ब्रेकिंग न्यूज़

एलन मस्क ने मणिपुर में स्टारलिंक सैटेलाइट बीम को बंद करने की बात कही
न्यूयॉर्क : स्पेसएक्स के फांडडर और दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी एलन मस्क ने कहा कि भारत के ऊपर ‘स्टारलिंक के ‘सैटेलाइट बीम’ बंद कर दिए हैं। उनका यह बयान उन दावों पर आया हैं कि जिसमें कहा गया कि उनकी कंपनी के उपकरण का इस्तेमाल हिंसाग्रस्त मणिपुर में हो रहा है। सुरक्षा बलों ने हाल ही में इंफाल पूर्वी जिले में छापेमारी के दौरान हथियारों और गोला-बारूद के साथ कुछ इंटरनेट उपकरण जब्त किए थे। भारतीय सेना के स्पियर कोर ने एक्स’ पर जब्त की गई चीजों की तस्वीरें साझा की थीं जिसके बाद एक उपयोगकर्ताओं ने इस पर ध्यान दिया कि उसमें से एक उपकरण पर ‘स्टारलिंक का लोगो’ था।
 
इस ओर ध्यान आकर्षित कर एक उपयोगकर्ता ने पोस्ट कर कहा, ‘‘स्टारलिंक का इस्तेमाल आतंकवादियों द्वारा किया जा रहा है। आशा है कि मस्क इस पर ध्यान दे और इस तकनीक के दुरुपयोग पर अंकुश लगाने में मदद करे। मस्क ने जवाब दिया, ‘‘यह गलत है। भारत के ऊपर स्टारलिंक के सैटेलाइट बीम बंद कर दिए गए हैं।’’
 
राज्य पुलिस के अनुसार, केराओ खुनौ से जब्त की गई सामग्री में ‘‘एक इंटरनेट सैटेलाइट एंटीना, एक इंटरनेट सैटेलाइट राउटर और 20 मीटर (करीब) एफटीपी तार’’ शामिल हैं। अधिकारियों ने बताया कि स्टारलिंक जैसे उपकरण की बरामदगी के बाद एजेंसियों ने इसकी जांच शुरू कर दी कि यह उपकरण हिंसाग्रस्त राज्य में कैसे पहुंचा। सैटेलाइट इंटरनेट सेवाएं प्रदान करने वाली मस्क की कंपनी स्टारलिंक के पास भारत में काम करने का लाइसेंस नहीं है। (एजेंसी)

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook