-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : सड़को पर घुमंतु एवं असहाय पशुओं की सुरक्षा एवं देखभाल के लिए पशुपालन विभाग तथा रक्षा वेलफेयर फाउंडेशन के संयुक्त तत्वधान में संयुक्त जिला कार्यालय परिसर में रेस्क्यू वाहन को रेड क्रास सोसाइटी के अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश जायसवाल एवं नगर पालिका बलरामपुर के अध्यक्ष श्री लोधीराम एक्का के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री आर.एस. लाल, पशु पालन विभाग के उप संचालक डॉ. श्री शिशिर कान्त पाण्डेय एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा संस्था से जुड़े पदाधिकारी व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
रेस्क्यू वाहन के संबंध में जानकारी दी गई है कि वाहन नगरीय निकायों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों पर घायल, बीमार एवं आवारा पशुओं को रेस्क्यू वाहन उपचार एवं सुरक्षित स्थान पर पहुंचाएगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : संचालक, स्वास्थ्य सेवाएं सह मुख्य कार्यपालन अधिकारी, राज्य नोडल एजेंसी, छत्तीसगढ़ रायपुर के निर्देशानुसार जिलों में आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, शहीद वीर नारायण सिंह आयुष्मान स्वास्थ्य योजना अंतर्गत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जाना है, जिसके अंतर्गतएक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की अध्यक्षता में 12 सितम्बर 2025 दिन शुक्रवार को समय प्रातः 10.30 बजे से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय बलरामपुर के सभा कक्ष में आयोजित किया गया है। उक्त कार्यशाला में आयुष्मान कार्ड, आयुष्मान वय वंदन कार्ड पंजीयन सहित अन्य संबंधित विषयों पर तथा योजना के क्रियान्वयन व प्रगति के संबंध में चर्चा कि जाएगी। जिसमें जिले के समस्त शासकीय अस्पतालों के प्रभारी एवं आयुष्मान मित्र शामिल होंगे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, बलरामपुर द्वारा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय भारत सरकार के राइजिंग एंड एक्सीलरेशन एमएसएमई परफॉर्मेंस (रैंप) योजना अंतर्गत एमएसएमई उद्यमियों के वित्तीय सहायता एवं नये स्टार्टअप को एमएसएमई अंतर्गत प्रोत्साहित करने हेतु जिला पंचायत सभाकक्ष में इंडस्ट्री और बैंकर्स मीट का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन का उद्देश्य उद्यमियों को बैंकिंग सेवाओं, ऋण योजनाओं में वित्तीय सहायता उपलब्धता से अवगत कराना और उनके समक्ष आने वाले वित्तीय चुनौतियों का समाधान सुनिश्चित करना था।
महाप्रबंधक श्री लक्ष्मी प्रसाद गुप्ता द्वारा औद्योगिक विकास नीति 2024-30 के प्रावधानों, अनुदान, छूट, रियायतों एवं आवेदन की सम्पूर्ण प्रक्रिया की जानकारी देते हुए प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया गया तथा रैंप योजना के माध्यम से बैंकर्स और उद्यमियों को एक मंच पर सवालों का समाधान सुनिश्चित करने की व्यवस्था से अवगत कराया गया। कार्यशाला में जिले में औद्योगिक विकास की संभावनाओं पर प्रकाश डालते हुए एमएसएमई उद्यमी, नये स्टार्टअप प्रतिभागी एवं महिला स्व-सहायता समूहों के प्रतिभागियों को औद्योगिक विकास नीति का लाभ लेने हेतु आवश्यक सुझाव एवं मार्गदर्शन दिया गया। अग्रणी बैंक प्रबंधक द्वारा बैंकिंग प्रक्रियाओं की जानकारी एवं एमएसएमई ऋण प्रकरणों मे बैंक की ओर से आने वाले कठिनाईयों का समाधान करने हेतु सुझाव दिया गया। अन्त्यावसायी अधिकारी श्री ओमप्रकाश साहू द्वारा विभागीय योजनाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। इस अवसर पर एमएसएमई उद्यमियों/प्रतिभागियों के द्वारा अपनी शिकायतों को बैंकर्स के बीच रखा गया। जिसका निराकरण उपस्थित बैंक के अधिकारियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम में महाप्रबंधक द्वारा विभागीय योजनाओं, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना की जानकारी दी गई।
कार्यशाला में शाखा प्रबंधक, स्थानीय उद्यमी एवं व्यापारी/युवा प्रतिभागी एवं स्व-सहायता समूह के सदस्य शामिल रहे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
राज्य के पर्यटन विकास की दिशा में विभिन्न श्रेणियों में महत्वपूर्ण पुरस्कारों की घोषणा
15 सितम्बर 2025 तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन
बलरामपुर : छत्तीसगढ़ रजत जयंती वर्ष 2025 के अवसर पर छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड द्वारा राज्य में पर्यटन क्षेत्र से जुड़े उत्कृष्ट कार्य करने वाले संस्थानों एवं व्यक्तियों को विश्व पर्यटन दिवस 27 सितम्बर 2025 के अवसर पर राज्य स्तरीय पर्यटन पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। पुरस्कारों का उद्देश्य राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देना, नवाचार को प्रोत्साहित करना तथा पर्यटन क्षेत्र के समग्र विकास में योगदान देने वाले श्रेष्ठ प्रयासों को सामने लाना है। इस वर्ष विश्व पर्यटन दिवस पर सर्वश्रेष्ठ होटल, सर्वश्रेष्ठ टूर ऑपरेटर, सर्वश्रेष्ठ जिला पर्यटन प्रोत्साहन पुरस्कार, सर्वश्रेष्ठ पर्यटन स्टार्टअप/उद्यमिता पुरस्कार, सीटीबी स्टार परफॉर्मर (सर्वश्रेष्ठ रिसॉर्ट) (केवल छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड की ईकाइयों के लिए), सीटीबी स्टार परफॉर्मर (पर्यटक सूचना केन्द्र) (केवल छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड के पर्यटक सूचना केन्द्रों के लिए), सर्वश्रेष्ठ होमस्टे, सर्वश्रेष्ठ सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर, सर्वश्रेष्ठ इको-टूरिज्म साइट पुरस्कार, सर्वश्रेष्ठ एडवेंचर टूरिज्म को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। प्रत्येक पुरस्कार हेतु 11 हजार रुपये, स्मृति चिन्ह (मेमेंटो) एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। सभी श्रेणियों के पुरस्कार हेतु पात्र आवेदक 1 से 15 सितम्बर 2025 तक दिए गए लिंक पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
सर्वश्रेष्ठ होटल पुरस्कार 2025 के लिए https://forms.gle/eU6JLSjQdGBn7mne8
सर्वश्रेष्ठ पंजीकृत टूर ऑपरेटर पुरस्कार 2025 के लिए https://forms.gle/VLLyTHLF96GS6EubA, सर्वश्रेष्ठ जिला टूरिज्म प्रमोशन पुरस्कार 2025 के लिए https://forms.gle/456ijRfQVTpRf94s6, सर्वश्रेष्ठ पर्यटन स्टार्टअप/उद्यमिता पुरस्कार 2025 के लिए https://forms.gle/mWpzb4HUHB2Zo41u7 सीटीबी स्टार परफॉर्मर (सर्वश्रेष्ठ रिसॉर्ट) पुरस्कार 2025 के लिए https://forms.gle/XubAWH5a7TwtDR8e7, सीटीबी स्टार परफॉर्मर (पर्यटक सूचना केन्द्र) पुरस्कार 2025 के लिए https://forms.gle/iwtn7eexuvZEPSY99, सर्वश्रेष्ठ होमस्टे पुरस्कार 2025 के लिए https://forms.gle/chpSp7gKJUVb8HXS7, सर्वश्रेष्ठ सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर पुरस्कार 2025 के लिए https://forms.gle/mQCdJ1nxtxTxUSYW8, सर्वश्रेष्ठ इको टूरिज्म साइट पुरस्कार 2025 के लिए https://forms.gle/MYCZsxps2hZmipEp7 सर्वश्रेष्ठ एडवेंचर टूरिज्म पुरस्कार 2025 https://forms.glexkV2Ra5fNeukN1prr9 लिंक पर आवेदन कर सकते हैं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : छत्तीसगढ़ शासन द्वारा महिलाओं विशेष रूप से अनुसूचित जाति/जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक महिलाओं के उत्थान हेतु उत्कृष्ट कार्य करने वाली राज्य की एक महिला अशासकीय संस्था को प्रतिवर्ष ‘‘मिनी माता सम्मान (महिला उत्थान)’’ प्रदान करने के लिए निर्णय लिया गया है। इसके तहत एक महिला को 02 लाख रुपये की राशि तथा प्रशस्ति पत्र सम्मान के रूप में प्रदान किया जाएगा।
जिले के अंतर्गत ‘‘मिनी माता सम्मान (महिला उत्थान)’’ पुरस्कार हेतु नामांकन प्रस्ताव आमंत्रित करने के लिए योग्य/पात्रता रखने वाली महिलाओं की जानकारी 26 सितम्बर तक जिला कार्यालय महिला एवं बाल विकास विभाग को प्रस्तुत कर सकते हैं। इस संबंध में संपूर्ण जानकारी के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग में संरक्षण अधिकारी श्रीमती सुमित्रा सिंह, मोबाइल नम्बर 87188-51038 एवं श्री सत्यनारायण यादव मोबाइल नम्बर 93991-00356 से कार्यालयीन समय पर संपर्क कर जानकारी प्राप्त किया जा सकता है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : छत्तीसगढ़ शासन द्वारा महिलाओं के उत्पीड़न के खिलाफ संघर्ष, नारी उत्थान हेेतु अभूतपूर्व कार्य करने वाली राज्य की महिला को प्रोत्साहित करने की दृष्टि से प्रतिवर्ष ‘‘माता बहादुर कलारिन सम्मान’’ प्रदान करने का निर्णय लिया गया है। इसके तहत एक महिला को 02 लाख रुपये की राशि तथा प्रशस्ति पत्र सम्मान के रूप में प्रदान किया जाएगा।
जिले के अंतर्गत ‘‘माता बहादुर कलारिन सम्मान’’ पुरस्कार हेतु नामांकन प्रस्ताव आमंत्रित करने के लिए योग्य/पात्रता रखने वाली महिलाओं की जानकारी 26 सितम्बर तक जिला कार्यालय महिला एवं बाल विकास विभाग को प्रस्तुत कर सकते हैं। इस संबंध में संपूर्ण जानकारी के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग में संरक्षण अधिकारी श्रीमती सुमित्रा सिंह, मोबाइल नम्बर 87188-51038 एवं श्री सत्यनारायण यादव मोबाइल नम्बर 93991-00356 से कार्यालयीन समय पर संपर्क कर जानकारी प्राप्त किया जा सकता है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
ग्रामीण युवाओं को दिया जा रहा राजमिस्त्री का निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण
बलरामपुर : प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत जिले में स्वीकृत आवासों को निर्धारित समय में गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा महत्त्वपूर्ण पहल की गई है। जिसके अंतर्गत राजमिस्त्री का निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा के मार्गदर्शन एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर के नेतृत्व में ग्रामीण युवाओं को प्रशिक्षित करने हेतु ग्रामीण स्व-रोजगार प्रशिक्षण संस्थान आरसेटी के माध्यम से राजमिस्त्री प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के विकासखण्ड वाड्रफनगर, रामचंद्रपुर, बलरामपुर, राजपुर एवं शंकरगढ़ में कुल 5 प्रशिक्षण बैच, जिसमें प्रत्येक बैच में 35 प्रशिक्षार्थियों को शामिल करते हुए 30 दिवसीय निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।
प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षणार्थियों को आवास निर्माण संबंधित व्यावहारिक एवं तकनीकी जानकारी दी जा रही है। साथ ही आवास निर्माण कार्य का ले-आउट प्रक्रिया और नींव से छत तक की संपूर्ण तकनीकी समझ ,निर्माण सामग्री जैसे बालू, ईंट, सीमेंट की मात्रा, अनुपात और गुणवत्ता का निर्धारण, सुरक्षा मानकों की जानकारी फील्ड प्रैक्टिकल्स के माध्यम से वास्तविक निर्माण अनुभव कराया जा रहा है।
प्रशिक्षण के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्यों को गति मिलेगी। साथ ही ग्रामीण युवाओं को स्थायी रोजगार का अवसर भी प्रदान होगा। इस पहल से युवा आत्मनिर्भर बन सकेंगे और अपने ही गांव में कार्य कर सकेंगे,जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत स्वीकृत सभी आवासों को गुणवत्तापूर्ण एवं निर्धारित समयावधि में पूर्ण करना हमारा लक्ष्य है। राजमिस्त्री प्रशिक्षण कार्यक्रम इस दिशा में एक प्रभावी कदम है। जिससे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता बढ़ेगी साथ ही ग्रामीण युवाओं को स्थानीय स्तर पर ही रोजगार प्राप्त होगा।
प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत लाभार्थियों का आवास उपलब्ध कराने के उद्देश्य से राज्य मिस्त्री प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। प्रशासन की इस पहल से आवास निर्माण कार्य में तेजी आएगी। साथ ही स्थानीय स्तर पर ग्रामीण युवाओं को रोजगार और कौशल विकास का अवसर प्राप्त हो रहा है। यह पहल ग्रामीणों को आत्मनिर्भर बनाने तथा स्थायी आजीविका उपलब्ध कराने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम एवं अनुकरणीय प्रयास है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में पूरे प्रदेश में रजत जयंती महोत्सव मनाया जा रहा है। इस अवसर पर शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर में 08 सितम्बर से 13 सितम्बर 2025 तक विभिन्न शैक्षिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत 08 सितम्बर को पुस्तक मेला एवं वाचन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यार्थी, शिक्षक एवं पुस्तक प्रेमियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। पुस्तक मेले में विभिन्न विषयों पर आधारित पुस्तकों का प्रदर्शन किया गया, जिससे विद्यार्थियों को अध्ययन हेतु नई सामग्री प्राप्त हुई। वहीं वाचन कार्यक्रम ने छात्रों में नियमित पढ़ने की आदत को प्रोत्साहित किया तथा उनके अभिव्यक्ति कौशल एवं साहित्यिक रुचि को विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. एन.के. देवांगन, सहायक प्राध्यापक डॉ. अर्चना गुप्ता, योगेश कुमार राठौर, ओम शरण तथा एन.के. सिंह व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : भारत सरकार राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा राज्य एवं जिलों में बाढ़ आपदा प्रबंधन को सुदृढ़ बनाने एवं संभावित बाढ़ जैसी परिस्थितियों से निपटने सीएसएसआर बाढ़ बचाव परिदृश्य पर 23 सितंबर 2025 को टेबल टॉप एक्सरसाइज तथा 25 सितम्बर 2025 को मॉक एक्सरसाइज का आयोजन किया जाएगा। जिले में कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा के द्वारा अपर कलेक्टर श्री आर.एन. पाण्डेय व जिला सेनानी एवं अग्निशमन अधिकारी श्री शिवकुमार कठुतिया को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय बलरामपुर के अंतर्गत शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक बलरामपुर के भृत्य श्री धुरन राम, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पिण्ड्रा के भृत्य श्री राकेश गुप्ता एवं शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला चिलमा के भृत्य श्री रविन्द्र इतगे के द्वारा पदीय दायित्वों में लापरवाही बरतने एवं छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 के उल्लंघन के फलस्वरूप प्रथम दृष्टया दोषी पाया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी श्री डी.एन. मिश्रा के द्वारा भृत्य श्री धुरन राम, श्री राकेश गुप्ता एवं श्री रविन्द्र इतगे को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा नियम 1966 के नियम 9(1) (क) के तहत् तत्काल प्रभाव से निलंबित कर इनका मुख्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय कुसमी में नियत किया गया है। निलंबन अवधि में इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
12 एवं 13 सितम्बर को प्रयास आवासीय विद्यालय सड्डू रायपुर में होगी काउंसलिंग
बलरामपुर : सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग बलरामपुर ने जानकारी दी है कि शिक्षण सत्र 2025-26 में प्रयास आवासीय विद्यालयों के कक्षा 9वीं प्रवेश हेतु विद्यार्थियो की वर्गवार चतुर्थ प्रतीक्षा सूची विभाग की वेबसाईट एकलव्य डॉट सीजी डॉट एनआईसी डॉट इन पर अपलोड की गई है। जिनको काउंसिलिंग के माध्यम से प्रवेश दिया जाना है।
चतुर्थ मेरिट सूची में दर्शित विद्यार्थी निर्धारित तिथि एवं समय में अनिवार्य दस्तावेजों सहित उपस्थित होना सुनिश्चित करें। अनुसूचित जनजाति एवं पीवीटीजी बालक/बालिका, अनुसूचित जाति वर्ग बालक/बालिकाओं के लिए काउंसिलिंग 12 सितम्बर तथा अन्य पिछड़ा वर्ग एवं सामान्य वर्ग बालक/बालिकाओं के लिए 13 सितम्बर को प्रातः 10 बजे से सायं 05 बजे तक प्रयास आवासीय विद्यालय सड्डू रायपुर में आयोजित की गई है। विद्यार्थी निर्धारित काउंसलिंग तिथि को अपना प्रवेश पत्र, सक्षम अधिकारी द्वारा जारी स्थायी जाति प्रमाण पत्र एवं निवास प्रमाण पत्र, वर्ष 2024-25 में कक्षा 8 वीं प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होने का प्रमाण पत्र, यदि परिवार नक्सल हिंसा से सीधे प्रभावित है तो संबधित जिले के पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी प्रमाण पत्र, विद्यार्थी की मेडिकल बोर्ड द्वारा चिकित्सा जांच प्रमाण पत्र, सिकलसेल जांच प्रमाण पत्र, 02 स्वयं का पासपोर्ट साईज रंगीन फोटो लेकर उपस्थित होंगे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
प्रधानमंत्री आवास योजना में लाएं अपेक्षित प्रगति:-कलेक्टर श्री कटारा
बलरामपुर : संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा की अध्यक्षता में समय-सीमा की बैठक संपन्न हुई। बैठक में जनदर्शन, जनशिकायत, राजस्व प्रकरण, प्रधानमंत्री आवास, यूरिया की उपलब्धता सहित विभिन्न योजनाओं की गहन समीक्षा की गई। कलेक्टर श्री राजेंद्र कटारा ने प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति की विकासखंडवार समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवास निर्माण कार्य में अपेक्षित प्रगति लाने निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पात्र हितग्राहियों को समय पर आवास उपलब्ध कराना शासन की प्राथमिकता है, इसके लिए निरंतर मॉनिटरिंग करते हुए आवास निर्माण में तेजी लाएं। कलेक्टर ने कहा कि जिन विकासखंडों में आवास निर्माण कार्य की रफ्तार धीमी है, वहां लंबित आवासों को शीघ्र पूर्ण कराएं। उन्होंने कहा कि आवास निर्माण में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बैठक में उन्होंने लोक सेवा केन्द्र, अविवादित नामांतरण, बंटवारा, भू-अर्जन प्रकरणों, राजस्व अभिलेखों तथा लंबित राजस्व प्रकरणों की गहन समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने राजस्व संबंधी कार्यों को समय-सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने सीएम जनदर्शन, जनशिकायत, पीजी पोर्टल, ई-समाधान, जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों के निराकरण सहित न्यायालयीन प्रकरणों का समय-सीमा में पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करने को कहा। उन्होंने प्रत्येक लंबित प्रकरण की नियमित मॉनिटरिंग कर आमजन से जुड़ी समस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री कटारा ने आरबीसी 6-4 के अंतर्गत स्वीकृत राशि के वितरण के संबंध में जानकारी लेते हुए कहा कि शासन के मंशानुरूप पीड़ित और प्रभावित लोगों को राशि का लाभ समय पर देना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि लाभार्थियों को जानकारी दे कि प्राकृतिक आपदाओं, दुर्घटनाओं, अन्य आपातकालीन परिस्थितियों में आरबीसी के माध्यम से प्रभावित परिवारों को राहत राशि दी जाती है। जिसके अंतर्गत पारदर्शिता सुनिश्चित करने लाभर्थी के बैंक खाते में सीधे आरटीजीएस के माध्यम से राशि जारी होती है।कलेक्टर श्री कटारा ने यूरिया खाद की उपलब्धता एवं वितरण की स्थिति की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि खाद, सहकारी समितियों के माध्यम से पारदर्शी तरीके से वितरण सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि किसानों को निर्धारित दर पर ही यूरिया उपलब्ध कराया जाए साथ ही किसी भी प्रकार की अवैध भण्डारण पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने एनआरसी संचालन की स्थिति की जानकारी लेकर सुचारू रूप से संचालित करने आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने एनआरसी में भर्ती बच्चों की स्थिति, उपलब्ध कराए जा रहे पोषण आहार, दवाइयों एवं चिकित्सा सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि नियमित रूप से कुपोषित बच्चों की पहचान करें और उन्हें तुरंत एनआरसी में भर्ती कराने की प्रक्रिया सुनिश्चित करें। साथ ही बच्चों को एनआरसी से डिस्चार्ज मिलने के बाद भी लगातार फॉलोअप लेते रहे ताकि पुनः कुपोषण की स्थिति न बने। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर, अपर कलेक्टर श्री आर. एस. लाल, श्री अभिषेक गुप्ता, सर्व अनुविभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक ने जानकारी दी है कि रेजिंग एंड एक्सीलरेशन एमएसएमई परफॉर्मेंस (रैंप) योजना अंतर्गत एमएसएमई उद्यमियों के वित्तीय सहायता एवं नये स्टार्टअप को एमएसएमई अंतर्गत प्रोत्साहित करने हेतु 10 सितंबर को 12 बजे जिला पंचायत सभाकक्ष में इंडस्ट्री और बैंकर्स मीट का आयोजन किया गया है। इस सम्मेलन का उद्देश्य उद्यमियों को बैंकिंग सेवाओं, ऋण योजनाओं में वित्तीय सहायता उपलब्धता से अवगत कराना और उनके समक्ष आने वाले वित्तीय चुनौतियों का समाधान सुनिश्चित करना है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
अपना घर मिला तो मिला जीवन जीने का नया संबल
बलरामपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की विशेष पहल पर प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत नक्सल हिंसा से प्रभावित परिवारों और मुख्यधारा में लौटे आत्मसमर्पित नक्सलियों को अब सुरक्षित छत और सम्मानजनक जीवन मिल रहा है। जनपद पंचायत शंकरगढ़ के ग्राम पंचायत जोकापाठ निवासी सविता यादव इसका एक सशक्त उदाहरण हैं।
सविता यादव के पति लखन लाल यादव को नक्सलियों ने पुलिस का मुखबिर बताकर निर्ममता से मार डाला था। इस दर्दनाक घटना के बाद परिवार पर दुःख और भय का गहरा साया छा गया। कठिन हालातों में गुजर-बसर कर रही सविता को प्रधानमंत्री आवास योजना से आवास स्वीकृत हुआ। उन्होंने समय पर मकान का निर्माण पूरा किया और आज उनके परिवार के सिर पर सुरक्षित छत है। आवास पूर्ण होने के बाद सविता यादव ने भावुक होकर कहा प्रधानमंत्री आवास योजना ने हमें सुरक्षित छत और जीने का विश्वास दिया है। उन्होंने अपनी पीड़ा साझा करते हुए कहा हमारा जीवन भी सामान्य था। पति लखन लाल यादव मेहनत-मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करते थे। लेकिन एक दिन नक्सलियों ने उन्हें पुलिस का मुखबिर बताकर मार डाला। यह मेरे लिए असहनीय था। परिवार का सहारा छिन गया, बच्चों का भविष्य अंधकार में डूब गया और सिर पर सुरक्षित छत तक न रही। लेकिन छत्तीसगढ़ सरकार ने आत्मसमर्पित नक्सलियों और नक्सल पीड़ित परिवारों के पुनर्वास के लिए मुख्यधारा से जोड़ने महत्वपूर्ण पहल की है। जिससे हमें जीवन जीने का नया संबल मिला है।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की पहल पर केन्द्र सरकार ने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत पीड़ित एवं आत्मसमर्पित परिवारों के लिए आवासों की स्वीकृति प्रदान की। जिसके तहत आज श्रीमती सविता के पास खुद का अपना पक्का मकान है। जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर ने बताया कि जिले में अब तक इस योजना के तहत 6 आत्मसमर्पित नक्सली और 19 नक्सल हिंसा से पीड़ित परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जा चुका है। इन मकानों ने परिवारों को न केवल सुरक्षा प्रदान की है, बल्कि उन्हें समाज में गरिमा और आत्मविश्वास के साथ जीने का अवसर भी दिया है।
प्रधानमंत्री आवास योजना केवल एक आवास निर्माण की योजना नहीं है, बल्कि यह सम्मान और नई उम्मीद की आधारशिला है। इस योजना से नक्सल पीड़ित परिवारों और आत्मसमर्पित नक्सलियों, दोनों को लाभ मिल रहा है, जिससे वे भयमुक्त होकर सुरक्षित भविष्य की ओर कदम बढ़ा रहे हैं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : छत्तीसगढ़ सरकार ने घरेलू उपभोक्ताओं को राहत देने वाली हॉफ बिजली बिल योजना के अंतर्गत दी जाने वाली 400 यूनिट की मासिक छूट की सीमा में युक्तियुक्त संशोधन करते हुए अब 100 यूनिट तक की मासिक खपत पर 50 प्रतिशत की रियायत देने का निर्णय लिया है।
वर्तमान में राज्य में लगभग 45 लाख घरेलू उपभोक्ता परिवार हैं, जिनमें से 31 लाख परिवारों की मासिक खपत 100 यूनिट से कम है। यह लगभग 70 प्रतिशत उपभोक्ताओं का प्रतिनिधित्व करता है। अतः इस संशोधन के बावजूद, इन 31 लाख जरूरतमंद सामान्य एवं कमजोर वर्ग के उपभोक्ताओं को योजना का लाभ पूर्ववत मिलता रहेगा। इन 31 लाख परिवारों में 15 लाख बीपीएल (गरीबी रेखा से नीचे) परिवार भी शामिल हैं, जिन्हें पूर्ववत 30 यूनिट तक मुफ्त बिजली मिलती रहेगी। इसके साथ ही वे हॉफ बिजली बिल योजना के तहत अन्य सभी लाभों से भी यथावत लाभान्वित रहेंगे।
राज्य सरकार प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना अंतर्गत उपभोक्ताओं को रूफटॉप सोलर प्लांट स्थापित करने पर केंद्र और राज्य सरकारों से अधिकतम 1,08,000 रुपये तक की सब्सिडी दी जा रही है। इस योजना के तहत 1 किलोवाट क्षमता के सोलर प्लांट से प्रतिमाह औसतन 120 यूनिट बिजली उत्पादन होता है, जिस पर 30,000 रुपये केंद्र से व 15,000 रुपये राज्य से, कुल 45,000 रुपये की वित्तीय सहायता दी जाती है। उपभोक्ता को लगभग 15,000 रुपये स्वयं वहन करने होते हैं।
इसी प्रकार 2 किलोवाट प्लांट के लिए प्रतिमाह औसतन 240 यूनिट उत्पादन संभव है, जिस पर 90,000 रुपये तक कुल सब्सिडी (60,000 केंद्र $ 30,000 रुपये राज्य) मिलती है। उपभोक्ता को केवल 30,000 रुपये खर्च करना होता है। 3 किलोवाट क्षमता के प्लांट से प्रतिमाह औसतन 360 यूनिट उत्पादन संभव है और इसमें 78,000 रुपये केंद्र $ 30,000 रुपये राज्य यानी कुल 1,08,000 रुपये की सहायता मिलती है। उपभोक्ता को 72,000 रुपये वहन करना पड़ता है, जो ऋण पर भी उपलब्ध है।
उल्लेखनीय है कि 2 किलोवॉट या अधिक क्षमता वाले प्लांट लगाने वाले उपभोक्ता प्रतिमाह 200 यूनिट से अधिक बिजली का उत्पादन 25 साल तक कर सकते हैं, जो हॉफ बिजली योजना से मिलने वाली अधिकतम छूट (400 यूनिट पर 200 यूनिट रियायत) से भी ज्यादा है। ऐसे उपभोक्ता अपने घर में सौर ऊर्जा से उत्पन्न विद्युत का उपयोग कर न सिर्फ बिजली खर्च से मुक्ति पा सकते हैं, बल्कि अतिरिक्त बिजली को ग्रिड में प्रवाहित कर आय भी अर्जित कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना उपभोक्ताओं को सस्ती बिजली, स्थायी बचत और ऊर्जा आत्मनिर्भरता की ओर प्रेरित करेगी। साथ ही, पर्यावरण के प्रति उत्तरदायित्व निभाने की दिशा में भी यह एक बड़ा कदम साबित होगा। इससे छत्तीसगढ़ के उपभोक्ता हॉफ बिजली बिल से मुफ्त बिजली बिल योजना की ओर स्वाभाविक रूप से अग्रसर होंगे। उपभोक्ता किसी भी योजना पर निर्भर न रहते हुए स्वयं अपनी छत पर ऊर्जा उत्पादन कर “उर्जादाता” बनेंगे। यह रणनीतिक पहल राज्य को स्वच्छ ऊर्जा, आर्थिक बचत और ऊर्जा स्वतंत्रता की दिशा में आगे बढ़ाएगी।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली तथा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के निर्देशन में नेशनल लोक अदालत का आयोजन 13 सितंबर 2025 को किया जाना है। इसी कड़ी में जिला एवं सत्र न्यायालय रामानुजगंज में किया जायेगा। नेशनल लोक अदालत में राजीनामा योग्य सभी प्रकार के लंबित मामले एवं प्रि-लिटिगेशन प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : लुत्ती डैम टूटने से प्रभावित ग्रामीणों की पीड़ा को बांटने शुक्रवार को कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम जिला अस्पताल पहुँचे। अस्पताल के वार्डों में भर्ती घायलों से मिलकर उनका हालचाल जाना और ढांढस बंधाया। मंत्री ने डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों को सर्वाेत्तम चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने को कहा। इस दौरान अस्पताल में भर्ती श्रीमती रेवती से बातचीत करते हुए मंत्री ने कहा कि यह संकट की घड़ी है, सरकार आपके साथ खड़ी है। आपके ईलाज और पुनर्वास में हर संभव मदद किया जाएगा। इस दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री धीरज सिंहदेव, कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा, पुलिस अधीक्षक श्री बैंकर वैभव रमनलाल, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर, सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण मौजूद रहे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
आदि कर्मयोगी अभियान अंतर्गत 421 जनजातीय बाहुल्य ग्राम होंगे लाभान्वित
बलरामपुर : आदि कर्मयोगी अभियान के तहत लाइवलीहुड कॉलेज भेलवाडीह में चल रहे डिस्ट्रिक्ट प्रोसेस लैब प्रशिक्षण में शुक्रवार को कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम शामिल हुए। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती हीरामुनी निकुंज, उपाध्यक्ष श्री धीरज सिंह देव, जनपद अध्यक्ष सुश्री सुमित्रा चेरवा, अन्य जनप्रतिनिधि, कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा, पुलिस अधीक्षक श्री वैभव बैंकर और जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मंत्री श्री नेताम ने स्वेच्छानुदान अंतर्गत 3 लाभार्थियों को 5 लाख 50 हजार रुपये की राशि का चेक भी प्रदान किया।
कृषि मंत्री श्री नेताम ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का विजन वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र के रूप में स्थापित करना है। इस दिशा में सबका साथ, सबका विकास की भावना के साथ सभी वर्गों के हितों को ध्यान में रखकर विभिन्न विकास योजनाएँ संचालित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि इस विज़न को साकार करने के लिए जिलों और ब्लॉकों में निवासरत जनजातीय समुदायों को आगे बढ़ाना अनिवार्य है। इसी उद्देश्य से भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर धरती आबा जनजातीय उत्कर्ष ग्राम अभियान की शुरुआत की गई, जिसके तहत शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, बिजली और पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं का विस्तार किया गया। उसी श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए आदि कर्मयोगी अभियान की शुरुआत की गई है। मंत्री ने बताया कि अभियान की शुरुआत प्रदेश स्तर से हुई, जहाँ चयनित प्रतिनिधियों को भोपाल में प्रशिक्षण दिया गया। इसके बाद जिला स्तर पर मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षित किया गया और अब यह प्रक्रिया ग्राम स्तर तक पहुँच रही है। प्रशिक्षित ब्लॉक मास्टर ट्रेनर ग्राम पंचायत स्तर पर आदि सहयोगी एवं आदि साथी को ग्राम विकास की रूपरेखा तैयार करने के लिए प्रशिक्षित करेंगे। उन्होंने कहा कि तीन स्तर का कैडर इस अभियान की आधारशिला है। इसके माध्यम से न केवल योजनाओं की सतत निगरानी होगी, बल्कि ग्राम स्तर पर उनका सही क्रियान्वयन भी सुनिश्चित होगा। उन्होंने कहा कि सभी की सहभागिता से यह अभियान पूरी तरह सफल होगा। मंत्री श्री नेताम ने चयनित सभी ब्लॉक मास्टर ट्रेनर्स को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा ने अभियान की संक्षिप्त जानकारी देते हुए बताया कि आदि कर्मयोगी अभियान वास्तव में जनजातीय बाहुल्य क्षेत्रों में संचालित योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन का एक परिवर्तनकारी प्रयास है। उन्होंने बताया कि इस अभियान की सबसे बड़ी खासियत इसका त्रिस्तरीय कैडर है। पहले स्तर पर आदि कर्मयोगी हैं, जिनमें विभिन्न विभागों के सरकारी अधिकारी शामिल हैं। दूसरे स्तर पर आदि सहयोगी रखे गए हैं, जो युवा नेता, शिक्षक, डॉक्टर और सामाजिक कार्यकर्ता जैसे जागरूक और सक्रिय लोग होंगे। तीसरे स्तर पर आदि साथी होंगे, जिनमें आदिवासी नेता और स्वयं सहायता समूह के सदस्य शामिल हैं। कलेक्टर ने कहा कि इन तीनों स्तरों की संरचना से न केवल योजनाओं की निगरानी और क्रियान्वयन सुदृढ़ होगा, बल्कि शासन की पूरी प्रक्रिया में आदिवासी समुदाय की सक्रिय भागीदारी भी सुनिश्चित होगी। कलेक्टर ने बताया कि बलरामपुर जिले के 421 जनजातीय बाहुल्य ग्राम अभियान में शामिल किए गए हैं। राज्य और जिला स्तर पर प्रशिक्षण पूर्ण कर लिया गया है तथा 4 से 6 सितंबर तक डिस्ट्रिक्ट प्रोसेस लैब आयोजित की जा रही है, जिसमें ब्लॉक मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके पश्चात विकासखंड स्तर पर एक दिवसीय ब्लॉक ओरिएंटेशन होगा, जिसमें सभी विभागीय अधिकारी और जनप्रतिनिधि अभियान से जोड़े जाएंगे। इसके बाद प्रत्येक ग्राम से चयनित आदि सहयोगी और आदि साथी को क्लस्टर स्तर पर विलेज एक्शन प्लान बनाने हेतु प्रशिक्षित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक आदि सेवा पर्व का आयोजन किया जाएगा। इस अवधि में आदि कर्मयोगी, आदि सहयोगी और आदि साथी की सहभागिता से ग्राम स्तर पर विकास योजनाएं तैयार की जाएँगी।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : रजत जयंती वर्ष एवं शिक्षक दिवस के अवसर पर बलरामपुर मुख्यालय के बाजारपारा स्थित ऑडिटोरियम भवन में जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आदिम जाति विकास, पशुपालन विभाग एवं कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और उपस्थित शिक्षकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम ने सरस्वती मां, छत्तीसगढ़ महतारी एवं डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन, छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम की शुरूआत की। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती हीरामुनी निकुंज, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री धीरज सिंह देव ,अन्य जनप्रतिनिधिगण, कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा, पुलिस अधीक्षक श्री वैभव बैंकर रमनलाल, , जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर उपस्थित रहे।
कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम ने शिक्षक दिवस के अवसर पर समस्त शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं नागरिकों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि 5 सितम्बर का दिन भारत के पूर्व राष्ट्रपति और प्रख्यात शिक्षक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के रूप में विशेष महत्व रखता है। डॉ. राधाकृष्णन के जीवन और विचारों ने शिक्षा को नई दिशा दी है। उनकी इच्छा के अनुरूप ही उनके जन्मदिवस को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। मंत्री श्री नेताम ने कहा कि हमारे जीवन में गुरुजनों का स्थान सर्वोपरि है। जिस प्रकार कुम्हार मिट्टी को तराशकर सुंदर घड़ा बनाता है उसी प्रकार शिक्षक भी अपने विद्यार्थियों को ज्ञान और संस्कारों से गढ़कर जीवन, समाज और देश निर्माण की दिशा में योगदान देते हैं।
कलेक्टर ने कहा कि शिक्षक के अनेक रूप होते हैं। प्रारंभिक शिक्षा हमें माता-पिता से मिलती है किंतु एक अच्छे नागरिक एवं बेहतर भविष्य का निर्माण शिक्षक ही करते हैं। उन्होंने कहा कि हमारे जीवन में शिक्षकों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।कलेक्टर ने शिक्षकों से आह्वान किया कि वे अपने कर्तव्यों का बेहतर निर्वहन करें और बच्चों के लिए प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने आचरण को आदर्श बनाना चाहिए। शिक्षकों का दायित्व केवल शिक्षा तक सीमित नहीं है, बल्कि बेहतर चरित्र निर्माण तथा समाज को आगे बढ़ाने में भी अहम योगदान देते हैं। इस अवसर अपर अन्य जनप्रतिनिधियो भी अपने अपने विचार व्यक्त किए
ज्ञानदीप पुरस्कार अंतर्गत 3 एवं शिक्षादूत पुरस्कार से18 शिक्षक हुए सम्मानित
कार्यक्रम में कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम ने शिक्षक सम्मान समारोह में ज्ञानदीप पुरस्कार 2025-26 के लिए 03 शिक्षक एवं शिक्षादूत पुरस्कार 2025-26 के लिए 18 शिक्षकों को प्रथम, द्वितीय, तृतीय श्रेणी में सम्मानित किया गया। जिसके अंतर्गत विकासखण्ड वाड्रफनगर अंतर्गत माध्यमिक शाला महुआरीपारा के शिक्षिका श्रीमती शैलजा तिवारी को प्रथम, विकासखण्ड बलरामपुर अंतर्गत माध्यमिक शाला सोनहरा के प्रधानपाठक श्री केदारनाथधर दुबे को द्वितीय, विकासखण्ड राजपुर अंतर्गत माध्यमिक शाला अलखडीहा के प्रधान पाठक श्रीमती अपोलिना लकड़ा को तृतीय श्रेणी में सम्मानित किया गया।
इसी प्रकार शिक्षादूत पुरस्कार 2025-26 के लिए विकासखण्ड रामचन्द्रपुर अंतर्गत प्राथमिक शाला तेवरदहा के सहायक शिक्षिका श्रीमती प्रिया गुप्ता को प्रथम, प्राथमिक शाला लोधा के प्रधान पाठक श्री सुन्दर राम को द्वितीय, प्राथमिक शाला कंचन नगर के सहायक शिक्षिका श्रीमती माला तिवारी को तृतीय, विकासखण्ड वाड्रफनगर अंतर्गत प्राथमिका शाला हरिगवां प्रधान पाठक श्री संजय कुमार पाण्डेय को प्रथम, प्राथमिक शाला बगईनार के प्रधान पाठक श्री श्याम सुन्दर सेन को द्वितीय, प्राथमिक शाला गढ़ईपारा के सहायक शिक्षक श्री जयराम सिंह नेताम को तृतीय, विकासखण्ड बलरामपुर अंतर्गत प्राथमिक शाला खड़ियापारा के सहायक शिक्षक श्री रामप्रसाद राकेश को प्रथम, प्राथमिक शाला बाजारपारा के सहायक शिक्षिका श्रीमती सोनिया गुप्ता को द्वितीय, प्राथमिक शाला जामटांड़ के सहायक शिक्षिका श्रीमती सुचिष्मिता सिंह को तृतीय, विकासखण्ड राजपुर अंतर्गत प्राथमिक शाला सिधमा के सहायक शिक्षिका श्रीमती अश्विनी यादव को प्रथम, प्राथमिक शाला किरीकक्षार के प्रधान पाठक श्री दिलीप किशोर एक्का को द्वितीय, प्राथमिक शाला पटेलपारा के प्रधान पाठक श्रीमती मेरी प्रभा टोप्पो को तृतीय, विकासखण्ड कुसमी अंतर्गत प्राथमिक शाला कटईडीह के प्रधान पाठक श्री महादेव नगेसिया को प्रथम, नवीन प्राथमिक शाला कुम्हारपारा के प्रधान पाठक श्रीमती निशा पाण्डेय को द्वितीय, प्रथमिक शाला तावरपानी के सहायक शिक्षक श्री सुरेन्द्र कुमार माझी को तृतीय तथा विकासखण्ड शंकरगढ़ अंतर्गत पहाड़ी कोरवा आश्रम शाला बेलकोना के सहायक शिक्षिका श्रीमती वंदना सोनी को प्रथम, प्राथमिक शाला रेहड़ा के सहायक शिक्षिका श्रीमती सुनीता बाई को द्वितीय, प्राथमिक शाला जमड़ी सहायक अध्यापिका श्रीमती सीमा कश्यप को तृतीय श्रेणी में सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अधिकारी-कर्मचारी एवं शिक्षकगण उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में संचालित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट (अंग्रेजी माध्यम) उच्च. मा. विद्यालय बलरामपुर, रामानुजगंज, वाड्रफनगर, कुसमी, राजपुर, शंकरगढ़, रघुनाथनगर, रामचन्द्रपुर, डौरा-कोचली एवं चलगली में रिक्त (अंग्रेजी माध्यम) के विभिन्न पदों पर ‘‘वॉक इन इन्टरव्यू‘‘ के माध्यम से नियुक्ति की जानी है। जिसके लिए आवेदन प्रस्तुत करने हेतु 10 सितंबर को तिथि निर्धारित की गई थी। उक्त तिथि में संशोधन करते हुए 16 सितंबर 2025 को आवेदनों का पंजीयन, दस्तावेज सत्यापन, पात्र-अपात्र का प्रकाशन, दावा-आपत्ति तथा अंतिम पात्र-अपात्र सूची का प्रकाशन किया जाएगा। 17 सितंबर को डेमो एवं साक्षात्कार व 18 सितंबर 2025 को सहायक ग्रेड-02 व 03 के पद के लिए कौशल परीक्षा(हिन्दी मुद्रलेखन) लिया जाएगा।
शैक्षणिक योग्यता अनुसार पात्रताधारी इच्छुक अभ्यर्थी 16 सितंबर 2025 दिन बुधवार प्रातः 09 बजे जिला ग्रंथालय बलरामपुर में उपस्थित होकर अपना आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं। आवेदन का प्रारूप एवं भर्ती से संबंधित विस्तृत जानकारी कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी बलरामपुर-रामानुजगंज जिले की वेबसाइट बलरामपुर डॉट जीओव्ही डॉट ईन पर उपलब्ध है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
फर्जी ई-चालान लिंक से बचने आमजन से अपील
ई-चालान से संबंधित जानकारी के लिए विभागीय वेबसाइट का करें उपयोग
बलरामपुर : परिवहन विभाग अधिकारी ने जानकारी दी है कि राज्य में आरटीओ ई-चालान से संबंधित स्कैम सामने आ रहे हैं। जिसमें नकली ई-चालान के माध्यम से लोगों को ट्रैफिक नियम तोड़ने के बारे में डराने वाले संदेश/मैसेज के माध्यम से लिंक भेजकर आम लोगों की व्यक्तिगत जानकारी और जमा खाते से पैसे चुरा लेते हैं। परिवहन विभाग द्वारा आम लोगों से यह अपील किया गया है कि ऐसी धोखाधड़ी से बचने के लिए मैसेज लिंक जैसे (डॉट एपीके फाइल) पर क्लिक न करें। अपने वास्तविक चालान की जांच करने के लिए अधिकारिक विभागीय वेबसाईट ई चालान डॉट परिवहन डॉट जीओव्ही डॉट ईन पर जाकर ई-चालान के पेज पर पे ऑनलाइन पर क्लिक कर चालान नंबर एवं कैप्चा कोड डालकर गेट डिटेल पर क्लिक कर मोबाईल ओटीपी डालकर चालान विवरण संबंधी जानकारी प्राप्त की जा सकती है। पुलिस एवं परिवहन के प्रवर्तन अमले द्वारा जब भी ई-चालान किया जाता है तो पंजीकृत मोबाइल में संबंधित को टेक्स्ट मैसेज आधिकारिक वेबसाईट के माध्यम से ही भेजे जाते हैं।
परिवहन विभाग ने अपील किया है कि यदि आपको किसी ई-चालान मैसेज के साथ कोई लिंक मिलता है, तो उस पर कभी क्लिक न करें। कभी भी किसी अजनबी को ऑनलाईन पैसे का भुगतान न करें, और अपने खाते से किसी भी लेने-देन से सावधान रहें। किसी भी धोखेबाज कॉल, संदेश या ऐप के संबंध में निकट पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराएं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : राज्य शासन द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार कार्यालयों में निर्धारित अवधि पूर्ण होने के पश्चात अभिलेखों को भी विनिष्टिकरण किया जाना है। जिसके तहत जिला कोषालय एवं उप कोषालय कुसमी, रामानुजगंज, वाड्रफनगर में रखे गए अभिलेखों ( रद्दी कागजों) जिनकी समयावधी पूर्ण हो चुकी है प्रति किलोग्राम की दर से विक्रय किया जाना है। इच्छुक क्रयकर्ता 12 सितम्बर 2025 को दोपहर 03ः00 बजे तक बंद लिफाफा में जिला कोषालय बलरामपुर में जमा कर सकते है। निर्धारित तिथि व समय तक प्राप्त लिफाफा को उसी दिन शाम 04 बजे खोला जाएगा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा ने राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के अंतर्गत अनुदान सहायता वित्तीय वर्ष 2025-26 में मांग के अनुरूप जिले के 06 तहसीलों को 04 करोड़ 73 लाख 10 हजार रुपये की राशि जारी की है। जिसमें तहसील बलरामपुर को 01 करोड़ 04 लाख रुपये, तहसील रामानुजगंज को 64 लाख रुपये, तहसील वाड्रफनगर को 01 करोड़ 12 लाख रुपये, तहसील राजपुर को 52 लाख रुपये, तहसील शंकरगढ़ को 92 लाख 60 हजार रुपये तथा तहसील कुसमी को 48 लाख 50 हजार रुपये की राशि प्रदान किया गया है। प्राकृतिक आपदा जैसे बाढ़, चक्रवात, जीव-जन्तु के काटने, मकान, फसल, अग्नि क्षति से पीड़ित हितग्राही तहसीलों से राशि प्राप्त कर सकते हैं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर ने समस्त जनपद पंचायत सीईओ को निर्देशित किया है कि अपने अधीनस्थ ग्रामों में पंचायत भवन प्रतिदिवस कार्यालयीन समय प्रातः 10ः00 बजे से सायं 05ः30 बजे तक संचालित करते हुए कार्यालयीन कार्यों का सम्पादन किया जाए। उन्होंने कहा है कि जनपद पंचायत स्तरीय समीक्षा बैठक या अन्य परिस्थितियों में ग्राम पंचायत सचिव के ग्राम पंचायत से बाहर जाने की स्थिति में, ग्राम पंचायत अंतर्गत कार्यरत अन्य स्टॉफ रोजगार सहायक, व्ही.एल.ई. पंचायत भवन में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें। जिला पंचायत सीईओ ने कहा है कि ऐसे पंचायत सचिव जिनके पास दो या दो से अधिक ग्राम पंचायतों का प्रभार है, वे अपने प्रभार के ग्राम पंचायत भवन के सूचना पटल तथा बाहरी दीवाल पर, पंचायत भवन में उपस्थिति दिवस का लेखन कराए एवं उसके अनुसार, ग्राम पंचायत भवन में उपस्थिति सुनिश्चित करने को कहा है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जन्म जयंती पर उत्कृष्ट शिक्षक होंगे सम्मानित
कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम होंगे मुख्य अतिथि
बलरामपुर : रजत जयंती वर्ष एवं शिक्षक दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय बलरामपुर में दोपहर 03.00 बजे से बाजार पारा स्थित ऑडिटोरियम भवन में जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिसमें मुख्य अतिथि आदिम जाति विकास, पशुपालन विभाग एवं कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम शामिल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत के अध्यक्ष श्रीमती हीरामुनी निकुंज करेंगी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री धीरज सिंह देव, नगर पालिका अध्यक्ष श्री लोधी राम एक्का एवं जनपद अध्यक्ष सुश्री सुमित्रा चेरवा शामिल होंगे। उल्लेखनीय है कि प्रति वर्ष 5 सितंबर 2025 को डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है और इस वर्ष भी डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के 137 वें जन्म दिवस पर शिक्षकों का सम्मान करते हुए मनाया जाएगा।