में श्री उमेश कुमार उपाध्याय, द्वितीय जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश, द्वारा देखभाल एवं संरक्षण की आवश्यकता वाले बच्चों के लिए कानूनी सेवाएं, परिवार आधारित देख-भाल, गुमशुदा/तस्करी किये गये बच्चों और बाल श्रम से बचाएं गये
बच्चों के लिए पुलिस स्टेशन में सुविधा एवं मानसिक बीमारी वाले व्यक्तियों और बौद्धिक विकलांग व्यक्तियों के अधिकार व हक से संबंधित महत्वपूर्ण निर्णय, योजनाएं एवं विधिक प्रावधानों को बताया गया एवं श्रीमती निधि शर्मा सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बेमेतरा के द्वारा नालसा (बच्चों के लिए बाल विधिक सेवाएं) योजना, 2024, नालसा (मानसिक बीमारी वाले व्यक्तियों और बौद्धिक विकलांग व्यक्तियों के लिए कानूनी सेवाएं) योजना, 2024 के कार्यान्वयन की दिशा में विधिक सेवाएं की भूमिकाएं और जिम्मेदारियां, भिक्षावृत्ति करने वाले व्यक्तियों के लिए योजनाएं, महिला संरक्षण गृह, बाल संरक्षण गृह, जेल में कानूनी सेवाएं, तालुका में कानूनी सेवाएं, गृह भ्रमण के माध्यम से विधिक सेवाएं, समाज कल्याण विभाग से लाभ उठाने हेतु कानूनी सेवाएं तत्संबंध में कार्य कर रही अन्य संस्थाएं और एजेंसियों के साथ सम्पर्क, जागरूकता और सहयोग पर जानकारी दिया गया। उक्त प्रशिक्षण कार्यकम में "बच्चों के लिए लीगल सर्विस यूनिट" एवं "लीगल सर्विस यूनिट- मनोन्याय" के समस्त सदस्यगण, डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस कौंसिल, पैनल अधिवक्तागण, समस्त अधिकार मित्र प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया गया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के तहत जिले में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन का कार्य सुगमता और तीव्रता से जारी है। जिले के 129 उपार्जन केंद्रों के माध्यम से अब तक 137689 किसानों ने 736753.49 मीट्रिक टन धान की बिक्री की है, जिसकी कुल कीमत 1695.11 करोड़ रुपये आंकी गई है। यह कार्य 9 जनवरी तक सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
268382 मीट्रिक टन धान का उठाव, कार्य प्रगति पर जिला खाद्य अधिकारी के अनुसार, जिले में अब तक 268382.49 मीट्रिक टन धान का उठाव किया जा चुका है। शेष धान के उठाव और परिवहन का कार्य मिलरों के माध्यम से तेजी से चल रहा है। प्रशासन ने इस प्रक्रिया को सुचारू बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित किए हैं।
किसानों को भुगतान में प्रगति जिले में 137689 किसानों को कुल 1695.11 करोड़ रुपये का धान खरीदा जा चुका है। जिसमें से 122663 किसानों को 1450.24 करोड़ रुपये का ऑनलाइन भुगतान भी सुनिश्चित हुआ है। वहीं, किसानों से लिंकिंग की राशि के रूप में 392.94 करोड़ रुपये की वसूली की गई है।
कलेक्टर के निर्देश कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने अधिकारियों को धान उठाव प्रक्रिया को शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। प्रशासन का पूरा ध्यान इस बात पर है कि धान उपार्जन और परिवहन में कोई बाधा न आए और किसानों को समय पर भुगतान सुनिश्चित हो। धान उपार्जन प्रक्रिया की सफलता किसानों और प्रशासन की संयुक्त प्रयासों का परिणाम है। जिले में खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने की यह पहल अन्य जिलों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनी है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
प्रशासनिक अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, पत्रकारों और नागरिकों के सामने सम्पन्न हुई आरक्षण प्रक्रियाबेमेतरा : त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2024-25 हेतु छ.ग. शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के परिपालन मे आज गुरुवार 09 जनवरी 2025 को जिला पंचायत सभाकक्ष में कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री रणबीर शर्मा कि उपस्थिति मे जिला पंचायत के सदस्य पदों के प्रवर्गवार एवं महिलाओं के प्रवर्गवार स्थानों के आबंटन/आरक्षण तथा जनपद पंचायत के अध्यक्ष पदों के प्रवर्गवार एवं महिलाओं के प्रवर्गवार स्थानों के आबंटन/आरक्षण कि कार्यवाई कि गई | इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी अंकिता गर्ग, जिला पंचायत सीईओ टेकचंद अग्रवाल, एडीएम प्रकाश भारद्वाज, अपर कलेक्टर अनिल वाजपेयी, सभी जिला एवं जनपद पंचायत के आरक्षण जनप्रतिनिधि/गणमान्य नागरिक/ पत्रकार/ के अधिकारी कर्मचारी की उपस्थिति में संपन्न की गई।
जिला पंचायत सदस्य के आरक्षण की जानकारी
जिला पंचायत बेमेतरा अंतर्गत निर्वाचन क्षेत्र कठौतिया मे आरक्षित प्रवर्ग अनारक्षित महिला, बालसमुंद मे आरक्षित प्रवर्ग अनारक्षित मुक्त, चंदनु मे आरक्षित प्रवर्ग अनुसूचित जनजाति महिला, बसनी मे अनुसूचित जाति महिला, मल्दा मे अनारक्षित मुक्त, संबलपुर मे अनुसूचित जाति मुक्त, प्रतापपुर मे अनुसूचित जाति महिला, उमरावनगर मे अन्य पिछड़ा वर्ग महिला, खैरझिटीकला मे अन्य पिछड़ा वर्ग महिला, मोहतरा मे अनारक्षित मुक्त, सुरुजपुरा मे अनारक्षित मुक्त, भाठासोरही मे अनारक्षित महिला, सुरहोली मे अन्य पिछड़ा वर्ग मुक्त, बेरलाकला मे अनारक्षित मुक्त कि कार्यवाई कि गई |जनपद पंचायत अध्यक्ष के आरक्षण की जानकारी
जनपद पंचायत बेमेतरा मे आरक्षित प्रवर्ग अनुसूचित जाति महीला, जनपद पंचायत नवागढ़ मे आरक्षित प्रवर्ग सामान्य मुक्त, जनपद पंचायत साजा मे आरक्षित प्रवर्ग सामान्य मुक्त, जनपद पंचायत बेरला मे आरक्षित प्रवर्ग अन्य पिछड़ा वर्ग महिला कि कार्यवाई कि गई है।
कलेक्टर ने कहा :-
कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने कहा कि त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में आरक्षण की प्रक्रिया पारदर्शी और जनहित में सुनिश्चित की गई है, इससे नागरिकों को बेहतर प्रतिनिधित्व मिलेगा और सभी वर्गों को समान अवसर प्राप्त होंगे। इस आयोजन के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और नागरिकों की सक्रिय भागीदारी देखी गई। उन्होंने कहा कि आरक्षण की यह प्रक्रिया कानून और संविधान के दिशा-निर्देशों के अनुसार की गई है, ताकि समतामूलक और न्यायसंगत व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : छत्तीसगढ़ प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं की बढ़ती घटनाओं पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए राज्य के मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन ने एक कड़ा निर्देश जारी किया है। उन्होंने प्रदेश के सभी विभागों, संभागायुक्तों और कलेक्टरों को पत्र लिखकर निर्देश दिया है कि सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन अनिवार्य रूप से सुनिश्चित किया जाए। मुख्य सचिव द्वारा जारी पत्र में बताया गया है कि हाल के दिनों में सड़क दुर्घटनाओं के कारण कई शासकीय कर्मियों की मृत्यु और गंभीर चोट लगने की घटनाएं सामने आई हैं। यह स्थिति चिंताजनक है और इसे रोकने के लिए सख्त कदम उठाने की आवश्यकता है।
मोटरयान (संशोधन) अधिनियम, 2019 के तहत वाहन चालन के दौरान सीट बेल्ट और हेलमेट का उपयोग अनिवार्य है। मुख्य सचिव ने स्पष्ट किया कि शासकीय सेवकों को न केवल इन नियमों का पालन करना चाहिए, बल्कि अपने परिवार और आम जनता के लिए एक आदर्श प्रस्तुत करना चाहिए। सभी शासकीय कर्मियों के लिए निर्देश: प्रदेश में कार्यरत सभी शासकीय और अर्द्धशासकीय अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि वे वाहन चालन के समय अनिवार्य रूप से हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग करें। इसके अलावा, इन निर्देशों को सभी शासकीय कर्मियों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी संबंधित विभागों को सौंपी गई है।
मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन ने इस बात पर जोर दिया है कि नियमों का पालन न केवल व्यक्तिगत सुरक्षा के लिए जरूरी है, बल्कि समाज में एक सकारात्मक संदेश देने के लिए भी आवश्यक है। यह निर्देश प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं को कम करने और जनसुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जारी किया गया है।शासकीय कर्मियों से अपेक्षा की गई है कि वे इन नियमों का पालन कर दूसरों के लिए प्रेरणा स्रोत बनें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय के अंतर्गत स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग द्वारा राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य छात्रवृत्ति योजना (एनएमएमएसई) के तहत फरवरी 2025 में परीक्षा आयोजित की जायेगी। इसमें चयनित कक्षा 8वी में अध्ययनरत् आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थी को 9वीं से 12वीं तक पढ़ाई के लिए हर माह एक-एक हजार रूपये की छात्रवृत्ति केंद्र सरकार की ओर से प्रदान की जाएगी। छात्रवृत्ति योजना के तहत 16 फरवरी 2025 को परीक्षा आयोजित की जाएगी।इसके लिए फार्म भरने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गयी है। विद्यार्थी द्वारा ऑफलाइन फार्म भरने की अंतिम तिथि 9 जनवरी है। इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा मंडल ने दिशा-निर्देश जारी कर दिए है। पूर्व में उक्त परीक्षा एवं फार्म भरने की प्रक्रिया राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद् (एससीईआरटी) रायपुर के माध्यम से होती थी। छ.ग. राज्य शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आदेश जारी कर इस बार माध्यमिक शिक्षा मंडल को जिम्मेदारी सौंपी गई हैं।
इस परीक्षा के लिए राज्य शासन द्वारा संचालित शासकीय, अनुदान प्राप्त, स्थानीय निकाय के स्कूल में कक्षा 8वीं के वे विद्यार्थी जो पिछली कक्षा 7वीं में न्यूनतम 55 प्रतिशत (एससी-एसटी हेतु 5 प्रतिशत छुट) अंक के साथ उत्तीर्ण हुए हों, साथ ही विद्यार्थी के माता-पिता अथवा पालक की सभी स्त्रोतों से वार्षिक आय 3.50 लाख रूपये से अधिक ना हों। केन्द्रीय, नवोदय, निजी एवं आवासीय विद्यालय के विद्यार्थी इस योजना के लिए पात्र नही होंगे।परीक्षा के माध्यम से चयनित विद्यार्थियों को भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा कक्षा 9वीं से 12वीं तक प्रतिमाह 1 हजार रूपये की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। उक्त एनएमएमएसई 2024-25 की परीक्षा आवेदन पत्र भरने एवं आवेदन पत्र का प्रारूप व परीक्षा केन्द्रों की सूची समस्त जिला शिक्षा अधिकारी एवं 66 परीक्षा केन्द्राध्यक्षों को भेजी गई है एवं मण्डल की वेबसाइट पर भी विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते है। उक्त संबंध में सचिव, श्रीमती पुष्पा साहू माध्यमिक मण्डल, रायपुर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी की है एवं आशा व्यक्त की है कि अधिक से अधिक विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित होकर केंद्र सरकार की इस योजना का लाभ उठाएंगे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : आज जिला पंचायत के सभाकक्ष में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अंतर्गत कार्याें के क्रियान्वयन यथा घर-घर कचरा संग्रहण, कचरा सेग्रिगेशन, सेग्रिगेशन शेड की क्रियाशीलता, सामुदायिक शौचालयों की क्रियाशीलता, सामाजिक गतिशीलता पर पंचायत सचिवों का उन्नमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत टेकचंद अग्रवाल की उपस्थिति में किया गया।कार्यशाला में राज्य स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के राज्य सलाहकार श्रीमती अभिलाषा आंनद द्वारा उपस्थित पंचायत सचिवों को प्रशिक्षित किया गया। उन्होने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन को लागू करने के लिए इस अभियान की शुरुआत की गई है। महिला स्व सहायता समूह के दीदियों को गीला एवं सूखा कचरा के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दें और कचरे को अलग-अलग रखने को कहें।
उन्होने पंचायत सचिवों को योजना के तहत गांववालों को बायोडिग्रेडेबल और नॉन बायोडिग्रेडेबल तरल व ठोस कचरे को अलग-अलग एकत्रित करने के फायदे के संबंध में जानकारी दी। राज्य सलाहकार ने मलीय कीचड़ प्रबंधन, ब्लैक वाटर के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी दी। उन्होंने सभी सचिवों को प्लास्टिक के उपयोग से होने वाले दुष्प्रभाव के संबंध में जानकारी दी और प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने को कहा तथा दूसरों को भी इस सम्बन्ध में जागरूक करने को कहा।उन्होने पंचायत सचिवों से कहा कि प्रत्येक सभी पंचायतों में बर्तन बैंक की स्थापना किया जा सकता है, जिसके द्वारा सामाजिक स्तर पर आयोजन होने वाले कार्यक्रमों में प्लास्टिक के बर्तनों का उपयोग न करके बर्तन बैंक के बर्तन का उपयोग किया जा सके। कार्यशाला में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के जिला समन्वयक, जिला सलाहकार सहित विकासखण्ड समन्वयक और संकुल समन्वयक उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा के निर्देशानुसार शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में जिले के हाई/हायर सेकंडरी स्कूलों के प्राचार्यों एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारियों की आवश्यक बैठक आहूत की गई। उक्त बैठक में उपस्थित जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. कमल कपूर बंजारे ने एजेंडा वार विद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों, विभिन्न पाठ्य सहगामी क्रियाकलापों एवं उपलब्धियों की समीक्षा की। उन्होंने अर्धवार्षिक परीक्षा के परिणाम के आधर पर प्री बोर्ड एवं वार्षिक परीक्षा में परिणाम उन्नयन हेतु जिला स्तर पर बनाई गई कार्य योजना पर शत प्रतिशत अमल करने, कमजोर विद्यार्थियों के लिए उपचारात्मक कक्षाएं एवं उत्कृष्ट विद्यार्थियों के लिए विशेष मार्गदर्शन कक्षाओं का आयोजन करने निर्देशित किया। इस वर्ष से कक्षा 5वीं एवं 8वीं के लिए होने वाली बोर्ड परीक्षा के सन्दर्भ में जानकारी प्रदान की।
साथ ही परीक्षा पर चर्चा, आपार आई डी, तंबाकू मुक्त शिक्षण संस्था के प्रमाणीकरण हेतु जिले को प्राप्त लक्ष्य को प्राप्त करने संपूर्ण प्रयास करने को कहा। छात्रवृत्ति, जाति निवास प्रमाण पत्र ,निजी विद्यालयों के फीस निर्धारण आदि महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भी उन्होंने चर्चा की। इस अवसर पर प्रोग्रामर नेहिल वर्मा एवं चंदन देव ने आपार आई डी निर्माण एवं यू डाईस के सम्बंध में आ रही तकनीकी समस्याओं का समाधान पर प्रस्तुतिकरण दिया। सहायक संचालक एस पी कोसले एवं सहायक परियोजना अधिकारी सुनील कुमार झा ने भी माॅक टेस्ट, प्री बोर्ड परीक्षा, नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा, अविष्कार अभियान आदि बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की। बैठक मे प्राचार्यों ने अपनी विभिन्न विद्यालयीन समस्याओं एवं गतिविधियों की जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर डी.एम.सी. नरेंद्र वर्मा सहित, प्रकोष्ठ प्रभारी उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जिला स्वास्थ्य अधिकारी एवं जिला क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. अशोक कुमार बसोड ने निक्षय मित्र बनकर जिले के 5 टीबी मरीजों को पोषण आहार प्रदान किया। इस अवसर पर उन्होंने मरीजों को फूड बास्केट वितरित की और समाज के सभी वर्गों से इस अभियान में सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया।डॉ. बसोड ने कहा कि टीबी मरीजों को दवा के साथ-साथ उचित पोषण भी आवश्यक है, जिससे उनके स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो सके। उन्होंने बताया कि फूड बास्केट में तेल, चना, सोयाबीन बड़ी, दाल, उड़द, और फली जैसे पोषक खाद्य पदार्थ शामिल हैं। निक्षय मित्र अभियान के तहत जिले के कई समाजसेवी, अधिकारी और कर्मचारी लगातार मरीजों को नि:शुल्क सहायता प्रदान कर रहे हैं।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य टीबी मरीजों को पोषण आहार उपलब्ध कराकर उन्हें शीघ्र स्वस्थ बनाना है। डॉ. बसोड ने आम नागरिकों, सामाजिक संगठनों, और संस्थाओं से अपील की कि वे आगे आकर निक्षय मित्र बनें और टीबी मरीजों को सहायता प्रदान करें। कोई भी व्यक्ति इस अभियान में शामिल होकर टीबी मरीजों के लिए तेल, चना, दाल, सोयाबीन, और अन्य खाद्य सामग्री दान कर सकता है। यह योजना टीबी मरीजों को पोषण आहार प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है और क्षय रोग के उन्मूलन में समाज की सामूहिक भूमिका को सुनिश्चित करती है। संपर्क करें : टीबी उन्मूलन अभियान में जुड़ने और निक्षय मित्र बनने के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र या जिला स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में संपर्क करें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : जिले में कुपोषण से निपटने और बच्चों को सुपोषित बनाने हेतु महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा “हमर स्वस्थ लईका अभियान” शुरू किया गया है। इस अभियान के अंतर्गत कुपोषण मुक्त पंचायतों को पुरस्कृत करने की योजना बनाई गई है। मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रशिक्षण जिला स्तर पर पर्यवेक्षक श्रीमती अंकिता साहू और श्रीमती सीता चंद्रवंशी को मास्टर ट्रेनर नियुक्त किया गया है। उनके नेतृत्व में जिले के सभी पर्यवेक्षकों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सरपंचों, पंचों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित कर बच्चों के पोषण और स्वास्थ्य पर जागरूकता बढ़ाई जा रही है।ग्राम पंचायतों में कार्यशाला : ग्राम पंचायत भीमपुरी, कुंरा, अडार, वार्ड नं. 4/2, 8 बेमेतरा और समेसर में कार्यशालाओं का आयोजन किया गया। इन कार्यशालाओं में कुपोषण के कारण, बाल विवाह रोकथाम की रणनीति, तथा पोषण के पांच सूत्रों पर चर्चा की गई: जैसे- पोषण के पाँच सुत्र - प्रथम 1000 दिन (2) विटामिन c से भरपूर भोजन (3) आयरन ,कैल्शियम से भरपूर भोजन, (4) व्यक्तिगत साफसफाई एवं आस पास के पर्यावरण की ,साफ् सफाई (5)दस्त होने पर ORS एवं जिंक की दवाई ।
प्रमुख गतिविधियां : शिशुवती महिलाओं से स्तनपान पर चर्चा की गई। हाथ धुलाई पर चर्चा कर ,हाथ धोने की सही विधि करके दिखाई गई। कार्यकर्ता, मितानित को नियमित रूप से गृह भेट कर व्यवहार परिवर्तन करने को कहा गया। भोजन में स्थानीय अनाज, मुनगा, बथुआ भाजी, लाल भाजी, पालक भाजी, का प्रयोग नियमित रूप में करने को कहा गया। कुपोषित बच्चों का आंकलन: कार्यक्रम के तहत 7 कुपोषित बच्चों का वजन और लंबाई मापा गया। सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मिशन 100 के तहत पृथक रजिस्टर तैयार करने के निर्देश दिए गए।अंधियारखोर ग्राम की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता किरण साहू ने कुपोषित बच्चों के घर जाकर उनके पालकों को पोषण युक्त भोजन के महत्व को समझाया। उपस्थित जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता इस कार्यशाला में मास्टर ट्रेनर अंकिता साहू, सीता चंद्रवंशी, संबंधित ग्रामों के सरपंच, पंच और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सक्रिय भागीदारी निभाई। “हमर स्वस्थ लईका अभियान” के माध्यम से जिले में कुपोषण के स्तर में कमी लाने और बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य को सुनिश्चित करने का यह प्रयास सराहनीय है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महतारी वंदन योजना महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का माध्यम - सुमनबेमेतरा : राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही महतारी वंदन योजना महिलाओं के लिए वरदान साबित हो रही है। इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करना है। इस योजना के तहत पात्र महिलाओं को प्रतिमाह 1 हजार रूपए की राशि प्रदान की जाती है। हम बात कर रहें है महतारी वंदन योजना से लाभान्वित महिला तहसील नवागढ़ के ग्राम बाघुल निवासी सुमन मार्कण्डेय पति लोकेश मार्कण्डेय कि जिन्होंने बताया कि उनका पति कृषि का कार्य करता है।जिसकी आमदनी कम होने से परिवार आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। दो बच्चों के पालन पोषण एवं शिक्षा में दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। उन्होंने बताया कि महतारी वंदन योजना से प्रतिमाह एक हजार रूपए प्रति माह उनके बैंक खाते में जमा हो जाती है। जिसका उपयोग वे अपने बच्चों की जरूरतों को पूरा करने में मदद मिलती है। सुमन का कहना है, "महतारी वंदन योजना ने मुझे अपने सपनों को पूरा करने के लिए एक अवसर दिया।
यह योजना महिलाओं के लिए एक वरदान साबित हो रही है।" आज सुमन न केवल खुद को आर्थिक रूप से सशक्त महसूस करती हैं, बल्कि वह अपनी कहानी से अन्य महिलाओं को भी प्रेरित कर रही हैं। उनकी सफलता यह साबित करती है कि अगर महिला को सही अवसर मिले, तो वह किसी भी चुनौती को पार कर सकती है और सफलता की नई ऊंचाइयों को छू सकती है।सुमन की यह प्रेरक यात्रा यह संदेश देती है कि आत्मविश्वास, मेहनत और सही मार्गदर्शन से किसी भी कठिनाई को पार किया जा सकता है।महतारी वंदन योजना ने उन्हें यह मौका दिया और अब वह दूसरों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बन चुकी हैं। उन्होंने आगे बताया कि राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही महतारी वंदन योजना से मेरे जैसे गरीब परिवार की महिलाओं को प्रतिमाह मिलने वाली राशि से परिवार को आर्थिक संबल मिला। साथ ही अब हमारी जैसी गरीब परिवार से आने वाली महिलाओं का सम्मान भी बढ़ा है। सुमन ने इसके लिए राज्य सरकार को अपनी तरफ से बधाई दी है।
सुमन मार्कण्डेय ने अपनी सफलता के लिए राज्य शासन को दिल से धन्यवाद दिया है। उनका कहना है कि महतारी वंदन योजना के तहत मिली सहायता ने उनकी जिंदगी बदल दी। इस योजना से उन्हें न केवल आर्थिक समर्थन मिला, बल्कि अपने व्यवसाय को स्थापित करने के लिए आवश्यक संसाधन भी प्राप्त हुए, जिनकी बदौलत आज वह आत्मनिर्भर बन सकी हैं। सुमन का मानना है कि राज्य शासन द्वारा ऐसी योजनाओं का संचालन महिलाओं के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह उन्हें आत्मनिर्भरता की दिशा में एक मजबूत कदम बढ़ाने का अवसर प्रदान करता है।उन्होंने राज्य शासन को धन्यवाद देते हुए कहा, "यह योजना न केवल मुझे बल्कि जैसे कई अन्य महिलाओं को भी आर्थिक स्वतंत्रता और सम्मान की ओर अग्रसर कर रही है।" राज्य शासन द्वारा महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए किए गए प्रयासों की सराहना करते हुए सुमन ने कहा, "मुझे उम्मीद है कि इस तरह की योजनाएं और महिलाओं की मदद करती रहेंगी, ताकि वे अपने सपनों को साकार कर सकें।" -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
परिवार नियोजन,जनसंख्या स्थिरीकरण तहत 26 हितग्राहियों का हुआ सफल महिला नसबंदी आपरेशनबेमेतरा : कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा के निर्देशानुसार नसबंदी ऑपरेशन के लिए सीएमएचओ डॉ यशवंत कुमार ध्रुव के दिशानिर्देश और अस्पताल प्रमुख सलाहकार डॉ स्वाति यदु के मार्गदर्शन पर महिला नसबंदी आपरेशन कराया जा रहा है, इस नसबंदी ऑपरेशन में डॉ विनीता ध्रुव एवं डॉ नेहा साहू के द्वारा 26 महिला हितग्राहियों का सफल नसबंदी ऑपरेशन किया गया। इस महिला नसबंदी ऑपरेशन के सफल आयोजन में जिला अस्पताल स्टाफ का विशेष सहयोग रहा ।जिला चिकित्सालय बेमेतरा में 26 हितग्राहियों का सफल महिला नसबंदी ऑपरेशन डॉ विनीता ध्रुव एवं डॉ नेहा साहू द्वारा संपन्न किया गया | माता एवं शिशु के स्वास्थ्य के लिए जरूरी है परिवार नियोजन
परिवार नियोजन के स्थाई साधन महिला नसबंदी एवं पुरूष नसबंदी सुरक्षित एवं असरदार उपाय है। जिला बेमेतरा के जिला चिकित्सालय में निर्धारित दिवसो पर सर्जन के माध्यम से महिला नसबंदी की सुविधा प्रदाय की जाती है। विश्व जनसंख्या दिवस पर जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा का आयोजन भी किया जाता है, जिसमें सास-बहू सम्मेलन के माध्यम से परिवार नियोजन को लेकर जुड़ी भ्रांतियो को दूर किया जाता है। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अशोक कुमार बसोड एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक लता बंजारे ने जानकारी दी कि जिला चिकित्सालय बेमेतरा में प्रत्येक सप्ताह के मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार को महिला नसबंदी की सेवा प्रदाय की जाती है। जिला चिकित्सालय दुर्ग से डॉ. विनिता ध्रुव एवं जिला चिकित्सालय बेमेतरा से डॉ. नेहा साहू के माध्यम से निर्धारित दिवसो में नसबंदी की सेवा प्रदाय किया जा रहा है।
शासन के द्वारा महिला नसबंदी में प्रोत्साहन राशि का प्रावधान है, महिला नसबंदी आपरेशन करने पर हितग्राहियों को 2000 रू. एवं पुरूष नसबंदी आपरेशन करने पर हितग्राहियों को 3000 रू. की प्रोत्साहन राशि प्रत्येक हितग्राही को प्रदाय किया जाता है। परिवार नियोजन का उद्देश्य बढ़ती जनसंख्या को रोकने के साथ-साथ माता एवं शिशु के स्वास्थ्य के लिए भी आवश्यक है। मां एवं बच्चे के बेहतर स्वास्थ्य के लिए दो बच्चों के बीच 03 साल का अंतर जरूरी है। जिले के समस्त शासकीय केंद्रों में परिवार नियोजन के अस्थाई साधन जैसे-कापर-टी, छाया गोली, अंतरा इंजेक्शन, माला-एन व निरोध उपलब्ध है एवं मितानिन के माध्यम से घर-घर जाकर भी परिवार नियोजन के अस्थाई साधन जैसे-माला-एन, निरोध का वितरण किया जाता है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
"जाबो अभियान : चुनाव में नागरिकों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जागरूकता प्रसार"बेमेतरा : कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा के मार्गदर्शन मे आगामी त्रि-स्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनावों के मद्देनज़र जिला प्रशासन द्वारा "जाबो" कार्यक्रम के तहत मतदाताओं में मतदान के लिए जागरूकता अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को अपने मताधिकार के महत्व से अवगत कराना और उन्हें चुनाव प्रक्रिया में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित करना है। "जाबो" कार्यक्रम के तहत, विशेष रूप से उन युवाओं को लक्षित किया जा रहा है जिनकी आयु 1 जनवरी 2025 को 18 वर्ष पूर्ण हो गई है और जो आगामी चुनावों में अपना मतदाता पंजीकरण कराना चाहते हैं। इसके साथ ही, यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि निर्वाचक नामावली में किसी भी प्रकार की त्रुटि या सुधार के लिए दावे और आपत्तियां समय पर प्राप्त की जाएं।
कार्यक्रम हेतु जिला प्रशासन विभिन्न माध्यमों से प्रचार-प्रसार कर रहा है, जिसमें नुक्कड़ नाटक, पोस्टर, प्रचार पत्र, सोशल मीडिया और अन्य जनसंचार साधनों का उपयोग किया जा रहा है, इसके माध्यम से नागरिकों को यह बताया जा रहा कि वे अपने नाम को मतदाता सूची में जोड़ने, सुधार करने, या वोट डालने के अधिकार के लिए किस प्रकार सक्रिय रूप से कदम उठा सकते हैं। जिला प्रशासन ने यह सुनिश्चित करने का भी आह्वान किया है कि फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली शुद्ध और त्रुटि रहित बने ताकि चुनावों में सभी नागरिकों की सहभागिता सही तरीके से हो सके।इस अभियान के अंतर्गत नगरपालिकाओं एवं त्रिस्तरीय पंचायतों की निर्वाचक नामावली में 1 जनवरी 2025 को 18 वर्ष पूर्ण करने वाले नागरिक नवीन मतदाता के रूप में पंजीकरण करा सकते हैं। इस प्रक्रिया को सफल बनाने के लिए सभी जिलों में व्यापक प्रचार-प्रसार की आवश्यकता पर जोर दिया गया है, जिससे अधिक से अधिक पात्र नागरिक मतदाता सूची में नाम जुड़वा सकें। इसके लिए जिलों में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है और फोटोग्राफ्स आयोग को प्रेषित किए जा रहें है ताकि मतदान प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बनाया जा सके। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
अनुपस्थित पाए जाने वाले अधिकारी, कर्मचारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के दिए निर्देशबेमेतरा : कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने आज कलेक्टरेट परिसर के विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सरकारी कार्यप्रणाली की समीक्षा की और कार्यालयों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने कर्मचारियों को कार्यकुशलता बढ़ाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने अधिकारियों और कर्मचारियों से जनहित में तेजी से कार्य करने को कहा, ताकि जनता को सेवाओं का लाभ समय पर मिल सके।निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने कर्मचारियों के कार्यालय में आने और जाने के समय का निरीक्षण किया। उन्होंने उपस्थिति रिकॉर्ड की जांच की और यह सुनिश्चित किया कि सभी कर्मचारी समय पर कार्यालय में उपस्थित रहें। इसके साथ ही, उन्होंने लंच ब्रेक की अवधि और उसके दौरान कर्मचारियों की उपस्थिति की भी जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिया कि लंच ब्रेक के बाद सभी कर्मचारी समय पर वापस कार्यस्थल पर उपस्थित हों, ताकि सरकारी कामकाज में कोई रुकावट न हो।
कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान कर्मचारियों की उपस्थिति पंजी का भी अवलोकन किया। उन्होंने उपस्थिति पंजी में दर्ज कर्मचारियों के समय पर आने और जाने की जानकारी ली। कलेक्टर ने यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि सभी कर्मचारी नियमित रूप से अपनी उपस्थिति सही समय पर दर्ज करें। उन्होंने यह भी कहा कि अनुशासनहीनता या देरी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी, ताकि कार्यालय में कामकाज सुचारू रूप से चले। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर शर्मा ने पाया कि कुछ कर्मचारी और अधिकारी समय पर उपस्थित नहीं थे।उन्होंने इस पर कड़ी नाराजगी जताते हुए संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि इन अनुपस्थित कर्मचारियों और अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकारी कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, और समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करना सभी की जिम्मेदारी है। साथ ही, कलेक्टर ने कहा कि अनुशासनहीनता के मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी। निरिक्षण के दौरान एडीएम प्रकाश भारद्वाज, संयुक्त कलेक्टर अंकिता गर्ग, अपर कलेक्टर (संविदा) अनिल वाजपेयी सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : शिक्षा सत्र 2024-25 के लिए अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों हेतु पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति (कक्षा 12वीं से उच्चतर) के ऑनलाईन पंजीयन, स्वीकृति एवं वितरण की तिथियों में वृद्धि की गई है। यह छात्रवृत्ति प्रक्रिया http://postmatric-scholarship.cg.nic.in/ पोर्टल पर संचालित की जा रही है। जिला बेमेतरा के शासकीय/अशासकीय महाविद्यालय, इंजीनियरिंग व मेडिकल कॉलेज, आई.टी.आई. एवं पॉलिटेक्निक में अध्ययनरत विद्यार्थी इस योजना के पात्र हैं।संशोधित तिथियां इस प्रकार हैं: विद्यार्थी द्वारा ऑनलाइन आवेदन हेतु (नवीन/नवीनीकरण) दिनांक 01.01.2025 से 31.01.2025 तक Draft Proposal Lock करने हेतु दिनांक 01.01.2025 से 15.02.2025 तक Sanction Order Lock करने हेतु दिनांक 01.01.2025 से 28.02.2025 तक कर सकते है। निर्धारित तिथियों के पश्चात् शिक्षा सत्र 2024-25 की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति ऑनलाईन आवेदन हेतु D पोर्टल बंद कर दिया जावेगा एवं Draft Proposal Lock, Sanction Order Lock करने का अवसर भी प्रदान नहीं किया जायेगा। उक्त निर्धारित तिथि तक कार्यवाही पूर्ण नहीं करने पर यदि संबंधित संस्थाओं के विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित रह जाते है, तो इसके लिए संस्था प्रमुख स्वतः जिम्मेदार होंगे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत संचालित छत्तीसगढ़ महिला कोष एवं सक्षम योजना के तहत नए साल के पहले दिन 14 महिलाओं को कुल ₹19.80 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान की गई। इसमें सक्षम योजना के तहत ₹10.80 लाख और स्व सहायता समूहों को ₹9.00 लाख की सहायता दी गई। सहायता प्राप्त करने वाले स्व सहायता समूह: नव जीवन स्व सहायता समूह, लक्ष्मी स्व सहायता समूह बेरला, रीनू उन्नति बहिनी स्व सहायता समूह खपरी, सत्य कबीर महिला स्व सहायता समूह केशला, संतोषी स्व सहायता समूह दर्रीपारा नवागढ़, लक्ष्मी स्व सहायता समूह पिपरभट्ठा, एवं श्रीमती चमेली यदु मटका, श्रीमती यसोदा यदु, श्रीमती रश्मि यदु, श्रीमती गौरी यदु बिजभाट, श्रीमती अनिता यदु बिजभाट, श्रीमती पुष्पा यदु, श्रीमती रानी देवांगन, श्रीमती जानकी देवांगन को श्री चंद्रबेश सिंह सिसोदिया जिला कार्यक्रम अधिकारी एव श्री सी पी शर्मा जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा राशि का चेक प्रदान किया गया।
महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत संचालित छत्तीसगढ़ महिला कोष एवं सक्षम योजना का उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना और उनके जीवन स्तर में सुधार लाना है। इस योजना के तहत न केवल महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है, बल्कि उन्हें समाज में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए प्रोत्साहित भी किया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत गरीबी उन्मूलन, शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक सुरक्षा में सुधार लाने के प्रयास किए जा रहे हैं। आर्थिक सहयोग के माध्यम से महिलाओं को उनके परिवार की आवश्यकताओं को पूरा करने में सक्षम बनाया जा रहा है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
प्रत्येक मंगलवार को दोपहर 1:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक कलेक्टर से मुलाकात सीधे कर सकतेबेमेतरा : नए साल से माह के प्रत्येक मंगलवार को आम नागरिकों की समस्याओं, शिकायतों और मांगों के त्वरित समाधान हेतु कलेक्टर कार्यालय, बेमेतरा में समय निर्धारित किया गया है। अब जिले के नागरिक हर माह के प्रत्येक मंगलवार को दोपहर 1:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक कलेक्टर से मुलाकात कर अपनी समस्याओं को सीधे प्रस्तुत कर सकते हैं। इस पहल का उद्देश्य शासकीय और अशासकीय समस्याओं का त्वरित और प्रभावी समाधान सुनिश्चित करना है। जनसुनवाई के दौरान नागरिक अपनी व्यक्तिगत, सामुदायिक या सार्वजनिक मुद्दों को कलेक्टर के समक्ष रख सकते हैं। शिकायतों के निराकरण की प्रक्रिया पारदर्शी और समयबद्ध होगी, जिससे जनता का विश्वास बढ़ेगा।
कलेक्टर कार्यालय ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे अपनी समस्याओं से संबंधित समुचित दस्तावेज और प्रमाण साथ लाएं, ताकि समस्याओं का निराकरण प्रक्रिया में किसी प्रकार की बाधा न आए। यह प्रयास शासन और जनता के बीच संवाद को सुदृढ़ करने और विकास कार्यों में नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित करने की दिशा में एक सराहनीय कदम है।