-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
निर्वाचन का कार्य गम्भीरता से जिम्मेदारी से निर्वहन करें-कलेक्टरकोरिया : जिला पंचायत सभाकक्ष में जिला कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी के निर्देशन में त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव 2025 के लिए सेक्टर अधिकारियों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इस अवसर पर अधिकारियों को चुनाव प्रबंधन और संचालन की विस्तृत जानकारी दी गई। कलेक्टर ने बताया कि इस बार नगरीय निकाय चुनाव ईवीएम के माध्यम से और ग्राम पंचायत चुनाव बैलेट पेपर से संपन्न होंगे। सभी मतदान केंद्रों पर उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए, जिसमें प्रकाश, पानी, शौचालय और एंट्री-एग्जिट की सुविधा प्राथमिकता में रहेगी। सोनहत जैसे वन क्षेत्रों में सोलर लाइट की व्यवस्था का सुझाव भी दिया गया।
चुनाव से पूर्व मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन अनिवार्य होगा। प्रत्येक मतदान केंद्र में अधिकतम 500 मतदाता रहेंगे। व्यवस्थाओं को सुदृढ़ बनाने के लिए स्थानीय सचिव, कोटवार और आंगनबाड़ी सहायिकाओं का सहयोग लिया जाएगा। नेटवर्क की समस्या वाले क्षेत्रों में सूचना आदान-प्रदान के लिए ग्राम रोजगार सहायक को रनर नियुक्त किया जाएगा। कलेक्टर ने ईवीएम संचालन और चुनाव सामग्री की सुरक्षा पर विशेष जोर दिया और कहा कि मतदान के बाद ईवीएम को तुरंत स्ट्रांग रूम में सुरक्षित जमा करना होगा। साथ ही, मतदान प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
प्रशिक्षण के दौरान अधिकारियों को मतदान दिवस पर अपनी जिम्मेदारियों जैसे मतदान केंद्रों का निरीक्षण, समस्याओं की त्वरित रिपोर्टिंग और चुनाव सामग्री की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। कार्यक्रम के अंत में कलेक्टर ने सभी अधिकारियों से चुनाव प्रक्रिया को सुचारू और निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के लिए तत्पर रहने की अपील की साथ ही उन्होंने सभी सेक्टर प्रभारियों, अधिकारियों को जिम्मेदारी और गम्भीरता से कार्य करने के निर्देश दिए हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
लखपति दीदियों ने साझा की अनुभव21 करोड़ से अधिक का ऋण स्वीकृतकोरिया : आज जिलास्तरीय मेगा बैंक लिंकेज एवं क्रेडिट कैंप का आयोजन सोनहत विकासखंड मुख्यालय के सामुदायिक भवन में किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के सहयोग से हुआ, जिसमें जिले के विभिन्न शासकीय, अशासकीय, निजी बैंक के प्रतिनिधि शामिल हुए। शिविर का शुभारंभ कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी, जिला पंचायत के सीईओ डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में किया गया।
कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने इस मौके पर हितग्राहियों और बैंक प्रतिनिधियों से कहा कि ‘बैंक और लाभार्थियों के बीच बेहतर समन्वय होना आवश्यक है ताकि समय पर ऋण अदायगी हो सके और भविष्य में सहयोग जारी रहे। उन्होंने कहा प्रत्येक व्यक्ति, परिवार, समाज को आर्थिक सशक्तीकरण की दिशा में आगे बढ़ना होगा। स्वरोजगार या उद्यमशीलता को अपनाना होगा तभी जिला व प्रदेश विकास की मुख्यधारा में जुड़ सकेगा। उन्होंने कहा कि शिविर का उद्देश्य हर व्यक्ति को सशक्त करना है, गरीबी से हटाकर बेहतर जीवन प्रदान करना है, आत्मनिर्भर बनाना है।‘
कलेक्टर ने लखपति दीदियों के अनुभव सुनकर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि इस सुदूर और आदिवासी बहुल जिले की महिलाएं काफी मेहनती हैं और इन दीदियों से साबित करके भी दिखा दिया है, जो अन्य लोगों के प्रेरणादायी है। कार्यक्रम में 21 करोड़ 30 लाख रुपए का ऋण स्वीकृत किया गया। जिला पंचायत सीईओ डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने कहा कि समाज में परिवर्तन तभी संभव है जब व्यक्ति सक्रिय रूप से कार्य करे। उन्होंने सभी उपस्थित महिलाओं को प्रेरित किया कि वे इस शिविर से अधिकतम लाभ उठाएं ताकि वे और उनके परिवार आर्थिक रूप से और सशक्त हो सकें।
लखपति दीदियों ने प्रेरक जानकारियांसोनहत निवासी श्रीमती आरती काशी और श्रीमती शबनम ने लखपति दीदी बनने के सफर को साझा करते हुए ऋण लिया और एक ने किराना दुकान शुरू किया और कपड़े दुकान शुरू किया। इस तरह उनके परिवार आर्थिक रूप से पहले मजबूत हुआ है। विकासखण्ड मुख्यालय सोनहत में बिहान केंटीन शुरू करने वाली श्रीमती सुनीता साहू ने बताया उन्हें आमदनी ठीक मिलने लगी है, जिससे उनके आत्मविश्वास बढ़ा है। एलडीएम श्री प्रमोद घाटिया ने शासन की विभिन्न योजनाओं के लाभ उठाने की जानकारी बैंक ऋण कैम्प के माध्यम से हितग्राहियों को दी। कार्यक्रम में बैंक अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया और लाभार्थियों को ऋण स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरित किए गए। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
84.3 प्रतिशत स्कोर के साथ बड़ी उपलब्धिकोरिया जिले की तीसरी सफलताकोरिया : जिले के आयुष्मान आरोग्य मंदिर शिवपुर ने राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्यूएएस) के तहत असाधारण प्रदर्शन कर 84.3 प्रतिशत स्कोर के साथ राष्ट्रीय गुणवत्ता प्रमाणपत्र हासिल किया है। यह प्रमाणपत्र 10 जनवरी 2025 को प्रदान किया गया, जिससे यह स्वास्थ्य संस्थान उत्कृष्ट सेवाओं और गुणवत्ता मानकों की मिसाल बन गया।
उपलब्धि का नेतृत्वइस सफलता का श्रेय जिले की कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी के कुशल निर्देशन को जाता है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रशान्त सिंह, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ अशरफ अंसारी ने भी इस सराहनीय नेतृत्व किया है।
राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन23 दिसंबर 2025 को राष्ट्रीय स्तर के अधिकारी डॉ. ज्योति भारती और डॉ. युनूस मुस्ताक द्वारा संस्थान का मूल्यांकन किया गया। इस दौरान 12 विभागों के साथ-साथ राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों और संस्थान में दी जाने वाली सेवाओं का विस्तृत आंकलन किया गया।
समर्पित टीम का योगदानमूल्यांकन में आयुष्मान आरोग्य मंदिर की स्टाफ टीम, जिले की क्वालिटी टीम, ब्लॉक स्तर की टीम और क्षेत्र की मितानिनों ने सक्रिय भूमिका निभाई। यह सामूहिक प्रयास संस्थान को इस बड़ी उपलब्धि तक पहुंचाने में सहायक रहा।
कोरिया जिले की तीसरी सफलतायह उपलब्धि कोरिया जिले के लिए एक और गौरवशाली क्षण है। इससे पहले मनसुख आयुष्मान आरोग्य मंदिर, सराय गाना और पीएचसी भी एनक्यूएएस मानकों के तहत राष्ट्रीय स्तर पर प्रमाणित हो चुके हैं। वर्तमान में शिवपुर आयुष्मान आरोग्य मंदिर ने भी 84.3 प्रतिशत स्कोर के साथ अपनी जगह बनाई है।
नए मानकों की ओर एक कदमयह प्रमाणपत्र यह दर्शाता है कि स्वास्थ्य संस्थान एसओपी (स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर) के अनुरूप काम कर रहे हैं और नागरिकों को उच्च गुणवत्ता वाली सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने साइबर अपराधों से बचने के दिए टिप्सकोरिया : डिजिटल युग में ऑनलाइन ठगी और साइबर अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं। आए दिन लोग फिशिंग, मोबाइल से कम समय में अधिक पैसे देने की लालच, मोबाइल में बच्चों के अपराध में संलिप्त होने की गलत जानकारी, आधार नम्बर, पेन नम्बर, ओटीपी नम्बर मांगने, नकली ऑफर्स और वीडियो वेरिफिकेशन स्कैम आदि का शिकार हो रहे हैं। आज विकासखण्ड मुख्यालय सोनहत के सामुदायिक भवन में आयोजित जिला स्तरीय मेगा बैंक लिंकेज एवं क्रेडिट कार्यक्रम में कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने मोबाइल से ठगी व ऑनलाइन फ्रॉड से आम लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी।कलेक्टर ने कहा कि अपराधियों द्वारा ठगने के नए-नए तरीके अपनाते हैं और इससे बचने के लिए आपके पास सही जानकारी होना आवश्यक है। उन्होंने कहा मोबाइल में आए दिन आधार नम्बर, केवाईसी, पेन नम्बर, ओटीपी, खाता नम्बर आदि जानकारी मांगते हैं और उत्सुकतावश या गलती से दे देते हैं और आपके खातों से जमा की गई रकम तुरंत निकाल लेते हैं, जबकि कोई भी बैंक इस तरह से जानकारी नहीं लेते, ऐसे समय में सावधानी बहुत जरूरी है। जिला पंचायत के सीईओ डॉ आशुतोष चतुर्वेदी ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि ‘‘नजर हटी और दुर्घटना घटी‘‘, वाली कहावत ठगी करने वालों ने अपनाया है। इसलिए सावधानी पूर्वक मोबाइल का उपयोग करें, ऑनलाइन ठगी से बचें और नहीं समझ आने पर किसी जानकार से पूछकर मोबाइल, ऑनलाइन का उपयोग कर सकते हैं।
साइबर अपराधियों के नए तरीके विशेषज्ञों के अनुसार, ठग अब मोबाइल सेवा नवीनीकरण, केवाईसी अपडेट और वीडियो वेरिफिकेशन जैसे बहानों से लोगों को फंसाने की कोशिश कर रहे हैं। कई बार ये अपराधी नकली वेबसाइट्स बनाकर पीड़ितों को उनकी संवेदनशील जानकारी साझा करने के लिए मजबूर कर देते हैं। आवश्यक सावधानियां किसी भी अनजान व्यक्ति या वेबसाइट को अपनी बैंक डिटेल्स, ओटीपी या पासवर्ड न दें। वेबसाइट के URL की जांच करें। केवल https और gov.in जैसी पहचान वाले पते पर भरोसा करें।संदिग्ध लिंक पर क्लिक करने से बचें।मजबूत पासवर्ड और टू-स्टेप ऑथेंटिकेशन (2FA) का उपयोग करें।.यदि कोई संदिग्ध कॉल या मैसेज आए, तो उसे अनदेखा करें। क्या करें अगर ठगी का शिकार हों यदि आप ऑनलाइन धोखाधड़ी के शिकार हो गए हैं, तो तुरंत साइबर क्राइम, स्थानीय पुलिस थाना में जानकारी दें। त्योहारों के दौरान विशेष सतर्कता आवश्यक त्योहारों के समय में साइबर अपराधी नकली ऑफर्स और लॉटरी जैसे प्रलोभनों के जरिए लोगों को फंसाने की कोशिश करते हैं। ऑनलाइन खरीदारी करते समय केवल आधिकारिक और विश्वसनीय प्लेटफॉर्म का ही उपयोग करें।
बैकुण्ठपुर स्थित स्टेट बैंक के मुख्य प्रबंधक ने भी मोबाइल व ऑनलाइन ठगी से बचने के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा लोगों को अपनी व्यक्तिगत जानकारी साझा करने से बचना चाहिए और साइबर धोखाधड़ी, जैंसे संदिग्ध कॉल या ईमेल पर प्रतिक्रिया नहीं देनी चाहिए। सतर्कता ही सबसे बड़ा बचाव है। बता दें सरकार और साइबर एजेंसियां लगातार नागरिकों को जागरूक करने का प्रयास कर रही हैं। जिला प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि जागरूक रहें और साइबर अपराधियों के जाल में फंसने से बचें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सोनहत में महिला अध्यक्ष, बैकुण्ठपुर जनपद में अनुसूचित जनजाति वर्ग की मुक्त सीटकोरिया : जिला पंचायत के मंथन कक्ष में आज जिला पंचायत कोरिया की दस सीटों के लिए आरक्षण प्रक्रिया कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती चंदन त्रिपाठी द्वारा संपन्न कराई गई। इस अवसर पर जिला पंचायत कोरिया के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ आशुतोष चतुर्वेदी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अंकिता सोम उपस्थित रहे। बता दें जिले में 2 लाख 40 हजार 483 जनसंख्या हैं। अनुसूचित जनजाति वर्ग की जनसंख्या 1 लाख 19 हजार 785 है, जबकि अनुसूचित जाति वर्ग की जनसंख्या 18 हजार 185 है।त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2024-25 के तहत जिला पंचायत सदस्यों, जनपद पंचायत अध्यक्ष, सदस्यों के निर्वाचन क्षेत्र के प्रवर्गवार एवं महिला आरक्षण पर कार्यवाही की गई। जिला पंचायत क्षेत्र में नए परिसीमन के अनुसार वर्गवार आरक्षण की स्थिति के बारे में आबादी के आधार पर क्षेत्रों की वर्गवार आरक्षण की जानकारी उपलब्ध कराई गई। इसके बाद प्रवर्ग वार आरक्षण की स्थिति अनुसार सीटों के आरक्षण का निर्धारण किया गया।
विदित हों कि जिला पुनर्गठन के बाद अब कोरिया जिले में दस जिला पंचायत क्षेत्र होंगे। इनमें बैकुण्ठपुर क्षेत्र में कुल छह सीटें, सोनहत क्षेत्र से दो सीटें और बचरापोड़ी क्षेत्र से दो सीटें निर्धारित की गई हैं। वर्ग वार सीटों के निर्धारण के बाद अन्य सीटों पर लाटरी सिस्टम से आरक्षण की प्रक्रिया के बाद बैकुण्ठपुर क्षेत्र की प्रथम सीट अनारक्षित महिला वर्ग के लिए हुई। इसी तरह सीट क्रमांक 2 अनुसूचित जनजाति वर्ग की महिला के लिए आरक्षित हो गया है। सीट क्रमांक 3 अनुसूचित जाति महिला, सीट क्रमांक 4 अनारक्षित मुक्त, सीट क्रमांक 5 अनारक्षित महिला, सीट क्रमांक 6 अनारक्षित मुक्त, सीट क्रमांक 7 अनुसूचित जनजाति मुक्त, सीट क्रमांक 8 अनुसूचित जनजाति महिला, सीट क्रमांक 9 अनूसूचित जनजाति महिला तथा सीट क्रमांक 10 अनूसूचित जनजाति वर्ग की महिला के लिए आरक्षित की गई हैं।
जिला पंचायत क्षेत्र के निर्वाचन क्षेत्रों के आरक्षण की प्रक्रिया के बाद उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अंकिता सोम ने जनपद पंचायत क्षेत्रों के आरक्षण की कार्यवाही पूरी कराई। जनपद पंचायत सोनहत में क्षेत्र क्र. 01- आनंदपुर अ.ज.जा. मुक्त सीट होगी। इसी प्रकार क्षेत्र क्र. 02- सोनहत अ.ज.जा महिला, क्षेत्र क्र. 03- कुशहा अनारक्षित मुक्त, क्षेत्र क्र. 04- केशगवां अनारक्षित महिला, क्षेत्र क्र. 05- चंदहा अ.ज.जा. मुक्त, क्षेत्र क्र. 06- पुसला अनारक्षित महिला, क्षेत्र क्र. 07- कटगोड़ी अ.जा महिला, क्षेत्र क्र. 08- भैंसवार अ.ज.जा. महिला, क्षेत्र क्र. 09- मझारटोला अ.ज.जा. महिला, क्षेत्र क्र. 10- दामुज अजजा मुक्त वर्ग के प्रत्याशियों के लिए आरक्षित होगा।
बैकुण्ठपुर जनपद पंचायत सीटों के आरक्षण की प्रक्रिया के बाद क्षेत्र क्र. 01 जगतपुर अजजा महिला, 2 सरडी अनारक्षित महिला, 3 गदबदी अजजा महिला, 4 सलका अजजा महिला, 5 नरकेली अनारक्षित महिला, 6 बरपारा अनारक्षित महिला, 7 कदमनारा अजजा मुक्त, 8 ओड़गी अनारक्षित महिला, 9 चेरवापारा अनारक्षित मुक्त, 10 भांड़ी अजजा मुक्त, 11 छिन्दिया अनारक्षित मुक्त, 12 कुड़ेली अनारक्षित मुक्त, 13 बुड़ार अजजा महिला, 14 जमगहना अजजा महिला, 15 कटकोना अजजा मुक्त, 16 बरदिया अनारक्षित महिला, 17 खोंड अजा मुक्त, 18 गिरजापुर अजा महिला, 19 डुमरिया अनारक्षित मुक्त, 20 बंजारीडांड अजजा मुक्त, 21 जिल्दा अजजा मुक्त, 22पोड़ी अनारक्षित मुक्त, 23 बारी अजजा महिला, 24 बैमा अजजा मुक्त और 25 चिरमी अजजा वर्ग की महिला के लिए आरक्षित किया गया। जनपद पंचायतों के अध्यक्षों के आरक्षण की प्रक्रिया भी आज जिला पंचायत मंथन कक्ष मंे पूर्ण कराई गई। आरक्षण के दौरान जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर में अध्यक्ष का पद अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए मुक्त तथा जनपद पंचायत सोनहत का अध्यक्ष पद अनुसूचित जनजाति महिला के लिए आरक्षित किया गया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : कलेक्टर कोरिया श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने जल संसाधन विभाग की दो प्रमुख परियोजनाओं, सारा जलाशय योजना और तामडांड़ जलाशय योजना के कार्यों का निरीक्षण किया। सारा जलाशय के मुख्य और माइनर नहरों में मरम्मत और सी.सी. चौनल निर्माण कार्य किए जा रहे हैं। 2.99 करोड़ रुपये की लागत वाली इस परियोजना से 67 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई की कमी को दूर किया जाएगा, वहीं तामडांड़ जलाशय में मुख्य और माइनर नहरों पर मिट्टी कार्य, लाइनिंग कार्य, दो सी.डी. निर्माण और कुलावा फिक्सिंग कार्य किए जा रहे हैं।इस परियोजना पर 2.98 करोड़ रुपये की लागत आएगी, जिससे 240 हेक्टेयर क्षेत्र को सिंचाई सुविधा मिलेगी। इन परियोजनाओं का उद्देश्य क्षेत्र में सिंचाई सुविधाओं का विस्तार और कृषि उत्पादकता में वृद्धि करना है। कलेक्टर के निर्देश निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने कार्य की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया और जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री ए. टोप्पा को निर्देश दिए कि सभी कार्य वर्षाकाल से पहले पूर्ण किए जाएं। उन्होंने कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दियज्ञं -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी की जिला कोरिया प्रबंध समिति की महत्वपूर्ण बैठक कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी के निर्देशानुसार और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रशांत सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित की गई। यह बैठक मुख्य चिकित्सा कार्यालय के सभा कक्ष, बैकुंठपुर में संपन्न हुई। बैठक में राज्य प्रतिनिधि के पद के लिए सर्वसम्मति से बैकुंठपुर निवासी श्री कमलेश शर्मा का नाम प्रस्तावित किया गया और उन्हें निर्विरोध चयनित किया गया।
बैठक में सिविल सर्जन सह अधीक्षक डॉ. आयुष जायसवाल, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री असरफ अंसारी, रेड क्रॉस सोसायटी के सचिव, अध्यक्ष, चेयरमैन, वाइस चेयरमैन, कोषाध्यक्ष व अन्य सभी सदस्य उपस्थित रहे। बैठक में रेड क्रॉस शाखा प्रभारी ने भी भाग लिया और संगठन की गतिविधियों, आगामी योजनाओं और जिला स्तर पर बेहतर सेवा प्रदान करने के उपायों पर चर्चा की। रेड क्रॉस सोसायटी जिला कोरिया द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार और आपदा प्रबंधन में योगदान के लिए नई रणनीतियाँ बनाई जा रही हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
अवैध शराब बिक्री व नशा के खिलाफ चलेगी संयुक्त अभियानकोरिया : जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक श्री रवि कुमार कुर्रे ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आज एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। इस बैठक में सभी एसडीएम, तहसीलदार, पुलिस विभाग के अधिकारी एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में कानून व्यवस्था और सुरक्षा के मुद्दों पर गहरी चर्चा की गई। कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने सभी अधिकारियों से सजगता के साथ काम करने और असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी अप्रिय स्थिति के उत्पन्न होते ही तुरंत सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही, त्योहारों और विशेष आयोजनों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को कड़ी निगरानी में रखा जाए।
इसके अलावा, कलेक्टर ने पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक श्री कुर्रे ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से सड़क सुरक्षा के उपायों पर भी चर्चा की। उन्होंने जिले में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ब्लैक स्पॉट की पहचान करने और राष्ट्रीय राजमार्ग सहित अन्य सड़कों का निरीक्षण करने के आदेश दिए। इसके अलावा, सड़क यातायात में व्यवधान डालने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही। कलेक्टर ने दुपहिया वाहन चालको को हेलमेट लगाने, चार पहिया चालको को शीट बेल्ट धारण करने की अपील की। उन्होंने सभी वाहन चालको से कहा कि सावधानी पूर्वक वाहन चलाएं ताकि जान-माल सुरक्षित रह सकें।
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने अवैध शराब बिक्री, नशा के खिलाफ अधिकारियों को संयुक्त अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्कूल, कॉलेज, अस्पताल व सभी शासकीय कार्यालय के 100 मीटर के अंदर तम्बाकू गुटखा बिक्री करने वालो के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने पुलिसकर्मियों से कहा कि पुलिस गश्त लगातार करें ताकि अपराधियों के खिलाफ अंकुश लगे रहे।
पुलिस अधीक्षक ने ओव्हर लोडिंग वाहनों, स्कूली बस, ऑटो की जांच करने के निर्देश दिए। एसपी ने बैकुंठपुर में बस, ऑटो स्टॉप के लिए उचित जगह चिन्हित करने का सुझाव दिया ताकि यातायात सुगम रह सके। बैठक के अंत में, अधिकारियों को जिले की सुरक्षा और कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए एकजुट होकर काम करने का आह्वान किया गया। बैठक में जिला पंचायत के सीईओ डॉ आशुतोष चतुर्वेदी, अपर कलेक्टर, डीएसपी, तहसीलदार, थाना प्रभारी एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
उत्कृष्ट परिणाम के लिए कड़ी मेहनत व जिम्मेदारी से करना होगा कार्य-कलेक्टरकोरिया : जिले के सभी विद्यालयों के प्राचार्यों और व्याख्याताओं की बैठक कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी और जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आशुतोष चतुर्वेदी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में आगामी 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त करने के लिए रणनीति तैयार करने पर जोर दिया गया। कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने कहा, शिक्षकों की जिम्मेदारी है कि वे विद्यार्थियों की समस्याओं को समझकर उनका समाधान करें। प्रत्येक विषय का गहन अध्ययन कर छात्रों को बेहतर शिक्षण प्रदान करना जरूरी है। शिक्षकों को अतिरिक्त कक्षाओं और ऑनलाइन शिक्षा के माध्यम से छात्रों को अधिक मदद देने पर ध्यान देना चाहिए।उन्होंने शिक्षकों को पिछले साल के परिणामों का विश्लेषण कर इस साल के लिए सुधारात्मक कार्ययोजना बनाने का निर्देश भी दिया। उन्होंने अवकाश दिवस के दिन शनिवार, रविवार को बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों की अतिरिक्त कक्षाएं लगाने या ऑनलाइन पढ़ाई के सुझाव भी दिए ताकि पढ़ाई की स्तर में सुधार आए और परिणाम बेहतर हो सके। उन्होंने सभी विद्यार्थियों खासकर बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले विद्यार्थियों से अपील की है कि कड़ी मेहनत के साथ पढ़ाई करें ताकि परिणाम बेहतर आ सके।
जिला पंचायत सीईओ डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने कहा, बच्चे कच्ची मिट्टी की तरह हैं, जिन्हें गढ़ने की जिम्मेदारी आप सब पर है। छात्रों में आत्मविश्वास और जिज्ञासा बढ़ाने के लिए शिक्षकों को प्रेरक और प्रभावी शिक्षण विधियों को अपनाना चाहिए। उन्होंने छात्रों की उत्तर लेखन शैली सुधारने और नवीनतम शिक्षण तकनीकों का उपयोग करने पर जोर दिया। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी श्री जितेंद्र गुप्ता और विकासखंड शिक्षा अधिकारी भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर शिक्षकों ने शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार और छात्रों को परीक्षा के लिए बेहतर माहौल तैयार करने के लिए अपने सुझाव साझा किए।
बैठक में निर्णय लिया गया कि बोर्ड परीक्षा परिणाम सुधारने के लिए विस्तृत कार्ययोजना तैयार की जाएगी। सप्ताहांत और अवकाश के दिनों में अतिरिक्त कक्षाएं संचालित करने का प्रस्ताव दिया गया। छात्रों की जिज्ञासा और आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए विशेष प्रयास देने पर फोकस किया गया और शिक्षण पद्धतियों में नवाचार और सुधार पर जोर दिया गया। बैठक में विभिन्न स्कूलों के प्राचार्य व शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : जिले में पुलिस प्रशासन को मजबूती देने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है। कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने आज कलेक्टरेट सभाकक्ष में पुलिस अधीक्षक कार्यालय के लिए भूमि आवंटन प्रमाण पत्र डीएसपी श्री श्याम मधुरकर को सौंपा। नया पुलिस अधीक्षक कार्यालय बैकुंठपुर जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत चेर में बनाया जाएगा। इसके लिए सामुदायिक वन अधिकार पट्टा के तहत खसरा नंबर 276/1 में से 0.810 हेक्टेयर भूमि आवंटित की गई है।
लंबे समय से चल रही थी मांगजिले में एक आधुनिक और सुव्यवस्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय की मांग लंबे समय से की जा रही थी। जिला प्रशासन ने इस मांग को प्राथमिकता देते हुए जमीन चिन्हांकन की प्रक्रिया पूरी की और आज इसे अंतिम रूप दिया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने कहा कि नए कार्यालय से पुलिस प्रशासन की कार्यक्षमता बढ़ेगी और आम जनता को बेहतर सेवाएं मिलेंगी। अब जल्द ही कार्यालय निर्माण कार्य शुरू होने की संभावना है।
प्रशासनिक कार्य होंगे सशक्तग्राम चेर में नए एसपी कार्यालय की स्थापना से जिले में पुलिस प्रशासन और कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने में मदद मिलेगी। डीएसपी श्री मधुरकर ने इस कदम के लिए जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया और इसे जिले के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण पहल बताया। इस अवसर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ आशुतोष चतुर्वेदी, अपर कलेक्टर श्री अरुण मरकाम, बैकुंठपुर एसडीएम श्रीमती दीपिका नेताम एवं आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त श्रीमती उषा लकड़ा उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग ने नगरीय निकायों के चुनाव के लिए निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण कार्यक्रम में आंशिक संशोधन किया है। संशोधित कार्यक्रम के अनुसार, निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 15 जनवरी 2025 को किया जाएगा। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी नए कार्यक्रम के अनुसार, निर्वाचक नामावली का प्रारंभिक प्रकाशन और दावे/आपत्तियां प्राप्त करने की प्रक्रिया 31 दिसंबर 2024 से शुरू हो गई है।दावे और आपत्तियां दर्ज कराने की अंतिम तिथि 06 जनवरी 2025, सोमवार निर्धारित की गई है। दावे/आपत्तियों के निपटारे की प्रक्रिया 09 जनवरी 2025, शुक्रवार तक पूरी की जाएगी। इसके बाद प्रारूप क-1 में दावे दर्ज करने की अंतिम तिथि 10 जनवरी 2025 और इनके निराकरण की अंतिम तिथि 11 जनवरी 2025 निर्धारित की गई है।
निर्वाचक नामावली सुधार की प्रक्रिया के तहत सॉफ्टवेयर में नामों का संशोधन, परिवर्धन और विलोपन 14 जनवरी 2025 तक पूरे किए जाएंगे। चेकलिस्ट की जांच, पीडीएफ निर्माण, अनुपूरक सूची का मुद्रण और उसे मूल सूची के साथ संलग्न करना भी इसी अवधि में पूरा होगा। निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 15 जनवरी 2025, बुधवार को किया जाएगा। राज्य निर्वाचन आयोग ने नागरिकों से अपील की है कि वे समय पर अपने नामों की जांच करें और आवश्यक संशोधन, परिवर्धन या विलोपन के लिए आवेदन करें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कलेक्टर ने की हौसला-अफजाई और दी प्रशस्ति पत्रकोरिया : आज कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आयोजित एक सम्मान समारोह में कोरिया जिला कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी और मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु कर्मियों एवं स्वास्थ्य केंद्रों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य, केंद्र पटना, आयुष्मान आरोग्य मंदिर सरई गहना, शिवपुर, सल्का, खरवत और सागरपुर को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कायाकल्प योजना के अंतर्गत इन स्वास्थ्य केंद्रों ने स्वच्छता, सेवा की गुणवत्ता और मरीजों की देखभाल में उल्लेखनीय कार्य किया है। इस उपलब्धि से जिले में स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति आम जनमानस का विश्वास और अधिक मजबूत हुआ है। कलेक्टर ने इन कर्मियों के हौसला अफजाई करते हुए कहा कि बेहतर कार्यों का हरदम बेहतर परिणाम मिलता है, इसलिए पूरे मनोयोग के साथ कार्य करें।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रशांत सिंह और जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री अशरफ अंसारी ने कायाकल्प योजना के तहत इन स्वास्थ्य केंद्रों द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की। उन्होंने इन फैसिलिटीज को और बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित करते हुए स्वास्थ्य सेवाओं को अधिक सुदृढ़ बनाने की अपील की। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : राज्य शासन के वाणिज्यिक कर (आबकारी) विभाग ने एफ.एल.2 (क) (स्तरीय रेस्टोरेन्ट बार अनुज्ञप्ति) के लिए नई नीति लागू की है। इसके तहत लाइसेंस फीस, न्यूनतम गारंटी और अन्य प्रावधानों को संशोधित किया गया है। यह नीति वर्ष 2024-25 की शेष अवधि के लिए प्रभावी होगी। नए निर्देशों के अनुसार, नगर की जनसंख्या के आधार पर लाइसेंस फीस निर्धारित की गई है। 1 लाख तक जनसंख्या वाले नगरों के लिए 18 लाख रुपए, 1 लाख से 3 लाख तक जनसंख्या वाले नगरों के लिए 24 लाख रुपए, 3 लाख से अधिक जनसंख्या वाले नगरों के लिए 31.20 लाख रुपए, नगर सीमा से 10 किमी के परिधि में यह फीस लागू होगी।जानकारी के मुताबिक इस वित्तीय वर्ष की शेष 4 माह कि एकमुश्त राशि ली जाएगी। यदि किसी प्रकरण में जनसंख्या एवं अन्य मापदंड हेतु निर्धारित सीमा को शिथिल करने की आवश्यकता होगी, तो इस सम्बंध में आबकारी आयुक्त के माध्यम से राज्य शासन की स्वीकृति प्राप्त करने के उपरांत ही ऐसे लायसेंस जारी किए जा सकते हैं। रेस्टोरेंट में बाररूम अलग से करना होगा और इसका क्षेत्रफल कम से कम 400 वर्ग फ़ीट का होगा। रेस्टोरेंट में एक समय में कम से कम 60 लोगों के बैठने की व्यवस्था होनी चाहिए।रेस्टोरेंट में कवर्ड डायनिंग एरिया से अलग किचन की व्यवस्था होनी चाहिए। दिसंबर 2024 से मार्च 2025 तक की शेष अवधि के लिए वार्षिक फीस का 1/12 प्रति माह के आधार पर शुल्क लिया जाएगा।
जनसंख्या के आधार पर मदिरा स्प्रिट और माल्ट मदिरा की वार्षिक न्यूनतम गारंटी तय की गई है। 1 लाख तक जनसंख्या के लिए 4,200 क्वार्ट बोतल (स्प्रिट), 8,100 क्वार्ट बोतल (माल्ट), 3 लाख से अधिक जनसंख्या के लिए 6,600 क्वार्ट बोतल (स्प्रिट), 10,800 क्वार्ट बोतल (माल्ट)। मिनिमम गारंटी और शासित प्रावधान के तहत स्प्रिट पर 730 रुपये प्रति क्वार्ट बोतल, माल्ट मदिरा पर 155 रुपये प्रति क्वार्ट बोतल किया गया है। बार संचालन का समय दोपहर 12 बजे से रात 12 बजे तक रहेगा।नवा रायपुर जैसे क्षेत्रों में 3,000 की जनसंख्या सीमा शिथिल की गई है।25,000 की जनसंख्या पर एक एफ.एल.2 और एफ.एल.3 लाइसेंस की सीमा लागू होगी।।वर्ष 2024-25 की शेष अवधि के लिए ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया अपनाई जाएगी। लाइसेंस शर्तों के उल्लंघन पर लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी। राज्य सरकार के इन निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए आबकारी विभाग ने सभी अधिकारियों को स्पष्ट आदेश जारी किए हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : जिले में अवैध धान परिवहन के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 70 बोरी धान जब्त किया। यह कार्रवाई पटना तहसीलदार श्री प्रतीक जायसवाल के नेतृत्व में की गई। जानकारी के अनुसार, 27 दिसंबर को ग्राम डुमरिया स्थित अमन एग्रो राइस मिल से धान का अवैध परिवहन कर सूरजपुर ले जाया जा रहा था। तहसीलदार ने सतर्कता दिखाते हुए वाहन क्रमांक सीजी 15-सी.वाय. 2211 को रास्ते में पकड़ लिया।इस कार्रवाई में सहायक खाद्य अधिकारी श्री एन. एस. राठौर का भी सहयोग रहा। जब्त वाहन और उसके चालक को थाना पटना के सुपुर्द कर दिया गया। तहसीलदार श्री जायसवाल ने स्पष्ट किया कि अवैध गतिविधियों पर प्रशासन की सख्ती जारी रहेगी और मिल मालिकों व व्यापारियों को नियमों का पालन करने की चेतावनी दी।
सोनहत में आकस्मिक निरीक्षण, 50 बोरी धान जब्तधान खरीदी केंद्र सोनहत में भी तहसीलदार ने आकस्मिक निरीक्षण किया। जांच में पता चला कि कृषक जोखन ने कोचिया श्याम लाल यादव से 50 बोरी धान खरीदा था और उसे समिति में बेचने की कोशिश कर रहा था। साथ ही, दो बोरी पुराना धान घर से लाया गया था। जांच में कोचिया का धान प्रमाणित होने पर दोनों को जब्त कर लिया गया। मौके पर पंचनामा तैयार कर 50 बोरी धान और दो बोरी पुराने धान को सुपुर्दगी में दे दिया गया।
अवैध कारोबारियों में हड़कंपप्रशासन की सख्ती और त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध कारोबार करने वालों में खलबली मच गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोषियों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महिला सशक्तिकरण की अद्भुत मिसालकोरिया : महिलाओं की आर्थिक स्वावलंबन की दिशा में उल्लेखनीय योगदान देने वाले कोरिया मिलेट्स कैफे को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने सोमवार को अम्बिकापुर में आयोजित एक कार्यक्रम में सम्मानित किया। इस कैफे को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा भी सराहा जा चुका है। बिहान योजना से बदली महिलाओं की किस्मत कोरिया कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी के मार्गदर्शन में बिहान योजना के तहत संचालित इस कैफे ने ग्रामीण महिलाओं के जीवन को पूरी तरह से बदल दिया है। कैफे में कार्यरत 37 महिलाएं, जिन्हें दीदी कहा जाता है, अब लखपति की श्रेणी में आ चुकी हैं। बीते एक वर्ष में कैफे ने करीब 1.20 करोड़ रुपये का कारोबार किया है, जिसमें 30 लाख रुपये का शुद्ध लाभ महिलाओं ने अर्जित किया है।
प्रधानमंत्री की प्रशंसाविगत माह प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कैफे की प्रमुख संचालनकर्ता सुश्री हिना खान से संवाद किया और उनके प्रयासों की सराहना की। प्रधानमंत्री ने इस पहल को महिला सशक्तिकरण और ग्रामीण अर्थव्यवस्था के विकास का एक आदर्श मॉडल बताया।
व्यापक आजीविका गतिविधियांमिलेट्स कैफे के अलावा बिहान समूह की महिलाएं मसाला निर्माण, अचार, बड़ी, पापड़, चावल, दाल, टेराकोटा और सब्जी उत्पादन जैसी आजीविका गतिविधियों में भी सक्रिय हैं। ये महिलाएं न केवल अपनी आर्थिक स्थिति सुधार रही हैं, बल्कि अन्य महिलाओं के लिए प्रेरणा बन रही हैं।
उपमुख्यमंत्री की बधाईसम्मान समारोह में उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने कहा, "कोरिया मिलेट्स कैफे महिला सशक्तिकरण का बेहतरीन उदाहरण है। यह पहल ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उन्हें नई पहचान दिलाने में सफल रही है।" कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने अपने सन्देश में कहा कि कोरिया मिलेट्स कैफे स्वावलंबन की दिशा में अन्य महिला समूह के लिए प्रेरणादायी है। उन्होंने सभी दीदियों को बधाई देते हुए कहा कठिन परिश्रम और लगन से ही यह सफलता हासिल हुई है। इसमें सभी की भागीदारी बढ़चढ़ कर रही है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : जिले के श्रम पदाधिकारी ने जानकारी दी है कि छत्तीसगढ़ भवन एवं सन्ननिर्माण कर्मकार मंडल के गठन से अभी तक ऐसे पंजीकृत श्रमिक, जिनकी पंजीयन की वैधता समाप्त हुए एक वर्ष या उससे अधिक हो चुके हैं वे नवीनीकरण पंजीयन 31 दिसम्बर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। समय पर नहीं नवीनीकरण नहीं होने पर अपंजीकृत माना जाएगा। इस सम्बंध में अधिक जानकारी हेतु मुख्यमंत्री श्रमिक सहायता केन्द्र 0771-3505050 में सम्पर्क करने की सुविधा है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : जिला प्रशासन ने बैकुण्ठपुर तहसील के तरगवां (हायर सेकेण्डरी स्कूल) में 27 दिसम्बर 2024 को जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने जिला अधिकारियों से कहा है कि उक्त शिविर में पहुंचकर महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में आम लोगों को अवगत करांए। श्रीमती त्रिपाठी ने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा है कि इस शिविर में बड़ी संख्या में आए और अपनी समस्याओं को दर्ज कराएं।बता दें जनसमस्या निवारण शिविर का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करना और जनहित के मुद्दों पर तत्परता से कार्यवाही करना है। इन शिविरों में जिला प्रशासन व विभिन्न विभागों के अधिकारी, जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे। शिविर के दौरान नागरिक अपनी शिकायतें दर्ज करवा सकेंगे और तुरंत आवश्यक सहायता प्राप्त कर सकेंगे। प्रशासन ने आम जनता से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर अपनी समस्याएं प्रस्तुत करने का आग्रह किया है, ताकि समय पर उनका निवारण हो सकें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
2047 तक विकसित जिला बनाने के लिए कार्ययोजना तैयार-कलेक्टरकोरिया : सुशासन सप्ताह के समापन व भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्मशती के अवसर पर जिला प्रशासन कोरिया द्वारा जिला पंचायत के मंथन कक्ष में फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश को सुना गया, जिसमें उन्होंने अटल जी को याद करते हुए उनकी जन्मशती को ‘‘अटल निर्माण वर्ष‘‘ के रूप में मनाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘अटल जी का विराट व्यक्तित्व और राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान ने भारत को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया। उनका जीवन हम सभी के लिए प्रेरणादायी है।‘‘
फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन और श्रद्धांजलिविधायक श्री भैयालाल राजवाड़े ने प्रदर्शनी का शुभारंभ करते हुए अटल जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा, ‘‘अटल जी का जीवन प्रेरणा और कर्तव्यनिष्ठा का प्रतीक है। उनकी दूरदृष्टि और नेतृत्व ने देश को एक सशक्त और विकसित राष्ट्र बनने की दिशा में अग्रसर किया। हमें उनके आदर्शों को आत्मसात कर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना चाहिए।‘‘
कोरिया के विकास की नई योजनाएंकार्यक्रम के दौरान कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने जिले को 2047 तक विकसित जिला बनाने के लिए तैयार कार्ययोजना पर प्रकाश डाला। कलेक्टर ने बताया कि पर्यटन विकास के लिए तीन जलप्रपातों को चिन्हित कर उनके विकास की योजना तैयार की गई है। होम स्टे जैसी योजनाओं को बढ़ावा देकर स्थानीय रोजगार के अवसर विकसित किए जाएंगे। कलेक्टर ने कहा कि जल संरक्षण को जन आंदोलन बनाने और महिलाओं की भागीदारी से जल शक्ति अभियान को सशक्त किया जाएगा, वहीं जिले को कुपोषण मुक्त बनाने के लिए विशेष योजनाएं लागू की जाएंगी।
सुशासन का संदेशजिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने अपने संदेश में कहा, ‘‘सुशासन का उद्देश्य तभी पूरा होगा जब शासन की योजनाएं हर जरूरतमंद तक पहुंचें। हमें अटल जी की नीतियों और विचारों से प्रेरणा लेते हुए इस दिशा में कार्य करना होगा।‘‘ कार्यक्रम में डॉ. राजकुमार शर्मा ने अटल जी की कालजयी कविता ‘‘गीत नया गाता हूं‘‘ का भावपूर्ण पाठ किया। यह प्रस्तुति अटल जी के साहित्यिक पक्ष को सामने लाती है, जो उनकी बहुमुखी प्रतिभा का प्रमाण है।
प्रदर्शनी के प्रति उत्साहयह फ़ोटो प्रदर्शनी दो दिनों तक जनता के लिए खुली रहेगी, जिसमें अटल जी के जीवन के महत्वपूर्ण क्षणों और उपलब्धियों को दर्शाने वाली तस्वीरें प्रदर्शित की गई हैं। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी, स्व-सहायता समूह की महिलाएं और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे। अटल जी के विचार और कृतित्व सभी के लिए प्रेरणा के स्त्रोत बने हुए हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जिले में पशु सखी उद्यमिता केंद्र का उद्घाटनजिले की महिलाओं में हुनर और जुनून की कोई कमी नहीं-कलेक्टरकोरिया : जिले में लखपति दीदी योजना के तहत महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के प्रयास तेजी से जारी हैं। इसी कड़ी में विकासखंड सोनहत के ग्राम कटगोड़ी में क्रांति महिला संकुल स्तरीय संगठन की सदस्य प्रमिला यादव (पशु सखी) ने अपने पशु सखी उद्यमिता केंद्र की शुरुआत की। इस केंद्र का उद्घाटन सोनहत-भरतपुर विधानसभा की विधायक श्रीमती रेणुका सिंह ने किया।
जिले की महिलाओं में हुनर और जुनून की कोई कमी नहीं कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने कहा है कि जिले की महिलाओं में हुनर और जुनून की कोई कमी नहीं है, उन्हें उचित मार्गदर्शन और अवसर की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन, स्व-सहायता समूह की महिलाओं के विकास के लिए कृतसंकल्प हैं। जिला कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी के निर्देश और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में बिहान स्व-सहायता समूह की महिलाएं लगातार उद्यमशीलता के कार्य में जुटी हुई हैं।
महिलाओं की प्रगति की नई राहकार्यक्रम के दौरान विधायक ने प्रमिला यादव के इस साहसिक कदम की सराहना की और कहा कि यह प्रयास जिले की महिलाओं के लिए प्रेरणादायक है। उन्होंने कहा, ‘लखपति दीदी योजना के अंतर्गत महिलाएं अपने जीवन में नए आयाम स्थापित कर रही हैं। स्व सहायता समूहों द्वारा शुरू किए गए उद्यम महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बना रहे हैं।‘
2600 लखपति दीदियों का लक्ष्यजिले में एक वर्ष के भीतर 2600 महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा गया है। अब-तक 1460 महिलाएं इस दिशा में कदम बढ़ा चुकी हैं। वित्तीय वर्ष के अंत तक ये सभी महिलाएं आर्थिक सशक्तिकरण के इस मील के पत्थर को हासिल कर लेंगी। वर्तमान में जिले में 4490 महिलाएं लखपति दीदी की श्रेणी में शामिल हो चुकी हैं।
समारोह में शामिल गणमान्यइस अवसर पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, सरपंच, क्रांति महिला संगठन की अध्यक्ष व सचिव, जिला पंचायत से डीपीएम श्री तरुण सिंह, ब्लॉक से बीपीएम मसत राम तथा प्रदान संस्था से कृपा शंकर और आकाश उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी अतिथियों ने महिलाओं के इन प्रयासों की प्रशंसा करते हुए इस दिशा में हरसंभव सहयोग देने का वादा किया।जिला प्रशासन और छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा चलाए जा रहे इन कार्यक्रमों से जिले की महिलाएं न केवल आत्मनिर्भर बन रही हैं, बल्कि पूरे समाज को भी सशक्त बना रही हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (डब्लूडीसी-पीएमकेएसवाई 2.0) के अंतर्गत बैकुण्ठपुर परियोजना में डब्लूडीटी सदस्य (यांत्रिकी और आजीविका) के पदों पर भर्ती हेतु आयोजित कंप्यूटर कौशल परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। अभ्यर्थियों की चयन सूची जिले की आधिकारिक वेबसाइट www.korea.gov.in उपलब्ध है। अभ्यर्थी चयन सूची का अवलोकन कर सकते हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : जनदर्शन कार्यक्रम में 17 दिसंबर को ग्राम बेलिया के ग्रामीणों ने हसदो नदी के पास ट्रांसफार्मर लगाने की मांग को लेकर कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी को आवेदन दिया। ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में स्थापित ट्रांसफार्मर को हटाए जाने से करीब 20 एकड़ क्षेत्र में लगी गेहूं और चना जैसी फसलें प्रभावित हो रही थीं।कलेक्टर ने इस मांग को गंभीरता से लेते हुए बिजली विभाग को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। विभाग ने तीन दिन के भीतर हसदो नदी के पास स्टॉप डेम में ट्रांसफार्मर स्थापित कर दिया।कृषकों को विशेष छूट का प्रावधान कनिष्ठ यंत्री, छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी, सोनहत ने बताया कि फिलहाल ट्रांसफार्मर चालू नहीं किया गया है, क्योंकि अब-तक किसी ग्रामीण ने कृषि पंप के लिए विद्युत कनेक्शन का आवेदन नहीं किया है। विभाग ने जानकारी दी कि 3 एचपी कनेक्शन के लिए 6000 यूनिट प्रति वर्ष और 5 एचपी कनेक्शन के लिए 7500 यूनिट प्रति वर्ष की छूट किसानों को दी जाती है।इसके लिए कृषकों को जमीन के दस्तावेजों के साथ आवेदन करना होगा। ग्रामीणों ने जताया आभारग्रामीणों ने त्वरित कार्रवाई के लिए कलेक्टर और बिजली विभाग का आभार प्रकट किया है। ट्रांसफार्मर से बिजली कनेक्शन लेने से फसलों को समय पर सिंचाई का लाभ मिलेगा, जिससे उनकी कृषि उत्पादकता में सुधार होने की संभावना है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : कलेक्टर के निर्देश पर खनिज विभाग द्वारा खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में निरीक्षण के दौरान दो वाहनों को अवैध खनिज परिवहन करते हुए पकड़ा गया।खनि अधिकारी भूषण कुमार पटेल और उनकी टीम द्वारा वाहन क्रमांक सीजी 16 सीएल 7672 (मिनी हाईवा) को अवैध रूप से रेत परिवहन करते हुए चालक श्री प्रेमचंद वाहन मालिक श्री अरूण साहु व सीजी 16 सीएच 9215 के वाहन चालक श्री रमेश यादव मालिक श्री कमलेश यादव को अवैध रेती परिवहन कर रहे थे।
दो वाहनों को मौके पर जप्त कर समीपस्थ थाना चरचा में अभिरक्षा में रखा गया। खनि विभाग ने छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियम 2015 के नियम 71 और खान और खनिज (विकास और विनियमन) अधिनियम 1957 के नियम 21 से 23 (ख) के तहत अर्थदण्ड की राशि खनिज मद में में जमा कराया जाएगा।जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध खनिज उत्खनन, परिवहन और भंडारण के खिलाफ कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। प्रशासन ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि वे अवैध खनन की सूचना तत्काल संबंधित विभाग को दें। जिला प्रशासन प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण और कानून के पालन के लिए प्रतिबद्ध है। इस प्रकार की कार्रवाई से अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाया जाएगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
ग्रामीणों से किया संवादकोरिया : सुशासन के एक वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में जनपद पंचायत सोनहत के ग्राम पंचायत बोडार में कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी की अगुवाई में श्सुशासन चौपाल‘ का आयोजन किया गया। आम के पेड़ के नीचे आयोजित इस चौपाल में ग्रामीणों से संवाद कर उनकी समस्याओं और सुझावों को सुना गया और शासन की योजनाओं की जानकारी दी गई।कलेक्टर की अपीलचौपाल में कलेक्टर ने आय, जाति और निवास प्रमाणपत्रों की प्रक्रियाओं को तेजी से पूरा करने पर जोर दिया। उन्होंने ग्रामीणों से आधार कार्ड को अपडेट कराने की अपील की और जल संरक्षण के महत्व को समझाते हुए नालों को बांधने और जल संचयन की दिशा में ठोस कदम उठाने का संदेश दिया।कलेक्टर ने कहा, "सुशासन का लक्ष्य है कि शासन की हर योजना का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। यह तभी संभव है जब प्रशासन और जनता के बीच मजबूत संवाद हो।" कार्यक्रम के दौरान स्वच्छता अभियान में योगदान देने वाली दीदियों को अभिनंदन पत्र और बैग देकर सम्मानित किया गया। विकलांग और वृद्धजनों को साल और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया, जिससे समाज के सभी वर्गों में समावेशिता और समानता का संदेश गया।चौपाल में उपस्थित ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना की और इसे शासन द्वारा जनता के करीब आने का सराहनीय प्रयास बताया। उन्होंने विश्वास जताया कि ऐसे कार्यक्रमों से गांवों में विकास की रफ्तार तेज होगी। ग्रामीणों ने अलग अलग कार्यों के लिए आवेदन भी दिए, जिसे परीक्षण उपरांत निराकरण किया जाएगा।चौपाल में मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, एसडीएम राकेश कुमार, और अन्य अधिकारियों ने भाग लिया। उन्होंने ग्रामीणों को राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी दी और उनका लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जनता से स्वच्छता की अपीलकोरिया : राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री रवि कुमार कुर्रे के नेतृत्व में झुमका बोट क्लब में विशेष सफाई अभियान चलाया गया। इस अवसर पर उप पुलिस अधीक्षक, नगर सेना, बाढ़, फायर ब्रिगेड एवं नगर पालिका के जवानों, अधिकारियों, कर्मचारियों ने श्रमदान कर झुमका डेम और उसके आसपास के क्षेत्रों को साफ किया।
एसपी की अपीलपुलिस अधीक्षक श्री रवि कुमार कुर्रे ने अभियान के दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार हम अपने घर को साफ रखते हैं, वैसे ही सार्वजनिक स्थलों को साफ रखना भी हमारी जिम्मेदारी है। उन्होंने जिलेवासियों से अपील की कि कूड़ा-कचरा केवल निर्धारित स्थानों पर ही डालें। साथ ही, झुमका डेम, नदियों और तालाबों में पॉलीथिन, प्लास्टिक की बोतलें और अन्य गंदगी नहीं फेंकने का आग्रह किया। एसपी ने कहा कि स्वच्छता न केवल हमारे स्वास्थ्य के लिए जरूरी है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण के लिए भी महत्वपूर्ण है।
उन्होंने सभी से सतत रूप से स्वच्छता अभियान में भाग लेने और इसे आदत बनाने की अपील की। इस अभियान ने स्थानीय जनता को प्रेरित किया और झुमका बोट क्लब को स्वच्छ बनाने की दिशा में सकारात्मक पहल की। इस अभियान में नगर पालिका परिषद बैकुंठपुर ने विशेष सहयोग प्रदान किया। अभियान में शामिल सभी लोगों ने स्वच्छता का संकल्प लेते हुए बोट क्लब और उसके आस-पास की जगह को स्वच्छ बनाया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सौर ऊर्जा ग्रीन एनर्जी है और पर्यावरण के अनुकूलकोरिया : प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना कोरिया जिले में तेजी से लोकप्रिय हो रही है। इस योजना का उद्देश्य घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाकर बिजली बिल से मुक्ति दिलाना और ऊर्जा आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देना है।
39 हितग्राहियों ने कराया पंजीयनजिले में 300 घरों में सोलर रूफटॉप प्लांट लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। अब-तक 39 लाभार्थियों ने इस योजना के लिए पंजीयन करवा लिया है। वहीं, मोबाइल ऐप के माध्यम से 2,000 से अधिक लोगों ने रुचि दर्ज कराई है।
हितग्राहियों को राहतबैकुंठपुर-तलवापारा निवासी श्री विष्णु पटेल और स्कूलपारा निवासी श्री मिथिलेश कुमार ने क्रमशः 3 किलोवाट और 2 किलोवाट के सोलर पैनल लगवाने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि इस योजना की जानकारी समाचार पत्रों से मिली और उन्होंने तुरंत विद्युत विभाग से संपर्क किया। दोनों लाभार्थियों ने कहा कि इससे न केवल बिजली बिल में राहत मिलेगी, बल्कि वे ऊर्जा आत्मनिर्भर भी बनेंगे।
सब्सिडी का लाभयोजना के तहत, सोलर पैनल की कुल लागत का एक हिस्सा सरकार द्वारा सब्सिडी के रूप में दिया जा रहा है। दो किलोवाट तक की सौर इकाई पर 60 प्रतिशत सब्सिडी। दो से तीन किलोवाट तक की क्षमता पर 40 प्रतिशत सब्सिडी दी जा रही है। अधिकतम 78,000 रुपये तक की सब्सिडी दी जा रही है।
पंजीयन प्रक्रियायोजना का लाभ लेने के लिए नागरिकों को ऑनलाइन पंजीयन करना होगा। पंजीयन के बाद पात्र हितग्राहियों को बैंक खाते की जानकारी और कैंसिल चेक जमा करना होगा। सब्सिडी की प्रक्रिया पूर्ण होने में लगभग 30 दिन का समय लगेगा।
कलेक्टर ने की अपीलकलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने जिलेवासियों से योजना का लाभ उठाने की अपील की है। उन्होंने कहा, ‘सौर ऊर्जा ग्रीन एनर्जी है और यह पर्यावरण के अनुकूल है। छत पर सोलर पैनल लगाने से बिजली मुफ्त में उपलब्ध होगी और बची हुई बिजली पावर कंपनी को देकर अतिरिक्त लाभ भी मिलेगा।‘ कलेक्टर ने आम बिजली उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के पोर्टल या मोबाइल ऐप पर पंजीयन कराकर अपने घर को सौर ऊर्जा से रोशन करें और ऊर्जा आत्मनिर्भर बनें।