-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
शहर में अटैच स्वास्थ्य कर्मियों को तत्काल रिलीव करने दिए सख्त निर्देश
बिलासपुर : कलेक्टर श्री अवनीश शरण ने आज ग्रामीण अस्पतालों और राजस्व शिविरों का जायजा लिया। उन्होंने स्टाफ की कमी से जूझ रहे दगौरी अस्पताल की अव्यवस्था पर गहरी नाराजगी जताई। यहां के स्वास्थ्य कर्मी शहरी अस्पतालों में संलग्न है। उन्होंने तुरंत संलग्नता समाप्त करते हुए उन्हें कार्यभार ग्रहण करने के सख्त निर्देश दिए है। अन्यथा वेतन रोक कर निलंबन की कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर ने बिल्हा तहसील के अमेरी अकबरी और बोदरी तहसील के सिलपहरी में आयोजित राजस्व शिविरों का भी जायजा लिया। इसके अलावा सिलपहरी के उप स्वास्थ्य केन्द्र का भी निरीक्षण किया।
कलेक्टर ने दगौरी पीएचसी और सिलपहरी के उप स्वास्थ्य केन्द्र का बारीकी से निरीक्षण किया। दगौरी में शौचालय की साफ-सफाई न होने पर कलेक्टर बिफरे। बताया गया कि यहां हर माह 10-15 प्रसव होता है। प्रतिदिन 80-90 ओपीडी होती है। मेडिकल ऑफिसर ने बताया कि यहां फार्मासिस्ट सहित अन्य स्टाफ की कमी है। यहां के फार्मासिस्ट लीलावती मांझी, नेत्र सहायक संगीता गेडाम, पर्यवेक्षक श्री प्रफुल्ल कुमार सिंह शहरी क्षेत्र में संलग्न है। कलेक्टर ने सीएचएचओ को इनकी संलग्नता समाप्त कर दगौरी में कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए हैं। अन्यथा वेतन रोक कर इन पर निलंबन की कार्यवाही की जाएगी।
कलेक्टर ने सिलपहरी में आयोजित राजस्व शिविर का भी जायजा लिया। यहां किसानों को किसान किताब बांटा। ग्रामीणों से चर्चा कर खेती-किसानी सहित अन्य जानकारी ली। उन्होंने पूछा कि राशन ठीक से मिल रहा है कि नहीं ग्रामीणों ने बताया कि राशन हर महिने मिल रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि पानी की समस्या है।कलेक्टर ने सभी से अपील की कि गर्मी के मौसम में धान की फसल न लें। अन्य फसलें जैसे सब्जी, गेहूं की फसलें गर्मी के मौसम में ले जिसमें पानी की आवश्यकता कम होती है। उन्होंने अमेरी अकबरी में आयोजित राजस्व शिविर का भी जायजा लिया। यहां कुल 22 आवेदन मिले। कलेक्टर ने सभी आवेदनों का निराकरण जल्द करने के निर्देश दिए। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बिलासपुर : भारत सरकार द्वारा पद्म पुरस्कार श्रृंखला के तहत वर्ष 2026 में पदम् विभूषण, पद्म भूषण तथा पद्म श्री पुरस्कार प्रदान करने के लिए निर्धारित पात्रता एवं मापदंड के अनुरूप स्पष्ट अनुशंसा सहित योग्य एवं पात्र व्यक्तियों के नामांकन प्रस्ताव आमंत्रित किये जा रहे हैं। नामांकन प्रस्ताव उपलब्ध कराने की अंतिम तिथि 30 जून 2025 है।
पद्म पुरस्कार देश का सर्वाेच्च नागरिक पुरस्कार है। यह पुरस्कार भारत सरकार द्वारा कला, साहित्य और शिक्षा, खेल चिकित्सा, सामाजिक कार्य, विज्ञान और इंजीनियरिंग, सार्वजनिक मामलों आदि में विशिष्ट और असाधारण उपलब्धियों एवं सेवा के लिए प्रदान किया जाता है। कोई भी व्यक्ति, किसी जाति, व्यवसाय, हैसियत या लिंग के भेदभाव के बिना इन पुरस्कारों के लिए पात्र हैं। इन पुरस्कारों से संबंधित विधान और नियमावली वेबसाईट http://awards.gov.in पर उपलब्ध है।
पद्म पुरस्कारों हेतु निर्धारित पात्रता एवं मापदंड के अनुरूप स्पष्ट योग्य एवं पात्र व्यक्ति कार्यालय सहायक संचालक खेल एवं युवा कल्याण, सीपत रोड, सरकंडा, बिलासपुर एवं स्व. बी आर यादव राज्य खेल प्रशिक्षण केन्द्र बहतराई में नामांकन प्रस्ताव जमा कर सकते हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बिलासपुर : कृषि उत्पादन आयुक्त की अध्यक्षता में 24 अप्रैल को सवेरे 10.30 बजे से जिला पंचायत सभागार, जिला जांजगीर-चांपा में संभागीय बैठक आयोजित की गई है। बैठक में रबी वर्ष 2024-25 की समीक्षा तथा खरीफ वर्ष 2025 के कार्यक्रम का निर्धारण किया जाएगा। बैठक में सर्वसंबंधितों को समय पर उपस्थित होने कहा गया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बिलासपुर : कृषि मास मीडिया समिति की बैठक 24 अप्रैल को संभागीय संयुक्त संचालक कृषि द्वारा गूगल मीट (https://meet.google.com/pyt-wxis-sku) के माध्यम से ऑनलाईन दोपहर 12 बजे अयोजित होगी। बैठक में माह मई 2025 में आकाशवाणी केन्द्र, बिलासपुर के माध्यम से किसानवाणी कार्यक्रम के अंतग्रत प्रसारण होने वाले विषय एवं वार्ताकार तय किये जायेंगे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बिलासपुर : कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक अवनीश कुमार शरण ने जिले की तीन दृष्टिबाधित स्कूली बच्चों को मोबाइल फोन, की बोर्ड और ओटीजी केबल प्रदान किए। समग्र शिक्षा की समावेशी शिक्षा योजना के तहत उन्हें ये सहायक उपकरण निःशुल्क वितरित किए। लाभान्वित दृष्टिबाधित बच्चों में शुभम सूर्यवंशी, पूर्व माध्यमिक शाला मंगला, शहरी स्त्रोत केन्द्र बिलासपुर, कु. अनुष्का पूर्व माध्यमिक शाला हरदीकला विकासखण्ड बिल्हा, कु. निशा मरावी, प्राथमिक शाला खरगहनी विकासखण्ड कोटा शामिल हैं।
हितग्राही बच्चों एवं उनके रिसोर्स पर्सन को दिनांक 24 अप्रैल से 26 अप्रैल 2025 तक रायपुर में शैक्षिक आवश्यकता पूर्ति हेतु मोबाईल के अनुप्रयोग का प्रशिक्षण दिया जावेगा। समग्र शिक्षा के अंतर्गत विशेष आवश्यकता वाले बच्चों (दिव्यांग) हेतु समावेशी शिक्षा योजना संचालित है। जिसके अंतर्गत विशेष आवश्यकता वाले बच्चों का चिन्हांकन, शिक्षक एवं पालकों का उन्नमुखीकरण कार्यक्रम तथा बच्चों की आवश्यकता अनुसार उन्हें सहायक उपकरण उपलब्ध कराया जाता है।कलेक्टर ने लाभान्वित बच्चों से उनके शैक्षिक गतिविधियों के संबंध में चर्चा की तथा संबंधित शिक्षकों, बीआरपी एवं स्पेशल एजुकेटर को संवेदनशीलता के साथ कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया। इस अवसर पर श्री ओम पाण्डेय, जिला मिशन समन्वयक, डॉ. अखिलेश तिवारी, सहायक कार्यक्रम समन्वयक, श्रीमती पूर्णिमा खोब्रागढे, बीआरपी, सुश्री सुष्मिता दिवाकर, श्री उत्तम भारद्वाज, श्री भूपेन्द्र चंद्राकर स्पेशल एजुकेटर, शिक्षक श्री पुष्पेन्द्र गुप्ता एवं पालक उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बिलासपुर संभाग के जन सूचना अधिकारी, प्रथम अपीलीय अधिकारी हुए शामिल
बिलासपुर : सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के व्यापक प्रचार- प्रसार एवं प्रभावी क्रियान्वयन के लिए संभाग स्तर पर प्रार्थना सभा भवन में संभागायुक्त कार्यालय बिलासपुर द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बिलासपुर संभाग एवं नवगठित जिला शक्ति और सारंगढ़ भिलाईगढ़ के जन सूचना अधिकारी, प्रथम अपीलीय अधिकारी शामिल हुए।
कार्यशाला के प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कमिश्नर श्री महादेव कावरे ने कहा कि आपके मन में जो भी प्रश्न है उन सब का इस जवाब कार्यशाला में मिलेगा। उन्होंने कहा कि कार्यशाला का उद्देश्य अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन में आपको आने वाली दिक्कतों को दूर करना है। हालांकि इस अधिनियम को लागू हुए काफी समय हो चुका है लेकिन फिर भी कुछ नए नियम जुड़ते हैं, जिसकी जानकारी आपको होनी चाहिए। कमिश्नर श्री कावरे ने कहा कि वर्तमान समय डिजिटलाइजेशन का है ऐसे में डिजिटल जानकारी को सूचना के अधिकार के तहत उपलब्ध कराना है या नहीं, यदि कराना है तो उसके क्या प्रावधान है ऐसी कई बातें हैं जिनको लेकर आपके मन में प्रश्न होंगे जिनका उत्तर कार्यशाला में मिलेगा, उन्होंने ससभी से कार्यशाला में सक्रिय रूप से सहभागिता की अपील की।
कार्यशाला में मास्टर ट्रेनर श्रीमती गीता दीवान एवं श्री अतुल वर्मा ने सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 से संबंधित महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी देते हुए ऑन लाइन आवेदन से संबंधित प्रक्रिया और उसके निराकरण के विषय में जानकारी दी।अतुल वर्मा ने कहा कि अधिनियम की धारा 2 से लेकर 11 तक की धारा जन सूचना अधिकारी के लिए महत्वपूर्ण है जिसका गहनता से अध्ययन सभी कर लें, इससे काम करने में आसानी होगी। कार्यशाला में प्रतिभागियों ने प्रश्न पूछकर अपनी शंकाओं का समाधान भी किया।
कार्यशाला में हाउसिंग बोर्ड के एडिशनल कमिश्नर श्री अजीत पटेल, जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता श्री अरुण कुमार साय, राज्य सूचना आयोग से श्री प्रदीप गौर उपस्थित थे, कार्यशाला में प्रतिभागी के रूप में बिलासपुर संभाग के विभिन्न कार्यालयों के जन सूचना अधिकारी/ प्रथम अपीलीय अधिकारी सहित नवगठित जिला शक्ति और सारंगढ़ बिलाईगढ़ के जन सूचना अधिकारी/ प्रथम अपीलीय अधिकारी संभागीय कार्यालय बिलासपुर से उपायुक्त(रा.)श्रीमती डॉ.स्मृति तिवारी, उपायुक्त (वि.) श्री संतोष सिंह ठाकुर,लेखाधिकारी श्री मूलधर प्रसाद जायसवाल उपस्थित थे।कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन उपायुक्त (रा.)श्रीमती डॉ.स्मृति तिवारी ने किया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
विधायकों एवं जनप्रतिनिधियों ने हितग्राहियों के घर पहुंचकर किया सर्वे
आवासहीन एवं कच्चे मकान वाले परिवारों के सर्वेक्षण का विशेष अभियान
जिले में 30 अप्रैल तक चलेगा मोर दुआर-साय सरकार महाभियानबिलासपुर : प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण आवास प्लस 2.0 के तहत सर्वेक्षण के लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के विशेष पहल पर 15 दिवसीय मोर दुआर-साय सरकार महाभियान शुरू किया गया है। यह अभियान 30 अप्रैल तक चलेगा। बिलासपुर सहित पूरे राज्य में यह महाअभियान शुरू हो गया है। आज जिले के विधायकों सहित जनप्रतिनिधियों ने चारो ब्लॉक में हितग्राहियों के घर पहुंचकर सर्वे किया। जनप्रतिनिधयों के पहुंचने पर ग्रामीणों में भारी उत्साह दिखाई दिया। मोर दुआर-साय सरकार महाभियान का उद्देश्य छत्तीसगढ़ के ऐसे ग्रामीण परिवारों की पहचान करना है, जिन्हें अब तक किसी भी आवासीय योजना के तहत पक्का आवास नहीं मिल सका है। उन्हें पक्के आवास की सुविधा उपलब्ध कराना है।जनपद पंचायत बिल्हा के ग्राम पंचायत दगोरी में विधायक श्री धरमलाल कौशिक द्वारा हितग्राही ज्योति देवार के घर पहुंचकर सर्वे किया गया। जनपद पंचायत बिल्हा के ग्राम पंचायत बेलतरा में विधायक श्री सुशांत शुक्ला द्वारा हितग्राही निर्मला बाई मरावी और नहर बाई मानिकपुरी के घर पहुंचकर सर्वे किया गया। जनपद पंचायत तखतपुर के ग्राम पंचायत भीमपुर में विधायक श्री धरमजीत सिंह द्वारा हितग्राही श्रीमती ललित बाई श्रीवास एवं श्रीमती सरस्वती श्रीवास के घर पहंुचकर सर्वे किया गया।जनपद पंचायत कोटा के ग्राम लालपुर मे ‘मोर दुवार साय सरकार’ अभियान के तहत आवास प्लस 2.0 आवास सर्वेक्षण पखवाड़ा का विधायक श्री अटल श्रीवास्तव के द्वारा आरंभ किया गया। जिसमे विधायक द्वारा श्री परमेश्वर राजपूत के परिवार का प्रतीकात्मक सर्वे किया गया। जनपद पंचायत मस्तूरी के ग्राम पंचायत बेल्टुकारी में विधायक श्री दिलीप लहरिया द्वारा हितग्राही श्री बालूराम मनहर, श्रीमती परमेश्वरी साहू और श्रीमती सुकृता साहू के घर पहुंचकर सर्वे किया गया।इस महाभियान में जिले के प्रत्येक गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना प्लस 2.0 के हितग्राहियों के सर्वेक्षण का कार्य पूरा किया जाएगा, ताकि योजनांतर्गत आवास की स्वीकृति एवं निर्माण कार्य कराया जा सके। यह महाभियान तीन चरणों में संचालित होगा। पहले चरण में 15 से 19 अप्रैल के बीच जिला और ब्लॉक स्तर पर आयोजित किए जा रहे हैं। दूसरे चरण में 20 से 28 अप्रैल तक सभी ग्रामों में ग्राम सभाएं आयोजित कर घर-घर जाकर पात्र परिवारों का सर्वेक्षण किया जाएगा। तीसरे चरण में 29 और 30 अप्रैल को सभी सर्वेक्षणों की पुष्टि, ग्राम सभा की स्वीकृति और सत्यापन कर अंतिम रिपोर्ट तैयार कर राज्य कार्यालय को भेजी जाएगी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
उप संचालक कृषि ने की अपीलबिलासपुर : उप संचालक कृषि ने बताय कि किस तरह किसान असली और नकली खाद में अंतर कर सकते हैं। उन्होंने पहचान के कुछ आसान तरीके बताएं है। इन दिनों खरीफ फसलों की बुवाई चालू होने वाला है। ऐसे में ज्यादातर किसान डीएपी, यूरिया आदि उर्वरक डालकर ही बुवाई करते हैं। किसान को नुकसान तब होता है जब ज्यादा से ज्यादा खाद डालने के बाद भी अच्छी पैदावार नहीं मिलती है। सबसे ज्यादा जिम्मेदार कहीं ना कहीं नकली खाद होती है। इस मिलावट के दौर में किसानों को ये फिक्र रहता है कि जो खाद (Fertilizer) वह अपने पेड़-पौधों पर ड़ाल रहें है क्या वो असली है या नकली। ऐसे में नकली खाद की पहचान करना बहुत ज्यादा जरूरी है।डीएपी खाद की पहचान:- इसके कुछ दानों को हाथ में लेकर तंबाकू की तरह उसमें चूना मिलाकर मलें। अगर उसमें से तेज गंध निकले जिसे सूंघना मुश्किल हो जाये तो समझें कि ये डीएपी असली है। एक दूसरी विधि भी है। डीएपी के कुछ दाने धीमी आंच पर तवे पर गर्म करें यदि ये दाने फूल जाते है तो समझ लें यही असली डीएपी है। उधर नकली डीएपी खाद सख्त, दानेदार और भूरे व काले रंग की होती है। अगर आप इसको अपने नाखूनों से तोड़ने की कोशिश करेंगे तो यह आसानी से नहीं टूटेगा। तो आप समझ लीजिए यह नकली खाद है।यूरिया खाद की पहचानः- यूरिया के दाने सफेद और चमकदार होते हैं। आकार में एक समान व गोल आकार के होते हैं। यह पानी मे पूरी तरह से घुल जाते हैं। असली यूरिया के घोल को छूने पर ठंडा महसूस होता है। उधर नकली यूरिया खाद के दानों को तवे पर गर्म करके देखें, यदि इसके दाने पिघलें नहीं तो समझो यह यूरिया खाद नकली है। क्योंकि असली यूरिया के दाने गर्म करने पर आसानी से पिघल जाती हैं।सुपर फास्फेट (राखड़) खाद की पहचानः- यह खाद पावड़र और दानेदार के रूप में मिलता है, इसकी असली पहचान इसके सख्त दाने और इसका भूरा काला बादामी रंग होता है। इसके कुछ दानों को तवा में गर्म करें अगर ये नहीं फूलते है तो समझ लें यही असली सुपर फास्फेट है। ध्यान रखें कि गर्म करने पर डीएपी व अन्य काम्प्लेक्स के दाने फूल जाते है जबकि सुपर फास्फेट के नहीं इस प्रकार इसकी मिलावट की पहचान आसानी से की जा सकती है। सुपर फास्फेट नाखूनों से आसानी से न टूटने वाला उर्वरक है। ध्यान रखें इस दानेदार उर्वरक में मिलावट बहुधा डीएपी व एनपीके मिक्स्चर उर्वरकों के साथ की जाने की संभावना बनी रहती है।पोटाश खाद की पहचानः- असली पोटाश के दाने हमेशा खिले-खिले रहते हैं। पोटाश की असली पहचान इसका सफेद नमक व लाल मिर्च जैसा मिश्रण ही होता है। उधर नकली पोटाश की पहचान के लिए आप उसके दानों पर पानी की कुछ बूंदे डाल दें, इसके बाद अगर ये आपस मे चिपक जाते हैं तो समझ लेना कि ये नकली पोटाश है। क्योंकि पोटाश के दाने पानी मे डालने पर कभी भी नहीं चिपकते हैं। अपने खेत में खाद डालने के लिए किसान भाई खाद खरीदने से पहले इसी तरह असली और नकली खाद की पहचान जरूर कर लें। पोटाश पानी में घुलने पर इसका लाल भाग पानी में ऊपर तैरता रहता है।जिंक सल्फेट (सूक्ष्म पोषक तत्व) खाद की पहचान:- इसकी असली पहचान इसके दाने हल्के सफेद पीले तथा भूरे बारीक कण के आकार के होते है। जिंक सल्फेट में प्रमुख रूप से मैगनीशियम सल्फेट की मिलावट की जाती है। भौतिक रूप से सामान्य होने के कारण इसके असली व नकली की पहचान करना कठिन होता है। डीएपी के घोल मे जिंक सल्फेट का घोल मिलाने पर थक्केदार घना अवशेष बनाया जाता है। जबकि डीएपी के घोल में मैगनीशियम सल्फेट का घोल मिलाने पर ऐसा नही होता है। अगर जिंक सल्फेट के घोल में पलती कास्टिक का घोल मिलायें तो सफेद मटमैला मांड जैसा अवशेष बनता है। अगर इसमें गाढ़ा कास्टिक का घोल मिला दें तो ये अवशेष पूर्णतया घुल जाता है। अगर जिकं सल्फेट की जगह पर मैगनीशियम सल्फेट का प्रयोग किया जाए तो अवशेष नहीं घुलता है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बिलासपुर : राजस्व पखवाड़ा के तहत 17 अप्रैल को 20 गांवों में शिविर आयोजित किये जाएंगे। इनमें बिलासपुर तहसील में कुदुदण्ड स्थित सेफर स्कूल एवं जरहाभाठा स्थित जमुना प्रसाद वर्मा कॉलेज, बेलतरा तहसील में ग्राम पंचायत लिम्हा एवं ग्राम पंचायत खैरा-ड, बिल्हा तहसील मेें अमेरी अकबरी, बोदरी तहसील में ग्राम पंचायत भवन मगरउछला एवं ग्राम पंचायत भवन सिलपहरी,मस्तूरी तहसील में कोनी, सीपत तहसील में सीपत, पचपेड़ी तहसील में सुकुलकारी एवं लोहर्सी, तखतपुर तहसील में सांस्कृतिक भवन तखतपुर एवं ग्राम पंचायत भवन पोडी, सकरी तहसील में अमसेना, भकुर्रा नवापारा, जोकी एवं उसलापुर, कोटा तहसील में अमाली, रतनपुर तहसील में ग्राम पंचायत भवन कंचनपुर, बेलगहना तहसील में लमरीडबरी एवं बेलगहना में आयोजित होंगे शिविर। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
किसानों को बांटे किसान किताब, शिविर को लेकर ग्रामीणों में उत्साह
अस्पतालों का किया औचक निरीक्षण
बिलासपुर : कलेक्टर श्री अवनीश शरण ने आज राजस्व पखवाड़ा के तहत आयोजित शिविरों का जायजा लिया। उन्होंने शिविर में किसानों को किसान किताब बांटा। राजस्व पखवाड़ा के तहत अब तक 2934 आवेदन मिले हैं जिनमें से 1673 आवेदन का निराकरण कर लिया गया है। ज्यादातर आवेदन आय, जाति, निवास, डिजीटल हस्ताक्षर, अभिलेख त्रुटि सुधार के मिले है। इन शिविरों को लोगों का अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। कलेक्टर ने इसके अलावा अस्पतालों का भी औचक निरीक्षण कर जरूरी निर्देश दिए।कलेक्टर सबसे पहले बहतराई में आयोजित राजस्व शिविर पहुंचे। उन्होंने शिविर में आए आवेदनों की प्रकृति जानी। ग्रामीणों से चर्चा कर उनकी समस्याएं सुनी। यहां 10 आवेदन मिले थे, जिनमें से 03 आवेदनों का मौके पर ही निराकरण कर लिया गया। कलेक्टर ने श्री वेदराम, मुकेश साहू, गायत्री बाई यादव को ऋण पुस्तिका का वितरण किया। इसके बाद कलेक्टर सकरी तहसील के ग्राम पाड़ में आयोजित शिविर में पहुंचे। यहां कुल 14 आवेदन मिले जिनमें से 12 आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया गया।कलेक्टर ने शिविर स्थल पर बैठक लेकर ग्रामीणों की अन्य जरूरतें एवं समस्याएं भी सुनी और इनके निराकरण के निर्देश मौजूद अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने मेण्ड्रा में किसानों से चर्चा कर उनकी समस्याएं जानी। भू-अभिलेख शाखा से मिली जानकारी के अनुसार 15 अप्रैल तक 2934 आवेदन मिले हैं। इनमें बिलासपुर तहसील के 551, बेलतरा के 199, बिल्हा के 193, बोदरी के 417, मस्तूरी के 259, सीपत के 130, पचपेड़ी के 102, तखतपुर के 272, सकरी के 378, कोटा के 59, रतनपुर के 144 और बेलगहना के 230 आवेदन शामिल है।अस्पतालों का किया औचक निरीक्षण-कलेक्टर ने मोपका उप स्वास्थ्य केन्द्र, लिंगियाडीह शहरी प्राथमिक केन्द्र और सकरी उप स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने अस्पतालों की व्यवस्था पर संतुष्टि जाहिर की। प्रसव कक्ष, महिला-पुरूष वार्ड सहित पूरे अस्पताल का बारीकी से निरीक्षण किया। लिंगियाडीह अस्पताल में निर्माण कार्य का भी जायजा लिया । सकरी उप स्वास्थ्य केन्द्र में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान बिलासपुर एसडीएम श्री मनीष साहू, तखतपुर एसडीएम शिव कंवर भी मौजूद थे । -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बिलासपुर : साइकेट्रिक सोशल वर्कर की भर्ती प्रक्रिया अंतर्गत निजी संस्थाओं के कार्य अनुभव को मान्य नहीं किया जाएगा। पूर्व में जारी विज्ञापन में लिपिकीय त्रुटि का सुधार करते हुए स्पष्ट कर दिया गया है। जिला कार्यालय की वेबसाइट में भी शुद्धि पत्र को अपलोड कर दिया गया है। आवेदन की अंतिम तिथि 19 अप्रैल 2025 है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बिलासपुर : अग्नि सुरक्षा सेवा सप्ताह के अंतर्गत आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में फायर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया । इस दौरान अग्निशमन विभाग के जिला अग्निशमन अधिकारी श्री दीपांकुर नाथ ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार सभी कर्मचारियों को अग्नि एवं अग्नि दुर्घटना के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी दी । इस दौरान फायर ट्राएंगल, एक्टिंग्विशिंग मीडिया के बारे में बताया गया। कौन से टाइप के फायर को किस प्रकार के फायर एक्सटिंग्विशर की मदद से बुझाया जा सकता है, इस बारे में बताया गया।अग्निशमन के कर्मचारी तथा एसडीआरएफ के जवानों ने मॉक ड्रिल करके दिखाया । साथ ही आगजनी की घटना होने पर क्या करें और क्या नहीं करें, इस संबंध में जानकारी दी गई । इस कार्यक्रम के दौरान डीएसपी मुख्यालय श्रीमती रश्मित कौर चावला, सिविल लाइन थाना प्रभारी श्री साहू तथा पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभी कर्मचारियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया ।श्री दीपांकुर नाथ जिला अग्निशमन अधिकारी ने बताया किसी भी घटना, दुर्घटना होने पर पुलिस फर्स्ट रिस्पॉन्डेट होती है जो घटना स्थल पर पहुंचती है। अतः पुलिस को फायर एक्सटिंग्विशर की जानकारी होना आवश्यक है। इस उद्देश्य से आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया । श्री नाथ ने शहर वासियों से आग के प्रति सजग, जागरूक एवं एकजुट होने का अनुरोध किया है । -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
*अग्नि दुर्घटना के शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि*
बिलासपुर : नगरसेना, अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाऐं तथा एसडीआरएफ मुख्यालय छत्तीसगढ़ नवा रायपुर के निर्देशानुसार दिनांक 14अप्रैल से 20 अप्रैल 2025 तक अग्नि सुरक्षा सप्ताह मनाया जाता है। आज से 81 वर्ष पूर्व 14 अप्रैल 1944 को मुंबई के विक्टोरिया डॉक यार्ड पर एक आयुध से भरे पानी जहाज में अग्नि दुर्घटना हुई थी। इसमें सैकड़ों लोगों की जान गई थी। जिसमें लगभग 66 अग्निशमन के कर्मचारी भी शामिल थे। तब से प्रतिवर्ष अग्नि दुर्घटना में शहीद अग्निशमन के कर्मचारी को श्रद्धांजलि देने एवं आम जनता को अग्नि दुर्घटना के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से 14 अप्रैल से अग्नि सुरक्षा सप्ताह मनाया जाता है। इस पूरे सप्ताह में अग्निशमन विभाग द्वारा रैली, बैनर, पोस्टर, निबंध प्रतियोगिता, मॉक ड्रील आदि माध्यम से प्रचार-प्रसार कर आम जनता को अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जाता है।
इसी अनुक्रम में आज जिला बिलासपुर में अग्नि सुरक्षा सप्ताह के पहले दिन 14 अप्रैल को अग्नि सुरक्षा जागरूकता हेतु डी.आई.जी नगरसेना एसडीआरएफ एस. के. ठाकुर द्वारा सवेरे साढ़े 8 बजे हरि झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। जिला अग्निशमन अधिकारी श्री दीपांकुर नाथ के नेतृत्व में फायर जागरूकता रैली निकाली गई। रैली बिलासपुर के मुख्य चौक चौराहे - मुंगेली नाका से प्रारंभ होकर नेहरू चौक-कम्पनी गार्डन-गोल बजार-श्याम टॉकिज-गांधी चौक-तारबहार चौक-श्रीकांत वर्मा मार्ग-व्यापार विहार चौक-रिंग रोड 2-मंगला चौक होते हुये वापस मुंगेली नाका के पास संपन्न हुई। इस फायर रैली कार्यक्रम के द्वारा बिलासपुर की जनता को अग्नि से सावधान रहने, अग्नि से बचाव एवं अग्नि दुर्घटना में क्या करें एवं क्या नहीं करें, इस संबंध में जानकारी दी गई।
रैली के दौरान श्री एस. के. ठाकुर डी.आई.जी. एवं संचालक, एसडीआरएफ प्रशिक्षण केन्द्र परसदा बिलासपुर तथा प्रभारी डिवीजनल कमाण्डेन्ट एवं श्री दीपांकुर सामुएल नाथ जिला सेनानी एवं जिला अग्निशमन अधिकारी नगर सेना बिलासपुर के अतिरिक्त नगरसेना, एसडीआरएफ (परसदा एवं बिलासपुर), फायर के कर्मचारी के अलावा नगरसेना के लगभग 2 सौ महिला/पुरूष नगर सैनिकों ने उत्साह के साथ रैली में भाग लिया।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बिलासपुर: कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश पर दो बोर गाड़ी जब्त कर लिए गए। सकरी तहसील के ग्राम खरकेना में प्रतिबंध के बावजूद बोर खनन कार्य किया जा रहा था। गौरतलब है कि कलेक्टर ने जिले को जलाभाव क्षेत्र घोषित किया है। बिना अनुमति के बोर खनन पर रोक लगा दी है। एक सप्ताह पहले ही आदेश जारी किए गए हैं। केवल सरकारी एजेंसी पीएचई और नगरीय निकाय ही पेयजल के लिए बोर खनन का कार्य कर सकते हैं। आदेश का उल्लंघन करते हुए बोर खनन की शिकायत सवेरे कलेक्टर को मिली। उन्होंने सकरी तहसीलदार आकाश गुप्ता को तत्काल मौके पर रवाना किया। तहसीलदार ने खरकेना पहुंचकर जांच शुरू की। खनन कराने की कोई अनुमति उनके पास उपलब्ध नहीं था। दो गाड़ी थे। दोनों को जब्त कर हिर्री थाने में खड़ी कर दी गई है। जिला दंडाधिकारी के आदेश पर छत्तीसगढ़ जल परिरक्षण अधिनियम 1986 के प्रावधानों के तहत आगे की कार्रवाई की जा रही है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बिलासपुर : राज्यपाल श्री रमेन डेका आज बिलासपुर के लखीराम ऑडिटोरियम में आयोजित मध्यदेशीय वैश्य महासभा के राष्ट्रीय सम्मेलन में शामिल हुए। सम्मेलन की अध्यक्षता समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. विमल कुमार गुप्ता ने की। स्थानीय विधायक श्री अमर अग्रवाल भी इस अवसर पर उपस्थित थे। राज्यपाल श्री डेका ने दीप प्रज्ज्वलित कर सम्मेलन का शुभारंभ किया।मुख्य अतिथि की आसंदी से राज्यपाल ने बिलासपुर में राष्ट्रीय स्तर के सम्मेलन आयोजित करने के लिए बधाई दी। उन्होंने व्यापार के साथ-साथ समाज सेवा के कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए महासभा की सराहना की। उनके सेवा कार्य को अन्य समाज के लिए अनुकरणीय बताया।मुख्य अतिथि की आसंदी से राज्यपाल ने कहा कि समाज में नशे की प्रवृति बढ़ना चिंतनीय है। इसे रोकने के लिए शासन-प्रशासन को कड़े कदम उठाने होंगे। अन्यथा युवा पीढ़ी भटक कर गलत रास्त चुन लेगी। उन्होंने कहा कि दहेज, उपहार, आडंबर के खिलाफ समाज में जागरूकता फैलाना होगा। समाज को इन चीजों को रोकने के लिए आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि समाज के लिए मैने क्या किया, इस पर विचार किया जाना चाहिए न कि इस बात पर कि समाज ने मुझे क्या दिया।उन्होंने एक पेड़ मां के नाम पर जारी अभियान के अंतर्गत सभी को सहभागिता निभाने की अपील की। हर आदमी को अपने घर और आस-पास पेड़ लगाकर उनकी सुरक्षा करनी चाहिए। प्रकृति और मानव तथा जीव जन्तुओं के बीच अद्भुत संतुलन है। इस संतुलन को बनाये रखने के लिए हमे अपना योगदान देना चाहिए। उन्होंने टीबी मुक्त अभियान से सभी समाजों को जुड़ने का आह्वान किया। टीबी मरीजों के पोषण आहार के लिए मदद करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि हमें बड़े-बड़े कामों पर नहीं बल्कि छोटे-छोटे कामों पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए। उन्होंने बदलते समय के अनुरूप अपने आप को ढालने के लिए अनुकूलन पर जोर दिया।विधायक श्री अमर अग्रवाल ने बिलासपुर में आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में आये देश भर के अतिथियों का अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि बैठक में आज समाज की प्रगति और कमियांें को दूर करने के लिए मंथन हुआ है, इसका आगामी दिनों में समाज सहित देश को जरूर लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि समाज मजबूत होने पर देश भी मजबूत होगा। मध्यदेशीय वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. विमल कुमार गुप्ता ने स्वागत भाषण दिया और प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।उन्होंने कहा कि लगभग सवा सौ साल पुरानी मध्यदेशीय वैश्य महासभा का छत्तीसगढ़ में प्रथम सम्मेलन आयोजित हुआ है। उन्होंने सबके सहयोग और सहभागिता से किये जा रहे सामाजिक सेवा कार्यों से सभा को अवगत कराया और इसे आगे भी जारी रखने का संकल्प दोहराया। समाज के प्रतिभाओं का इस अवसर पर सम्मान भी किया गया। मध्यदेशीय वैश्य महासभा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री सुरेश गुप्ता ने अंत में आभार व्यक्त किया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बिलासपुर : राजस्व पखवाड़ा के तहत जिले में आज 10 अप्रैल 2025 को बिल्हा तहसील में घोघरा एवं पोड़ी (ह.), सीपत तहसील में उड़ागी, सकरी तहसील मे निरतू, खरगहना एवं छतौना में शिविर आयोजित किए जाएंगे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कलेक्टर ने शिविरों का लिया जायजा, कहा लोगों को आवेदन देने में न हो दिक्कत
11 अप्रैल तक लिए जाएंगे आवेदन
बिलासपुर: मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के मार्गदर्शन में चल रहे राज्यव्यापी सुशासन तिहार में लोगों द्वारा अपनी समस्याओं का निराकरण के लिए आवेदन देने का सिलसिला जारी है। लोग शिकायत पेटी में आवेदन दे रहे हैं। कलेक्टर ने आज ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में आवेदन लेने की प्रक्रिया का अवलोकन किया। कलेक्टर ने लोगों से चर्चा कर समस्याओं के निराकरण के लिए बेझिझक आवेदन करने कहा। अधिकारियों को निर्देश दिए कि लोगों को आवेदन देने में किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। सुशासन तिहार के पहले चरण में आम लोगों की समस्याओं के निराकरण के लिए 8 अप्रैल से 11 अप्रैल तक जिले के सभी ग्राम पंचायतों, नगर निगम, नगरीय निकायों और जिला मुख्यालयों में आवेदन लिए जा रहे हैं। निरीक्षण के दौरान नगर निगम कमिश्नर श्री अमित कुमार एवं सीईओ जिला पंचायत श्री संदीप अग्रवाल मौजूद थे।
कलेक्टर ने सबसे पहले नगर निगम के वार्ड क्रमांक 53 के लिए प्रभात चौक के सामुदायिक भवन में आवेदन लेने की प्रक्रिया का जायजा लिया। बताया गया कि यहां आज 27 आवेदन मिले हैं। कलेक्टर ने सुशासन तिहार का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। उन्होंने लगातार मुनादी कराने कहा। इसके साथ ही कलेक्टर ने वार्ड क्रमांक 59 और ग्राम पंचायत सेंदरी में भी लगाए गए शिविर का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि लोगों को आवेदन देने में किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए। किसी भी व्यक्ति को आवेदन देने से मना या रोका न जाए। कलेक्टर ने आवेदन देने आए लोगों से चर्चा कर जानकारी ली। उन्होंने सभी से अपील की कि मांग और समस्याओं से संबंधित आवेदन बेझिझक दे।
लोगों ने जताया सुशासन तिहार पर भरोसा-
वार्ड क्रमांक 53 की श्रीमती कविता भोई ने नाली निर्माण के लिए आवेदन दिया। उन्हें विश्वास है कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के सुशासन में उनकी समस्या का निराकरण होगा। इसी प्रकार इसी वार्ड की श्रीमती दुर्गा पटेल ने सड़क मरम्मत के लिए आवेदन दिया। श्रीमती पटेल ने कहा कि शिविर के जरिए हम अपनी समस्याएं प्रशासन और सरकार तक पहुंचा सकते हैं। यह बहुत अच्छा जरिया है। हमें अब अपनी समस्याओं के समाधान के लिए कार्यालयों के फेरे लगाने की कतई जरूरत नहीं है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बिलासपुर : आदर्श औद्योगिक प्रशिक्षक संस्था कोनी के सीओई भवन में 15 अप्रैल को 9.30 बजे से अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें जिले के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं से विद्युतकार, फिटर, डीजल मैकेनिक, मोटर व्हीकल मैकेनिक, ट्रेक्टर मैकेनिक, वेल्डर इलेक्ट्रानिक्स, टर्नर, आइसीटीएसएम एवं कोपा उत्तीर्ण अभ्यर्थी अपने समस्त दस्तावेजों के साथ सम्मिलित हो सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए आदर्श औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था कोनी में कार्यालयीन समय में संपर्क कर सकते हैं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बिलासपुर : एकीकृत बाल विकास परियोजना बिल्हा अंतर्गत ग्राम बोडसरा के आंगनबाड़ी केन्द्र 02 में सहायिका के रिक्त पद पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया था । जिसमें प्राप्त आवेदनों का अंतिम मूल्यांकन सूची जनपद पंचायत बिल्हा एवं एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय बिल्हा के सूचना पटल पर चस्पा किया गया है। सहायिका पद हेतु दावा-आपत्ति 21 अप्रैल तक किया जा सकता है। इच्छुक आवेदिका एकीकृत बाल विकास विभाग में कार्यालयीन समय में दावा-आपत्ति आवेदन प्रस्तुत कर सकती हैं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बिलासपुर : एकीकृत बाल विकास परियोजना कोटा अंतर्गत स्वीकृत नवीन आंगनबाड़ी केन्द्रों में कार्यकर्ता एवं सहायिका पदों पर भरती हेतु आवेदन मंगाए गए हैं। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हेतु केन्द्र उमरिया, छपरापारा, गौरखुरी, ढोडीनार, बेडापाट एवं सहायिका हेतु केन्द्र उमरिया, झालापारा, छपरापारा, बिरहोरपारा, गौरखुरी, बारीडिह, ढोडीनार एवं बगथपारा हेतु आवेदन किया जा सकता है। कार्यकर्ता एवं सहायिका पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 अप्रैल है। इच्छुक आवेदिका निर्धारित प्रपत्र में सीधे अथवा पंजीकृत डाक, स्पीड पोस्ट के माध्यम से कार्यालयीन समय में एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय कोटा में आवेदन कर सकती है। आवेदन के संबंध में एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय कोटा के सूचना पटल से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बिलासपुर : सत्र 2025-26 हेतु बिलासपुर जिले में संचालित 34 स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालयों में विद्यालयों में प्रवेश कीप्रकिया प्रारंभ हो गई है जिसमें 21 विद्यालयों में अंग्रेजी एवं हिन्दी माध्यम तथा 13 विद्यालयों में हिन्दी माध्यम में प्रवेश हेतु विद्यार्थी आवेदन कर सकते है।
प्रवेश हेतु समय सारणी निम्नानुसार निर्धारित की गई है- प्रवेश हेतु आवेदन तिथि 10 अप्रैल से 5 मई 2025 तक, अधिक आवेदन की स्थिति में लॉटरी के माध्यम से सीट आबंटन, 06 मई से 10 मई 2025 तक, प्रवेश की अन्य आवश्यक कार्यवाही 11 मई से 15 मई 2025 तक
जिला शिक्षा अधिकारी डॉ अनिल तिवारी ने प्रवेश के संबंध में जानकारी देते हुए बताया की स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी एवं हिन्दी माध्यम विद्यालयों में प्रवेश हेतु ऑनलाईन एवं ऑफलाईन दोनो माध्यम से आवेदन स्वीकार किये जायेगें किन्तु 1 विद्यार्थी केवल 1 हि विद्यालय में आवेदन कर सकेगा। अंग्रेजी एवं हिन्दी माध्यम विद्यालयों में कक्षावार रिक्त सीटों की संख्या cg school.in के Sages पोर्टल से अथवा विद्यालय से जानकारी प्राप्त कर सकते है।
कोरोना महामारी के कारण अनाथ हुए बच्चों को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी द्वारा जारी मृत्यु प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने पर महतारी दुलार योजना के अंतर्गत सीधे प्रवेश दिया जावेगा, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में बालक तथा बालिकों को 50 50 प्रतिशत सीट आरक्षित रहेगें।बी.पी.एल एवं आर्थिक रूप से कमजोर पालको के बच्चो को कुल रिक्त सीट के 25 प्रतिशत सीटों के विरूद्ध प्रवेश दिया जायेगा, इसके लिए पालको को सक्षम अधिकारी द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र अथवा बी.पी.एल की सर्वे सूची प्रस्तुत करना होगा।रिक्त सीट के विरूद्ध अधिक पात्र आवेदक होने पर बच्चो का चयन लाटरी से किया जावेगा।
बिलासपुर जिले में बिलासपुर जिला खनिज संस्थान न्यास के माध्यम से 4 स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों तारबाहर, लाला लाजपतराय, लाल बहादुर शास्त्री एव तिलक नगर में नर्सरी कक्षाए संचालित है जिसमें केजी-1 में प्रप्येक विद्यालयों में 25 सीटों पर बच्चो को प्रवेश दिया जायेगा, शासन के निर्देशानुसार स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों कक्षा 1 में प्रवेश हेतु विद्यार्थी की आयु 31 मई 2025 की स्थिति में 5 वर्ष 6 माह से 6 वर्ष 6 माह होनी चाहिए।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बिलासपुर : भारत स्काउट्स और गाइड्स छत्तीसगढ़ द्वारा एक माह तक निरंतर चलने वाले प्याऊ घर का आज सम्पूर्ण राज्य में एक साथ शुभारंभ हुआ। इसी तारतम्य में बिलासपुर जिला में 6 स्थानों पर प्याऊ घर का शुभारंभ राज्य मुख्य आयुक्त डा सोमनाथ यादव के करकमलों से हुआ। ग्रीष्मकाल की तीव्र गर्मी को देखते हुए प्यासे राहगीरों को राहत पहुंचाने हेतु प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिले के 6 अलग - अलग क्षेत्रों में 9 अप्रैल को प्याऊ घर का भव्य उद्घाटन डॉ. सोमनाथ यादव के द्वारा किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला मुख्य आयुक्त चंद्रप्रकाश बाजपेयी, कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ अनिल तिवारी जिला शिक्षा अधिकारी,राज्य संगठन आयुक्त स्काउट विजय कुमार यादव, व सहायक राज्य आयुक्त स्काउट श्री भूपेंद्र शर्मा उपस्थित थे।
प्याऊ घर के उद्घाटन के साथ ही जिला संघ बिलासपुर के द्वारा डॉ. सोमनाथ यादव का जन्म दिवस भी मनाया गया। मुख्य अतिथि डॉ. सोमनाथ यादव ने इस अवसर पर कहा कि स्काउट्स एवं गाइड्स हर उस स्थान पर तैयार रहते हैं, जहां जनता के प्रति सेवा देने का कार्य संचालित हो। यह पहल न केवल सामाजिक उत्तरदायित्व का उदाहरण है,बल्कि स्काउटिंग के मूल सिद्धांत – सेवा, त्याग और समर्पण का वास्तविक स्वरूप भी प्रस्तुत करता है। गर्मी के इस मौसम में राहगीरों को शीतल जल उपलब्ध कराने हेतु चलाए जा रहे प्याऊ घरों के विषय में जानकारी दिया गया l
कार्यक्रम में बिलासपुर जिले के मुख्यालय आयुक्त गाइड श्रीमती गायत्री तिवारी(प्राचार्य सेजेस सरकंडा),जिला संगठन आयुक्त गाइड बीना यादव , जिला संगठन आयुक्त स्काउट महेंद्र बाबू टंडन, जिला सचिव लता यादव , जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट संतोष त्रिपाठी , जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड श्रीमती माधुरी यादव, स्काउटर - शत्रुहन लाल सूर्यवंशी , अनील सोनवानी, शशांक विश्वकर्मा निखिल सिंह,गाइडर - सुष्मिता शर्मा, डॉ.भारती दुबे,अपर्णा सारखेल,स्वाति हार्डिकर,किरणबाला पाण्डेय,रत्ना कश्यप, डॉ.पूनम सिंह,आरती राय, उषा रानी नेताम, रश्मि गुप्ता, लक्ष्मी बृजवासी, रागनी चौधरी, अनीता दान, शशिकला साहू, देवकिरण साहू , निशा साहू एवं निधि कश्यप , जिले के स्काउट्स, गाइड्स, रोवर्स एवं रेंजर्स, स्काउटर - गाइडर मुख्य रूप से समिल्लित हुए।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बिलासपुर : छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम 1993 की धारा 47 तथा जनपद पंचायत एवं जिला पंचायत स्थायी समितियां नियम 1994 के नियम 6 में प्रदत्त शक्तियों के तहत जनपद पंचायत कोटा, बिल्हा एवं तखतपुर के सदस्यों एवं सभापतियों के निर्वाचन सम्मिलन की कार्यवाही संपन्न कराने पीठासीन अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। जिसमें जनपद पंचायत कोटा में 16 अप्रैल को सवेरे 11 बजे से जनपद पंचायत कोटा के सभा कक्ष में अनुविभागीय अधिकारी श्री एस.एस. दुबे पीठासीन अधिकारी एवं सीईओ श्री युवराज सिन्हा सहायक पीठासीन अधिकारी की उपस्थिति में निर्वाचन सम्मिलन होगा। इसी प्रकार जनपद पंचायत बिल्हा में 16 अप्रैल को सवेरे 11 बजे से जनपद पंचायत बिल्हा के सभा कक्ष में अनुविभागीय अधिकारी श्री बजरंग सिंह वर्मा पीठासीन अधिकारी एवं सीईओ श्री एस.एस. पोयाम सहायक पीठासीन अधिकारी की उपस्थिति में निर्वाचन सम्मिलन संपन्न होगी। जनपद पंचायत तखतपुर में 22 अप्रैल को सवेरे 11 बजे से जनपद पंचायत सभा कक्ष में अनुविभागीय अधिकारी श्री शिवकुमार कंवर पीठासीन अधिकारी एवं सीईओ श्री सत्यव्रत तिवारी सहायक पीठासीन अधिकारी की उपस्थिति में निर्वाचन सम्मिलन संपन्न होगी।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बिलासपुर : छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम 1993 की धारा 47 तथा जनपद पंचायत एवं जिला पंचायत स्थायी समितियां नियम 1994 के नियम 6 में प्रदत्त शक्तियों के तहत जिला पंचायत बिलासपुर के स्थायी समिति के सदस्यों एवं सभापतियों के निर्वाचन सम्मिलन की कार्यवाही संपन्न कराने अपर कलेक्टर श्री शिव कुमार बनर्जी को पीठासीन अधिकारी एवं तहसीलदार श्री मुकेश देवांगन, नायब तहसीलदार श्री राहुल शर्मा को सहायक पीठासीन अधिकार नियुक्त किया गया है। निर्वाचन सम्मिलन 15 अप्रैल को सवेरे 11 बजे से जिला पंचायत के सभा कक्ष में संपन्न होगी।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बिलासपुर : वाणिज्य एवं उद्योग विभाग छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार डिस्ट्रीक्ट आउटरिच एण्ड केपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम के तहत कलेक्टर श्री अवनीश शरण की अध्यक्षता में एक दिवसीय औद्योगिक विकास नीति 2024-30, आरएएमपी, ईओडीबी का संभाग स्तरीय कार्यक्रम जल संसाधन विभाग के प्रार्थना सभाकक्ष में आयोजित किया गया। कार्यशाला में विषय विशेषज्ञों द्वारा पी. पी. टी. के माध्यम से औद्योगिक नीति 2024-30 के अंतर्गत एमएसएमई के प्रदर्शन को बढ़ावा देने, तेजी लाने एवं ईजी आफ डूइंग बिजनेस के सफल कार्यान्वयन सुधार हेतु यूजर जागरूकता के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम में जिला व्यापार एवं उद्योग बिलासपुर के मुख्य प्रबंधक, संचालक उद्योग संचालनालय से सहायक संचालक श्रीमती एमेस्वरी साहू, जीपीएम, मुंगेली, जांजगीर-चांपा एवं कोरबा के महाप्रबंधकों एवं उद्योगपतियों सहित छत्तीसगढ़ लघु एवं सहायक उद्योग संघ के अध्यक्ष श्री हरीश केडिया, जिला उद्योग संघ के महासचिव श्री शरद सक्सेना एवं जिले के 11 विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।