-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
इच्छुक अभ्यर्थी 27 जनवरी तक करा सकते हैं पंजीयनबलरामपुर : जिला रोजगार अधिकारी ने बताया है कि भारतीय वायु सेना में अग्निवीर भर्ती हेतु अविवाहित युवक एवं युवतियों से ऑनलाइन आवेदन वेबसाइट ‘‘अग्निपथवायु.सीडीएसी.ईन पर आमंत्रित किया गया है। अग्निवीर वायु भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन की अंतिम 27 जनवरी 2025 तक निर्धारित है। इच्छुक अभ्यर्थी विभाग के वेबसाइट पर अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी का जन्म 01 जनवरी 2005 से 01 जुलाई 2008 के बीच हुआ हो। साथ ही 12वीं कक्षा न्यूनतम 50 अंको तथा अंग्रेजी विषय में 50 अंक के साथ उत्तीर्ण हो वे आवेदन कर सकते हैं। इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र बलरामपुर से संपर्क किया जा सकता है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2024-25 संपन्न कराए जाने हेतु छत्तीसगढ़ नगर पालिका निर्वाचन नियम 1995 के नियम 20 एवं नियम 21(1) में प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेंद्र कटारा ने रिटर्निग ऑफिसर तथा सहायक रिटर्निग आफिसर नियुक्त किया है। कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में जिला पंचायत बलरामपुर के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती रेना जमील को रिटर्निग ऑफिसर एवं संयुक्त कलेक्टर श्री आर.एन. पाण्डेय व उप संचालक पंचायत को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार जनपद पंचायत बलरामपुर के लिए तहसीलदार बलरामपुर को रिटर्निंग ऑफिसर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बलरामपुर को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है।
जनपद पंचायत रामचन्द्रपुर के लिए तहसीलदार रामानुजगंज को रिटर्रिंग ऑफिसर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत रामचन्द्रपुर को सहायक रिटर्रिंग ऑफिसर, जनपद पंचायत वाड्रफनगर के लिए तहसीलदार वाड्रफनगर को रिटर्रिंग ऑफिसर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत वाड्रफनगर को सहायक रिटर्रिंग ऑफिसर, जनपद पंचायत राजपुर के लिए तहसीलदार राजपुर को रिटर्रिंग ऑफिसर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत राजपुर को सहायक रिटर्रिंग ऑफिसर, जनपद पंचायत कुसमी के लिए तहसीलदार कुसमी को रिटर्रिंग ऑफिसर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कुसमी को सहायक रिटर्रिंग ऑफिसर तथा जनपद पंचायत शंकरगढ़ के लिए तहसीलदार शंकरगढ़ को रिटर्रिंग ऑफिसर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत शंकरगढ़ व नायब तहसीलदार शंकरगढ़ को सहायक रिटर्रिंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मुख्यमंत्री ने तातापानी महोत्सव में की बड़ी घोषणाढाई एकड़, टू व्हीलर या 15 हजार रुपए मासिक कमाने वालेहितग्राहियों को भी मिलेगा प्रधानमंत्री आवासवन भूमि पट्टाधारियों के निधन उपरांत अब फौती कटेगाबलरामपुर : मकर संक्रांति के अवसर पर तीन दिवसीय तातापानी महोत्सव का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने प्रदेश के किसानों के लिए महत्वपूर्ण घोषणा की। उन्होंने कहा कि खरीफ वर्ष 2024-25 के तहत धान खरीदी प्रक्रिया 14 नवम्बर 2024 से प्रारंभ हो चुकी है, जिसमें 27 लाख से अधिक किसानों का समर्थन मूल्य पर पंजीयन हुआ है। मुख्यमंत्री ने बताया कि इस बार भी प्रदेश में बम्पर धान उत्पादन हुआ है और सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि किसानों को उनकी उपज का पूरा मूल्य समय पर मिले। उन्होंने घोषणा की कि धान खरीदी समाप्त होने के सप्ताह भर के भीतर किसानों को अंतर की राशि एकमुश्त अंतरित कर दी जाएगी।
सुशासन की मिसालमुख्यमंत्री ने कहा कि खरीफ वर्ष 2022-23 की अंतर की राशि सुशासन दिवस यानी 25 दिसंबर 2023 को किसानों के खातों में अंतरित की गई थी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि इस वर्ष भी किसानों को समय पर भुगतान कर उनके हितों की रक्षा की जाएगी। विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन श्री साय ने महोत्सव के दौरान 177 करोड़ों रुपए से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की गारंटी के तहत प्रदेश में विकास कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा ग्रामीणों, किसानों, महिलाओं और आदिवासियों के सशक्तिकरण के लिए अनेक योजनाएं शुरू की गई हैं।उन्होंने कहा प्रधानमंत्री आवास योजना, पीएम जनमन योजना और जनजाति उत्कर्ष योजना जैसे कार्यक्रमों से लाखों परिवारों को लाभ मिल रहा है। 18 लाख प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति शपथ ग्रहण करने के दूसरे दिन दे दिए थे, केंद्र सरकार से 08 लाख 47 हजार आवासों की स्वीकृति मिल चुकी है। उन्होंने कहा विगत दिनों केंद्र सरकार के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने रायपुर में 3.88 लाख नए आवासों की सौगात भी दी है। श्री साय ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि अब ढाई एकड़, टू व्हीलर या 15 हजार रुपए मासिक कमाने वाले हितग्राहियों को भी प्रधानमंत्री आवास का लाभ दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि सरकार में आते ही तेन्दूपत्ता पारिश्रमिक दर 4 हजार से बढ़ाकर 5500 रुपए कर दिए हैं और बोनस की राशि भी वितरण शुरू हो चुका है। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि वन भूमि पट्टा धारियों के निधन उपरांत अब फौती कटेगा ताकि उनके उत्तराधिकारी को उसका लाभ मिल सके। उन्होंने इन योजनाओं से समाज के कमजोर वर्गों के जीवनस्तर में सुखद बदलाव लाने का काम किया है। प्रदेश के वरिष्ठ मंत्री श्री रामविचार नेताम ने आमसभा को संबोधित करते हुए कहा तातापानी महोत्सव के अलावा यह संगम स्थल भी है। मकर संक्रांति पर्व ऋतु परिवर्तन का संदेश देती है।उन्होंने कहा प्रधानमंत्री श्री मोदी की गारंटी और प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की वजह से प्रदेश के लाखों परिवारों के चेहरे में चमक आई है, खुशियां बिखरी है। इस अवसर पर सामरी विधायक श्रीमती उद्देश्वरी पैकरा, प्रतापपुर विधायक श्रीमती शंकुतला पोर्ते, सरगुजा विधायक श्री राजेश अग्रवाल, लुंड्रा विधायक श्री प्रबोध मिंज, पूर्व गृह मंत्री श्री रामसेवक पैकरा, सरगुजा कमिश्नर श्री नरेंद्र दुग्गा, आई.जी. श्री अंकित गर्ग, कलेक्टर श्री राजेंद्र कटारा, पुलिस अधीक्षक श्री बैंकर वैभव रमनलाल एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रेना जमील सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
छत्तीसगढ़ी, बॉलीवुड और भोजपुरी कलाकार देंगे अपनी प्रस्तुतीस्थानीय संस्कृति की झलक को प्रदर्शित करेगी ट्राइबल फैशन वॉकबलरामपुर : तातापानी महोत्सव संक्रांति परब का शुभारंभ मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय 14 जनवरी को करेंगे, इस दौरान मुख्यमंत्री के द्वारा विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन किया जाएगा। गौरतलब है कि अपने गर्म जल स्त्रोत एवं धार्मिक महत्व के कारण देश भर में विख्यात तातापानी में मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर 14 से 16 जनवरी तक भव्य मेले का आयोजन किया जा रहा है। यहां छत्तीसगढ़ के साथ-साथ पड़ोसी राज्यों के लोग बड़ी संख्या में शामिल होते हैं, जिसके लिए जिला एवं पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किये गये हैं। तीन दिवसीय तातापानी महोत्सव में इस वर्ष मेला स्थल पर आरागाही हवाई पट्टी में पैरासेलिंग के साथ ही महोत्सव की सांस्कृतिक संध्या में स्कूली छात्र-छात्राओं व स्थानीय कलाकारों के अलावा आमंत्रित कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे।तातापानी महोत्सव 2025 में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के साथ देश के विभिन्न राज्यों के कलाकार भी शिरकत करेंगे, जहां विभिन्न प्रख्यात कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। तातापानी महोत्सव के पहले दिन 14 जनवरी को छत्तीसगढ़ के प्रख्यात गायिका गरिमा दिवाकर एवं टीम के द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। साथ ही स्कूली छात्र-छात्राएं भी अपनी प्रस्तुति देंगे। दूसरे दिन 15 जनवरी को बॉलीवुड के फेमस गायक मिथुन के द्वारा प्रस्तुति तथा छात्र-छात्राओं के द्वारा स्थानीय कला एवं संस्कृति की झलक को प्रदर्शित करते हुए ट्राइबल फैशन वॉक किया जाएगा। 16 जनवरी 2025 भोजपुरी कलाकार अक्षरा सिंह के द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। साथ ही भिलाई की इंडियन रोलर म्यूजिक बैंड भी अपनी कला का झलक प्रदर्शित करेंगे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : मकर संक्रांति के अवसर पर जिले में 14 जनवरी से 16 जनवरी 2025 से तातापानी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। महोत्सव में शामिल होने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय 14 जनवरी को जिला प्रवास पर रहेंगे। मुख्यमंत्री प्रवास को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा मार्ग व्यवस्था एवं डायवर्सन बनाया गया है। जिसके तहत बड़कीमहरी तिराहा से संयुक्त जिला कार्यालय भवन तक 14 जनवरी 2025 को प्रातः 10 बजे से दोपहर 01 बजे तक मालवाहकों एवं चार पहिया वाहनों को पूणतः प्रतिबंधित किया गया है। मार्ग व्यवस्था के तहत बड़कीमहरी तिराहा से जिला कार्यालय भवन तक के लिए मार्ग बड़कीमहरी तिराहा-दहेजवार-संयुक्त जिला कार्यालय भवन निर्धारित किया गया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय कल 14 जनवरी को तातापानी महोत्सव में विभिन्न विकास कार्यां के लोकार्पण, शिलान्यास एवं भूमिपूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जिले में कुल 172 करोड़ 83 लाख रुपए के 197 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे। इसमें 43 करोड़ 14 लाख 78 हजार रुपए के 58 विकास कार्यों का लोकार्पण और 129 करोड़ 68 लाख रुपए के 139 कार्यों का भूमिपूजन/शिलान्यास शामिल है। लोकार्पण अंतर्गत 43 करोड़ 14 लाख 78 हजार रुपए लागत राशि के 58 विकास कार्य शामिल है। जिसमें लोक निर्माण विभाग के 04 विकास कार्य लागत राशि 29 करोड़ 39 लाख 63 हजार रुपए, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के 06 विकास कार्य लागत राशि 01 करोड 45 लाख 75 हजार रुपए, जनपद पंचायत राजपुर के 02 कार्य लागत राशि 40 लाख रूपये, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के 45 विकास कार्य लागत राशि 7 करोड़ 58 लाख 40 हजार रुपए, पीएमजीएसवाई बलरामपुर के लागत राशि 04 करोड़ 31 लाख रूपये के 01 कार्य शामिल है।
भूमिपूजन/शिलान्यास अंतर्गत 129 करोड़ 68 लाख रुपए लागत राशि के 139 विकास कार्य शामिल है। जिसमें ग्रामिण यांत्रिकी सेवा के 05 विकास कार्य लागत राशि 03 करोड़ 80 लाख रुपए 70 हजार, जल संसाधन विभाग रामानुजगंज के 12 विकास कार्य लागत राशि 46 करोड़ 36 लाख 83 हजार रुपए, जल संसाधन विभाग बलरामपुर के 05 विकास कार्य लागत राशि 14 करोड़ 33 लाख 52 हजार रूपये, पीएमजीएसवाई बलरामपुर के 14 विकास कार्य लागत राशि 23 करोड़ 35 लाख, पीएमजीएसवाई राजपुर के 26 विकास कार्य लागत राशि 37 करोड़ 04 लाख 25 हजार रूपये, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के 20 विकास कार्य लागत राशि 02 करोड़ 09 लाख 15 हजार रुपए, जनपद पंचायत बलरामपुर में राशि 02 करोड़ के 68 लाख 87 हजार के 23 विकास कार्य शामिल है। मुख्यमंत्री श्री साय तातापानी में स्थित तपेश्वर महादेव मंदिर में पुजा-अर्चना पश्चात मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत कराये जा रहे विवाह में सम्मलित होंगे। तत्पश्चात् विभिन्न विभागों के द्वारा लगाए गए विकास कार्याे के प्रदर्शनी का भी अवलोकन करेंगे। साथ ही राज्य सरकार के विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित जिले के हितग्राहियों को सम्मानित करेंगे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : मकर संक्रांति के अवसर पर जिले में 14 जनवरी से 16 जनवरी 2025 से तातापानी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। गौरतलब है कि राष्ट्रीय राजमार्ग 343 में तातापानी स्थित है और हर वर्ष मकर संक्रांति के अवसर पर तातापानी महोत्सव का आयोजन किया जाता है। राष्ट्रीय राजमार्ग होने के कारण लगातार मालवाहक वाहनों का आवागमन होता रहता है। सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा भारी मालवाहक वाहनों के सुरक्षित परिवहन/आवागमन के लिए मार्ग व्यवस्था एवं डायवर्सन रूट निर्धारित किया गया है।जारी आदेश में रामानुजगंज-तातापानी-बलरामपुर-सेमरसोत तक(राष्ट्रीय राजमार्ग-343) को 13 जनवरी 2025 प्रातः 10 बजे से 16 जनवरी 2025 रात्रि 12 बजे तक भारी मालवाहक वाहनों हेतु पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया है। जिसमें अम्बिकापुर से रामानुजगंज के लिए डायवर्सन मार्ग अम्बिकापुर-लटोरी-जरही-वाड्रफनगर-प्रेमनगर मोड़ से रामानुजगंज निर्धारित किया गया है। इसी प्रकार कुसमी से रामानुजगंज के लिए डायवर्सन मार्ग कुसमी-राजपुर-सेमरसोत-डवरा-परसवार-प्रतापुर-वाड्रफनगर-प्रेमनगर मोड़ से रामानुजगंज तथा रामानुजगंज से अम्बिकापुर के लिए डायवर्सन मार्ग रामानुजगंज-विजयनगर-त्रिकुण्डा-प्रेमनगर मोड़-वाड्रफनगर से अम्बिकापुर निर्धारित किया गया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : तातापानी महोत्सव संक्रांति परब का शुभारंभ मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय 14 जनवरी को करेंगे, इस दौरान मुख्यमंत्री के द्वारा विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन किया जाएगा। जिसकी तैयारियां अंतिम चरण में है, तैयारियों का जायजा लेने कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा एवं जिला पंचायत सीईओ (नोडल अधिकारी तातापानी) श्रीमती रेना जमील मेला स्थल पर पहुंचे। इस दौरान संबंधित अधिकारी-कर्मचारियों को दिशा-निर्देश देते हुए मेला स्थल पर समुचित व्यवस्था समय से सुनिश्चित करने को कहा।तातापानी महोत्सव में 14 जनवरी को मुख्यमंत्री सामुहिक कन्या विवाह योजनांतर्गत 300 जोड़ों का विवाह समारोह मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय व अन्य मंत्रियों की उपस्थिति में सम्पन्न होगा। तीन दिवसीय तातापानी महोत्सव में इस वर्ष मेला स्थल पर आरागाही हवाई पट्टी में पैरासेलिंग के साथ ही महोत्सव की सांस्कृतिक संध्या में स्कूली छात्र-छात्राओं व स्थानीय कलाकारों के अलावा आमंत्रित कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : कलेक्टर श्री राजेंद्र कटारा ने जिला मुख्यालय के मिशन रोड स्थित नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रेना जमील मौजूद रहीं। कलेक्टर श्री कटारा ने नशा मुक्ति केंद्र में सभी व्यवस्थाओं शयन कक्ष, परामर्श, योगा, रसोई कक्ष का जायजा लिया। उन्होंने नशामुक्ति केंद्र में भर्ती सभी नशा पीड़ितो से व्यक्तिगत चर्चा कर पीड़ितों को नशे से होने वाले दुष्प्रभावो के संबंध में बताते हुए कहा कि नशे से नकारात्मक विचार, दुर्घटनाएं, स्वास्थ्य समस्या, आर्थिक तंगी, पारिवारिक तनाव, समय का दुरुपयोग होता है।कलेक्टर श्री कटारा ने कहा कि मादक पदार्थ शरीर के लिए सही नहीं है, स्वयं में बदलाव की शुरुआत कर अन्य लोगों को भी नशा से मुक्त होने के लिए प्रेरित करें। कलेक्टर ने नशा पीड़ितों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि केंद्र से जाने के पश्चात सकारात्मक दिशा की ओर आगे बढ़ कर अपने सुनहरे भविष्य का निर्माण करें।
नशा मुक्ति केंद्र के संचालक श्री प्रभाकर ने बताया कि अगस्त 2022 से संचालित इस केंद्र में अभी तक कुल 309 नशा पीड़ित भर्ती हुए थे, जिसमें अधिकांश लोग नशा से मुक्त होकर अपने घर चले गए हैं। वर्तमान में 15 बिस्तरीय इस केंद्र में 11 लोग भर्ती है जिनका काउंसलिंग भी किया गया है। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने नशा मुक्ति केंद्र में उपलब्ध रिकॉर्ड के संधारण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। साथ ही संबंधित अधिकारियों को केंद्र की सतत मॉनिटरिंग करने को कहा। निरीक्षण के दौरान समाज कल्याण विभाग श्री चंद्रमा यादव, जनपद सीईओ श्री रणवीर साय सहित सभी स्टाफ उपस्थित रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
निम्न वर्गीय परिवारों को मिल रहा आशियानाउर्मिला को मिला सपनों का घरबलरामपुर : प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी से कई परिवारों की जिंदगी बदल रही है। केन्द्र व राज्य सरकार के मंशानुरूप महत्वाकांक्षी योजनाओं का समुचित लाभ समाज के प्रत्येक नागरिक तक पहुंचाया जा रहा है, ताकि समाज के हर वर्ग का समुचित विकास हो सके। प्रधानमंत्री आवास योजना से अब हर व्यक्ति का पक्के आवास का सपना साकार हो रहा है जिनकी आधी जिन्दगी कच्चे के घर में गुजर गई है और जब उनका खुदका सपना सच होता है तो वो खुशी उनके लिए क्या मायने रखती है शब्दों में बयां कर पाना मुश्किल है।प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) से रामानुजगंज के वार्ड नंम्बर 12 की निवासी श्रीमती उर्मिला कश्यप पति स्व. चंद्रिका कश्यप को योजना का लाभ मिला है। श्रीमती उर्मिला बताती है कि पहले कच्चे के घर में अपने बेटे और बहू के साथ जीवनयापन कर रही थी। उन्होंने अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए बताया कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि अपने इस जीवन में वे पक्के के मकान में अपने परिवार के साथ रह पायेंगे।
वे बताती हैं कि उनके पति की मृत्यु हो चुकी है, जिसके कारण वे कभी नहीं सोच सकती थी कि उनका खुद का अपना पक्का घर होगा, उनके लिए पक्के का मकान एक सपने जैसा था। उन्होंने बताया कि कच्चे मकान में रहना मुश्किल होता था, बरसात के दिनों में घर के अंदर पानी आ जाता था तथा ठंड के दिनों में ठंड से बचना मुश्किल हो जाता था। बदलते मौसम के साथ परेशानियां भी बदलती रहीं। परन्तु शासन की प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) ने उनके पक्के घर के सपने को साकार किया।प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत पक्का आवास बनाने के लिए शासन के द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई। शासन से अनुदान में मिली सहयोग राशि और स्वयं की बचत राशि को मिलाकर उन्होंने पक्का मकान बना लिया। अब पक्का मकान बन जाने से वे अपने परिवार के साथ उस पक्के के मकान में खुशहाल जीवन यापन कर रहे हैं। जिसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय को धन्यवाद ज्ञापित किया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवा और मरीजों को बेहतर ईलाज उपलब्ध कराने वाले जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डीपाडीह कला व आयुष्मान आरोग्य मंदिर केवली को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाण-पत्र प्रदान किया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बसंत कुमार सिंह ने बताया कि कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा के निर्देशन व मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रेना जमील के मार्गदर्शन में जिले में स्वास्थ्य सुविधा का बेहतर क्रियान्वयन किया जा रहा है।जिसके तहत जिले के दो स्वास्थ्य केन्द्रों को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाण-पत्र मिला है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने उत्कृष्टता प्रमाण-पत्र हासिल करने वाले स्वास्थ्य केन्द्रों के चिकित्सक और मेडिकल स्टॉफ को बधाई देते हुए कहा की जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार का कार्य निरंतर जारी है। उन्होंने कहा कि आगे भी अपनी उत्कृष्टता बरक़रार रखते हुए मरीजों की सेवा करेंगे और जिले के दूसरे अस्पतालों के लिए नए प्रतिमान स्थापित करेंगे। डॉ. सिंह ने कहा की सरकार का लक्ष्य सभी स्वास्थ्य केन्द्रों को गुणवत्ता मानक पर खरा उतरने राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाणित करने की योजना है।
जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुश्री स्मृति एक्का ने कहा की पूर्व में जिले में 04 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और 01 आयुष्मान केंद्र राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाण पत्र प्राप्त किये है। अब यह संख्या बढकर 07 हो गयी है और अभी 02 आयुष्मान आरोग्य मंदिर का वर्चुअल विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आंकलन हुआ है। उन्होंने बताया की केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम ने वर्ष 2024 माह दिसम्बर व वर्ष 2025 माह जनवरी में मरीजों के लिए उपलब्ध सेवाओं की गुणवत्ता का परीक्षण किया था जिसमें माह दिसम्बर 24 में परीक्षण में दो स्वास्थ्य केंद्र जिसमे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डीपाडीहकला व आयुष्मान आरोग्य मंदिर केवली का रिजल्ट प्राप्त हुआ है।जिसमें डीपाडीह कला को 92.80 व केवली को 90.72 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ है। सुश्री स्मृति एक्का ने बताया की राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाण-पत्र प्रदान करने के पूर्व विशेषज्ञों की टीम द्वारा अस्पताल की सेवाओ और संतुष्टि स्तर का विभिन्न मानकों पर परीक्षण किया जाता है, इनमे उपलब्ध सेवाएं, मरीजों का अधिकार, इनपुट, सपोर्ट सर्विस, क्लीनिकल सर्विसेस, इन्फेक्शन कण्ट्रोल, गुणवत्ता प्रबंधन और आउटकम जैसे पैरामीटर शामिल है। इन मानकों पर खरा उतरने वाले अस्पतालों को ही केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुणवत्ता प्रमाण-पत्र जारी किये जाते हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : कलेक्टर श्री राजेंद्र कटारा के ने संयुक्त जिला कार्यालय परिसर में आयुष विभाग द्वारा संचालित मेडिकल मोबाईल यूनिट को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रेना जमील, सहित संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। इस मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से स्वास्थ्य सुविधा का विस्तार करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीणों को घर के समीप स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।इस मेडिकल मोबाईल यूनिट के द्वारा निर्धारित दिवसों में जिले के चिन्हांकित ग्राम में जाकर ग्रामीणों को ईलाज सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। मेडिकल मोबाईल यूनिट विकासखंड कुसमी अंतर्गत सोनबरसा, नवाडीहकला, बलरामपुर विकासखंड अंतर्गत सीतारामपुर पारा, कण्डा, चिलमा, दहेजवार, तुराडीह, टांगरमहरी ग्रामों को कवर करेगी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
नशे से दूर रहने बच्चों ने निकाली जागरूकता रैलीबलरामपुर : कलेक्टर श्री राजेंद्र कटारा के मार्गदर्शन में जिले में नशा मुक्ति कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। इसी कड़ी में जिले के समस्त हाई एवं हायर सेकेंडरी विद्यालयों में नशा मुक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यालयीन बच्चों को बताया गया कि वर्तमान समय में नशा मनुष्य के नाश का कारण बन चुका है। ऐसे में सबकी जिम्मेदारी है कि स्वयं भी नशे से दूर होकर अन्य लोगों को भी नशा से दूर रहने के लिए जागरूक करें। कार्यक्रम में बताया गया कि नशे के कारण होने वाले दुर्घटना से सिर्फ आर्थिक ही नहीं बल्कि शारीरिक व मानसिक रूप से भी क्षति होती है।नशा समाज के लिए भी हानिकारक व नुकसानदायी है। जो भी नशे की समस्या से जूझ रहे है उन्हें सकारात्मक विचार अपनाने, योगाभ्यास, व्यायाम करने, विशेषज्ञ से सलाह लेने, खुद में व्यवहार परिवर्तन कर अच्छी आदतें को अपनाने की जरूरत है। उन्हें जानकारी दी गई कि बलरामपुर मुख्यालय के मिशन रोड में केंद्र में नशा पीड़ितों के लिए निःशुल्क उपचार, पुनर्वास और काउंसलिंग सेवाएं प्रदान की जाती है। वर्तमान में केंद्र में 15 बिस्तरों की आवासीय सुविधा उपलब्ध है, जहां पीड़ितों को समुचित देखभाल और आवश्यक चिकित्सीय सहायता दी जाती है।
खासकर युवाओं से अपील करते हुए कहा कि ऐसे जो नशे की समस्या से जूझ रहे है। उन्हें केंद्र के बारे अवश्य बताएं इससे जिले में नशे की समस्या से जूझ रहे लोगों को बेहतर सहायता मिल पाएगी। नशा मुक्ति कार्यक्रम अंतर्गत विद्यार्थियों के द्वारा अपने-अपने विद्यालय के आस-पास के पारे मोहल्ले में नशा मुक्ति अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम चलाते हुए ग्रामीणों को नशा से विमुक्त होने रैली निकाली गई। इसके साथ ही कोटपा एक्ट अंतर्गत विद्यालय के 100 मीटर तक नशे की सामग्री न बेचे जाने की भी अपील की और बच्चों एवं ग्रामीण महिलाओं को नशा से विमुक्त करने हेतु सक्रियता से भाग लेने का शपथ कराया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय सरकार नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। इसी कड़ी में जन-जन तक बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने के उद्देश्य से बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में तीन मोबाइल मेडिकल यूनिट का संचालन किया जा रहा है। जिसमें 01 मोबाइल मेडिकल युनिट बलरामपुर में तथा 02 मोबाइल मेडिकल यूनिट रामानुजगंज क्षेत्र में चलाया जा रहा है। मोबाइल मेडिकल यूनिट के द्वारा महीने में 24 दिन शहर के विभिन्न वार्डों में सुबह 9:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें कुशल चिकित्सक, लैब टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट, एवं स्टाफ नर्स की उपस्थिति में स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है। मोबाइल मेडिकल यूनिट में 41 प्रकार का जांच, खून जांच की जाती है। इसके साथ 170 प्रकार की दवाइयां उपलब्ध है। जिसे डॉक्टर के द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण पश्चात निःशुल्क उपलब्ध कराया जाता है।
बलरामपुर एमएमयू के माध्यम से अब तक 381 स्वास्थ्य कैंप का आयोजन कर 24 हजार 754 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। 20 हजार 77 लोगों को निःशुल्क दवाई का वितरण किया गया। साथ ही 5 हजार 339 लोगों का निःशुल्क रक्त जांच किया जा चुका है। इसी प्रकार रामानुजगंज में संचालित 02 एमएमयू से अब तक 502 स्वास्थ्य कैंप का आयोजन कर 34 हजार 728 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर 30 हजार 603 लोगों को निःशुल्क दवाई का वितरण तथा 7605 लोगों का निःशुल्क रक्त जांच किया गया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2025 हेतु जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत अध्यक्ष एवं सदस्य के लिए आरक्षण की कार्यवाही जिा पंचायत के सभाकक्ष में जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारी-कर्मचारियों की उपस्थिति में लाटरी पद्धति से किया गया।जिला पंचायत सदस्य हेतु आरक्षण क्षेत्र क्रमांक-1 कोगवार अनुसूचित जाति महिला, क्रमांक-2 सरना हेतु अनारक्षित महिला, क्रमांक-3 सुलसुली हेतु अनुसूचित जनजाति मुक्त, क्रमांक-4 सनावल हेतु अनारक्षित महिला, क्रमांक-5 नवाडीह हेतु अनुसूचित जनजाति मुक्त, क्रमांक-6 विजयनगर अनारक्षित मुक्त, क्रमांक-7 खोभी(कपिलदेवपुर) हेतु अनुसूचित जनजाति महिला, क्रमांक-8 तातापानी हेतु अनारक्षित मुक्त, क्रमांक-9 चांदो हेतु अनुसूचित जनजाति महिला, क्रमांक-10 नटवरगर हेतु अनुसूचित जनजाति महिला, क्रमांक-11 शंकरगढ़-01 हेतु अनुसूचित जनजाति महिला, क्रमांक-12 शंकरगढ़-02 हेतु अनुसूचित जनजाति मुक्त, क्रमांक-13 कोदौरा हेतु अनुसूचित जनजाति मुक्त, क्रमांक-14 चौरा हेतु अनुसूचित जनजाति महिला के लिए आरक्षित किया गया है। इसी प्रकार जनपद पंचायत अध्यक्ष हेतु आरक्षण-जनपद पंचायत वाड्रफनगर अनुसूचित जनजाति मुक्त, रामचन्द्रपुर अनुसूचित जनजाति मुक्त, बलरामपुर अनुसूचित जनजाति महिला, राजपुर अनुसूचित जनजाति मुक्त, शंकरगढ़ अनुसूचित जनजाति महिला, कुसमी अनुसूचित जनजाति महिला के लिए आरक्षित किया गया है।
इसी प्रकार जनपद पंचायत के सदस्यों का आरक्षण भी किया गया। जिसमें जनपद पंचायत वाड्रफनगर के निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत जनपद सदस्य हेतु क्षेत्र क्रमांक-1 अनारक्षित मुक्त, क्रमांक-2 अनारक्षित मुक्त, क्रमांक-3 अनुसूचित जाति महिला, क्रमांक-4 अनुसूचित जनजाति महिला, क्रमांक-05 अनारक्षित महिला, क्रमांक-06 अनुसूचित जनजाति महिला, क्रमांक-07 अनारक्षित महिला, क्रमांक-08 अनुसूचित जनजाति महिला, क्रमांक-09 अनारक्षित मुक्त, क्रमांक-10 अनुसूचित जनजाति महिला, क्रमांक-11 अनुसूचित जनजाति मुक्त, क्रमांक-12 अनुसूचित जनजाति मुक्त, क्रमांक-13 अनुसूचित जनजाति महिला, क्रमांक-14 अनारक्षित महिला, क्रमांक-15 अनुसूचित जनजाति महिला, क्रमांक-16 अनारक्षित महिला, क्रमांक-17 अनुसूचित जनजाति मुक्त, क्रमांक-18 अनुसूचित जनजाति महिला, क्रमांक-19 अनुसूचित जनजाति महिला, क्रमांक-20 अनुसूचित जाति मुक्त, क्रमांक-21 अनारक्षित मुक्त, क्रमांक-22 अनुसूचित जनजाति मुक्त, क्रमांक-23 अनुसूचित जनजाति मुक्त, क्रमांक-24 अनुसूचित जनजाति मुक्त, क्रमांक-25 अनुसूचित जनजाति मुक्त के लिए आरक्षित किया गया है।
इसी प्रकार जनपद पंचायत रामचंद्रपुर निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत जनपद पंचायत सदस्य हेतु क्रमांक-01 अनारक्षित महिला, क्रमांक-02 अनुसूचित जाति महिला, क्रमांक-03 अनारक्षित महिला, क्रमांक-04 अनारक्षित महिला, क्रमांक-05 अनुसूचित जनजाति महिला, क्रमांक-06 अनुसूचित जनजाति महिला, क्रमांक-07 अनुसूचित जनजाति मुक्त, क्रमांक-08 अनारक्षित मुक्त, क्रमांक-09 अनुसूचित जनजाति मुक्त, क्रमांक-10 अनुसूचित जनजाति महिला, क्रमांक-11 अनुसूचित जनजाति मुक्त, क्रमांक-12 अनारक्षित मुक्त, क्रमांक-13 अनारक्षित मुक्त, क्रमांक-14 अनुसूचित जनजाति मुक्त, क्रमांक-15 अनुसूचित जनजाति मुक्त, क्रमांक-16 अनुसूचित जनजाति महिला, क्रमांक-17 अनुसूचित जनजाति महिला, क्रमांक-18 अनारक्षित मुक्त, क्रमांक-19 अनारक्षित महिला, क्रमांक-20 अनारक्षित मुक्त, क्रमांक-21 अनुसूचित जनजाति महिला, क्रमांक-22 अनारक्षित महिला, क्रमांक-23 अनुसूचित जनजाति महिला, क्रमांक-24 अनुसूचित जनजाति मुक्त, क्रमांक-25 अनारक्षित महिला के लिए आरक्षित किया गया है।
जनपद पंचायत बलरामपुर निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत जनपद सदस्य हेतु क्रमांक-01 अनुसूचित जनजाति मुक्त, क्रमांक-02 अनुसूचित जनजाति मुक्त, क्रमांक-03 अनुसूचित जनजाति महिला, क्रमांक-04 अनुसूचित जनजाति महिला, क्रमांक-05 अनुसूचित जनजाति मुक्त, क्रमांक-06 अनुसूचित जनजाति मुक्त, क्रमांक-07 अनुसूचित जनजाति महिला, क्रमांक-08 अनुसूचित जनजाति महिला, क्रमांक-09 अनुसूचित जनजाति महिला, क्रमांक-10 अनुसूचित जनजाति महिला, क्रमांक-11 अनारक्षित मुक्त, क्रमांक-12 अनारक्षित मुक्त, क्रमांक-13 अनारक्षित मुक्त, क्रमांक-14 अनुसूचित जनजाति मुक्त, क्रमांक-15 अनारक्षित महिला, क्रमांक-16 अनुसूचित जाति महिला, क्रमांक-17 अनारक्षित महिला, क्रमांक-18 अनाररक्षित महिला के लिए आरक्षित किया गया है।
जनपद पंचायत राजपुर निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत जनपद सदस्य हेतु क्रमांक-01 अनुसूचित जनजाति महिला, क्रमांक-02 अनुसूचित जनजाति महिला, क्रमांक-03 अनुसूचित जनजाति मुक्त, क्रमांक-04 अनुसूचित जनजाति मुक्त, क्रमांक-05 अनारक्षित महिला, क्रमांक-06 अनुसूचित जनजाति मुक्त, क्रमांक-07 अनुसूचित जनजाति महिला, क्रमांक-08 अनुसूचित जनजाति महिला, क्रमांक-09 अनारक्षित मुक्त, क्रमांक-10 अनुसूचित जनजाति महिला, क्रमांक-11 अनुसूचित जनजाति मुक्त, क्रमांक-12 अनारक्षित मुक्त, क्रमांक-13 अनुसूचित जनजाति मुक्त, क्रमांक-14 अनुसूचित जनजाति महिला, क्रमांक-15 अनुसूचित जनजाति मुक्त, क्रमांक-16 अनुसूचित जनजाति महिला, क्रमांक-17 अनुसूचित जनजाति मुक्त, क्रमांक-18 अनारक्षित महिला, क्रमांक-19 अनारक्षित महिला के लिए आरक्षित किया गया है।
जनपद पंचायत शंकरगढ़ निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत जनपद सदस्य हेतु क्रमांक-01 अनुसूचित जनजाति महिला, क्रमांक-02 अनुसूचित जनजाति महिला, क्रमांक-03 अनुसूचित जाति महिला, क्रमांक-04 अनुसूचित जनजाति महिला, क्रमांक-05 अनारक्षित मुक्त, क्रमांक-06 अनुसूचित जनजाति मुक्त, क्रमांक-07 अनुसूचित जनजाति मुक्त, क्रमांक-08 अनुसूचित जनजाति मुक्त, क्रमांक-09 अनुसूचित जनजाति महिला, क्रमांक-10 अनुसूचित जनजाति महिला, क्रमांक-11 अनुसूचित जनजाति मुक्त, क्रमांक-12 अनारक्षित महिला, क्रमांक-13 अनारक्षित महिला, क्रमांक-14 अनुसूचित जनजाति मुक्त के लिए आरक्षित किया गया है।
जनपद पंचायत कुसमी निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत जनपद सदस्य हेतु क्रमांक-01 अनुसूचित जनजाति महिला, क्रमांक-02 अनुसूचित जनजाति महिला, क्रमांक-03 अनुसूचित जनजाति मुक्त, क्रमांक-04 अनुसूचित जनजाति मुक्त, क्रमांक-05 अनुसूचित जनजाति मुक्त, क्रमांक-06 अनुसूचित जनजाति महिला, क्रमांक-07 अनुसूचित जनजाति मुक्त, क्रमांक-08 अनुसूचित जनजाति मुक्त, क्रमांक-09 अनुसूचित जनजाति महिला, क्रमांक-10 अनुसूचित जनजाति महिला, क्रमांक-11 अनुसूचित जनजाति महिला, क्रमांक-12 अनुसूचित जाति महिला, क्रमांक-13 अनारक्षित महिला, क्रमांक-14 अनुसूचित जनजाति मुक्त, क्रमांक-15 अनुसूचित जनजाति महिला, क्रमांक-16 अनारक्षित मुक्त, क्रमांक-17 अनुसूचित जनजाति महिला, क्रमांक-18 अनारक्षित महिला एवं क्रमांक-19 अनुसूचित जनजाति मुक्त के लिए आरक्षित किया गया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : कलेक्टर श्री राजेंद्र कटारा ने तहसील बलरामपुर के धान खरीदी केंद्र पस्ता और तहसील राजपुर के धान खरीदी केन्द्र राजपुर व धान संग्रहण केन्द्र डकवा का निरीक्षण किया। कलेक्टर नेे धान उपार्जन केन्द्र पस्ता, राजपुर का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने धान खरीदी केंद्र के प्रबंधक से अब तक हुए धान खरीदी और उठाव के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने समय पर धान की आद्रता एवं गुणवत्ता की जांच कर खरीदी करने को कहा। उन्होंने प्रभारियों को रोज की धान आवक की स्टेकिंग करने एवं गुणवत्ता की जांच करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि धान उपार्जन केन्द्र से धान का उठाव नियमित रूप से किया जाए। इस दौरान उन्होंने धान बेचने आये किसानों से भी चर्चा कर सुविधाओं की जानकारी ली।
धान संग्रहण केंद्र डकवा का भी लिया जायजाकलेक्टर श्री कटारा ने धान संग्रहण हेतु बनाए गए संग्रहण केंद्र डकवा का भी जायजा लिया इस दौरान उन्होंने संग्रहण केन्द्र प्रबंधक से बात कर धान संग्रहण हेतु किये जा रहे व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि संग्रहण केन्द्र में संग्रहण शुरू करने के पहले संपूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित कर लें। संग्रहण केन्द्र में विद्युत, फेसिंग, डेनेज की समुचित व्यवस्था करने को कहा। कलेक्टर ने धान संग्रहण केन्द्र में सुरक्षा के तहत सभी आवश्यक स्थानों पर सीसीटीवी लगाने के निर्देश भी दिए।कलेक्टर ने स्टेकों को ढककर रखने, असामयिक परिस्थितियों में मौसम के दृष्टिगत पानी निकासी हेतु नाली की व्यवस्था रखने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रतिदिन आ रही गाड़ियों को तुरंत खाली करने की व्यवस्था करने व स्टेक प्लान के अनुसार ही भण्डारण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एसडीएम राजपुर श्री राजीव जेम्स कुजूर, खाद्य अधिकारी श्री शिवेंद्र कामटे सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
अधिकारियों को दिये शीघ्र निराकरण करने के निर्देशबलरामपुर : शासन के मंशानुरूप आमजनों के समस्याओं का प्राथमिकता के साथ शीघ्र निराकरण करने के उद्देश्य से सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को कलेक्टर जनदर्शन का आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में आयोजित जनदर्शन में आमजनों ने मांग एवं शिकायत के संबंध में कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किया। कलेक्टर श्री कटारा ने संबंधित अधिकारियों से प्राप्त आवेदनों पर आवश्यक कार्यवाही करते हुए प्राप्त शिकायतों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिये। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रायपुर के निर्देशानुसार फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अर्हता तिथि 01 जनवरी 2025 के संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने बताया कि 29 अक्टूबर को एकीकृत मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन कराया गया, जिसके पश्चात् 29 अक्टूबर से 28 नवम्बर 2024 तक सभी मतदान केन्द्रों में बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा दावा-आपत्ति प्राप्त किये गये।भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के निर्देशानुसार जिले के समस्त मतदान केन्द्रों में 09 एवं 10 नवम्बर 2024 तथा 16 एवं 17 नवम्बर को विशेष शिविर आयोजित कर मतदाता सूची के प्रारंभिक प्रकाशन उपरांत दावा-आपत्ति लिया गया, जिसमें जिले के युवा मतदाताओं ने उत्साह पूर्वक अपनी भागीदारी निभाते हुए मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराया। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान प्राप्त दावा-आपत्तियों के निराकरण किये जाने पश्चात् 06 जनवरी 2025 को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालयों, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण कार्यालयों एवं जिला बलरामपुर-रामानुजगंज अंतर्गत समस्त 683 मतदान केन्द्रों में मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कराया गया है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कटारा ने इस संबंध में बताया कि अंतिम प्रकाशन के पश्चात् जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 06-प्रतापपुर (आंशिक) अंतर्गत 144 मतदान केन्द्रों में कुल 123533 मतदाता, जिसमें 61460 महिला मतदाता एवं 62073 पुरुष मतदाता हैं। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 07-रामानुजगंज अंतर्गत 274 मतदान केन्द्रों में कुल 225002 मतदाता, जिसमें 112116 महिला मतदाता एवं 112879 पुरुष मतदाता हैं एवं थर्ड जेंडर के 07 मतदाता पंजीकृत है।विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 08-सामरी अंतर्गत 265 मतदान केन्द्रों में कुल 222705 मतदाता, जिसमें 112447 महिला मतदाता एवं 110258 पुरुष मतदाता हैं। जिले में सर्विस मतदाताओं की संख्या 418 है। इस प्रकार जिले के कुल 683 मतदान केन्द्रों में वर्तमान समय में कुल 571240 मतदाता पंजीकृत है।मतदाता सूची के प्रारंभिक प्रकाशन के दौरान जिले में कुल 565881 मतदाता पंजीकृत थे, जो कि दावा आपत्ति प्राप्त करने के पश्चात् कुल मतदाता संख्या में 5359 मतदाताओं की संख्या में बढ़ोतरी हुई है, जिसमें से 1981 ऐसे युवा मतदाता पंजीकृत हुए जो 18 वर्ष पूर्ण करने के तत्काल बाद अपना नाम मतदाता सूची में जोड़ने हेतु आवेदन प्रस्तुत किये थे। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा उल्लेखित कार्यालयों एवं संबंधित मतदान केन्द्रों में आम नागरिकों से मतदाता सूची में अपने नाम का अवलोकन किये जाने की अपील की है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा की अध्यक्षता एवं एसपी श्री बैंकर वैभव रमनलाल की उपस्थिति में जिला स्तरीय नार्को समन्वय समिति (एनसीओआरडी) की तिमाही बैठक संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में कलेक्टर श्री कटारा ने जिले में मादक पदार्थों, नशीली दवाइयों के खिलाफ औषधि, पुलिस एवं आबकारी विभाग को मिलकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।बैठक के दौरान कलेक्टर ने जिले में नशीली दवाओं के अवैध व्यापार पर नियंत्रण करने की कार्यवाही की समीक्षा करते हुए जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग के आपसी समन्वय से जिले में लगातार नशीली दवाओं के अवैध व्यापार पर लगातार कार्यवाही करने को कहा। बैठक में स्कूल और कॉलेजों के आसपास कोटपा एक्ट के तहत कार्रवाई तेज करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने समाज कल्याण विभाग को नशा मुक्ति अभियान अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित कर नशा मुक्ति हेतु जन जागरूकता लाने के निर्देश भी दिए।
कलेक्टर ने कहा कि समाज कल्याण विभाग द्वारा मिशन रोड बलरामपुर में नशामुक्ति केन्द्र का संचालन भी किया जा रहा है, जहां नशा पीड़ित व्यक्तियों की काउंसलिंग की जाती है तथा नशा से होने वाले दुष्प्रभावों के संबंध में जागरूक भी किया जाता है। उन्होंने कहा कि ऐसे नशा पीड़ित व्यक्ति की पहचान कर नशामुक्ति केन्द्र में प्रवेश दिलाया जा सकता है।पुलिस अधीक्षक श्री रमनलाल ने नशीली दवाओं की निगरानी के लिए मेडिकल स्टोर का सघन जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने की बात कही। उन्होंने कहा कि सूचना तंत्र मजबूत रखते हुए त्वरित कार्यवाही करें। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रेना जमील, अपर कलेक्टर श्री इन्द्रजीत बर्मन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विश्व दीपक त्रिपाठी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम ने बलरामपुर मुख्यालय में तहसील कार्यालय के समीप 48.03 लाख रुपये की लागत से बने नवनिर्मित अनुविभागीय कार्यालय का लोकार्पण किया। उन्होंने रेड रिबन काटकर कार्यालय का शुभारंभ किया और भवन का निरीक्षण कर इसकी विशेषताओं की सराहना की। इस अवसर पर श्री नेताम ने कहा कि यह कार्यालय क्षेत्र के प्रशासनिक कार्यों को सरल और प्रभावी बनाने में मदद करेगा। उन्होंने इसे जनता की सुविधा के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताते हुए शुभकामनाएं दी।कार्यक्रम के दौरान मंत्री श्री नेताम ने विकास कार्यों में पारदर्शिता और समयबद्धता पर जोर दिया और कहा कि सरकार आम जनता को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर उपस्थित नागरिकों ने नए कार्यालय भवन के लिए सरकार और प्रशासन का आभार व्यक्त किया। शुभारंभ अवसर पर पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य श्री कृष्णा गुप्ता, जनपद पंचायत अध्यक्ष बलरामपुर श्री विनय पैकरा, उपाध्यक्ष श्री भानुप्रकाश दीक्षित, गणमान्य नागरिक श्री ओमप्रकाश जायसवाल अन्य जनप्रतिनिधिगण, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री अमित श्रीवास्तव, जनपद सीईओ बलरामपुर श्री रणवीर साय, तहसीलदार डौरा सुश्री रॉकी सहित स्थानीय नागरिक मौजूद रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : आदिम जाति, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास एवं कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम ने बलरामपुर नगरीय निकाय के अंतर्गत चांदो चौक के पास स्थित हनुमान मंदिर परिसर में 447.19 लाख रुपये के 27 विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य श्री कृष्णा गुप्ता, जनपद पंचायत अध्यक्ष बलरामपुर श्री विनय पैकरा, उपाध्यक्ष श्री भानुप्रकाश दीक्षित, गणमान्य नागरीक श्री ओमप्रकाश जायसवाल अन्य जनप्रतिनिधिगण, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री अमित श्रीवास्तव, जनपद सीईओ बलरामपुर श्री रणवीर साय, नगर पालिका अधिकारी प्रणव राय व तहसीलदार सहित बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे।
मंत्री श्री रामविचार नेताम ने भूमिपूजन में 16.92 लाख की लागत से स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत आकांक्षीय शौचालय का निर्माण, 294.90 लाख रुपये की लागत से अधोसंरचना मद अंतर्गत 05 नग पाथवे, नाली, स्ट्रीट लाइट एवं बीटी रोड का निर्माण, विधायक मद से 12.83 लाख रुपये की लागत से स्व. श्री लरंगसाय चौक का निर्माण तथा 15वें वित्त अन्तर्गत 17 नग सीसी सड़क, आरसीसी नाली एवं पाथवे का निर्माण कार्य शामिल है। इस दौरान मंत्री श्री नेताम के द्वारा स्वच्छता दीदी एवं स्वच्छता कमांडो को सम्मानित किया गया। साथ ही मंत्री श्री नेताम के द्वारा प्रधानमंत्री आवास शहरी आवास 2.0 के तहत बलरामपुर वार्ड क्रमांक 10 निवासी श्री महेंद्र कोरवा को आवास की चाबी भी सौंपा गया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जनता के हित में कार्य करना हमारी सरकार की प्राथमिकता-कृषि मंत्री श्री नेतामबलरामपुर : आदिम जाति, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास एवं कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम ने बलरामपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत डौरा के शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में 781.59 लाख रूपये के 31 विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य श्री कृष्णा गुप्ता, जनपद पंचायत अध्यक्ष बलरामपुर श्री विनय पैकरा, उपाध्यक्ष श्री भानुप्रकाश दीक्षित, सरपंच श्रीमती बसमतिया तिर्की, अन्य जनप्रतिनिधिगण, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री अमित श्रीवास्तव, जनपद सीईओ बलरामपुर श्री रणवीर साय, तहसीलदार डौरा सुश्री रॉकी एक्का सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे। भूमिपूजन में 74.10 लाख के 3 महतारी सदन, 11.69 लाख का 1 आंगनबाड़ी केंद्र, 24 लाख के 3 छात्रावास अधीक्षक आवास गृह, 60 लाख के 5 अतिरिक्त कक्ष एवं 611.80 लाख के 19 हाट-बाजार निर्माण कार्य शामिल है।
बलरामपुर प्रवास दौरान ग्राम पंचायत डौरा में पहुंचने पर ग्रामीणों द्वारा कृषि मंत्री श्री नेताम का स्थानीय लोकगीत, ढोल नगाड़े की थाप पर स्वागत किया गया। इस अवसर पर कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम ने आमजनों को संबोधित करते हुए नए साल एवं आगामी मकर संक्रांति पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस दौरान उन्होंने जनता का अभिवादन भी किया। उन्होंने कहा कि आज लंबे समय बाद बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में यह पहला कार्यक्रम है। आज लगभग 8 करोड़ की राशि के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन किया गया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के सुशासन में बेहतर नीतियों से हमारी सरकार के द्वारा जन-जन तक लाभ पहुंचाया जा रहा है और गरीब परिवारों को योजनाओं का लाभ देना हमारी सरकार की प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री के बेहतर नीतियों के द्वारा किसानों से 3100 रुपये प्रति क्विंटल में धान खरीदी की जा रही है साथ ही अंतर की राशि भी शीघ्र ही प्रदान की जाएगी।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत सभी गरीब परिवारों को पक्का आवास का लाभ दिया जा रहा है। महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त करने के लिए महतारी वंदन योजना अंतर्गत हर महीने महिलाओं के खाते में 1 हजार की राशि दी जा रही है। पीएम जनमन अंतर्गत सुदूर क्षेत्रों में भी विकास कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने उपस्थितजनों से कहा कि सरकार के द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही है इसका लाभ लेने के लिए आप लोगों का जागरूक होना भी आवश्यक है। उन्होंने कहा कि सभी विभागों के समन्वय से क्षेत्र का बेहतर विकास संभव है।पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य श्री कृष्णा गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में क्षेत्र का विकास हो रहा है। लगातार जनता, किसान, महतारियों के हित में काम हो रहे है। उन्होंने इसके लिए आभार व्यक्त किया।
महाराजगंज, रनहत और डौरा में बनने वाले महतारी सदन का किया गया भूमि पूजनमुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने कई पहल किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में वित्तीय वर्ष 2024-25 में बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में 5 महतारी सदन की स्वीकृति मिली है। जिसमें से बलरामपुर विकासखण्ड के ग्राम महाराजगंज, रनहत और डौरा में बनने वाले महतारी सदन का भूमि पूजन किया गया है। इसमें प्रत्येक महतारी सदन निर्माण की लागत 24 लाख 70 हजार रूपए है। महतारी सदन से ग्रामीण अंचलों के महिला समूह की स्थिति मजबूत होगी, साथ ही रोजगार के नए साधन उपलब्ध होंगे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
तकनीकी मापदण्डों के अनुरूप गुणवत्तायुक्त सड़क निर्माण करने दिए निर्देशबलरामपुर : कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा एवं पुलिस अधीक्षक श्री बैंकर वैभव रमनलाल ने संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में जिले में चल रहे विकास व निर्माण कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने लोक निर्माण विभाग तथा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनांतर्गत निर्माण एजेंसीयों एवं ठेकेदारों द्वारा किये जा रहे निर्माण कार्यों की गहन समीक्षा की। बैठक में स्वीकृत, प्रगतिरत व अप्रारंभ कार्यों को विस्तार से समीक्षा करते हुए संबंधित निर्माण एजेंसियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।कलेक्टर ने कहा कि जो कार्य प्रारम्भ हो गए हैं, उसे समय-सीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण करे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जो ठेकेदार स्वीकृति पश्चात् कार्य में रूचि नहीं ले रहे हैं उन पर आवश्यक कार्यवाही करें। कलेक्टर ने निर्माण कार्यों की विस्तृत समीक्षा करते हुए कहा कि निर्माण तकनीकी मापदण्डों के अनुरूप गुणवत्तायुक्त होनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने सड़क निर्माण कार्यों में तेजी लाते हुए बरसात से पहले पूर्ण करने के निर्देश भी दिए।
कलेक्टर श्री कटारा ने कहा कि पीएम जनमन अंतर्गत निर्माण कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए गुणवत्तापूर्ण व समय-सीमा में पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों को पूरा करने में धरातल स्तर पर आने वाली समस्याओं को उच्च अधिकारियों के संज्ञान में अवश्य लाएं। पुलिस अधीक्षक श्री बैंकर वैभव रमनलाल ने सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में चर्चा करते हुए कहा कि ऐसे क्षेत्र जहां निर्माण कार्यों में पुलिस सुरक्षा की आवश्यकता है वहां जरूरत के अनुरूप सुरक्षा बल उपलब्ध कराये जाऐंगे। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विश्व दीपक त्रिपाठी, कार्यपालन अभियंता पीएमजीएसवाई श्री सच्चिदानंद कांत, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग श्री मोहन राम भगत उपस्थित रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : छत्तीसगढ़ शासन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के निर्देशानुसार त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2024-25 के अंतर्गत जिला बलरामपुर-रामानुजगंज के जिला पंचायत के सदस्य, जनपद पंचायत के अध्यक्ष एवं सदस्यों तथा समस्त ग्राम पंचायतों के सरपंच व वार्ड पंच का आरक्षण व महिलाओं के प्रवर्गवार आबंटन एवं आरक्षण की कार्यवाही किया जाना है। इसके लिए कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा के द्वारा आरक्षण की कार्यवाही सुचारू रूप से सम्पन्न कराये जाने हेतु अधिकारियों को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में जिला पंचायत के सदस्य, जनपद पंचायत के अध्यक्ष एवं सदस्यों के आरक्षण 09 जनवरी 2025 को जिला पंचायत सभाकक्ष में प्रातः 11 बजे से आयोजित किया गया है। इसके लिए अपर कलेक्टर श्री इंद्रजीत बर्मन को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार जिले के सभी जनपद पंचायतों के अंतर्गत आने वाले समस्त ग्राम पंचायत के सरपंच एवं वार्ड पंच एवं महिलाओं के प्रवर्गवार आबंटन एवं आरक्षण 08 जनवरी 2025 को प्रातः 10 बजे से संबंधित जनपद पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित किया गया है। इसके लिए संबंधित अनुविभागीय अधिकारी को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
70 वर्ष एवं उससे अधिक उम्र के बुजुर्गों का बनाया जा रहा कार्डबलरामपुर : जिले में प्रधानमंत्री वय वंदन योजना के तहत आयुष्मान कार्ड पंजीयन का कार्य जारी है। राशन कार्ड डाटा अनुसार बलरामपुर जिले में कुल 25326 हितग्राहियों का वय वंदन कार्ड पंजीयन कराया जाना है। कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा के निर्देशानुसार एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रेना जमील के मार्गदर्शन में व्ही.एल.ई., स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं स्वास्थ्य मितानिन द्वारा मितानिनों के सहयोग से घर-घर जाकर कुल 3276 लोगों का पंजीयन किया गया है एवं शेष छूटे हुए हितग्राहियों का पंजीयन का कार्य जल्द ही पूर्ण कर लिया जायेगा।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बसंत कुमार सिंह ने जिले के सभी पात्र हितग्राहियों से अपील की है कि वे अपने नजदीकी स्वास्थ्य संस्था या व्ही.एल.ई. से संपर्क कर आवश्यक दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, राशनकार्ड एवं मोबाईल नम्बर ले जाकर अपना वय वंदन कार्ड पंजीयन करा लेवें। योजना अंतर्गत ए.पी.एल. एवं बी.पी.एल. राशन कार्ड धारी सभी पात्र हितग्राही का उम्र 70 वर्ष या उससे अधिक होना चाहिए। वय वंदन योजना से हितग्राही अपना पंजीयन कर 05 लाख तक निःशुल्क उपचार करा सकते हैं।