-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : नशा मुक्त भारत अभियान के 05 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं। इस अवसर पर अभियान अंतर्गत विशेष कार्यक्रम आयोजित कर नशा मुक्त भारत निर्माण में जनभागीदारी सुनिश्चित की जा रही है। इसी कड़ी में 18 नवम्बर को नशा मुक्त भारत अभियान अंतर्गत व्यापक स्तर पर शपथ समारोह का आयोजन किया जाएगा। जिसमें नागरिक एकजुट होकर नशे से दूर रहने और अन्य लोगों को प्रेरित करने शपथ लेंगे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पंजीकृत किसानों को धान खरीदी हेतु टोकन जारी करने तुंहर टोकन मोबाईल एप विकसित किया गया है। इस एप के माध्यम से किसान स्वयं निर्धारित तिथि पर संबंधित खरीदी केन्द्र में धान विक्रय हेतु टोकन प्राप्त कर सकते हैं। किसान की जानकारी, भूमि, बैंक खाता, टोकन एवं धान खरीदी संबंधी सभी नवीनतम जानकारी इस एप के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है।
टोकन सुबह 8 बजे विशेष रूप से तुंहर टोकन मोबाइल एप के माध्यम से जारी किए जाएंगे। सोसायटी संचालक पिछले वर्ष की भांति ही सुबह 9.30 बजे से टोकन जारी करना शुरू कर सकते हैं। टोकन अगले 7 खरीदी दिनों के लिए जारी किए जाएंगे और टोकन में जारी धान की मात्रा डीसीएस, गिरदावरी, पीवी के अनुसार पंजीकृत धान रकबा से कम या बराबर होनी चाहिए। सीमांत किसानों (2 एकड़ तक) के लिए 01 टोकन, लघु किसानों (2 से 10 एकड़ तक) के लिए 02 टोकन एवं दीर्घ किसानों (10 एकड़ से अधिक) को अधिकतम 3 टोकन की अनुमति है। पारदर्शिता सुनिश्चित करने टोकन बनाते समय ओटीपी प्रमाणीकरण अनिवार्य किया गया है। इससे किसान की पहचान सत्यापित होगी और उनकी स्पष्ट सहमति के बिना टोकन जारी होने से रोका जा सकेगा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
विधानसभा क्षेत्रों में पदयात्रा सहित विविध कार्यक्रम होंगे आयोजित
आत्मनिर्भर भारत संकल्प के साथ मनाई जाएगी 150वीं जयंतीबलरामपुर : लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर यूनिटी मार्च का आयोजन 14 एवं 16 नवम्बर को किया जाएगा। यूनिटी मार्च 14 नवम्बर को होने वाली पदयात्रा विधानसभा प्रतापपुर क्षेत्र के अंतर्गत वाड्रफनगर प्रेमनगर चौक से प्रारंभ होकर बसंतपुर धान खरीदी परिसर में समाप्त होगी एवं विधानसभा क्षेत्र रामानुजगंज के बलरामपुर में हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर सरनाडीह पंचायत भवन के प्रांगण में समाप्त होगी तथा 16 नवम्बर को विधानसभा सामरी क्षेत्र राजपुर के महामाया मंदिर से प्रारंभ होकर ग्राम लडुवा में समाप्त होगी। यात्रा के दौरान विभिन्न स्थानों पर वृक्षारोपण, धान कटाई, स्वच्छता कार्यक्रम, पूजा अर्चना, शहीदों को पुष्पांजली, आमसभा, स्थानीय लोगों से भेंट मुलाकात एवं चर्चा किया जाएगा। साथ ही आत्मनिर्भर भारत संकल्प भी दिलाया जाएगा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मुख्यमंत्री के पहल से जिले वासियों को मिल रहा रामलला के दर्शन का अवसर
बलरामपुर : श्री रामलला दर्शन योजना अंतर्गत तृतीय चरण में 12 नवंबर को 2025 को स्पेशल ट्रेन अम्बिकापुर से अयोध्या धाम के लिए प्रस्थान की है। जिसमें बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के 160 चयनित हितग्राहियों को श्री रामलला दर्शन योजना अंतर्गत लाभान्वित किया जा रहा है। यात्रा पर रवाना हुए श्रद्धालुओं में भारी उत्साह और भक्ति का माहौल देखने को मिला।यात्रा पर निकले विकासखण्ड राजपुर के ग्राम सिधमा निवासी श्री सुभाष चन्द्र जयसवाल कहते हैं कि हम सभी श्रद्धालु मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के आभारी हैं। वे कहते है कि मुझे नहीं पता ऐसा अवसर मुझे जीवन में मिलता या नहीं, लेकिन मुख्यमंत्री द्वारा हमें अयोध्या धाम का दर्शन करने का अवसर प्रदान किया गया। यह हमारे जीवन का सबसे यादगार पल है। ऐसा लग रहा है जैसे स्वयं भगवान श्रीराम ने हमें अपने धाम बुलाया हो। हम चाहते हैं कि हर श्रद्धालु को इस योजना का लाभ मिले।
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के द्वारा छत्तीसगढ़ वासियों को अयोध्या धाम का दर्शन कराने के लिए श्री रामलला दर्शन योजना का संचालन किया जा रहा है। योजना के तहत श्रद्धालुओं को अयोध्या में रामलला का दर्शन कराया जा रहा है। जिसके तहत बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में सैकड़ों श्रद्धालुओं को श्री रामलला दर्शन योजना का लाभ प्राप्त हुआ है। गौरतलब है कि इस वर्ष बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में प्रथम एवं द्वितीय चरण में 480 श्रद्धालुओं को श्री रामलला दर्शन योजना का लाभ प्राप्त हुआ है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
हर माह मिलने वाली राशि से पूरी हो रही घरेलू ररूरतेंबलरामपुर : विकासखण्ड बलरामपुर अंतर्गत ग्राम जतरो की श्रीमती वृद्धा वैशाखी कोडाकू को पहले अपनी छोटी-छोटी जरूरतों की पूर्ति के लिए कुछ लोगों से पैसे उधार लेना पड़ता था। अब महतारी वंदन योजना से हर महीने खाते में 01 हजार रुपये समय पर मिल जाते हैं तो वैशाखी कोडाकू को किसी से उधार मांगने की नौबत नहीं आती। वैशाखी कोडाकू ने बताया कि आज उनकी उम्र लगभग 70 वर्ष है, और उम्र के इस पड़ाव में काम करने में कई प्रकार की परेशानी होती है। वह किसी तरह छोटे-मोटे घरेलू काम कर लेती है। उन्होंने बताया कि वह हर माह महतारी वंदन योजना से प्राप्त राशि का उपयोग घरेलू खर्च, फल और सब्जी खरीदने सहित अन्य कार्यों में करती है।
वैशाखी कोडाकू ने बताया कि शासन की महतारी वंदन योजना हम जैसी वृद्ध महिलाओं के लिए सहारा बनी है। हर महीने खाते में 01 हजार की राशि प्राप्त हो जाती है, इससे छोटी-छोटी जरूरतें हम पूरी कर लेते हैं। उन्होंने महतारी वंदन योजना के लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय को धन्यवाद ज्ञापित किया।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
प्रशिक्षण में लाईव डेमो के माध्यम से दी गई तकनीकी जानकारी
बलरामपुर : जिले में शासकीय कार्यप्रणाली को अधिक प्रभावी, पारदर्शी और समयबद्ध बनाने की दिशा में ई-ऑफिस कार्य प्रणाली के सफलतापूर्वक क्रियान्वयन के लिए संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में अधिकारी-कर्मचारियों को ई-ऑफिस प्रणाली की कार्यप्रणाली, उपयोगिता और तकनीकी पहलुओं की जानकारी के लिए प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण का संचालन एनआईसी रायपुर से आए मास्टर ट्रेनर्स श्री विनोद देवांगन एवं श्री रवि निषाद द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि ई-ऑफिस प्रणाली का उद्देश्य कागजी प्रक्रिया को डिजिटल प्लेटफॉर्म में रूपांतरित कर कार्य संचालन की गति और गुणवत्ता में सुधार लाना है। इससे न केवल निर्णय प्रक्रिया में तेजी आएगी, बल्कि सरकारी तंत्र में पारदर्शिता और जवाबदेही भी सुनिश्चित होगी। प्रशिक्षण में कर्मचारियों को ई-ऑफिस के कार्यप्रणाली, उपयोगिता और तकनीकी पहलुओं पर विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस दौरान ई-ऑफिस के क्रियान्वयन एवं सुचारू रूप से सभी कार्यालयों में कार्य करने हेतु नोट-शीट, फाईल, डिजिटल साईन, ट्रांसफर आदि संबंधी विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया। अधिकारियों-कर्मचारियों को ई-ऑफिस प्रणाली के तहत विभिन्न प्लेटफार्म के विभिन्न कार्यों तथा उनके उपयोग के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में अधिकारी-कर्मचारियों को आने वाले समय में ऑनलाईन गोपनीय प्रतिवेदन, वार्षिक अचल संपत्ति विवरण भरने के संबंध में बताया गया। प्रशिक्षण में ई-ऑफिस का परिचय एवं उपयोग, दस्तावेज़ तैयार करना, अनुमोदन प्रक्रिया, रिपोर्टिंग एवं फाइल ट्रैकिंग, सुरक्षा उपाय एवं गोपनीयता आदि के बारे में विस्तार से बताया गया। इसके साथ लाइव डेमो के माध्यम से समझाया कि ई-ऑफिस का उपयोग कर किस प्रकार से शासकीय कार्यों को व्यवस्थित बनाया जा सकता है और दैनिक कार्यों में उपयोग में किया जा सकता है। प्रशिक्षण में संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
राजस्व प्रकरणों के त्वरित एवं समयावधि में निराकरण के दिए निर्देशबलरामपुर : कलेक्टर श्री राजेंद्र कटारा ने संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर विभागीय कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। कलेक्टर ने तहसीलवार लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि सीमांकन, बंदोबस्त, त्रुटि सुधार, भू-अभिलेख, भू-अर्जन, वन अधिकार पट्टा नामांतरण, बंटवारा, खाता विभाजन आदि सभी राजस्व प्रकरणों का निराकरण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए, ताकि आमजन को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा है कि राजस्व न्याय से जुड़े प्रत्येक प्रकरण का न्यायोचित, पारदर्शी एवं समयबद्ध निराकरण सुनिश्चित किया जाए। सभी अधिकारी-कर्मचारी अपने-अपने क्षेत्र में लंबित प्रकरणों की नियमित समीक्षा करते हुए आवश्यक कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि राजस्व संबंधी प्रकरण सीधे आम नागरिकों के हितों से जुड़े होते हैं, इसलिए प्रत्येक प्रकरण का निर्धारित समय-सीमा में संवेदनशीलता एवं तत्परता के साथ निराकरण अत्यंत आवश्यक है।
बैठक में कलेक्टर ने आगामी दिवसों से प्रारंभ हो रहे समर्थन मूल्य पर धान खरीदी कार्य की तैयारियों की भी समीक्षा की। उन्होंने राजस्व, खाद्य, सहकारिता एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को धान खरीदी व्यवस्था को सुचारू रूप से संपन्न कराने हेतु सभी प्रारंभिक तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों से किसानों के एग्रीस्टेक पंजीयन की स्थिति की जानकारी लेते हुए कहा कि कोई भी पात्र किसान वंचित न रहे। इसके साथ ही उन्होंने अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण के लिए सघन निगरानी और आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए।
बैठक में अपर कलेक्टर श्री आर.एस. लाल, श्री चेतन बोरघरिया, श्री अभिषेक गुप्ता, श्री प्रमोद गुप्ता सहित सभी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार, खाद्य, सहकारिता, कृषि विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा के निर्देशन एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर के मार्गदर्शन और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के नेतृत्व में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के सभाकक्ष में फाईलेरिया मरीजों को फाईलेरिया रोग प्रबंधन व बचाव पर प्रशिक्षण दिया गया ।
प्रशिक्षण में बताया गया कि फाइलेरिया एक लाईलाज बीमारी है, लेकिन लक्षण दिखते ही ईलाज शुरू करने व कुछ सावधानी अपना कर बीमारी की चपेट में आने से बचा जा सकता है। ऐसे में चिकित्सक इस बीमारी के मामले में विशेष सतर्कता कि सलाह देते है। जिले के 06 विकासखण्डों में कुल 34 लिम्फोडेमा (हाथी पाँव) के मरीज चिन्हांकित हैं, जिनको मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के सभाकक्ष में विश्व स्वास्थ्य संगठन के जोनल कॉर्डिनेटर डॉ. स्नेहा श्री द्वारा फाइलेरिया रोग प्रबंधन पर प्रशिक्षण दिया गया। डॉ. स्नेहा श्री ने बताया कि फाइलेरिया की स्थिति में इसका कुशल प्रबंधन संभव है, इसके लिए शासन की ओर से रोग प्रबंधन एवं विकलंगता प्रबंधन (एम.एम.डी.पी.) कार्यक्रम के तहत् पीड़ित लोगांे को किट प्रदान की जाती है, फाइलेरिया मरीजो को रोग प्रबंधन पर पैरो की साफ-सफाई एवं उचित व्याम के जरीये इसके प्रबंधन की जानकारी दी जाती है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बसंत कुमार सिंह ने बताया कि जिले में कुल 34 लिम्फोडेमा (हाथी पॉव) व 21 हाईड्रोसिल के मरीज के चिन्हांकित थे, चिन्हांकित हाईड्रोसिल मरीजों में से 14 मरीजों का सफल ऑपरेशन किया जा चूका है, शेष 07 मरीजों का ऑपरेशन किया जाना है। जिले में प्रत्त्येक वर्ष लिम्फोडेमा (हाथी पाँव) मरीजों को फाइलेरिया रोग प्रबंधन पर प्रशिक्षण राष्ट्रीय वेक्टर रोग नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत दिया जाता है। डॉ. सिंह ने बताया फाइलेरिया के लक्षणों में बुखार, ठंण्ड लगना, सिर दर्द और त्वचा पर दाने या खुजली सामील है, बीमारी लड़ने पर अंगो में गंभीर सूजन पाये जाते हैं, जिससे हाथी पांव जैसे स्थिति हो सकती है। बचाव के बारे में बात करते हुए बताया गया की फाइलेरिया मरीज रोज प्रशिक्षण में दिये गये जानकारी अनुसार अपने पैरों की साफ-सफाई नियमित करें व व्यायाम नियमित करने बताया गया साथ ही घर के आस-पास साफ-सफाई एवं नियमित मच्छरदानी उपयोग करने कहा गया। प्रशिक्षण में सभी विकासखण्ड के मलेरिया तकनिकी पर्यवेक्षक व सभी फाइलेरिया मरीज व जिला स्तर से सहायक जिला मलेरिया अधिकारी व जिला सलाहकार उपस्थित थे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
अब तक 3865 क्विंटल अवैध धान 06 वाहन सहित जब्त
बलरामपुर : जिले में खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के अंतर्गत किसानों से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की प्रक्रिया 15 नवम्बर 2025 से शुरू हो रही है। खरीदी शुरू होने पर धान की बिचौलिए सक्रिय हो जाते है और अपना अवैध धान किसी भी तरह से खरीदी केन्द्रों में खपाने की कोशिश करते है। ऐसी स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन के द्वारा धान के अवैध परिवहन एवं भण्डारण रोकने के लिए भी पूर्ण व्यवस्था की गई है। कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा ने धान खरीदी प्रारंभ होने से पहले ही प्रशासनिक अमले को पूरी मुस्तैदी से कार्य करने के साथ ही उन्होंने विशेष रूप से जिले की सीमाओं से लगे राज्यों झारखंड, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की सीमाओं पर अवैध धान के परिवहन पर सतत निगरानी रखने एवं भण्डारण पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं। जिसके तहत सीमावर्ती क्षेत्रों एवं नाका, चेक पोस्टों पर पुलिस और राजस्व अमले द्वारा 24 घंटे की निगरानी रखी जा रही है, ताकि कोई भी व्यापारी या बिचौलिया अवैध रूप से धान का परिवहन न कर सके। कलेक्टर के मार्गदर्शन में राजस्व एवं खाद्य व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम के द्वारा सतर्कता के साथ अवैध धान के भण्डारण एवं परिवहन पर पैनी नजर रखी जा रही है। साथ ही लगातार अवैध धान पकड़कर मंडी अधिनियम के तहत कार्यवाही भी की जा रही है। संयुक्त टीम द्वारा अब तक 9662 बोरी कुल 3865 क्विंटल अवैध धान 06 वाहन सहित जब्त किया गया है।
अवैध गतिविधि पर दें तत्काल सूचना
प्रशासन ने नागरिकों से भी अपील की है कि कहीं भी अवैध धान का परिवहन, भंडारण की जानकारी मिलने पर संबंधित अधिकारी को सूचित करें। शिकायतकर्ता की पहचान को पूर्ण रूप से गोपनीय रखा जाएगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
05 हेक्टेयर से बढ़कर 325 हेक्टेयर हुआ ड्रीप सिंचाई का क्षेत्रफल
प्रधानमंत्री सुक्ष्म सिंचाई योजना से जिले के किसान हो रहे समृद्ध
ड्रीप और स्प्रींकलर तकनीक से बढ़ी पैदावारबलरामपुर : बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में प्रधानमंत्री सुक्ष्म कृषि सिंचाई योजना के तहत व्यापक रूप से किसानों द्वारा खेती की जा रही है। जिले के गठन के समय जहां ड्रीप एवं स्प्रींकलर विधि का उपयोग लगभग 05 हेक्टेयर था। लेकिन शासन के सतत प्रयासों और प्रधानमंत्री सुक्ष्म सिंचाई योजना के तहत ड्रीप सिंचाई का क्षेत्रफल बढ़कर 325 हेक्टेयर हो गया है। जिले में सूक्ष्म सिंचाई कृषि योजना के तहत 419 किसान लाभान्वित हुए हैं। विकासखंड वाड्रफनगर के ग्राम पंचायत शारदापुर निवासी श्री दीपक पटवा भी प्रधानमंत्री सूक्ष्म सिंचाई योजना के तहत ड्रीप एवं स्प्रिंकलर विधि से खेती करते हैं। उन्होंने बताया कि पहले वे वर्षा ऋतु में ही धान की खेती करते थे, जिससे उन्हें सिर्फ धान की फसल का ही लाभ मिल पाता था और आमदनी भी एक ही सीजन की होती थी। परन्तु उद्यान विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री सुक्ष्म सिंचाई योजना के बारे में पता चलने पर उन्होंने विभाग सें संपर्क किया। उन्होंने बताया कि उद्यान विभाग के सहयोग से उनके खेतों में 55 प्रतिशत सब्सिडी से ड्रीप लगा। आगे श्री दीपक पटवा बताते हैं कि ड्रीप विधि से खेती करने पर पैदावार में वृद्धि होने के साथ-साथ आमदनी में भी बढ़ोतरी हुई। उन्होंने बताया कि ड्रीप विधि से खेती करने में लागत कम लगता है और पैदावार अधिक होती है। साथ ही पौधों को खाद देने के लिए अलग से मजदूर लगाने की आवश्यकता नहीं पड़ती है। खाद को पानी में ही घोलकर ड्रीप की सहायता से पौधों तक पहुंचाया जाता है। श्री पटवा ने बताया कि उन्होंने 02 एकड़ खेत में उद्यान विभाग के मार्गदर्शन में ड्रीप लगवाया है। वे बताते हैं कि 01 एकड़ खेत में ड्रीप लगाने का खर्च लगभग 66 हजार रुपये का खर्च आता है, जिसमें उद्यान विभाग द्वारा 55 प्रतिशत की सब्सिडी प्रदान की जाती है। उन्होंने बताया कि ड्रीप के माध्यम से खेती करने के लिए तैयार किये गए खेत में तीन फसल लिया जा सकता है। वे भी तीन फसल का उत्पादन कर रहे हैं, जिससे उन्हें हर साल लगभग प्रति एकड़ 03 लाख रुपये की आमदनी हो रही है।
प्रधानमंत्री सूक्ष्म सिंचाई योजना, जिसे प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत लागू किया गया है, का उद्देश्य ड्रीप और स्प्रिंकलर जैसी तकनीकों को बढ़ावा देकर कृषि में जल उपयोग दक्षता में सुधार करना है। यह योजना किसानों को पानी और उर्वरक की बचत करने, फसल की उत्पादकता और गुणवत्ता में सुधार करने में मदद करती है, और इसके लिए सरकार द्वारा सब्सिडी प्रदान की जाती है।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री सुक्ष्म कृषि सिंचाई योजना अंतर्गत ड्रीप स्प्रींकलर विधि खेती में किसानों के लिए पानी की समस्या का एक ऐसा समाधान है जो पानी की बचत करने के साथ-साथ पौधों की वृद्धि में भी मदद करता है। इस विधि से पानी को सीधे पौधों की जड़ों तक पहुंचाया जाता है, जिससे पानी का वाष्पीकरण नही होती है और पौधों को आवश्यकता अनुसार पानी मिल जाता है। योजना अंतर्गत जिले के किसान भी लाभ लेकर समृद्धि की ओर अग्रसर हो रहे हैं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जनजातीय गौरव दिवस जिले में होंगे विविध कार्यक्रम
जिला स्तरीय कार्यक्रम में झलकेगी जनजातीय संस्कृति और विकास प्रदर्शनीबलरामपुर : कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा ने बताया कि भारत सरकार जनजातीय कार्य मंत्रालय के निर्देशानुसार प्रति वर्ष 15 नवम्बर को जनजातीय गौरव दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष भी धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा के 150वीं जयंती के अवसर पर 1 नवम्बर से 15 नवम्बर तक जनजातीय गौरव पखवाड़ा मनाएं जाने के निर्देश दिए गए हैं। प्राप्त निर्देश के परिपालन में जिले के शासकीय कार्यालयों, शासकीय संस्थानों, आश्रम, छात्रावासों, आवासीय विद्यालयों आदि सेवा केन्द्रों, पंचायतों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएगें। जिसके माध्यम से जनजातीय समाज के इतिहास, संस्कृति, परंपरा और उनके योगदानों जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा। साथ ही 15 नवम्बर को जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें जनजातीय संस्कृति, कला, व्यंजन, हस्तशिल्प एवं विकास प्रदर्शनी तथा अनुसूचित जनजातीय वर्ग के लिए केन्द्र एवं राज्य सरकार के महत्वाकांक्षी योजनाओं की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। कार्यक्रम स्थल पर आधार, प्रधानमंत्री जनधन खाता, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि सहित विभिन्न लाईव स्टॉल के साथ स्वास्थ्य परीक्षण कैंप का भी आयोजन किया जाएगा। अनुसूचित जनजाति के विकास से जुड़े पीएम जनमन, आदि कर्म योगी, धरती आबा आदि योजना से जुड़े लघु फिल्म का प्रदर्शन किया जाएगा, सफलता की कहानियां भी साझा की जाएगी, लाभार्थियों से संवाद किया जाएगा, जनजातीय प्रतिभावान बच्चों का सम्मान किया जाएगा। साथ ही कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के पाती का वाचन भी किया जाएगा। 15 नवंबर को प्रभात फेरी जन जागरूकता यात्रा, विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा ने जनजातीय गौरव दिवस पर सभी अधिकारियों को अपने दायित्वों का जिम्मेदारीपूर्वक निर्वहन करने के निर्देश दिए हैं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर: संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक पश्चात् जनदर्शन का आयोजन किया गया। ग्रामीणों ने जनदर्शन में अपनी समस्याओं को उच्च अधिकारियों के समक्ष रखा। जनदर्शन में आमजनों से प्राप्त शिकायत एवं समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुन सभी आवेदनों को प्राथमिकता के साथ शीघ्र निराकरण करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में प्रगति लाने के दिये निर्देश
बलरामपुर : कलेक्टर श्री राजेंद्र कटारा की अध्यक्षता में संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक आयोजित हुई। बैठक में कलेक्टर श्री कटारा ने प्रधानमंत्री आवास, किसान सम्मान निधि योजना, स्वास्थ्य, आयुष्मान कार्ड, पीएम जनमन गतिविधि, सहित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा कर प्रगति लाने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
प्रधानमंत्री आवास योजना की विकासखंडवार समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने आवास योजना की साप्ताहिक प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने निर्माणाधीन और पूर्ण हुए आवासों की जानकारी लेकर प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को योजना के प्रभावी क्रियान्वयन पर विशेष ध्यान देने को कहा।
कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए पहाड़ी कोरवा जनजातीय बाहुल्य ग्रामों में नियमित रूप से स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने के निर्देश दिये, ताकि ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सके। उन्होंने आयुष्मान कार्ड, वय वंदन कार्ड के वितरण की जानकारी लेकर प्रगति लाने के निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर श्री कटारा ने नेत्र रोग निवारण कार्यक्रम के तहत मोतियाबिंद मरीजों की पहचान, जांच, ऑपरेशन प्रक्रिया की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि मोतियाबिंद मरीजों का समय पर उपचार उपलब्ध कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि मोतियाबिंद मरीजों की पहचान एवं ऑपरेशन प्रक्रिया में शीघ्रता लाएं।
कलेक्टर श्री कटारा ने बैठक में 15 नवंबर से शुरू हो रहे धान खरीदी को लेकर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं निर्धारित दिवस पूर्व सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में एग्रीस्टैक पोर्टल में धान खरीदी के लिए शेष किसानों का पंजीयन जल्द से जल्द पूर्ण कराने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अधिक से अधिक किसानों को लाभान्वित करें। उन्होंने कहा कि योजना अंतर्गत किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान किया जाता है, संबंधित अधिकारी सुनिश्चित करें कि योजना का लाभ से कोई भी पात्र किसान वंचित न हो। बैठक में उन्होंने जाति प्रमाण पत्र, क्रेडा विभाग अंतर्गत संपादित किए जा रहे कार्य, जल जीवन मिशन अंतर्गत कार्यों की अद्यतन जानकारी लेते हुए प्रगति लाने के निर्देश दिए। साथ ही समय-सीमा प्रकरण, जनदर्शन, हाईकोर्ट में लंबित आवेदनों के निराकरण में तेजी लाने को कहा। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर, अपर कलेक्टर श्री आर.एस. लाल, श्री अभिषेक गुप्ता, श्री चेतन बोरघरिया, सर्व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर-2026) के अंतर्गत तहसील कार्यालय बलरामपुर में बीएलओ का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षण के दौरान बूथ लेवल अधिकारियों को एसआईआर की निर्वाचक गणना पत्रक का वितरण किया गया तथा प्रत्येक बीएलओ को गणना पत्रक निर्धारित समय-सीमा के भीतर जमा करने के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई साथ ही निर्वाचन कार्य से संबंधित दिशा-निर्देश, फॉर्म 6,7,8 भरने की प्रक्रिया तथा मतदाता सूची के शुद्धिकरण एवं अद्यतन के संबंध में चर्चा की गई। प्रशिक्षण में तहसीलदार श्री सुनील कुमार गुप्ता सहित निर्वाचन कार्य में संलग्न अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, बलरामपुर ने जानकारी दी है कि विकासखण्ड बलरामपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत रामनगरकला के शासकीय उचित मूल्य दुकान का आबंटन विभिन्न कारणों से निरस्त किया गया है। अब शासकीय उचित मूल्य दुकान ग्राम पंचायत रामनगरकला का संचालन नवीन संचालन एजेंसी को प्रदान किया जाना है। इसके लिए इच्छुक संस्था/स्व सहायता समूह संचालन करना चाहते हैं वे कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बलरामपुर में निर्धारित प्रारूप में 24 नवम्बर 2025 कार्यालयीन समय तक आवेदन जमा कर सकते हैं। समय-सीमा के पश्चात प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
रंगोली, चित्रकला प्रतियोगिता में दिखा देशभक्ति रंग
बलरामपुर : राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में महिला एवं बाल विकास परियोजना, रामचंद्रपुर अंतर्गत सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में विविध गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर रंगोली एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में बच्चों ने अपने हाथों से आकर्षक चित्र, रंगोली बनाकर सभी का मन मोह लिया। वहीं महिलाओं और किशोरी बालिकाओं ने रंग-बिरंगी प्राकृतिक रंगोली सजाई। इन रंगोलियों में विशेष रूप से फूलों और पत्तियों का प्रयोग किया गया। जिसमें आंगनबाड़ी के नन्हे-मुन्ने बच्चे, महिलाएं, किशोरी बालिकाएं तथा अन्य ग्रामीण महिलाएं उत्साहपूर्वक शामिल हुई।
गौरतलब है कि वंदे मातरम के 150वीं वर्षगांठ के अवसर पर चार चरणों में ग्राम पंचायत, जनपद, जिला एवं राज्य स्तरीय कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है। जिसके अंतर्गत प्रथम चरण में 07 से 14 नवम्बर 2025, द्वितीय चरण 19 से 26 जनवरी 2026, तृतीय चरण 07 से 15 अगस्त 2026, चतुर्थ चरण 01 से 07 नवम्बर 2026 को आयोजित होंगे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
संपर्क सड़कों से जुड़ेगें सीधे ग्रामीण अंचल
बलरामपुर : लोक निर्माण विभाग (सेतू संभाग) अंबिकापुर के अंतर्गत जिला बलरामपुर-रामानुजगंज में विभिन्न नदी-नालों पर उच्चस्तरीय पुल निर्माण के लिए शासन द्वारा प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। इसके अंतर्गत कई महत्वपूर्ण पुलों तथा उनसे जुड़े पहुँच मार्गों का निर्माण कार्य प्रगति पर है। लोक निर्माण विभाग सेतू निर्माण कार्यपालन अभियंता ने जानकारी दी कि रामचन्द्रपुर-धौली-बालचौरा (अनिरुद्धपुर-गायघाट) मार्ग में स्थित कन्हर नदी पर उच्चस्तरीय पुल का निर्माण प्रगति पर है। पुल की कुल लंबाई 312 मीटर है। इस पुल के पूर्ण हो जाने से क्षेत्र के 9 ग्राम सीधे तौर पर लाभान्वित होंगे, जिनकी जनसंख्या लगभग 20,130 है। जिन्हें आवागमन की सुगम सुविधा प्राप्त होगी। पुल निर्माण कार्य के साथ-साथ पहुँच मार्ग का निर्माण भी समानांतर रूप से किया जा रहा है। यह पुल सीमावर्ती क्षेत्र में स्थित होने से छत्तीसगढ़ और झारखंड राज्य के बीच की दूरी में कमी आएगी। पुल के तैयार हो जाने से ग्रामीणों को वर्षभर निर्बाध आवागमन की सुविधा भी उपलब्ध होगी। साथ ही आर्थिक, व्यापारिक संपर्क मजबूत होंगे। ग्राम पचावल से त्रिशुली मार्ग पर स्थित पांगन नदी पर पूर्व में निर्मित पुलिया टूट जाने से क्षेत्र के ग्रामीणों को आवागमन में भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा था। शासन द्वारा इस समस्या के स्थायी समाधान हेतु पुल निर्माण कार्य के लिए प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पांगन नदी पर 168.00 मीटर लंबाई का उच्चस्तरीय पुल निर्माण कार्य अब पूर्ण कर लिया गया है। वर्तमान में पुल के दोनों ओर पहुँच मार्ग का कार्य प्रगति पर है। पुल के निर्माण से आसपास के 9 ग्राम की लगभग 20,563 की जनसंख्या को आवागमन, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं एवं कृषि उत्पादों के परिवहन में अब सुगमता प्राप्त होगी। इसी प्रकार डिण्डो से चेरा मार्ग पर चोलिहा नाला पर पुलिया निर्माण कार्य जिसकी लंबाई 75 मीटर है। जिसका कार्य पूर्ण कर लिया गया है, वर्तमान में पहुंच मार्ग का कार्य प्रगति पर है, जिसके पूर्ण हो जाने पर क्षेत्र के गांवों के बीच सुगम परिवहन की सुविधा उपलब्ध होगी। इस पुल से 8 ग्रामों की कुल 16,303 की जनसंख्या को सीधा लाभ मिलेगा। कार्यपालन अभियंता ने बताया कि शासन द्वारा आवागमन सुविधाओं के विस्तार और ग्रामीण क्षेत्रों में कनेक्टिविटी को सुदृढ़ करने हेतु लोक निर्माण विभाग द्वारा सतत प्रयास किए जा रहे हैं। जिसके तहत् स्वीकृत कार्य प्रगतिरत
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : कभी मिट्टी की दीवारों के सहारे गुजारा करने वाले शोभनाथ के जीवन में बेहतर आशियाना है। वो घर जो बरसात की हर बूंद से डरता था, अब उसी आँगन में बच्चे बेफिक्री से खेलते हैं। वो दिन भी क्या दिन थे, जब विकासखंड बलरामपुर के ग्राम पंचायत लुरगीकला गांव है, जहां शोभनाथ अपने परिवार के साथ रहते थे। वो कहते हैं हम तो मजदूरी करके बस जीवन काट रहे थे, लेकिन हर साल सोचा करते थे कि काश कभी एक पक्का घर बन जाए। फिर प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के बारे में जानकारी के अंतर्गत आवास स्वीकृति हो रही है। शोभनाथ ने आवेदन किया, कुछ ही समय में स्वीकृति मिली, वर्ष 2024-25 के अंतर्ग शोभनाथ के खाते में पहली किश्त की राशि पहुँची। उन्होंने अपने सपनों का घर गढ़ना शुरू किया, स्वयं मनरेगा के तहत कार्य कर दीवारें खड़ी की और धीरे-धीरे वह घर आकार लेने लगा। आज शोभनाथ अपने नये पक्के घर में रह रहे हैं। छत अब आसमान की हर बरसात को हौले से रोक लेती है। शोभनाथ बताते हैं कि पहले नींद आने से पहले चिंता होती थी लेकिन अब चैन से सोते हैं, क्योंकि अब पक्के घर में हम सुरक्षित हैं। शोभनाथ जैसे अन्य लोगों के पक्के आवास का सपना पूरा हो रहा है। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रधानमंत्री आवास योजना ने गांव-गांव में उम्मीद के पक्के घर बनाए हैं, जिससे ग्रामीण परिवार सुरक्षित आवास में खुशी-खुशी जीवन व्यतीत कर रहे हैं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा के निर्देशन एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर के मार्गदर्शन में वंदे मातरम् की 150 वीं वर्षगांठ के अवसर पर जिले के सभी ग्राम पंचायतों में रोजगार दिवस मनाया गया। जिसके अन्तर्गत सभी 476 ग्राम पंचायतों में महात्मा गांधी नरेगा योजना अंतर्गत रोजगार दिवस का आयोजन कर ई-केवाईसी, प्रधानमंत्री आवास के संबंध में जानकारी दी गई।
सभी ग्राम पंचायतों में महात्मा गांधी नरेगा श्रमिकों के द्वारा वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के लाइव प्रसारण का सामूहिक श्रवण किया गया। श्रमिकों ने देशभक्ति के माहौल में एकजुट होकर सामूहिक रूप से ‘‘वंदे मातरम्’’ का गायन भी किया। साथ ही रोजगार दिवस के अवसर पर श्रमिकों को ई-केवाईसी कराने के महत्व की जानकारी दी गई तथा उन्हें शीघ्र ई-केवाईसी पूर्ण कराने हेतु प्रेरित किया गया। इस दौरान श्रमिकों को महात्मा गांधी नरेगा योजना का मुख्य उद्देश्य तथा प्रावधानों एवं अधिकारों के प्रति श्रमिकों को जागरूक किया गया। साथ ही साथ नरेगा श्रमिक जिनका प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अन्तर्गत आवास स्वीकृत है उन सभी श्रमिकों को अतिशीघ्र आवास निर्माण कार्य प्रारंभ कर निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश भी दिये गये है। रोजगार दिवस के आयोजन में तकनीकी सहायक, सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, मेट, बीएफटी, सरपंच, पंच एवं श्रमिक उपस्थित रहे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
वंदे मातरम डाक टिकट के विमोचन के साथ,150 रुपए का स्मारक सिक्का जारी
राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम का किया गया एक साथ गायनबलरामपुर : राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् के 150 साल पूर्ण होने के अवसर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पूरे देश में वंदे मातरम् स्मरणोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। इस खास अवसर पर उन्होंने पूरे साल भल चलने वाले इस स्मरणोत्सव का शुभारंभ किया। इस दौरान प्रधानमंत्री श्री मोदी ने वंदे मातरम् डाक टिकट एवं 150 रुपये का स्मारक सिक्का भी जारी किया। साथ ही वंदे मातरम् पोर्टल को लांच किया। साथ ही सभी लोगों ने वंदे मातरम् गीत का गायन भी किया।
इस अवसर पर वंदे मातरम के 150वीं वर्षगांठ पर देश-प्रदेश के साथ ही बलरामपुर जिले के शासकीय कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों, नगरीय निकायों, ग्राम पंचायतों में विशेष आयोजन किया गया। जहां कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जिले में संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष एवं सभी विकासखण्डों, नगर पालिका, नगर पंचायतों एवं ग्राम पंचायतों में किया गया।
जिला मुख्यालय में संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा, अपर कलेक्टर श्री आर.एस. लाल, श्री आर.एन. पाण्डेय, श्री चेतन बोरघरिया, रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश जायसवाल, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष श्री भानूप्रकाश दीक्षित सहित जिला कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। इस दौरान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के उद्धबोधन का भी श्रवण किया गया।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वंदे मातरम के 150वीं वर्षगांठ पर देशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है, आज ही के दिन 07 नवम्बर 1875 को स्वर्गीय बंकिमचन्द्र चट्टोपाध्याय के द्वारा रचित वंदे मातरम् गीत का प्रकाशन हुआ था। जिसे संविधान सभा ने 1950 में राष्ट्रीय गीत के रूप में अपनाया। राष्ट्रीय गीत के रूप में वंदे मातरम् हमें प्रेरणा एवं नई ऊर्जा से भर देता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि हर गीत, गाने का मूल भाव/संदेष होता है। उसी प्रकार वंदे मातरम का मूल भाव है भारत, मां भारती, भारत की शाश्वत कल्पना। इस दौरान उन्होंने बंकिमचन्द्र चट्टोपाध्याय के जीवनी के बारे में भी बताया। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने आजादी के लड़ाई के लिए अपनी जान न्यौछावर करने वाले वीरों को नमन करते हुए देश की आजादी पर प्रकाश भी डाला। कार्यक्रम के अंत में संयुक्त जिला कार्यालय के सभा कक्ष में उपस्थित जनों के द्वारा राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम का गायन भी किया गया।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
दिसंबर तक सभी मुख्य मार्ग होंगे सुगम, आमजनों को मिलेगी राहत
बलरामपुर : शासन के मुंषानुरूप लोक निर्माण विभाग अंतर्गत जिले के क्षतिग्रस्त सड़कों में सुगम आवागमन सुनिष्चित करने मरम्मत कार्य शुरू किया गया है। वर्षा ऋतु के समाप्त होते ही जिले में सड़कों के संधारण एवं मरम्मत कार्यों में तेजी आ गई है। लोक निर्माण विभाग संभाग रामानुजगंज द्वारा जिले की सड़कों को सुगम बनाने के लिए व्यापक अभियान शुरू किया गया है। विभाग के अंतर्गत कुल 945.74 किलोमीटर सड़कों में से 256.95 किलोमीटर सड़कों को प्राथमिकता के आधार पर मरम्मत एवं बी.टी. पैच रिपेयर के माध्यम से सुधारने का लक्ष्य तय किया गया है।
वर्षा ऋतु के दौरान लगातार बारिश के कारण जिले की कई सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई थीं। विशेष रूप से राज्य मार्ग एवं मुख्य जिला मार्गों पर गड्ढों की स्थिति ने आमजन की परेशानी बढ़ा दी थी। इसी को ध्यान में रखते हुए लोक निर्माण विभाग ने सबसे पहले राज्य मार्गों और अधिक ट्रैफिक वाले मार्गों को बी.टी. पैच रिपेयर के लिए चयनित किया है।
कार्यपालन अभियंता ने जानकारी दी है कि सड़कों के संधारण कार्य के लिए राज्यमार्ग, मुख्य जिला मार्ग और ग्रामीण सड़कों के कुल 13 कार्यों के लिए 6 एजेंसी निर्धारित की गई है। इन सड़कों में यातायात की दृष्टि से महत्वपूर्ण मार्गों को सूची में प्राथमिकता दी गई है। इन एजेंसियों को कार्य की तकनीकी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए समय-सीमा के भीतर सड़कों का मरम्मत करना है। इसके साथ ही विभागीय इंजीनियर नियमित रूप से स्थलों का निरीक्षण कर रहे हैं, ताकि किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो।
18 किलोमीटर सड़कें पहले ही सुधरीं
लोक निर्माण विभाग के अधिकारी ने जानकारी दी कि अब तक 18.00 किलोमीटर सड़कों में बी.टी. पैच रिपेयर का कार्य 06 नवम्बर 2025 तक पूर्ण कर लिया गया है। जिसमें बलरामपुर-रामानुजगंज के प्रतापपुर, सेमरसोत मार्ग में 14 किलोमीटर बीटी पैच रिपेयर का कार्य और अंबिकापुर, धनवार, वाराणसी मार्ग (राज्य मार्ग) का कार्य शामिल है। इन सड़कों में क्षेत्र की प्रमुख सड़कों का चयन किया गया है, जहाँ यातायात का दबाव सबसे अधिक रहता है। शेष मार्गों में भी कार्य तेजी से जारी है साथ ही शेष अन्य मार्गों को बीटी पैच रिपेयर कर 31 दिसंबर 2025 तक सभी प्राथमिक मार्गों को पूर्ण रूप से गड्ढा मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
हर योग्य नागरिक का नाम मतदाता सूची में दर्ज करने अभियान शुरू
बलरामपुर : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेंद्र कटारा ने बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के द्वारा मतदाता सूची को पूर्ण रूप से शुद्ध बनाने के लिये विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम प्रारंभ कर दिया गया है, जिसमें आप सभी मतदाताओं के जागरूकता के साथ सहयोग की आवश्यकता होगी।
भारत निर्वाचन आयोग विशेष गहन पुनरीक्षण के माध्यम से यह सुनिश्चित करना है कि भारत का हर योग्य नागरिक का नाम मतदाता सूची में पंजीकृत हो तथा कोई भी व्यक्ति जो भारत का नागरिक नहीं है अथवा किसी कानून के कारण किसी व्यक्ति को अयोग्य ठहराया गया हो उनका नाम मतदाता सूची में पंजीकृत न हो साथ ही मृत, स्थायी रूप से पलायित, एक से अधिक स्थान पर पंजीकृत मतदाता का चिन्हांकन कर मतदाता सूची से विलोपित किया जा सके।
विशेष गहन पुनरीक्षण के प्रथम चरण में 4 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक बूथ लेवल अधिकारी द्वारा सभी मतदाताओं को दो प्रति में गणना पत्रक प्रदाय किया जावेगा, जिसमें मतदाता को अपना अथवा अपने माता या पिता का आपके वर्ष 2003 की मतदाता सूची में दर्ज विवरण प्रदान किया जाना है। ऐसे मतदाता जिनका नाम अथवा उनके माता या पिता का नाम 2003 की सूची में अंकित है उन्हे किसी भी प्रकार के अतिरिक्त दस्तावेज प्रदान करने की आवश्यकता नहीं होगी। मतदाता सूची के प्रारंभिक प्रकाशन दिनांक 09 दिसम्बर 2025 के बाद सभी 8 जनवरी 2026 तक दावा-आपत्ति प्राप्त की जाएगी, जिनके निराकरण पश्चात 7 फरवरी 2026 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जावेगा। वर्ष 2003 की मतदाता सूची में अपना नाम खोजने के लिये आप अपने बूथ लेवल अधिकारी से संपर्क कर सकतें हैं। किसी भी प्रकार की जानकारी के लिये कन्ट्रोल रूम नम्बर 1950 में संपर्क कर कर सकतें है अथवा म्ब्प्छमज एप्पलीकेशन के बुक ए कॉल विथ बीएलओ विकल्प का चयन करके बीएलओ से संपर्क कर सकतें हैं।
कलेक्टर श्री कटारा ने कहा है कि मतदाताओं को आश्वस्त करना चाहूंगा कि गहन पुनरीक्षण की इस प्रक्रिया में किसी भी भारत के नागरिक जो मतदाता सूची में जुड़ने के लिये पात्र है, उनका नाम मतदाता सूची में पंजीकृत होने से न छूटे तथा किसी अयोग्य व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में पंजीकृत न हो इस दिशा में हमारी निर्वाचन टीम कार्य करेगी, जिसमें आप सभी मतदाताओं का सहयोग अपेक्षित है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : विकासखण्ड वाड्रफनगर के शासकीय प्राथमिक शाला कन्या आश्रम पशुपतिपुर के कर्मचारियों द्वारा प्रधानपाठक व प्रभारी अधीक्षक श्रीमती सुमित्रा सिंह के द्वारा मानसिक रूप से प्रताड़ित करने संबधी शिकायत पर समिति की जांच रिपोर्ट में पाया गया कि श्रीमती सुमित्रा के द्वारा कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है, जो कि एक शासकीय सेवक के लिए शोभनीय नही है। साथ ही जांच में पाया गया कि सुमित्रा सिंह के द्वारा बच्चों को पर्याप्त मात्रा में खाद्य सामग्री उपलब्ध नही कराया जाता है। श्रीमती सुमित्रा सिंह, द्वारा आश्रम में कार्यरत कर्मचारियों के साथ अमार्यादित एवं अशोभनीय व्यवहार एवं अन्य अधिरोपित आरोपों की प्रथम दृष्टया पुष्टि हुई है, तथा अधीक्षिका के प्रभार से भारमुक्त किये जाने बावजूद आश्रम के भण्डार कक्ष में ताला बन्द कर अपने अधिपत्य में रखे जाने के कारण आश्रम के बच्चों को पोषण सहित बुनियादी सुविधाएं कराने में अनावश्यक व्यवधान उत्पन्न होने के कारण श्रीमती सुमित्रा सिंह, को कारण बताओ नोटिस जारी करने पर उनके द्वारा पत्र लेने इंकार किया जाना प्रमाणित पाया गया है। श्रीमती सुमित्रा सिंह, का उक्त कृत्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम-3 का स्पष्ट उल्लंघन है।श्रीमती सुमित्रा सिंह, प्रधान पाठक, द्वारा किये गये उक्त कृत्य के लिये छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम-14 के अन्तर्गत अनुशासनात्मक कार्यवाही किया जाना अपेक्षित है।
शासकीय कर्तव्य के प्रति उपर्युक्त लापरवाही के कारण छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम-9 (1) (क) के तहत् श्रीमती सुमित्रा सिंह को तत्काल प्रभाव से शासकीय सेवा से निलंबित किया गया है।निलंबन अवधि में श्रीमती सुमित्रा सिंह का मुख्यालय खण्ड शिक्षा अधिकारी रामचन्द्रपुर निर्धारित किया जाता है। निलंबन अवधि में इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कृषि मंत्री ने हितग्राहियों को सौंपी आवास की चाबी
बलरामपुर: राज्योत्सव के दूसरे दिन कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम बलरामपुर जिले के कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने जिले के अंतर्गत जनपद पंचायत राजपुर के दो हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्के मकान की चाबी तथा तीन हितग्राहियों को आवास स्वीकृति पत्र प्रदान कर उन्हें शुभकामनाएं दीं।कार्यक्रम के दौरान जब मंत्री श्री नेताम के हाथों हितग्राहियों को उनके घर की चाबी और स्वीकृति पत्र मिले, तो उनके चेहरों पर खुशियां थी।
अब हमारा सपना हुआ साकार आवास लाभार्थी छन्नू एवं धोबिया
ग्राम झींगों के निवासी श्री छन्नू और श्रीमती धोबिया ने अपने पक्के घर की चाबी प्राप्त कर खुशी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना हम जैसे निम्न वर्गीय परिवारों के लिए वरदान सिद्ध हो रही है। अब हमारे पास अपना पक्का मकान है। श्रीमती धोबिया बताते है कि हमारा निवास क्षेत्र हाथियों के विचरण से प्रभावित है, जिससे मै हमेशा असुरक्षित महसूस करती थी। अब पक्का मकान मिलने से काफी राहत है इससे मन की चिंता समाप्त हो गई है।
अब नहीं टपकेगा पानी, बच्चों की पढ़ाई में होगी मदद जीतन प्रजापति
श्री जीतन प्रजापति, श्री सतम प्रजापति और श्रीमती जसिंता को भी आवास की स्वीकृति प्राप्त हुई। इस दौरान जीतन प्रजापति ने बताया कि उनके पुराने घरों में हर वर्ष दीवारों में सीलन, खप्पर ठीक करने और बारिश के दौरान पानी टपकने जैसी परेशानियाँ होती थीं। उन्होंने कहा कि अब हमें पक्के घर की स्वीकृति मिल गई है, जिससे हमारा वर्षों पुराना सपना जल्द पूरा होगा। घर संबंधी परेशानियाँ दूर होने से अब हम आर्थिक रूप से भी मजबूत होंगे। उनका कहना था कि पहले घर की मरम्मत में जो धन खर्च होता था, अब वह बचत बच्चों की पढ़ाई, घर के राशन और अन्य आवश्यक कार्यों में उपयोग हो सकेगी।
सीधी भुगतान प्रक्रिया से बढ़ा विश्वास
हितग्राहियों ने प्रधानमंत्री आवास योजना की पारदर्शी प्रक्रिया की भी सराहना की। उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत राशि सीधे हमारे बैंक खातों में आती है। किसी बिचौलिए की भूमिका या राशि न मिलने जैसी कोई समस्या नहीं होती। उन्होंने बताया कि राशि प्राप्त होने के बाद उन्हें केवल निश्चित स्तर तक निर्माण कार्य पूरा कराना होता है, जिसके बाद अगला भुगतान स्वतः प्राप्त हो जाता है।
प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के प्रति जताया आभारआवास हितग्राहियों ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना जैसी जनकल्याणकारी योजना ने परिवारों को सुरक्षित आवास प्रदान करने का जिम्मा लिया है। इससे निम्न वर्गीय परिवारों के घर का सपना पूरा हो रहा है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
छत्तीसगढ़ी सुरों की गूंज पर झूम उठा राज्योत्सव का दूसरा दिन
तालियों की गड़गड़ाहट के बीच गूंजे सुनील मानिकपुरी के गीतबलरामपुर : राज्योत्सव कार्यक्रम के दूसरे दिवस संध्याकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ी गायक श्री सुनील मानिकपुरी एवं उनकी टीम ने अपने गीतों और नृत्यों से लोगों को झुमाया।लोकगायक श्री सुनील मानिकपुरी एवं उनकी टीम ने अपनी सुमधुर प्रस्तुतियों से पूरे वातावरण को संगीतमय बना दिया। जिसे सुनकर दर्शक झूम उठे। इसके बाद एक के बाद एक प्रस्तुत गीतों ने समा बांध दिया।श्री मानिकपुरी की मधुर आवाज़, लोकधुनों की लय और कलाकारों के उत्साहपूर्ण नृत्य ने कार्यक्रम को यादगार बना दिया। दर्शकों ने भी पूरे उत्साह और आत्मीयता से उनके गीतों पर तालियां बजाकर कलाकारों का अभिनंदन किया।सांस्कृतिक संध्या में छत्तीसगढ़ की परंपरा, लोककला और संगीत की झलक देखने को मिली।कार्यक्रम के अंत में राज्योत्सव में अपने प्रदर्शन और कला से लोगों का मन मोह लेने वाले कलाकार श्री सुनील मानिकपुरी को जिला प्रशासन की ओर से जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विश्व दीपक त्रिपाठी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।




.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)

.jpg)


.jpg)
.jpg)


.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)

.jpg)
.jpg)



.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)

.jpg)