- Home
- छत्तीसगढ़
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
निर्वाचन का कार्य गम्भीरता से जिम्मेदारी से निर्वहन करें-कलेक्टरकोरिया : जिला पंचायत सभाकक्ष में जिला कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी के निर्देशन में त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव 2025 के लिए सेक्टर अधिकारियों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इस अवसर पर अधिकारियों को चुनाव प्रबंधन और संचालन की विस्तृत जानकारी दी गई। कलेक्टर ने बताया कि इस बार नगरीय निकाय चुनाव ईवीएम के माध्यम से और ग्राम पंचायत चुनाव बैलेट पेपर से संपन्न होंगे। सभी मतदान केंद्रों पर उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए, जिसमें प्रकाश, पानी, शौचालय और एंट्री-एग्जिट की सुविधा प्राथमिकता में रहेगी। सोनहत जैसे वन क्षेत्रों में सोलर लाइट की व्यवस्था का सुझाव भी दिया गया।
चुनाव से पूर्व मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन अनिवार्य होगा। प्रत्येक मतदान केंद्र में अधिकतम 500 मतदाता रहेंगे। व्यवस्थाओं को सुदृढ़ बनाने के लिए स्थानीय सचिव, कोटवार और आंगनबाड़ी सहायिकाओं का सहयोग लिया जाएगा। नेटवर्क की समस्या वाले क्षेत्रों में सूचना आदान-प्रदान के लिए ग्राम रोजगार सहायक को रनर नियुक्त किया जाएगा। कलेक्टर ने ईवीएम संचालन और चुनाव सामग्री की सुरक्षा पर विशेष जोर दिया और कहा कि मतदान के बाद ईवीएम को तुरंत स्ट्रांग रूम में सुरक्षित जमा करना होगा। साथ ही, मतदान प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
प्रशिक्षण के दौरान अधिकारियों को मतदान दिवस पर अपनी जिम्मेदारियों जैसे मतदान केंद्रों का निरीक्षण, समस्याओं की त्वरित रिपोर्टिंग और चुनाव सामग्री की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। कार्यक्रम के अंत में कलेक्टर ने सभी अधिकारियों से चुनाव प्रक्रिया को सुचारू और निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के लिए तत्पर रहने की अपील की साथ ही उन्होंने सभी सेक्टर प्रभारियों, अधिकारियों को जिम्मेदारी और गम्भीरता से कार्य करने के निर्देश दिए हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
गर्भवती माताओं और बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य और खानपान की जानकारी के लिए पहलमहासमुंद : आंगनबाड़ी केन्द्रों में सामुदायिक सहभागिता कार्यक्रम अंतर्गत गर्भवती महिलाओं, शिशुवती माताओं एवं किशोरी व बच्चों को कुपोषण से मुक्त करने सुपोषण चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। महासमुंद के शहरी सेक्टर विश्वकर्मा नगर के आंगनबाड़ी केन्द्र में आज सुपोषण चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें गभर्वती माता निशा सिक्का की गोदभराई का कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम में सेक्टर सुपरवाइजर शीला प्रधान ने गर्भवती माताओं के खानपान और स्वास्थ्य संबंधी आदतों को अपने व्यवहार में अपनाने प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि यह महत्वपूर्ण समय होता है जिसमें स्वयं के साथ आने वाले बच्चे के स्वास्थ्य का भी विशेष ध्यान रखना होता है। उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी भी दी।
प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत मिलने वाली राशि तथा महतारी वंदन योजना की जानकारी दी गई। उल्लेखनीय है कि सुपोषण चौपाल में गर्भवती महिलाओं और बच्चों को पोषण से जुड़ी जानकारी दी जाती ह,ै साथ ही कुपोषित बच्चों के वज़न में बढ़ोतरी के लिए उपाय भी बताए जाते हैं। सुपोषण चौपाल में गोदभराई, अन्नप्राशन, जन स्वास्थ्य दिवस, पोषण और स्वास्थ्य से सलाह, परामर्श के साथ ही कुपोषित बच्चों के माता-पिता को सही खान-पान, बच्चों को टीकाकरण कराना और स्वच्छता के बारे में जानकारी दी जाती है। इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अंजू चंद्राकर सहित आसपास की महिलाएं उपस्थित थी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : छत्तीसगढ़ राज्य में युवाओं की प्रतिभा को निखारने और उन्हें मंच प्रदान करने के उद्देश्य से खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन किया गया। यह आयोजन रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में 12 से 14 जनवरी तक हुआ, जिसमें प्रदेश के विभिन्न जिलों से युवा प्रतिभागियों ने अपनी संस्कृति, परंपरा, विज्ञान और लोक कलाओं का प्रदर्शन किया। महोत्सव का शुभारंभ 12 जनवरी 2025 को राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर किया गया। इसी क्रम मे कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा के मार्गदर्शन मे बेमेतरा जिले से 50 युवा प्रतिभागी और 10 अधिकारियों का दल इस महोत्सव में हिस्सा लेने पहुंचे। इस महोत्सव में बेमेतरा के प्रतिभागियों ने अपनी कला और प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते हुए राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में विभिन्न पदक जीते।
साजा विकासखंड से हस्तशिल्प कला में यशवंत सिन्हा, इंद्र कुमार सिन्हा, दीपाली कुम्भकार, भारती साहू और रवि गोस्वामी ने रजत पदक प्राप्त कर दूसरा स्थान हासिल किया। इसी तरह, चित्रकला प्रतियोगिता में बेमेतरा जिले के घनश्याम दास मानिकपुरी ने कांस्य पदक प्राप्त कर पूरे प्रदेश में तीसरा स्थान अर्जित किया। बेमेतरा जिले के प्रतिभागियों की इस उपलब्धि पर कलेक्टर रणबीर शर्मा ने सभी विजेताओं को शुभकामनाएं और बधाई दी। जिला खेल अधिकारी सुश्री पिंकी मनहर ने भी सभी प्रतिभागियों, उनके प्रशिक्षकों और अधिकारियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी। बेमेतरा जिला युवा दल के नोडल अधिकारी उपेन्द्र सिंह सेंगर, सहायक जिला खेल अधिकारी, दल प्रबंधक पवन साहू, नोकेश्वर वर्मा, विजय पाण्डेय, विष्णु धीवर, जे.आर. रजक, वेदप्रकाश वंदना, नेमेश्वरी साहू और रुपेश यादव ने इस आयोजन में अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए आयोजन को सफल बनाने में सहयोग किया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : खाद्य मंत्री श्री दयाल दास बघेल ने विगत दिवस जिले के नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत संबलपुर में लोक निर्माण विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में 85 लाख रूपए के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया। इनमें संबलपुर में लोधी समाज के सामुदायिक भवन हेतु 50 लाख रुपए, ग्राम बदनारा में पशु औषधालय भवन निर्माण के लिए 15.53 लाख रुपए और ग्राम केशला (जोगी दीप) में विप्र समाज भवन निर्माण के लिए 20 लाख रूपए तथा ग्राम पंचायत दाढ़ी में लगभग 134. 76 लाख रुपए के सी.सी.रोड निर्माण कार्य शामिल है।खाद्य मंत्री श्री बघेल ने भूमिपूजन कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में हमारी सरकार सभी वर्गों के विकास के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि शासन के योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए। सभी वर्गों को सरकार की योजनाओं का फायदा मिले यह हमारी सरकार की प्रतिबद्धता है। कार्यक्रम में वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता श्री अजय साहू, जिला पंचायत सदस्य श्री अंजू बघेल, श्री राकेश राजपूत, नगर पंचायत अध्यक्ष मारो श्री धनलाल देशलहरे, लोधी समाज के अध्यक्ष श्री इंद्र कुमार राजपूत, श्री परस वर्मा जी सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधिगण और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : कृषक श्री निर्मल जैन, जो जिला बेमेतरा तहसील देवकर के ग्राम देवकर के निवासी हैं, ने खरीफ 2023-24 में अपने 3.60 हेक्टेयर क्षेत्र में धान की खेती की। उनकी मेहनत और सरकारी योजनाओं के सही उपयोग ने उनकी आर्थिक और पारिवारिक स्थिति को उल्लेखनीय रूप से सुधारा।
’धान उत्पादन और विक्रयश्री निर्मल जी ने सेवा सहकारी समिति देवकर में समर्थन मूल्य पर प्रति एकड़ 21.00 क्विंटल के हिसाब से कुल 188.8 क्विंटल धान का विक्रय किया। इसके बदले उन्हें रू. 412,150.4 का भुगतान प्राप्त हुआ।
’कृषक उन्नति योजना से अतिरिक्त लाभइसके अतिरिक्त, कृषक उन्नति योजना के तहत प्रति क्विंटल रू. 917.00 की दर से उन्हें रू. 173,129.6 की राशि प्राप्त हुई। इस प्रकार, श्री निर्मल जी को कुल रू. 585,279 की आय हुई।
आर्थिक स्थिति में सुधारप्राप्त राशि का श्री निर्मल जी ने कुशल प्रबंधन किया: उक्त राशि में से इन्होंने अपने खेत में सिंचाई हेंतू 2 सवमर्सिबल मशीन 1 पनडुब्बी मशीन और 80 स्प्रिंकलर पाइप खरीदी की। इस प्रकार अन्य कृषि कार्य हेतु उपयोग किया गया, इस प्रकार कृषक उन्नत योजना से हुए लाभ का सार्थक उपयोग कर आर्थिक एवं पारिवारिक स्थिति में बहुत सुधार हो रहा है। और यह योजना किसानो के लिये लाभदायक हैं।
योजना का लाभ और प्रेरणाकृषक उन्नति योजना के तहत मिली आर्थिक सहायता से न केवल श्री निर्मल जी की आर्थिक स्थिति मजबूत हुई, बल्कि उनके परिवार का जीवन स्तर भी ऊंचा हुआ। यह योजना किसानों के लिए अत्यंत लाभकारी साबित हो रही है। श्री निर्मल जी की यह सफलता अन्य किसानों के लिए प्रेरणा का स्रोत है।“मेहनत और योजनाओं का सही उपयोग करें, सफलता आपके कदम चूमेगी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुर : बच्चों को देश के नेतृत्व के लिए तैयार करने एवं उनमें भारत की संसदीय प्रक्रिया के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से बुधवार को कलेक्टर रोहित व्यास के निर्देश पर जशपुर के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में जिला स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यालय संभागीय संयुक्त संचालक के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता एवं प्रशिक्षण में बच्चों को संसद की दैनिक प्रक्रिया, अधिनियमों एवं विधेयकों को बनाने की विधि, संसदीय प्रक्रिया, प्रश्नकाल, शून्य काल, गिलोटिन, वाद-विवाद आदि के संबंध में जानकारी दी गयी।बच्चों ने युवा संसद लगा कर पूरी प्रक्रिया को व्यवहारिक रूप में सिखाया गया। इस अवसर जिला शिक्षा अधिकारी पी.के. भटनागर, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्य विनोद गुप्ता, सहायक संचालक सरोज खलखो, व्याख्याता विंध्याचल शर्मा, अनिल साहू, प्रियंका टोप्पो एवं प्रभा खलखो भी जिला स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता में उपस्थित रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
23 लाख किसानों ने बेचा धान, अभी तक 25549 करोड़ रूपए का भुगतानकुल खरीदी का 94 लाख मीटरिक टन धान के उठाव के लिए डीओ और टीओ जारी67 लाख मीट्रिक टन धान का हो चुका है उठावरायपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के मार्गदर्शन में प्रदेश के किसानों से सुगमता पूर्वक धान की खरीदी की जा रही है। वहीं धान खरीदी व्यवस्था पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। राज्य में 14 नवम्बर से शुरू हुए धान खरीदी का सिलसिला अनवरत रूप से जारी है। अब तक लगभग 124 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान की खरीदी हो चुकी है।प्रदेश के 23 लाख किसानों ने धान बेच चुके हैं। अभी तक बैंक लिकिंग व्यवस्था के तहत 25 हजार 549 करोड़ रूपए किसानों को भुगतान किया गया है। धान खरीदी का यह अभियान 31 जनवरी 2025 तक चलेगी। प्रदेश के समस्त पंजीकृत कृषकों को खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में धान विक्रय हेतु टोकन की सुविधा ऑनलाईन एप्प (टोकन तुंहर हांथ) एवं उपार्जन केन्द्रों में 25 जनवरी 2025 तक के लिए उपलब्ध कराया गया है। किसान सुविधा अनुसार तिथि का चयन कर नियमानुसार धान विक्रय कर सकते है।
धान खरीदी के साथ-साथ मिलर्स द्वारा धान का उठाव भी तेजी से हो रहा है। अब तक 94 लाख मीट्रिक टन धान के उठाव के लिए डीओ और टीओ जारी किया गया है, इसके एवज में 67 लाख मीट्रिक टन धान का उठाव कर लिया गया है। गौरतलब है कि राज्य सरकार द्वारा इस खरीफ वर्ष के लिए 27.78 लाख किसानों द्वारा पंजीयन कराया गया है। इसमें 1.59 लाख नए किसान शामिल है। इस वर्ष 2739 उपार्जन केन्द्रों के माध्यम से 160 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी अनुमानित है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
इच्छुक अभ्यर्थी 27 जनवरी तक करा सकते हैं पंजीयनबलरामपुर : जिला रोजगार अधिकारी ने बताया है कि भारतीय वायु सेना में अग्निवीर भर्ती हेतु अविवाहित युवक एवं युवतियों से ऑनलाइन आवेदन वेबसाइट ‘‘अग्निपथवायु.सीडीएसी.ईन पर आमंत्रित किया गया है। अग्निवीर वायु भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन की अंतिम 27 जनवरी 2025 तक निर्धारित है। इच्छुक अभ्यर्थी विभाग के वेबसाइट पर अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी का जन्म 01 जनवरी 2005 से 01 जुलाई 2008 के बीच हुआ हो। साथ ही 12वीं कक्षा न्यूनतम 50 अंको तथा अंग्रेजी विषय में 50 अंक के साथ उत्तीर्ण हो वे आवेदन कर सकते हैं। इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र बलरामपुर से संपर्क किया जा सकता है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2024-25 संपन्न कराए जाने हेतु छत्तीसगढ़ नगर पालिका निर्वाचन नियम 1995 के नियम 20 एवं नियम 21(1) में प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेंद्र कटारा ने रिटर्निग ऑफिसर तथा सहायक रिटर्निग आफिसर नियुक्त किया है। कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में जिला पंचायत बलरामपुर के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती रेना जमील को रिटर्निग ऑफिसर एवं संयुक्त कलेक्टर श्री आर.एन. पाण्डेय व उप संचालक पंचायत को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार जनपद पंचायत बलरामपुर के लिए तहसीलदार बलरामपुर को रिटर्निंग ऑफिसर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बलरामपुर को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है।
जनपद पंचायत रामचन्द्रपुर के लिए तहसीलदार रामानुजगंज को रिटर्रिंग ऑफिसर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत रामचन्द्रपुर को सहायक रिटर्रिंग ऑफिसर, जनपद पंचायत वाड्रफनगर के लिए तहसीलदार वाड्रफनगर को रिटर्रिंग ऑफिसर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत वाड्रफनगर को सहायक रिटर्रिंग ऑफिसर, जनपद पंचायत राजपुर के लिए तहसीलदार राजपुर को रिटर्रिंग ऑफिसर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत राजपुर को सहायक रिटर्रिंग ऑफिसर, जनपद पंचायत कुसमी के लिए तहसीलदार कुसमी को रिटर्रिंग ऑफिसर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कुसमी को सहायक रिटर्रिंग ऑफिसर तथा जनपद पंचायत शंकरगढ़ के लिए तहसीलदार शंकरगढ़ को रिटर्रिंग ऑफिसर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत शंकरगढ़ व नायब तहसीलदार शंकरगढ़ को सहायक रिटर्रिंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सुबह 10 पहुंच कर ली हाजिरीअनुपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों को मिलेगा नोटिसकृषि में 1 और पी डब्ल्यू डी में 6 कर्मचारी समय पर नहीं पहुंचेएक दिन का वेतन काटने के निर्देशप्रशासनिक कसावट का दिखने लगा असरमहासमुन्द : कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने आज सुबह ठीक 10 बजे कृषि विभाग़ पहुंचकर कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। कलेक्टर ने उपस्थिति पंजी मंगाकर खुद कर्मचारियों की हाजिरी ली और अनुपस्थित कर्मचारी योगेन्द्र वर्मा को नोटिस देने के निर्देश दिए। इस दौरान कृषि उपसंचालक एफ आर कश्यप और अन्य कर्मचारी मौजूद थे। कृषि उपसंचालक ने बताया कि निर्देशानुसार सभी अधिकारी कर्मचारी को समय पर कार्यालय आने के निर्देश दिए गए है जिसका पालन किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री एस. आलोक भी मौजूद थे। तत्पश्चात कलेक्टर श्री लंगेह ने लोक निर्माण विभाग का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कार्यालयों में उपस्थिति, कार्यप्रणाली और जनसेवा से जुड़े कार्यों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान यहां कार्यालयीन समय में 6 कर्मचारी समय पर अपनी ड्यूटी से अनुपस्थित पाए गए, जिनमें लोचन दास, पोषण ध्रुव, अंजली सोनवानी, अमित कुर्रे और ज्ञानेश ठाकुर, हेमलाल कोसरे शामिल है।
कलेक्टर ने दैनिक उपस्थिति पंजी लेकर स्वयं हाजिरी ली अनुपस्थित कर्मचारियों को नोटिस देने और एक दिन का वेतन काटने के निर्देश कार्यपालन अभियंता श्री चंद्राकर को दिए हैं। उन्होंने सभी कर्मचारियों को दैनिक उपस्थिति पंजी में आते ही हस्ताक्षर करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि शासन की मंशानुरूप समय पर कार्यालय पर पहुंचे और जनता को आवश्यक सेवाएं सुलभता से प्रदान करें। उन्होंने कहा कि सरकारी कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और आवश्यकतानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही भी की जाएगी। उल्लेखनीय है कि एक सप्ताह पूर्व भी कलेक्टर द्वारा एनआईसी, अपर कलेक्टर, चिप्स, निर्वाचन शाखा, स्थापना शाखा, कोषालय, खाद्य, भू-अधीक्षक, आदिवासी, आबकारी, खनिज सहित कलेक्ट्रेट के सभी शाखाओं का निरीक्षण कर उपस्थिति पंजी का अवलोकन किया गया था। जिसमें अनेक अधिकारी कर्मचारी को नोटिस दिया गया था। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के निर्देशानुसार खाद्य विभाग की संयुक्त जांच दल द्वारा बुधवार को विकासखंड बसना अंतर्गत ग्राम अंसुला में पिलानिया स्टोर्स की जांच की गई। जांच में पिलानिया स्टोर्स के संचालक श्री राजकुमार अग्रवाल द्वारा अपने किराना स्टोर में घरेलू गैस सिलेंडर का अवैध रूप से भण्डारण किये जाने के कारण द्रवीकृत पेट्रोलियम गैस (प्रदाय व वितरण विनियमन) आदेश 2000 का उल्लंघन किये जाने के कारण 47 नग घरेलू गैस सिलेंडर, जिसमें से 14.2 किग्रा. का 43 नग भरे हुए एवं 2 नग खाली तथा 5 किग्रा. के 2 नग खाली सिलेंडर की जप्ती की कार्यवाही की गई तथा उक्त घरेलू गैस सिलेंडर को गैस एजेंसी पिथौरा की सुपुर्दगी में दिया गया है।
इसी प्रकार एक अन्य जांच में खाद्य एवं आबकारी विभाग के संयुक्त जांच दल द्वारा विकासखंड बसना अंतर्गत अंतरा परिसरार अंसुला नाला, ग्राम पंचायत अंसुला में अवैध रूप से घरेलू गैस सिलेण्डरों का महुआ शराब बनाने में उपयोग करते हुए पाया गया। मौके पर 7 नग घरेलू गैस सिलेंडर, जिसमें 1 नग भरा हुआ, 1 नग खाली, 5 नग आधा भरा हुआ, 5 नग रेगुलेटर, 5 नग एकल बर्नर चूल्हा, 4 हॉस पाईप तथा 9 नग गंजा बर्तन जप्त किया गया। जप्त गैस सिलेंडर को गैस एजेंसी पिथौरा की सुपुर्दगी में दिया गया। उक्त जांच एवं जप्ती की कार्यवाही श्री हरीश सोनेश्वरी, सहायक खाद्य अधिकारी, अनुविभाग-सरायपाली, श्री अविनाश दुबे, खाद्य निरीक्षक, विकासखंड-सरायपाली तथा श्री विवेक कुमार, खाद्य निरीक्षक, विकासखंड पिथौरा एवं आबकारी विभाग के अधिकारियों द्वारा किया गया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
अपने परिवार को दे रही है खुशियांमहासमुंद : कोरोना महामारी ने न जाने कितने छोटे व्यापारियों की आजीविका छीन ली। कई लोग इस महामारी की चपेट में काल कवलित भी हो गए। ऐसी ही एक कहानी है महासमुंद के स्व. मिट्टू बेहरा और उनकी पत्नी श्रीमती उर्मिला बेहरा की, दोनों ने अपने परिवार की खुशियों का सपना साथ देखते हुए एक छोटी जूता-चप्पल की दुकान खोली। यह कहानी न केवल एक व्यक्ति की दृढ़ इच्छाशक्ति की मिसाल है, बल्कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के दूरगामी प्रभाव का प्रमाण भी है। महासमुंद हाईस्कूल के सामने जूते-चप्पल बेचकर मिट्टू बेहरा अपने छह सदस्यों के परिवार का पालन-पोषण करता था।सीमित आय के बावजूद, वह अपने परिवार की हर जरूरत पूरी करने के लिए मेहनत करता रहा। लेकिन महामारी और लॉकडाउन के दौरान दुकानें बंद हो गईं। आय का स्रोत खत्म हो गया और नई सामग्री खरीदने के लिए धन की कमी ने उसकी मुश्किलें और बढ़ा दी। तभी मिट्टू को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का पता चला। उसने नगर पालिका कार्यालय में आवेदन किया और जल्द ही उसे एसबीआई बैंक से 10,000 रुपए का ऋण मिला। इस छोटी सी रकम ने मिट्टू के व्यापार को पुनर्जीवित कर दिया। उसने अपनी दुकान में नई वैरायटी और सामग्री जोड़ी। बिक्री धीरे-धीरे बढ़ी, और उसकी प्रतिदिन की आय 300 से 500 रुपए तक पहुंच गई। इन सब कार्यां में उर्मिला बेहरा साएं की तरह साथ रही और उनके सपनों को पूरा करने में मेहनत में कोई कसर नहीं छोड़ी।
ऋण मिलने के बाद, मिट्टू ने सबसे पहले अपने परिवार की आवश्यक जरूरतों को पूरा किया और पुराने कर्ज चुकाए। उसने अपनी दुकान को नए सिरे से खड़ा किया। मिट्टू की मेहनत रंग लाई, और उसका आत्मविश्वास बढ़ने लगा। लेकिन 2022 में, किस्मत ने करवट ली, और उनकी असामयिक निधन हो गया। मिट्टू के गुजर जाने के बाद उसकी पत्नी उर्मिला बेहरा ने हिम्मत नहीं हारी। उसने अपने पति के सपने को जिंदा रखते हुए दुकान की जिम्मेदारी संभाली। उर्मिला की मेहनत और दूरदर्शिता ने दुकान को और सफल बना दिया। आज वह अपने परिवार की आर्थिक जरूरतें पूरी करने के साथ-साथ अपने माता-पिता के इलाज और बच्चों की पढ़ाई के लिए धनराशि जोड़ रही है।उर्मिला न केवल अपने परिवार की ताकत बनी, बल्कि अन्य पथ विक्रेताओं के लिए प्रेरणा भी। उसने स्वनिधि योजना का महत्व समझाते हुए कई अन्य विक्रेताओं को इसका लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। उर्मिला ने इस योजना और प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए इसे अपने जीवन की पुनरुद्धार यात्रा का अहम हिस्सा बताया। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना ने न केवल एक परिवार की आर्थिक स्थिति बदली, बल्कि समाज के अन्य वंचित वर्गों के लिए भी उम्मीद की किरण साबित हुई। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जन चौपाल में प्राप्त हुए 20 आवेदनमहासमुंद : जिला कार्यालय में हर मंगलवार को आयोजित जन चौपाल में कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने जिले के दूरस्थ क्षेत्रों से पहुंचे लोगों की मांगों व समस्याओं को गौर से सुना। जन चौपाल में आज अलग-अलग समस्याओं के निराकरण हेतु कुल 20 आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर ने प्रकरणों के अनुसार संबंधित अधिकारियों को आवेदन प्रेषित करते हुए यथाशीघ्र नियमानुसार निराकरण के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने महत्वपूर्ण प्रकरणों को समय सीमा में दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही हेतु संबंधित अधिकारी को प्रेषित किया। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री एस. आलोक, अपर कलेक्टर श्री रवि कुमार साहू सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
जन चौपाल में आम जनों ने अपनी अलग अलग समस्याओं को लेकर कलेक्टर के हाथों आवेदन सौंपे। जिसमें महासमुंद विकासखंड अंतर्गत ग्राम भोरिंग की कमला बाई धीवर ने प्रधानमंत्री आवास दिलाने हेतु, ग्राम चिरको के श्री कौशिक यादव ने भूस्वामी के भूमि का फर्जी पंजीयन की जांच कराने, ग्राम धनसुली की आरती शर्मा ने आरोपी के विरूद्ध प्रथम सूचना दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया। इसी तरह बागबाहरा अंतर्गत ग्राम बाम्हनडीह की बिन्दु यादव ने आवास निर्माण में अवरोध एवं प्रताड़ना की शिकायत को लेकर तथा महासमुंद के डॉ. पी.के. लाल ने अनियंत्रित ध्वनि प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए कलेक्टर को आवेदन सौंपा। इसके साथ ही आवेदकों द्वारा प्रधानमंत्री आवास, राशन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, अतिक्रमण हटाने एवं अन्य योजनाओं से संबंधित आवेदन सौंपे गए। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को मांग एवं समस्याओं से संबंधित प्राप्त आवेदनों का नियमानुसार तत्काल निराकरण के निर्देश दिए। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : समय सीमा कि बैठक उपरांत कलेक्टरेट दिशा सभाकक्ष मे जिले के सरकारी अधिकारियों को ई-डिस्ट्रिक्ट 2.0 पोर्टल से संबंधित जानकारी एवं प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस अवसर पर नोडल अधिकारी श्रीमती अंकिता गर्ग ने उपस्थित अधिकारियों को पोर्टल के सफल कार्यान्वयन हेतु जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ई-डिस्ट्रिक्ट 2.0 पोर्टल को आगामी दिनों में लाइव किया जाएगा। इसके लिए सभी सरकारी अधिकारियों को जल्द से जल्द अपना डिजिटल सिग्नेचर पंजीयन पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि सेवाओं को ऑनलाइन माध्यम से प्रदान किया जा सके।इसके साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि पुराने पोर्टल पर जो आवेदन लंबित हैं, उनका जल्द से जल्द निराकरण किया जाए ताकि नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। प्रशिक्षण सत्र में यह भी बताया गया कि ई-डिस्ट्रिक्ट 2.0 पोर्टल डिजिटल इंडिया के उद्देश्यों को और सशक्त करेगा। नागरिक अपने आवेदनों को ऑनलाइन सबमिट कर सकेंगे और सभी सेवाओं का लाभ घर बैठे ही प्राप्त कर सकेंगे। इस नए पोर्टल के माध्यम से सेवाओं के वितरण में पारदर्शिता और तेजी लाई जाएगी।
इस अवसर पर ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर श्री महेन्द्र वर्मा ने प्रशिक्षण का नेतृत्व करते हुए बताया कि यह नया पोर्टल आम नागरिकों को पहले से अधिक सुविधाजनक और तेज सेवाएं प्रदान करेगा। पोर्टल के माध्यम से आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र, विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र, दुकान स्थापना पंजीयन, भवन निर्माण अनुज्ञा, गुमास्ता पंजीयन, नल कनेक्शन, और पेंशन योजना जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इस प्रशिक्षण सत्र का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था, कि सभी सरकारी उपयोगकर्ता इस नए पोर्टल की विशेषताओं और सेवाओं से भली-भांति परिचित हो सकें, जिससे भविष्य में सेवाओं का प्रबंधन बेहतर तरीके से हो सके। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मुख्यमंत्री ने तातापानी महोत्सव में की बड़ी घोषणाढाई एकड़, टू व्हीलर या 15 हजार रुपए मासिक कमाने वालेहितग्राहियों को भी मिलेगा प्रधानमंत्री आवासवन भूमि पट्टाधारियों के निधन उपरांत अब फौती कटेगाबलरामपुर : मकर संक्रांति के अवसर पर तीन दिवसीय तातापानी महोत्सव का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने प्रदेश के किसानों के लिए महत्वपूर्ण घोषणा की। उन्होंने कहा कि खरीफ वर्ष 2024-25 के तहत धान खरीदी प्रक्रिया 14 नवम्बर 2024 से प्रारंभ हो चुकी है, जिसमें 27 लाख से अधिक किसानों का समर्थन मूल्य पर पंजीयन हुआ है। मुख्यमंत्री ने बताया कि इस बार भी प्रदेश में बम्पर धान उत्पादन हुआ है और सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि किसानों को उनकी उपज का पूरा मूल्य समय पर मिले। उन्होंने घोषणा की कि धान खरीदी समाप्त होने के सप्ताह भर के भीतर किसानों को अंतर की राशि एकमुश्त अंतरित कर दी जाएगी।
सुशासन की मिसालमुख्यमंत्री ने कहा कि खरीफ वर्ष 2022-23 की अंतर की राशि सुशासन दिवस यानी 25 दिसंबर 2023 को किसानों के खातों में अंतरित की गई थी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि इस वर्ष भी किसानों को समय पर भुगतान कर उनके हितों की रक्षा की जाएगी। विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन श्री साय ने महोत्सव के दौरान 177 करोड़ों रुपए से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की गारंटी के तहत प्रदेश में विकास कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा ग्रामीणों, किसानों, महिलाओं और आदिवासियों के सशक्तिकरण के लिए अनेक योजनाएं शुरू की गई हैं।उन्होंने कहा प्रधानमंत्री आवास योजना, पीएम जनमन योजना और जनजाति उत्कर्ष योजना जैसे कार्यक्रमों से लाखों परिवारों को लाभ मिल रहा है। 18 लाख प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति शपथ ग्रहण करने के दूसरे दिन दे दिए थे, केंद्र सरकार से 08 लाख 47 हजार आवासों की स्वीकृति मिल चुकी है। उन्होंने कहा विगत दिनों केंद्र सरकार के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने रायपुर में 3.88 लाख नए आवासों की सौगात भी दी है। श्री साय ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि अब ढाई एकड़, टू व्हीलर या 15 हजार रुपए मासिक कमाने वाले हितग्राहियों को भी प्रधानमंत्री आवास का लाभ दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि सरकार में आते ही तेन्दूपत्ता पारिश्रमिक दर 4 हजार से बढ़ाकर 5500 रुपए कर दिए हैं और बोनस की राशि भी वितरण शुरू हो चुका है। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि वन भूमि पट्टा धारियों के निधन उपरांत अब फौती कटेगा ताकि उनके उत्तराधिकारी को उसका लाभ मिल सके। उन्होंने इन योजनाओं से समाज के कमजोर वर्गों के जीवनस्तर में सुखद बदलाव लाने का काम किया है। प्रदेश के वरिष्ठ मंत्री श्री रामविचार नेताम ने आमसभा को संबोधित करते हुए कहा तातापानी महोत्सव के अलावा यह संगम स्थल भी है। मकर संक्रांति पर्व ऋतु परिवर्तन का संदेश देती है।उन्होंने कहा प्रधानमंत्री श्री मोदी की गारंटी और प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की वजह से प्रदेश के लाखों परिवारों के चेहरे में चमक आई है, खुशियां बिखरी है। इस अवसर पर सामरी विधायक श्रीमती उद्देश्वरी पैकरा, प्रतापपुर विधायक श्रीमती शंकुतला पोर्ते, सरगुजा विधायक श्री राजेश अग्रवाल, लुंड्रा विधायक श्री प्रबोध मिंज, पूर्व गृह मंत्री श्री रामसेवक पैकरा, सरगुजा कमिश्नर श्री नरेंद्र दुग्गा, आई.जी. श्री अंकित गर्ग, कलेक्टर श्री राजेंद्र कटारा, पुलिस अधीक्षक श्री बैंकर वैभव रमनलाल एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रेना जमील सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
रायपुर : केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) से स्लम बस्तियां अब विकसित कॉलोनी का रूप ले रही हैं। अम्बिकापुर के खालपारा एवं झंझटपारा की स्लम बस्तियों को एक नया स्वरूप मिला है। पहले जहां झुग्गी झोपड़ियां और कच्चे मकान थे, वहां अब पक्की छत वाले मकान बन गए हैं। यह योजना गरीब परिवारों के लिए वरदान साबित हो रही है, जो पहले कच्चे मकानों में रहते थे और बारिश के दिनों में बहुत परेशानी का सामना करते थे। वे अब सारी परेशानियों से दूर अब पक्के मकानों में निवासरत् है।
इस योजना के तहत खालपारा और झंझटपारा के स्लम बस्तियों में 112 आवास स्वीकृत हुए थे, जिसमें से 95 आवास बनकर पूर्ण हो चुके हैं और शेष 17 आवास निर्माणाधीन हैं। लाभान्वित हितग्राहियों ने बताया कि यह योजना उनके लिए बहुत मददगार साबित हुई है, क्योंकि वे पहले पक्का मकान बनाने में असमर्थ थे। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) का मुख्य उद्देश्य शहरी क्षेत्रों में गरीब परिवारों को पक्के मकान प्रदान करना है। यह योजना 2015 में शुरू की गई थी और इसके तहत सभी पात्र शहरी परिवारों को पक्के घर प्रदान करना है। यह योजना महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देती है, क्योंकि पक्के मकानों का स्वामित्व महिला सदस्य के नाम पर या संयुक्त नाम से किया जा सकता है।
गौरतलब है कि केन्द्र सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) एक महत्वाकांक्षी योजना है, जो शहरी क्षेत्रों में गरीब परिवारों को पक्के मकान प्रदान करने के लिए शुरू की गई है। यह योजना न केवल लाभान्वित परिवारों को सुरक्षित और स्वस्थ जीवन प्रदान करती है, बल्कि यह महिला सशक्तीकरण को भी बढ़ावा देती है। इस योजना के तहत लाभान्वित परिवारों को कई सुविधाएं प्रदान की जाती हैं, जिनमें शामिल हैं। लाभान्वित परिवारों को पक्के मकान प्रदान किए जाते हैं, जो उन्हें सुरक्षित और स्वस्थ जीवन प्रदान करते हैं। पक्के मकानों में बुनियादी सुविधाएं जैसे कि शौचालय, पानी की आपूर्ति, बिजली और रसोईघर प्रदान किए जाते हैं। लाभान्वित परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है, जिससे उनका जीवन स्तर बेहतर हो सके। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
तीन दिवसीय तातापानी महोत्सव का भव्य शुभारंभ300 बेटियों के हाथ हुए पीले, मुख्यमंत्री ने नवदम्पतियों को दिया आशीर्वाद177 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजनबलरामपुर कॉलेज में ऑडिटोरियम निर्माण की घोषणारायपुर : प्रभु श्री राम छत्तीसगढ़ के कण-कण में बसे हुए हैं, जन-जन में बसे हुए हैं। भगवान श्रीराम हमारे भांचा राम हैं। पूरी दुनिया में छत्तीसगढ़ ही एक ऐसा राज्य है, जहां भांजे को भगवान स्वरूप में पूजते हैं, उनका चरण पखारते हैं। उन्हें दंडवत होकर प्रणाम करते हैं। हमारी सरकार की श्रीराम लला दर्शन योजना से राज्य के 20 हजार से अधिक लोग अयोध्या में भगवान श्रीराम का दर्शन कर चुके हैं। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के तीन दिवसीय तातापानी महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर उक्त बातें कही। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि हम लोग तातापानी संक्रांति परब में हर साल यहां आते हैं। पिछले साल जब हम लोग यहां आए थे, तब इस पावन स्थल को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की घोषणा की थी। परिणाम आप सबके सामने है, आज तस्वीर बहुत कुछ बदली-बदली सी नजर आ रही है। यहां विकास के काम तेजी से हुए हैं और लगातार हो ही रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में पर्यटन के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं। खासकर सरगुजा और बस्तर जिले में अनेक ऐसे सुंदर स्थान हैं, जो पूरी दुनिया के आकर्षण का केंद्र बन सकते हैं। ऐसे स्थलों को चिन्हित कर पर्यटन स्थलों का विकास तेजी से कराया जा रहा है। तातापानी भी ऐसी ही जगहों में से एक है। हम इन सभी दर्शनीय स्थलों को पर्यटन स्थलों के रूप में विकसित करेंगे। इससे रोजगार और आय के अवसर बढ़ेंगे। अभी हम लोगों ने 177 करोड़ रुपये के 198 विकास कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन किया है। इनमें करीब 134 करोड़ रुपये की लागत के 140 कार्यों का भूमिपूजन और 43 करोड़ रुपये के 58 कार्यों का लोकार्पण शामिल है। मुख्यमंत्री ने कहा कि नालंदा परिसर के निर्माण के लिए हम लोगों ने आज भूमिपूजन किया है, जिसके निर्माण से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को विशेष लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर बलरामपुर कॉलेज में ऑडिटोरियम निर्माण की घोषणा की।
मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि आज मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत 300 बेटियों के हाथ पीले हुए हैं। उन्होंने सभी नवदंपतियों को आशीर्वाद देते हुए सभी के सुखमय गृहस्थ जीवन की मंगल कामना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि तातापानी संक्रांति परब बलरामपुर-रामानुजगंज जिले का गौरव है। तातापानी दुनिया के उन चुनिंदा स्थानों में से एक है, जहां गर्म-पानी के कुंड के रूप में प्रकृति की शक्ति को प्रत्यक्ष देखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि तातापानी संक्रांति परब का यह आयोजन समाज में एकता और सौहार्द का संदेश भी देता है। इस महोत्सव में लोक कलाकारों की प्रस्तुतियों के साथ ही पतंगबाजी और आरागाही हवाई पट्टी पर पैरासेलिंग का आनंद भी आप लोग उठा पाएंगे। यहां किसान संगोष्ठी और पंच-सरपंच सम्मेलन भी होगा।मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने विकसित भारत के निर्माण का लक्ष्य सामने रखा है। इसी के अनुरूप हम भी विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण के लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ा रहे है। पिछले एक साल में हमारी सरकार ने मोदी की अधिकांश गारंटियों को पूरा किया है। इस साल छत्तीसगढ़ में धान की फसल अच्छी हुई है। 3100 रुपए क्विंटल के दाम से प्रति एकड़ 21 क्विंटल के मान से धान की खरीदी हो रही है। इस साल किसान भाइयों के घरों में रिकॉर्ड पैसा आने वाला है। अभी किसान भाइयों को धान के समर्थन मूल्य का भुगतान हो रहा है, शीघ्र ही उनके खातों में अंतर की राशि भी भेज दी जाएगी। हमारी सरकार राज्य के गरीब परिवारों को पांच साल तक निःशुल्क राशन उपलब्ध कराने का निर्णय भी लिया है। तेंदूपत्ता संग्रहण दर को हमने चार हजार रूपये से बढ़ाकर साढ़े 5 हजार रुपए प्रति मानक बोरा कर दिया है।
मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में सभी आवासहीन पात्र परिवारों को प्रधानमंत्री आवास उपलब्ध कराया जा रहा है। हमने सरकार के शपथ ग्रहण के दूसरे दिन प्रदेश के आवासहीनों के लिए 18 लाख प्रधानमंत्री आवासों की स्वीकृति दी। उन्होंने बताया कि केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने छत्तीसगढ़ के लिए 3 लाख से अधिक प्रधानमंत्री आवास योजना की घोषणा की है। उन्होंने अगले वित्तीय वर्ष में छत्तीसगढ़ को 4 लाख नए आवास के लिए सहमति दी है। उन्होंने कहा नये सर्वे में अब हितग्राहियों की मासिक आय सीमा बढ़ाकर 15,000 रुपये कर दी गई है।इसके अलावा जिनके पास ढाई एकड़ सिंचित भूमि या पांच एकड़ असिंचित भूमि है, वे भी अब इस योजना के तहत पात्र होंगे । हितग्राही अब स्वयं भी अपने आवास हेतु मोबाइल एप के जरिए आवेदन और सर्वेक्षण कर सकते हैं। प्रदेश के कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम ने महोत्सव को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी की गारंटी और प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के प्रयासों से प्रदेश के लाखों परिवारों में खुशी और समृद्धि आई है। शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं ने समाज के कमजोर वर्गों के जीवनस्तर में सुखद बदलाव लाने का काम किया है। इस अवसर पर सामरी विधायक श्रीमती उद्धेश्वकरी पैकरा, प्रतापपुर विधायक श्रीमती शकुंतला पोर्ते, सरगुजा विधायक श्री राजेश अग्रवाल, लुण्ड्रा विधायक श्री प्रबोध मिंज सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
रेडक्रॉस समिति पीड़ित मानवता के सेवा में निरंतर प्रयासरत् : कलेक्टर श्री लंगेहमहासमुंद : कलेक्टर एवं जिला शाखा अध्यक्ष रेडक्रॉस सोसायटी श्री विनय कुमार लंगेह की अध्यक्षता में रेडक्रॉस सोसायटी की प्रबंध समिति की बैठक जिला पंचायत महासमुंद के सभा कक्ष में आयोजित हुई। बैठक में कलेक्टर श्री लंगेह ने कहा कि कार्यकारिणी के लोग एवं रेडक्रॉस के स्वयं सेवक असहाय एवं पीड़ित मानवता की सहायता के लिए काम करते आ रहे है। बैठक में सामाजिक सेवा और स्वास्थ्य से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर कई अहम निर्णय लिए गए।उक्त बैठक में जिला शाखा के पदाधिकारीगण, सदस्यगण एवं अधिकारी कर्मचारी सम्मिलित हुए। बैठक में कलेक्टर श्री लंगेह ने भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी, जिला शाखा महासमुन्द के क्रियाकलापों की एजेंडावार समीक्षा की। समीक्षा के दौरान विद्यालय एवं महाविद्यालयों से प्राप्त होने वाले अंशदान की राशि का संकलन कर जिला एवं राज्य शाखा को प्रेषित किये जाने हेतु जिला शिक्षा अधिकारी महासमुन्द को दायित्व सौंपा गया।
बैठक में रेडक्रॉस के विस्तार और जागरूकता अभियान को तेज करने के लिए सरकारी कार्यक्रमों में विशेष स्टाल लगाने का निर्णय हुआ। इसके साथ ही प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण के लिए सचिव, पटवारी, कोटवार और विद्यार्थियों को शामिल किया जाएगा। क्षय रोग से पीड़ित मरीजों के लिए उचित पोषण वितरण की व्यवस्था करने और सड़क सुरक्षा बढ़ाने हेतु हेलमेट और सीटबेल्ट के उपयोग को प्रोत्साहित करने के निर्णय लिए गए। इसके अतिरिक्त, दुर्घटना संभावित क्षेत्रों की पहचान कर वहां सहायता नंबर प्रदर्शित करने की योजना बनी। बैठक में रेडक्रॉस की गतिविधियों को ब्लॉक स्तर तक ले जाने के लिए विकासखंड इकाइयों के गठन का प्रस्ताव भी पारित हुआ। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
आदिम जाति विकास मंत्री ने सड्डू के प्रयास विद्यालय में 40 कम्प्यूटरों कानवादिम लैब का किया उद्घाटनरायपुर : आदिम जाति विकास मंत्री श्री रामविचार नेताम ने कहा कि बेहतर भविष्य के निर्माण के लिए एकाग्रता और कठिन परिश्रम जरूरी है। विद्यार्थी जीवन में संयम के साथ ईमानदारी और लगन से परिश्रम करते है, तो सफलता अवश्य मिलती है। उन्होंने कहा कि सभी के साथ अपने बच्चे के बेहतर भविष्य के निर्माण का सपना जुड़ा होता है। विद्यार्थियों को भी अपने माता-पिता तथा रिश्ते-नातेदारों के सपने को साकार करने के लिए शांत मन से अर्जुन की भांति केवल चिड़िया के नेत्र को केन्द्र में रखकर लक्ष्य को भेदने का प्रयास करना चाहिए। इस प्रयास में राज्य सरकार भी हर संभव सहयोग प्रदान कर रही है। उक्त बातें आज राजधानी रायपुर के सड्डू स्थित प्रयास आवासीय विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में कही।
मंत्री श्री नेताम ने लगभग 34 लाख रूपए की लागत से निर्मित 40 सीटर नवादिम कम्प्यूटर लैब का उद्घाटन किया। इससे विद्यार्थियों को इंटरनेट के माध्यम से प्रतियोगी परीक्षाओं के तैयारी के लिए सहायता मिलेगी। इस अवसर पर मंत्री श्री नेताम ने नववर्ष की सौगात के रूप में वहां अध्ययनरत विद्यार्थियों को इंग्लिश डिक्शनरी प्रदान की और बच्चों से चर्चा कर उनकी पढ़ाई-लिखाई के बारे में जानकारी ली।
मंत्री श्री नेताम ने कहा कि पढ़ाई का उद्देश्य सिर्फ नौकरी नहीं होना चाहिए, बल्कि शिक्षा लेकर औरों को भी रोजगार देने की होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आज आवासीय विद्यालयों में सरकार शैक्षणिक वातावरण के साथ-साथ बेहतर सुविधाएं प्रदान कर रही है। यहां रहने वाले विद्यार्थी हजारों बच्चों में चयन करके शिक्षा के लिए यहां लाया जाता है। विद्यार्थियों को भी अपने मंजिल को ध्यान में रखकर आगे बढ़ना चाहिए।कार्यक्रम को रायपुर ग्रामीण के विधायक श्री मोतीलाल साहू ने भी सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान दौर में आधुनिक स्तर की पढ़ाई करने की जरूरत है। सफलता के लिए हमें शिक्षा के तकनीकी पहलुओं के साथ कदम से कदम मिलाकर चलना राज्य सरकार कमजोर वर्ग के बच्चों को उच्चतर शिक्षा प्रदान करने निरंतर प्रयास कर रही है। विद्यार्थियों को भी अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कठिन परीश्रम के साथ आगे बढ़ना चाहिए।गौरतलब है कि राज्य सरकार प्रयास विद्यालय के माध्यम से प्रदेश के संपूर्ण अनुसूचित क्षेत्र सहित गैर अनुसूचित क्षेत्र में स्थित नक्सल प्रभावित जिले के आदिवासी उपयोजना क्षेत्र के विद्यार्थियों को कक्षा 9वीं से 12वीं तक शालेय शिक्षा के साथ-साथ इंजीनियरिंग मेडिकल, राष्ट्रीय प्रतिभा खोज, एनटीएसई, सीए, सीएस, सीएमए, क्लैट इत्यादि प्रवेश परीक्षाओं की कोचिंग प्रदान कर इन विद्यार्थियों के स्वयं के प्रतिभा के बल पर प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता हेतु योग्य बनाने का प्रयास किया जा रहा है। राजधानी रायपुर के सड्डू स्थित प्रयास आवासीय विद्यालय में 884 विद्यार्थी अध्ययनरत है। यहां पढ़ाई के साथ-साथ इंजीनियरिंग तथा मेडिकल की प्रतियोगी परीक्षा हेतु निःशुल्क कोचिंग भी प्रदान की जाती है।इस वर्ष आयोजित छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में 06 अभ्यर्थियों ने सफलता पाई है, जो पहले प्रयास विद्यालय में रह कर पढ़ाई कर चुके हैं। इसी प्रकार यहां 9वीं, 10वीं के शिक्षा के साथ विद्यार्थियों को एनटीएसई, ओलंपियाड, गणित एवं विज्ञान पहेली की तैयारी कराई जा रही है, ताकि इससे इंजीनियरिंग एवं मेडिकल (नीट) की बेसिक तैयारी कराई जा सके। इसी तरह 11वीं, 12वीं के विद्यार्थियों को जेईई (मेंस/एडवांस) की तैयारी कराई जा सके। वर्तमान में 173 विद्यार्थियांें को जेईई मेंस और 61 विद्यार्थियों को एनडीए प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराया जा रहा है।प्रयास विद्यालय का 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम लगभग शत्-प्रतिशत रहा है। वर्ष 2024 में 10वीं में 174 विद्यार्थी में से 123 विद्यार्थी उत्तीर्ण रहे। इनमें 74 विद्यार्थी 90 प्रतिशत से भी अधिक अंक अर्जित किए। वहीं कक्षा 12वीं में 95 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए तथा जेईई मेंस में 62 विद्यार्थी क्वालीफाई हुए तथा इन 62 विद्यार्थियों में 33 विद्यार्थियों ने जेईई एडवांस क्वालीफाई किया। इसी तरह यहां के विद्यार्थियों ने आईआईटी में 05, एनआईटी में 04 तथा ट्रिपल आईटी में 09 विद्यार्थी ने प्रवेश प्राप्त करने में सफलता पाई है। इस अवसर पर आदिम जाति कल्याण विभाग के आयुक्त श्री पी.एस. एल्मा, अपर संचालक श्री संजय गौड़, प्रयास आवासीय विद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी श्री अरविन्द जायसवाल, वार्ड पार्षद श्रीमती सुशीला धींवर सहित छात्र-छात्राएं व कर्मचारी उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जनदर्शन में मिली थी शिकायत, कलेक्टर ने त्वरित निराकरण के दिए थे निर्देशमहासमुंद : कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के समक्ष ग्रामीणों द्वारा अवैध शराब विक्रय और निर्माण की शिकायत मंगलवार को आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम में प्राप्त हुआ था। कलेक्टर ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया था कि जांच कर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में उन्होंने आबकारी विभाग को मौके पर जाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। कलेक्टर के निर्देशन में आज सुबह ही आबकारी एवं खाद्य विभाग की टीम द्वारा मौके पर जाकर कार्रवाई की गई।जिला आबकारी अधिकारी श्री निधीष कोष्टी तथा मंडल प्रभारी श्री दीपक ठाकुर के मार्गदर्शन में आबकारी वृत्त सांकरा अंतर्गत ग्राम अंसुला में अंतरा नाला के किनारे सरार में लावारिस अवस्था में चार चढ़ी हुई भट्टी में सफेद प्लास्टिक पॉलीथीन में कुल 408 लीटर महुआ शराब बाजार मूल्य 81600 रुपए एवं 23 नीले रंग के प्लास्टिक डिब्बे में महुआ लहान प्रत्येक में 250 किलोग्राम कुल 5750 किलोग्राम, बाजार मूल्य 2,87,500 रुपए कुल बाजार मूल्य 3,69,100 रुपए की मदिरा एवं सामग्री बरामद कर जप्ती कार्यवाही की गई।साथ ही 7 नग गैस सिलेंडर एवं 5 नग चूल्हा सेट को खाद्य विभाग के द्वारा जप्त किया गया। उक्त सामग्री एवं मदिरा के संबंध में पतासाजी करने पर स्वामित्व के संबंध में पता नहीं चल पाया। बाद जांच परीक्षण उपरांत महुआ शराब को जप्त कर महुआ लहान को नष्टीकरण मौके पर किया गया एवं उक्त अज्ञात व्यक्ति के द्वारा अवैध शराब धारण /निर्माण करना आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) (क) (च),34 (2 ) के तहत अपराध होने पर प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उपरोक्त कार्यवाही में आबकारी उप निरीक्षक शिव शंकर के नेतृत्व में आबकारी उप निरीक्षक मुकेश वर्मा, नीतेश बैस, विकास बढेंद्र तथा सहायक खाद्य अधिकारी हरीश सोनेश्वरी खाद्य निरीक्षक विवेक तंवरकर, अविनाश दूबे तथा आबकारी आरक्षक देवेश मांझी एवं आबकारी टीम महासमुंद उपस्थित रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : प्रधानमंत्री आवास योजना ने गरीब और आवासहीन लोगों के जीवन में नई रोशनी और उत्साह भर दिया है। इसी योजना के माध्यम से सरायपाली वार्ड क्रमांक 15 के महल पारा में रहने वाले 63 वर्षीय विनोद बिहारी कर का वर्षों पुराना सपना साकार हुआ। विनोद जो कपड़ों का गट्ठा लेकर साइकिल पर अलग-अलग बाजारों में जाकर अपनी आजीविका चलाते हैं उनका जीवन हमेशा संघर्षमय रहा। उनकी आय सीमित होने के कारण पक्के मकान का सपना केवल एक कल्पना बनकर रह गया था। उनके परिवार में उनकी पत्नी श्रीमती कविता कर हैं। बरसात के मौसम में उनका कच्चा मकान गिरने का हमेशा डर बना रहता था।
दो साल पहले, नगर पालिका द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उनके वार्ड में सर्वे और जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। योजना की जानकारी मिलने पर विनोद बिहारी ने आवेदन भरा और उनका नाम स्वीकृत हुआ। सरकार से मिली सहायता राशि ने उनके सपनों को हकीकत में बदल दिया। आज विनोद बिहारी का पक्का मकान तैयार हो चुका है। अपनी खुशी जाहिर करते हुए वे कहते हैं, “मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरा अपना पक्का मकान होगा। यह सपना प्रधानमंत्री आवास योजना ने पूरा किया। अब मैं और मेरी पत्नी सुरक्षित महसूस करते हैं। मैं प्रधानमंत्री जी और योजना से जुड़े सभी अधिकारियों का दिल से आभार व्यक्त करता हूं। ”प्रधानमंत्री आवास योजना समाज के कमजोर वर्ग को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने का एक बड़ा माध्यम बन गई है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
राज्य युवा महोत्सव में महासमुंद जिले ने 4 पदक प्राप्त कियाचित्रकला में प्रथम, तात्कालिक भाषण में द्वितीय, लोकगीत एकल में द्वितीय एवं साइंस मेला एकल में तृतीय स्थान प्राप्त हुआमहासमुंद : खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायपुर द्वारा राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन 12 से 14 जनवरी 2025 तक संचालनालय खेल विभाग परिसर रायपुर में आयोजित किया गया। समापन समारोह में मुख्य रूप से महामहिम राज्यपाल श्री रमेन डेका, उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव, खेल मंत्री श्री टंक राम वर्मा, विधायक धरसीवा श्री अनुज शर्मा, राज्य युवा आयोग अध्यक्ष श्री विश्व विजय सिंह तोमर एवं अन्य अतिथियों ने विजेता प्रतिभागियों को मोमेंटो, प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने जिले के प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय युवा महोत्सव रायपुर में शामिल होने एवं पदक जीतने पर बधाई दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
खेल अधिकारी श्री मनोज धृतलहरे ने बताया कि महासमुंद जिले के प्रतिभागी लोकनृत्य, लोक गीत, चित्रकला, विज्ञान मेला, कहानी लेखन, कविता गायन, तात्कालिक भाषण, रॉक बैंड प्रतियोगिता में शामिल हुए। राज्य युवा महोत्सव में महासमुंद जिले से शामिल हुए प्रतिभागियों में लोकनृत्य प्रतियोगिता में अजय मिर्चें एवं साथी, मुड़ियाडीह महासमुंद, लोकगीत प्रतियोगिता में द्रोपति साहू, दिनेश साहू एवं साथी भोरिंग, महासमुंद, कहानी लेखन प्रतियोगिता में हेमा साहू लाफिनखुर्द एवं गुलशन साव सिरको बसना, चित्रकला प्रतियोगिता में रितिक पहरिया महासमुंद एवं सुष्मिता प्रधान बसना, तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता में भैरव प्रसाद पाल महासमुंद एवं गरिमा कन्नौजे पिथौरा, कविता गायन प्रतियोगिता में सिंधु जगत सरायपाली एवं गुलशन साव सिरको, विज्ञान मेला प्रतियोगिता में रोशनी एवं साथी पिथौरा एवं रुद्राक्ष शुक्ला पिथौरा, रॉक बैंड प्रतियोगिता में जावेद कुरैशी एवं साथी महासमुंद शामिल हुए।
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिले के 10 प्रतिभागियों ने 4 पदक जीतने में सफल रहे। चित्रकला प्रतियोगिता में ऋतिक पहरिया महासमुंद ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। लोकगीत प्रतियोगिता एकल में द्रोपति साहू, दिनेश साहू, भूपेश साहू, टेमेंद्र साहू, खिलेश साहू भोरिंग महासमुंद ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता में भैरव प्रसाद पाल महासमुंद ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। साइंस मेला प्रतियोगिता सामूहिक में रोशनी चौधरी, प्रीति पटेल, अंशिका प्रधान पिथौरा महासमुंद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।राज्य युवा महोत्सव जिले के दल में नोडल अधिकारी एवन कुमार साहू प्रशिक्षक खेल एवं युवा कल्याण महासमुंद, सहायक नोडल अधिकारी योगराज चौहान, योगेश प्रधान व्याख्याता सेजेश बसना, रमाकांत रघुवंशी शिक्षक, राम दर्शन पब्लिक स्कूल पिथौरा, गौरव चंद्राकर एवं सीमा चंद्राकर शिक्षक संस्कार शिक्षण संस्थान पिथौरा शामिल रहे। जिले के प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय युवा महोत्सव रायपुर में भागीदारी करने एवं पदक जीतने पर वरिष्ठ अधिकारियों एवं युवा महोत्सव से जुड़े लोगों ने शुभकामनाएं दी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
निर्वाचन कार्य में लापरवाही ईव्हीएम मशीनों का फस्ट लेवल चेकिंग कार्य में अनाधिकृत अनुपस्थित होने पर की गई कार्यवाहीजशपुर : उप जिला निर्वाचन अधिकारी जशपुर द्वारा निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्यों में लापरवाही बरतने पर लोक निर्माण विभाग जशपुर के उप अभियंता श्री रंजित वैलेंटाइन एक्का, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग जशपुर के उप अभियंता श्री अनुज केरकेट्टा, शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई कन्या उ.मा.विद्यालय जशपुर के व्याख्याता श्री सिकन्दर भगत, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गम्हरिया के भृत्य श्री कलिन्दर राम, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पुत्री चौरा के भृत्य श्री महावीर भगत एवं शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बुनियादी जशपुर के भृत्य श्री संजय कुमार को कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिवस के भीतर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।
विदित हो कि कार्यालयीन आदेश 12 जनवरी 2025 के द्वारा नगरी निकायों के निर्वाचनों में उपयोग हेतु ईव्हीएम मशीनों का फस्ट लेवल चेकिंग का कार्य 13 से 16 जनवरी तक किये जाने के संबंध में अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी। जिसमें लोक निर्माण विभाग जशपुर के उप अभियंता श्री रंजित वैलेंटाइन एक्का, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग जशपुर के उप अभियंता श्री अनुज केरकेट्टा, शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई कन्या उ.मा.विद्यालय जशपुर के व्याख्याता श्री सिकन्दर भगत, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गम्हरिया के भृत्य श्री कलिन्दर राम, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पुत्री चौरा के भृत्य श्री महावीर भगत एवं शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बुनियादी जशपुर के भृत्य श्री संजय कुमार 13 जनवरी को अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित थे।जो कि अत्यंत खेद का विषय है। इनके द्वारा निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्यों में लापरवाही बरती गई है। जो कि छ.ग. सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम 3 के सर्वथा विपरीत है। उप निर्वाचन अधिकारी ने जारी पत्र में कहा कि अधिकारियों-कर्मचारियों के उक्त कृत्य के लिए क्यों ने उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाए। उन्होंने अधिकारियों-कर्मचारियों को अपना स्पष्टीकरण तीन दिवस के भीतर स्वतः उपस्थित होकर प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किए हैं अन्यथा एकपक्षीय कार्यवाही करने की बात कही। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुर और मनोरा विकासखण्ड के लगभग 200 से अधिक खिलाड़ियों ने लिया भागप्रतियोगिता में कब्बड्डी, रिले रेस, गोला फेंक, रस्साकसी, 100 मीटर दौड़, तवा फेंक खेलों का हुआ आयोजनजशपुर : राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर 12 जनवरी 2025 को नेहरु युवा केंद्र जशपुर द्वारा रणजीता स्टेडियम में विकासखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जशपुर और मनोरा के लगभग 200 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया और अपनी खेल प्रतिभा दिखाई। प्रतियोगिता में बालक वर्ग के लिए कब्बड्डी, 400मीटर रिले रेस, गोला फेंक तथा बालिका वर्ग के लिए रस्साकसी, 100 मीटर दौड़, तवा फेंक खेलों को आयोजन किया गया था। कार्यक्रम की शुरुआत नेहरु युवा केंद्र जशपुर के जिला युवा अधिकारी सुश्री सुमेधा पवार ने स्वामी विवेकानंद जी के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर किया।खेल प्रतियोगिता में कब्बड्डी में जशपुर की वनवासी कल्याण आश्रम की टीम प्रथम रही और टीम वॉरियर्स की टीम द्वितीय रही। इसी क्रम में रस्साकसी में प्रथम अन्ना खाखा जशपुर की टीम और द्वितीय अनुषा की टीम रही। 400 मीटर दौड़ में कर्मा संन्यासी की टीम प्रथम रही, आलोक भगत की टीम द्वितीय, अभिषेक भगत की टीम तृतीय रही। 100 मीटर दौड़ में ऐश्वर्या खेस, द्वितीय अनुग्रहित टोप्पो, तृतीय दिलेश्वरी तिर्की रहे। तवा फेंक में प्रथम ऐश्वर्य खेस, रूबी चौहान, तृतीय सपना पैंकरा। गोला फेंक में विश्वनाथ तिग्गा, द्वितीय सोनू राम, तृतीय नितेश बरवा रहें। सभी विजेता खिलाड़ियों को जिला युवा अधिकारी के द्वारा प्रमाण पत्र, मेडल और ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम को सफ़ल बनाने में एकलव्य खेल अकादमी के तीरंदाजी प्रशिक्षक राजेन्द्र कुमार देवांगन, तैराकी प्रशिक्षण गजेन्द्र साहू का बहुत योगदान रहा। जिन्होंने पूरे प्रतियोगिता में मैच निर्णायक के रूप में उपस्थित रहे और अपनी सेवा दिया। जिला युवा अधिकारी ने बताया कि जो भी खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किए है, वो सभी आगामी जिला स्तर प्रतियोगिता में अपने विकासखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे और स्पोर्ट्स किट प्राप्त करेंगे।राष्ट्रीय स्वयंसेवक सूर्यकांत चंद्रा ने बताया कि 12 जनवरी से 19 जनवरी तक नेहरू युवा केंद्र द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस एवं सप्ताह मनाया जाएगा। जिसके अंतर्गत अलग- अलग दिवस में अलग-अलग कार्यक्रम जैसे सांस्कृतिक दिवस, प्रतिभागिता दिवस, श्रमदान, खेलकूद इत्यादि कार्यक्रम किए जाएंगे। कार्यक्रम के पश्चात राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर देश के प्रधानमंत्री जी द्वारा युवाओं को संदेश दिया गया। जिसे सभी युवाओं ने लाइव प्रोजेक्टर के माध्यम से देखा और सुना। कार्यक्रम को पूर्ण करने में स्वयंसेवक संजीव भगत, सूर्यकांत चंद्रा, शालिनी गुप्ता, सौरभ भगत आदि युवाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा।। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
आत्मनिर्भर बनकर अपने परिवार के साथ है खुशजशपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाली सरकार में महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है। इसी का परिणाम है कि राज्य की महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही है। ऐसे ही कहानी है जशपुर जिले के नगर पंचायत बगीचा के वार्ड-15, निवासी 35 वर्षीय श्रीमती सोनम केरकेट्टा की। जो डे एनयूएलएम व मिशन क्लीन सिटी योजना से आत्मनिर्भर हुए है। श्रीमती सोनम केरकेट्टा वर्ष 2014 में 12 महिलाओं के साथ मिलकर संत थॉमस स्व-सहायता समूह का गठन कर भारतीय स्टेट बैंक, बगीचा में मासिक बचत जमा कर समूह का सफल संचालन कर रही है। सोनम बताती है कि मेरा बचपन गरीबी में बीता है, पैसों की तंगी के कारण कक्षा 9वीं के बाद आगे की पढ़ाई बीच में छोड़ना पड़ा इस बात का मलाल हमेशा रहेगा ।
भारत सरकार एवं छ.ग. शासन के संयुक्त कार्यक्रम डे - एनयूएलएम योजना एवं मिशन क्लीन सिटी योजना के अभिसरण के तहत वर्ष 2017 से नगर पंचायत बगीचा में सोनम स्वच्छता दीदी के रूप में डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन, सेग्रीगेशन के कार्य में संलग्न है। इस कार्य के बदले प्रतिमाह 7200 रुपए मिलता है इसके साथ ही सूखा कचरा विक्रय करने से 500 रुपए प्रति महिला अतिरिक्त आय होता हैं। अब सोनम के चेहरे पर मुस्कान है इसके साथ ही कक्षा - 7वीं व 3री में अध्ययनरत वह अपने दोनों बच्चों को अच्छी शिक्षा दे रही है। मिशन क्लीन सिटी योजना से जुड़ने के शुरूआती दौर में वार्ड व बस्ती के लोगों का नजरिया बेहद ही खराब था, लेकिन समय के साथ उन सभी लोगों का नजरिया बदला है। सोनम का पति संदीप केरकेट्टा खेती व मजदूरी करके दोनों अपने बच्चों के साथ खुशहाल जीवन यापन कर रहे है। छत्तीसगढ़ शासन की उक्त योजनाओं से जुड़कर अपने मोहल्ला व बस्ती की अन्य महिलाओं को समूह से जुड़ने के लिए चर्चा करती है साथ ही आत्मनिर्भरता बनने के लिए प्रेरित करती है।