- Home
- मनोरंजन
-
नई दिल्ली : अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी की फ़िल्म चेहरे का ट्रेलर 18 मार्च को रिलीज़ कर दिया गया।
चेहरे एक सस्पेंस-थ्रिलर फ़िल्म है और ट्रेलर उत्सुकता जगाने में कामयाब रहता है। अमिताभ बच्चन एक बार फिर अपनी फॉर्म में दिख रहे हैं। बिग बी की आवाज़ में बोले गये संवाद ट्रेलर को असरदार बना रहे हैं।
चेहरे का निर्देशन रूमी जाफरी ने किया है। इस फ़िल्म के ज़रिए इमरान हाशमी पहली बार अमिताभ बच्चन के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर कर रहे हैं। ट्रेलर की शुरुआत अमिताभ बच्चन के वॉइस ओवर से होती है, जिसमें वो कहते हैं कि अगर आपमें से किसी ने कोई अपराध किया हो तो बहुत संभलकर यहां से गुज़रिएगा...क्योंकि यह खेल आपके साथ भी खेला जा सकता है।
इमरान के साथ अमिताभ का गेम
शुरुआती दृश्य में एक कार बर्फ़ीले रास्तों पर जा रही है। उसका एक्सीडेंट हो जाता है। दृश्य बदलकर हिल स्टेशन पर स्थित एक पुराने कॉटेज में पहुंचता है, जहां इमरान हाशमी और अमिताभ बच्चन का आमना-सामना होता है।अमिताभ अपने परिचय में कहते हैं कि हमारी फील्ड है क्रिमिनल लॉ यानी फौजदारी। इमरान ख़ुद को एड एडेंसी की चीफ बताते हैं। कॉटेज में अमिताभ बच्चन, रघुबीर यादव, धृतिमान चटर्जी और अन्नू कपूर की मंडली जमती है और बताया जाता है कि रोज़ शाम को सभी एक गेम खेलते हैं।
अमिताभ कहते हैं, हमारे खेल के अंत में इंसाफ़ होता है। इमरान को इस खेल में शामिल होने के लिए इनवाइट किया जाता है। खेल में इमरान को मुल्ज़िम यानी अपराधी बनाया जाता है।खेल के दौरान इमरान का अतीत और कुछ राज़ सामने आते हैं और क्रिस्टल डिसूज़ा भी नज़र आती हैं। अमिताभ बच्चन ने फ़िल्म का ट्रेलर शेयर किया। साथ ही लिखा- जब तक गुनाहगार साबित ना हो जाए, हर कोई संदिग्ध है। क्या आप खेल का सामना करने के लिए तैयार हैं।
चेहरे का निर्माण आनंद पंडित मोशन पिक्चर्स और सरस्वती एंटरटेनमेंट प्रा. लि. ने किया है। फ़िल्म में अमिताभ और इमरान के अलावा अन्नू कपूर, धृतिमान चटर्जी, रघुबीर यादव, सिद्धांत कपूर और क्रिस्टल डिसूज़ा अहम किरदारों में हैं। चेहरे 9 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है।
ट्रेलर में रिया चक्रवर्ती को मिली एंट्री
ख़ास बात यह है कि फ़िल्म के प्रमोशनल पोस्टरों से ग़ायब रहीं रिया चक्रवर्ती को ट्रेलर में शामिल किया गया है। इमरान हाशमी के साथ उनके दृश्य ट्रेलर में दिखाये गये हैं। रिया सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस की मुख्यारोपी हैं और फ़िलहाल एजेंसियों की जांच के केंद्र में हैं। -
मुम्बई में अभिनेत्री तापसी पन्नू, फिल्ममेकर अनुराग कश्यप और विकास बहल के घर पर IT के छापे पड़े हैं. इनके अलावा कई और दिग्गजों के घर पर छापे पड़े हैं. रिपोर्टस के मुताबिक टैक्स चोरी के मामले में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने छापा मारा है.
मुम्बई में अभिनेत्री तापसी पन्नू, फिल्ममेकर अनुराग कश्यप और विकास बहल के घर पर IT के छापे पड़े हैं. इनके अलावा Madhu Mantena सहित कई और दिग्गजों के घर पर छापे पड़े हैं. रिपोर्टस के मुताबिक टैक्स चोरी के मामले में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने छापा मारा है.
ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि विकास बहल, अनुराग कश्यप और मधु मेंटेना के घर पर ये छापेमारी फैंटम फिल्मस में टैक्स चोरी को लेकर हुई है. ये तीनों इस प्रोडक्शन हाउस के फाउंडर हैं वहीं अनुराग कश्यप इसके मालिक हैं.
आपको बता दें कि टैक्स चोरी को लेकर मुंबई और पुणे में 22 जगहों पर इनकम टैक्स की छापेमारी चल रही है.
Phantom Films के बारे में
फैंटम फिल्मस एक प्राइवेट एंटरटेनमेंट कंपनी है जिसकी स्थापना 2010 में हुई. इस कंपनी के फाउंडर अनुराग कश्यप, विकास बहल, विक्रमादित्य मोटवानी और मधु मेंटेना हैं. ये कंपनी फिल्म प्रोडक्शन और डिस्ट्रीब्यूशन का काम करती है. अनुराग कश्यप इस कंपनी के मालिक हैं. मार्च 2015 में रिलायंस एंटरटेनमेंट ने इसमें 50 फीसदी हिस्सेदारी खरीद ली. 2018 में विकास बहल को इस कंपनी से निकाल दिया गया. उनके ऊपर sexual assault का आरोप था. उसके बाद ये प्रोडक्शन हाउस बंद हो गया. सबने घोषणा की कि ये सारे फिल्ममेकर्स अपनी फिल्में अब अलग-अलग बनाएंगे.
अनुराग कश्यप इन दिनों फिल्म दोबारा (DoBaaraa) की शूटिंग कर रहे हैं. सोशल मीडिया के जरिए कुछ दिनों पहले उन्होंने ये जानकारी दी थी.
तापसी के घर भी पड़ा छापा
तापसी पन्नू फिल्म पिंक जैसी कई हिट फिल्मों में नज़र आ चुकी हैं. उनके घर पर छापेमारी किस वजह से हुई है, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है. काम की बात करें तो तापसी पन्नू 2020 में अनुभव सिन्हा की फिल्म थप्पड़ में नज़र आईं थीं. इस साल फरवरी में उनकी फिल्म लूप लपेटा (Looop Lapeta) की घोषणा हुई. इस फिल्म की शूटिंग शुरु हो चुकी है.
इसके अलावा तापसी अनुराग कश्यप की थ्रिलर फिल्म दोबारा (Dobaaraa) में नज़र आने वाली हैं. इसी साल जनवरी में तापसी ने स्पोर्ट्स ड्रामा Rashmi Rocket की शूटिंग खत्म की है. तापसी के बाद मिस्ट्री फिल्म हसीन दिलरुबा (Haseen Dillruba) भी है. Shabaash Mitthu की फिल्म में भी वो क्रिकेटर मिताली राज की भूमिका में दिखेंगी. कुछ दिनों पहले ही रॉय कपूर फिल्म्स ने ऐलान किया कि उनकी फिल्म Woh Ladki Hai Kahaan में भी तापसी पन्नू लीड भूमिका में दिखेंगी.
तापसी पन्नू फिल्मों में काम के साथ-साथ सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं. वहीं अनुराग कश्यप भी काफी एक्टिव हैं और अपनी राय खुलकर रखते रहते हैं. तापसी पन्नू और अनुराग कश्यप दोनों ही सरकार के काम को लेकर आलोचनात्मक राय रखते हैं. -
नई दिल्ली : कोरोना काल के गुज़रने के साथ-साथ फिल्म इंडस्ट्री फिर से एक्टिव मोड में आ गई है। जो फिल्में थिएटर बंद होने की वजह से रिलीज़ नहीं हो पाई थीं, उनकी रिलीज़ डेट का लगातार अनाउंसमेंट किया जा रहा है।
वहीं जिन फिल्मों पर काम शुरू हो गया है या होने वाला है, उनसे जुड़े अपडेट्स भी लगातार सामने आ रहे हैं। ऐसे में बॉलीवुड की बेहतरीन फिल्म ‘दृश्यम’ को लेकर एक नई जानकारी सामने आई है।
खबर है कि जल्द ही ‘दृश्यम’ के दूसरे पार्ट यानी ‘दृश्यम 2’ पर काम शुरू होने जा रहा है। ख़ास बात ये है कि ‘दृश्यम 2’ में अजय देवगन और तब्बू को ही लीड रोल के लिए कास्ट किया जा रहा है।टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में एक सूत्र ने बताया, ‘अजय और तब्बू इस फिल्म में काम करने के लिए राज़ी हो गए हैं। हालांकि बाकी की कास्ट को सलेक्ट करने का काम अभी बाकी है। प्रोड्यूसर द्वारा फिल्म के राइट्स लेने के काम भी लगभग पूरा हो चुका है’।
आपको बता दें कि ‘दृश्यम 2’ 19 फरवरी 2021 को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ हुई मलयालम फिल्म ‘दृश्यम 2’ का हिंदी रिमेक होगी। मलयालम फिल्म ‘दृश्यम 2’ में साउथ सुपर स्टार मोहन लाल ने मुख्य भूमिका निभाई है जिन्हें इस रोल के लिए खूब सरहाना भी मिल रही है।
जब्कि इसके हिंदी रीमेक में अजय देवगन लीड रोल में नज़र आएंगे। मलयालम फिल्म ‘दृश्यम 2’ के निर्देशक हैं Jeethu Joseph और उसे प्रोड्यूस किया है Antony Perumbavoor।‘दृश्य म 2' के हिंदी रीमेक को कुमार मंगत प्रोड्यूस करेंगे। ‘दृश्य म 2' 'दृश्यrम' में घटी घटना के 6 साल बाद की कहानी है। इस लिहाज़ से अजय और तब्बू की 'दृश्येम 2' की कहान भी यही रहने वाली है।
आपको बता दें कि 'दृश्यृम' साल 2015 में बड़े पर्दे पर रिलीज़ हुई थी। फिल्म की कहानी को तो लोगों ने सराहा ही था साथ ही फिल्म का एक डायलॉग, ‘दो अक्टूमबर को गोवा के पणजी में बाबाजी का सत्संंग था।'काफी फेमस हुआ था। ये फिल्म भी 2013 में इसी नाम से बनी मलयालम फिल्मि का रीमेक थी। अब उम्मीद की जा रही है कि अगर सब ठीक रहा तो ‘दृश्यम 2’ की शूटिंग इसी साल शुरू हो जाएगी और अगले साल तक फिल्म रिलीज़ हो सकती है। -
Roohi Trailer- स्त्री के बाद दर्शकों को ऐसी ही हॉरर कॉमेडी का इंतजार था, जो अब खत्म होता दिख रहा है. स्त्री के मेकर्स फिल्म रूही लेकर आ गए हैं. इसका ट्रेलर रिलीज हो गया है जो काफी मजेदार है.
जाह्नवी कपूर और राजकुमार राव की अपकमिंग फिल्म रुही का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म की टैगलाइन है- इस बार मर्द को ज्यादा दर्द होगा. ये एक हॉरर कॉमेडी है जिसमें जाह्नवी कपूर डरावने रुप में दिखने वाली हैं.
2018 में हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री को काफी पसंद किया गया था. इसी फिल्म के मेकर्स अब फिर रुही लेकर आए हैं.
फिल्म की कहानी नॉर्थ इंडिया के एक गांव की है. यहां दो लड़के Bhaura और Kattanni एक जंगल में रूही के साथ फंस जाते हैं. लेकिन यहां भूतिया साया है जिसकी वजह से रूही के पैर उल्टे हो जाते हैं. पता चलता है कि अगर रूही की शादी हो जाए तो सब ठीक हो जाएगा लेकिन शादी करेगा कौन? अब आगे क्या होगा ये जानने के लिए आपको ट्रेलर और फिल्म देखनी पड़ेगी
ये फिल्म पिछले साल रिलीज होने वाली थी लेकिन लॉकडाउन की वजह से ऐसा नहीं हो पाया. फिल्म के नाम को लेकर भी काफी विवाद हो चुका है. पहले इसका नाम रुह आफजा था लेकिन बाद में विवाद के बाद रूही रख दिया गया.
इसे हार्दिक मेहता ने डायरेक्ट किया है और Dinesh Vijan और Mrighdeep Singh Lamba इसके प्रोड्यूसर हैं.
ये फिल्म 11 मार्च 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी -
फैसले पर रिएक्शन देते हुए रिया के वकील सतीश मानशिंदे ने ट्वीट किया, 'हम फैसले से सहमत है. ऐसा लगता है कि आखिरकार रिया चक्रवर्ती की न्याय और सत्य के लिए आवाज को सुना गया. सत्यमेव जयते '
मुंंबई : बॉम्बे हाईकोर्ट (Bombay High Court) ने बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की बहन प्रियंका सिंह (Priyanka Singh) के खिलाफ एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) का केस बरकरार रखा है. हाई कोर्ट ने सुशांत सिंह राजपूत की बहन मीतू सिंह के खिलाफ दर्ज FIR खारिज किया, लेकिन दूसरी बहन प्रियंका सिंह के खिलाफ आरोप बरकरार रखा है.सुशांत सिंह राजपूत की बहन के वकील ने कहा है कि वो इसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देंगे.सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती की शिकायत पर यह केस दर्ज किए गए थे. पिछले साल जून में सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उनके परिजनों ने मामले में रिया का रोल होने का आरोप लगाया था जिसकी जांच विभिन्न एजेंसियों द्वारा की जा रही है.फैसले पर रिएक्शन देते हुए रिया के वकील सतीश मानशिंदे ने ट्वीट किया, 'हम फैसले से सहमत है. ऐसा लगता है कि आखिरकार रिया चक्रवर्ती की न्याय और सत्य के लिए आवाज को सुना गया. सत्यमेव जयते '
गौरतलब है कि पिछले साल सितंबर माह में रिया की ओर से सुशांत की बहन प्रियंका सिंह के खिलाफ मुंबई पुलिस में शिकायत देने के बाद पुलिस ने खुदकुशी के लिए उकसाने (Abetment to suicide) का केस दर्ज किया था. बांद्रा पुलिस ने मामले में आईपीसी की 420 ,464,465,466,468,474,306 ,120B /34 के साथ ही NDPS कानून की धाराएं 8(1),21,22 ,29 के तहत भी की धाराएं भी लगाई थीं.रिया ने बांद्रा पुलिस स्टेशन में प्रियंका सहित राम मनोहर लोहिया अस्पताल के एक डॉक्टर के खिलाफ केस दर्ज कराया था. रिया ने इन पर सुशांत राजपूत के लिए दवाइयों के लिए फर्जी प्रिस्क्रिप्शन लिखवाने का आरोप लगाया था. इसमें कहा गया है कि इस प्रिस्क्रिप्शन में सुशांत को एंग्जाइटी मेडिकेशन दी गई थीं, जो वॉट्सऐप पर कानूनी रूप से प्रिस्क्राइब नहीं की जा सकती थीं. -
नई दिल्ली : तेलंगाना की रहने वाली मानसा वाराणसी ने फेमिना मिस इंडिया 2020 का खिताब जीत लिया है। मानसा के सिर मिस इंडिया का ताज सज गया है।बुधवार को मुंबई के प्लश होटल में आयोजित हुए VLCC फेमिना मिस इंडिया 2020 के ग्रांड फिनाले इवेंट की फोटोज़ फेमिना मिस इंडिया के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की गई हैं। इन फोटोज़ में फेमिना मिस इंडिया 2020, फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2020 और फेमिना मिस ग्रेंड इंडिया 2020 नज़र आ रही हैं।
इंस्टाग्राम पर दी गई जानकारी के अनुसार जहां मानसा ने मिस इंडिया 2020 का खिताब जीता है तो वहीं मान्या सिंह वीएलसीसी फेमिना मिस ग्रैंड इंडिया और मनिका शियोकांड वीएलसीसी फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2020 का खिताब जीतकर फर्स्ट और सेकेंड रनरअप रहीं।
टॉप 5 में पहुंचीं ये सुंदरियां
टॉप 5 में अपनी जगह बनाने वाली ब्यूटी क्वीन्स थीं गुजरात की खुशी मिश्रा, उत्तर प्रदेश की मान्या सिंह, तेलंगाना की मानसा वाराणसी, कर्नाटक की रति हुलजी और हरियाणा की मनिका शेओकांड।
ये स्टार्स हुए शामिल: वीएलसीसी फेमिना मिस इंडिया के ग्रैंड फिनाले इवेंट में कई बॉलीवुड स्टार्स भी शामिल हुए। मिस इंडिया ने अपने इंस्टाग्राम पर इवेंट की कुछ फोटोज़ शेयर की हैं जिनमें बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया, चित्रांगदा सिंह, एक्टर अपारशक्ति खुराना और पुलकित सम्राट नज़र आ रहे हैं।अपारशक्ति इस इवेंट में बतौर होस्ट नज़र आए थे। इनके अलावा बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर ने भी अपने डांस से फेमिना मिस इंडिया 2020 के ग्रैंड फिनाले में डांस से जलवा बिखेरा।
आपको बता दें कि कोरोना की वजह से ऐसा पहली बार हुआ कि मिस इंडिया (Femina Miss India 2020) कॉन्टेस्ट को डिजिटल तरीके से आयोजित किया गया। ये मिस इंडिया 2020 का 57 वां संस्करण था। -
नई दिल्ली : कोरोना वायरस पैनडेमिक के चलते 2020 में हमने देखा कि कई बड़ी और चर्चित फ़िल्मों ने सिनेमाघर बंद होने की वजह से ओटीटी रिलीज़ का रास्ता चुना था।
यह फ़िल्में मुख्य रूप से अमेज़न प्राइम, नेटफ्लिक्स और डिज़्नी प्लस हॉटस्टार जैसे प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज़ की गयी थीं। ये सिलसिला 2021 में भी जारी है। नये साल में इसकी शुरुआत परिणीति चोपड़ा की फ़िल्म द गर्ल ऑन द ट्रेन के साथ हुई है,जो सिनेमाघरों के बजाय नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ की जा रही है।
बुधवार को नेटफ्लिक्स ने इसका ट्रेलर जारी करके रिलीज़ डेट का खुलासा किया। द गर्ल ऑन द ट्रेन साल 2021 की पहली चर्चित फ़िल्म है, जिसे थिएटर्स के बजाय सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उतारा जा रहा है।
नेटफ्लिक्स ने ट्रेलर शेयर करने के साथ लिखा- इस अनोखी ट्रेन यात्रा में परिणीति चोपड़ा के साथ आइए। चेतावनी- अपने रिस्क पर ट्रेन में चढ़िए। फ़िल्म 26 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर की जा रही है।
द गर्ल ऑन द ट्रेन मिस्ट्री-थ्रिलर फ़िल्म है। यह इसी नाम से आई हॉलीवुड फ़िल्म का रीमेक है, जिसमें एमिली ब्लंट ने लीड रोल निभाया था। हॉलीवुड फ़िल्म 2015 में इसी नाम से आये पॉला हॉकिंस के नॉवल का अडेप्टेशन है। फ़िल्म का निर्देशन रिभु दासगुप्ता ने किया है।
रिभु नेटफ्लिक्स के लिए बार्ड ऑफ़ ब्लड नाम से सीरीज़ निर्देशित कर चुके हैं, जिसमें इमरान हाशमी ने लीड रोल निभाया था। इस सीरीज़ का निर्माण शाह रुख़ ख़ान ने किया था।
द गर्ल ऑन द ट्रेन की कहानी एक लड़की मीरा के इर्द-गिर्द घूमती है, जो रोज़ ट्रेन से सफ़र करने के दौरान एक परिवार को ख़ुशनुमा ज़िंदगी जीते हुए देखती है।
फिर एक दिन कुछ ऐसा दिखता है कि उसकी अपनी ज़िंदगी बदल जाती है। फ़िल्म परिणीति के अलावा अदिति राव हैदरी, कीर्ति कुल्हरी और अविनाश तिवारी अहम किरदारों में दिखेंगे। द गर्ल ऑन द ट्रेन पिछले साल मई में रिलीज़ होने वाली थी, मगर पैनडेमिक की वजह से पोस्टपोन कर दी गयी।
-
केस सिर्फ वकील नहीं लड़ता, मुवक्किल भी लड़ता है. यहां वकील माधव मिश्रा की मुश्किल यह है कि पति को चाकू घोंप देने वाली नायिका पुलिस और अदालत में इकबाल-ए-जुर्म कर चुकी है. इसके बाद वह चुप हो गई. मगर क्यों. आखिर कैसे सदा खामोश रहने वाली मुवक्किल को वकील दिलाएगा न्याय. इस सीरीज की यही है देखने वाली बात.
Criminal Justice 2 Review : बंद कमरे में पति-पत्नी के बीच जो भी अच्छा-बुरा होता है, अमूमन उस पर बात न करना सही माना जाता है. बावजूद इसके कुछ बातें बाहर निकल आती हैं. गुड न्यूज हुई तो खुशियां मनती हैं पर कुछ बैड हुआ तो समझाया जाता है कि तूल न दिया जाए. मगर तब क्या हो जब चाकू चल जाए क्योंकि अब पुलिस भी आएगी और केस अदालत में भी जाएगा. पुलिस-अदालत में गई बातें लंबी खिंचती हैं. यही क्रिमिनल जस्टिसः बिहाइंड क्लोज्ड डोर्स में होता है. ओटीटी डिज्नी-हॉटस्टार पर आई यह वेबसीरीज औसतन पौन-पौन घंटे की आठ कड़ियों में फैली है. मामला है वकीलों में सलमान खान जैसी हैसियत रखने वाले रसूखदार विक्रम चंद्रा (जिशु सेनगुप्ता) को उनकी पत्नी अनु (कीर्ति कुल्हारी) ने बेडरूम में चाकू घोंप दिया. फिर खुद मेडिकल वालों को बुलाया. विक्रम से अनु ने लव मैरिज की थी. उनकी बारह साल की बेटी है. घर में किसी बात की कमी नहीं है. पुलिस और अदालत में अनु अपने हक में, बचाव में कुछ नहीं कहती और सभी इसे ओपन-एंड-शट केस मानते हैं. यहीं एंट्री होती है वकीलों में बिरादरी-बहिष्कृत माधव मिश्र (पंकज त्रिपाठी) की. जिनके हाथों में अभी-अभी मेहंदी लगी है. उन्हें सहयोग मिलता है साथी वकील आयशा हुसैन (अनुप्रिया गोयनका) का.
क्रिमिनल जस्टिस का यह दूसरा सीजन शुरुआत से ही दर्शक के दिमाग से खेलने की कोशिश करता है. लेखक अपूर्व असरानी और निर्देशक जोड़ी रोहन सिप्पी-अर्जुन मुखर्जी अनु की चुप्पी को कहानी के केंद्र में रखते हैं. वह बार-बार स्क्रीन पर आती है. कभी उदास, कभी रोती हुई, कभी पथराई आंखों से आस-पास देखती तो कभी अपने अंदर खोई हुई. बोलती कुछ नहीं. देखने वाले के मन में सवाल पैदा करती कि आखिर इस चुप्पी का मतलब क्या है. अनु अपने सीने में कौन-सा राज दफन किए है. अस्पताल में पति के मर जाने की खबर पर भी वह फफक-फफक कर नहीं रोती. दूसरी तरफ माधव मिश्र और आयशा हुसैन लगातार अनु का मन कुरदने की कोशिश में हैं. माधव मिश्र वकालत के साथ थोड़ी जासूसी भी करते हैं. धीरे-धीरे तार खुलते हैं मगर कुछ साफ नजर नहीं आता. समस्या यह भी है कि चंद्रा परिवार के साथ मजबूत वकील लॉबी खड़ी है. फिर अदालत में अनु इकबाल-ए-जुर्म कर चुकी है. तब केस में बचा ही क्या.
क्रिमिनल जस्टिस का यह दूसरा सीजन शुरुआत से ही दर्शक के दिमाग से खेलने की कोशिश करता है. लेखक अपूर्व असरानी और निर्देशक जोड़ी रोहन सिप्पी-अर्जुन मुखर्जी अनु की चुप्पी को कहानी के केंद्र में रखते हैं. वह बार-बार स्क्रीन पर आती है. कभी उदास, कभी रोती हुई, कभी पथराई आंखों से आस-पास देखती तो कभी अपने अंदर खोई हुई. बोलती कुछ नहीं. देखने वाले के मन में सवाल पैदा करती कि आखिर इस चुप्पी का मतलब क्या है. अनु अपने सीने में कौन-सा राज दफन किए है. अस्पताल में पति के मर जाने की खबर पर भी वह फफक-फफक कर नहीं रोती. दूसरी तरफ माधव मिश्र और आयशा हुसैन लगातार अनु का मन कुरदने की कोशिश में हैं. माधव मिश्र वकालत के साथ थोड़ी जासूसी भी करते हैं. धीरे-धीरे तार खुलते हैं मगर कुछ साफ नजर नहीं आता. समस्या यह भी है कि चंद्रा परिवार के साथ मजबूत वकील लॉबी खड़ी है. फिर अदालत में अनु इकबाल-ए-जुर्म कर चुकी है. तब केस में बचा ही क्या.
ऐसे दौर में जबकि सशक्त नायिकाओं की कहानियां निरंतर तेजी से सामने आ रही हैं, क्रिमिनल जस्टिस में आप एक बेहद कमजोर और लगभग बीमार नायिका को देखते हैं. यह कहानी के लिए भले जरूरी लगे, मगर आकर्षित नहीं करता. फोर मोर शॉट्स प्लीज के दोनों सीजन में बिंदास दिखतीं कीर्ति ने अनु की भूमिका को विश्वसनीय ढंग से निभाया है. पंकज त्रिपाठी अपने सादगी और मुस्कराते अंदाज में जमे हैं. उन्होंने बखूबी अपना काम किया है. अनुप्रिया गोयनका ने कंधे से कंधा मिला कर उनका साथ दिया है. अन्य कलाकार भी अपनी भूमिकाओं में जमे हैं. भले ही क्रिमिनल जस्टिस किसी स्तर पर कहानी का अलग या नया पैटर्न नहीं अपनाती, फिर भी अपराध और अदालती कथाओं में आपकी रुचि है तो यह जरूर मनोरंजन करेगी.
-
बॉलीवुड ड्रग्स केस में अर्जुन रामपाल आज एनसीबी अधिकारियों के सामने पेश नहीं होंगे. उन्होंने एनसीबी अधिकारियों के 22 दिसंबर तक का वक्त मांगा है. अर्जुन रामपाल ने कहा कि वह किसी पर्सनल काम में व्यस्त हैं
बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन रामपाल आज एनसीबी अधिकारियों के सामने पेश नहीं होंगे. उन्होंने एनसीबी अधिकारियों के 22 दिसंबर तक का वक्त मांगा है. अर्जुन रामपाल ने कहा कि वह किसी पर्सनल काम में व्यस्त हैं, इसलिए वह आज एनसीबी ऑफिस में पेश जांच अधिकारियों के सामने पेश नहीं हो सकते हैं.
एनसीबी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अर्जुन रामपाल ने 22 दिसंबर तक समय मांगा है. वह अपने किसी निजी काम व्यस्त हैं, इसलिए उन्होंने इतने वक्त की मांग की है. बता दें कि एनसीबी ने एक दिन पहले अर्जुन रामपाल ड्रग्स मामले में पूछताछ के लिए दूसरी बार समन भेजा था.इससे पहले 13 नवम्बर को एनसीबी ने उनसे सात घंटे पूछताछ की थी. मामले में गिरफ्तार किए गए कुछ लोगों से हासिल हुई जानकारी के बाद एनसीबी ने रामपाल को तलब किया है. एनसीबी ने पिछले महीने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुम्बई के बांद्रा स्थित रामपाल के घर पर छापेमारी की थी और कुछ इलेक्ट्रॉनिक उपकरण तथा दवाइयां जब्त की थी.
गर्लफ्रेंड का भाई गिरफ्तार
एनसीबी ने रामपाल की प्रेमिका गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स से भी एजेंसी ने पिछले महीने दो दिन पूछताछ की थी. गेब्रिएला के भाई अगिसिलाओस डेमेट्रिएड्स को अक्टूबर में लोनावला स्थित एक रिजॉर्ट से गिरफ्तार किया गया था. उस पर ड्रग्स तस्करों के सम्पर्क में होने का आरोप है. रामपाल के दोस्त पॉल बार्टल को भी एनसीबी ने ड्रग्स केस में गिरफ्तार किया है.
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद आया ड्रग्स केस
गौरतलब है कि जून में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद एनसीबी ने ड्रग्स संबंधी व्हाट्सएप चैट के आधार पर बॉलीवुड में ड्रग्स पदार्थों के कथित उपयोग की जांच शुरू की. केन्द्रीय एजेंसी ने इससे पहले राजपूत की प्रेमिका अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शौविक, दिवंगत अभिनेता के कुछ कर्मचारियों और कुछ अन्य लोगों को एनडीपीएस अधिनियम की धाराओं के तहत गिरफ्तार किया था. रिया चक्रवर्ती और कुछ अन्य आरोपी फिलहाल जमानत पर बाहर हैं. -
दिल्ली में फिल्म 'जुग जुग जियो' की शूटिंग के दौरान बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर, वरुण धवन, नीतू सिंह और निर्देशक राज मेहता को कोरोना होने की खबरे हैं.
दिल्ली में फिल्म 'जुग जुग जियो' की शूटिंग के दौरान बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर, वरुण धवन, नीतू सिंह और निर्देशक राज मेहता को कोरोना होने की खबरे हैं. बताया जा रहा है कि इसके चलते फिल्म की शूटिंग को फिलहाल रोक दिया गया है. ये फिल्म धर्मा प्रोड्कशन की फिल्म है. -
बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर की नई फिल्म 'दुर्गामती' का ट्रेलर लॉन्च हो गया है. इस ट्रेलर में उनके साथ अरशद वारसी भी दिखाई दे रहे हैं. फिल्म का ट्रेलर बहुत थ्रिलर और हॉरर से भरा हुआ है. भूमि पेडनेकर बिल्कुल अलग अंदाज में दिखाई दे रही हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर की नई फिल्म 'दुर्गामती' का ट्रेलर लॉन्च हो गया है. इस ट्रेलर में उनके साथ अरशद वारसी भी दिखाई दे रहे हैं. फिल्म का ट्रेलर बहुत थ्रिलर और हॉरर से भरा हुआ है. भूमि पेडनेकर बिल्कुल अलग अंदाज में दिखाई दे रही हैं. वह फिल्म में चंचल चौहान नाम की लड़की का किरदार निभा रही हैं. इसमें वह एक अपराधी है, जिससे पुलिस पूछताछ के लिए दुर्गामती हवेली लेकर जाती हैं.
इस हवेली में पुलिस पिछले 6 महीने में मंदिर से 12 मूर्ति चोरी होने की पड़ताल करती है. पूछताछ के दौरान चंचल चौहान यानी भूमि पेडनेकर एक आम महिला से अलग किरदार में दिखाई देने लगती हैं. वह रानी दुर्गामती के रूप में काफी अग्रेसिव दिखाई देती हैं. ट्रेलर में माही गिल को एक पुलिस अधिकारी दिखाया गया है, जो इस मामले की पड़ताल करती हैं.
अहम किरदार में अरशद वारसी
फिल्म में अरशद वारसी एक नेता का किरदार निभा रहे हैं. ट्रेलर में उनकी हल्की और एक-दो डायलॉग्स दिखाए गए, जिससे लगता है कि इसमें मिथ के साथ-साथ राजनीति व्यवस्था को भी दिखाया है. ट्रेलर की शुरुआत में कई लोग प्रोटेस्ट करते हुए भी दिखाई देते हैं. फिल्म के ट्रेलर को भूमि पेडनेकर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है.
खून-पसीने की मेहनत
ट्रेलर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा,"मैं इसे आपके साथ शेयर करने के लिए लंबे वक्त से इंजतार कर रही थी. ये सबसे पवित्र और खून-पसीने की मेहनत है. यह मेरा सबसे चैलेंजिंग किरदारों में से एक है. धन्यवाद अक्षय कुमार सर, भूषण कुमार, डायरेक्टर अशोक, विक्रम मुझमें विश्वास दिखाने के लिए. आप सभी को प्यार और आभार." इसके साथ ही उन्होंने अपने इस फिल्म के को-स्टार अरशद वारसी, माही गिल, करण कपाड़िया और जिसु यू सेनगुप्ता का आभार व्यक्त किया. -
'ससुराल सिमर का' एक्टर आशीष रॉय (Ashiesh Roy) का 55 वर्ष की उम्र में उनके मुंबई स्थित आवास में निधन हो गया है. आशीष रॉय काफी दिनों से किडनी की समस्या से जूझ रहे थे.
नई दिल्ली: 'ससुराल सिमर का' एक्टर आशीष रॉय (Ashiesh Roy) का 55 वर्ष की उम्र में उनके मुंबई स्थित आवास में निधन हो गया है. आशीष रॉय काफी दिनों से किडनी की समस्या से जूझ रहे थे. उनके निधन की जानकारी सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन के अधिकारियों ने दी है. उनके निधन को लेकर 'ससुराल सिमर का' में माताजी का किरदार अदा करने वाली जयति भाटिया (Jayati Bhatia) ने भी पोस्ट शेयर की है और एक्टर के निधन को लेकर दुख जताया है. बता दें कि आशीष रॉय अपनी तबीयत को लेकर पहले भी सुर्खियों में आ चुके हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर लोगों से मदद की भी गुहार लगाई थी. -
एक्ट्रेस कंगना रनौत को मुंबई पुलिस ने तीसरी बार समन भेजा है. मुंबई पुलिस कंगना और उनकी बहन रंगोली चंदेल से पूछताछ करना चाहती है. इस समन में कंगना रनौत को 23 नवंबर और उनकी बहन रंगोली चंदेल को 24 नवंबर को पेश होने के लिए कहा गया है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को मुंबई पुलिस ने तीसरी बार समन भेजा है. मुंबई पुलिस कंगना और उनकी बहन रंगोली चंदेल से पूछताछ करना चाहती है. इस समन में कंगना रनौत को 23 नवंबर और उनकी बहन रंगोली चंदेल को 24 नवंबर को पेश होने के लिए कहा गया है. कंगना और रंगोली पर ट्विटर पर नफरत फैलाने का मामला दर्ज किया गया है.
कंगना रनौत को इससे पहले जब समन भेजा था, तब उन्होंने अपने भाई की शादी का हवाला दिया था कि वह मुंबई पहुंचने में असमर्थ हैं. पेशे से वकील और शिकायतकर्ता काशिफ अली खान ने पिछले महीने अंधेरी कोर्ट में रंगोली और कंगना के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. काशिफ ने सेक्शन 121, 121A, 124A,153A ,153B, 295A, 298, और 505 के तहत शिकायत दर्ज करवाई थी.
दो धर्मों के बीच तनाव पैदा करने की कोशिश
शिकायत में कहा गया कि बॉलीवुड एक्ट्रेस भारत के विभिन्न समुदायों, कानूनों और अधिकृत सरकारी निकायों का कोई सम्मान नहीं करतीं और उन्होंने ज्यूडिसरी का मजाक भी उड़ाया. अंधेरी कोर्ट में वकील ख़ासिफ खान ने कंगना रनौत और रंगोली के खिलाफ कोर्ट में देश में दो धर्मों के बीच साम्प्रदायिक तनाव पैदा करने के आरोप लगाए थे. जिसपर आज अंधेरी कोर्ट में 29 अक्टूबर को सुनवाई हुई.
ज्यूडिसरी पर किया अपमानजनक ट्वीट
शिकायत में कहा गया कि बांद्रा कोर्ट द्वारा पुलिस को कंगना रनौत के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश देने के बाद भी उन्होंने ज्यूडिसरी के खिलाफ ‘दुर्भावनापूर्ण और अपमानजनक’ ट्वीट पोस्ट कर इसे ‘पप्पू सेना’ कहा था. इस मामले की सुनवाई 10 नवंबर को अंधेरी कोर्ट में होनी थी. इससे पहले बांद्रा कोर्ट के आदेश के बाद बांद्रा पुलिस ने कंगना और उनकी बहन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है और उन्हें धार्मिक भावना को आहत करने व भड़काने के मामले में समन भेज सोमवार मंगलवार को बुलाया है. -
हैदराबाद : स्क्रीनप्ले राइटर वामसी राजेश कोंडवीटी (Vamsi Rajesh Kondaveeti) का तेलंगाना के हैदराबाद में स्थित एक निजी अस्पताल में कोरोना वायरस से निधन हो गया है। उनका निधन गुरुवार रात को हुआ है।रिपोर्ट्स के अनुसार, इस महीने की शुरुआत में वामसी की कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया। बीते हफ्ते से उनकी सेहत लगातार खराब हो रही थी और फिर 12 नवंबर को उनकी मौत हो गई।
वामसी की मौत से तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में उनके सहकर्मियों को झटका लगा है। वामसी को बीते करीब एक हफ्ते से सांस लेने में परेशानी हो रही थी। वह तभी से लाइफ सपोर्ट पर थे।वामसी राजेश कोंडवीटी ने प्रमुख तौर पर तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में ही काम किया है। वह 2017 की हिट फिल्म मिस्टर के लिए स्क्रिप्ट कोऑर्डिनेटर के तौर पर भी काम कर चुके हैं। वामसी अमर अकबर एंथनी फिल्म के लिए भी जाने जाते हैं। जिसे दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी।उन्होंने इंडस्ट्री के एक अन्य मशहूर लेखक श्रीनू वैतला के साथ भी काम किया था। वामसी का अंतिम संस्कार उनके आवास पर 13 नवंबर को किया जाएगा। इससे पहले 23 सितंबर को मशहूर कॉमेडियन एक्टर वेनुगोपाल कोसुरी का भी कोरोना वायरस से निधन को गया था। वह 60 साल के थे।कोसुरी ने 26 साल से अधिक समय तक तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में काम किया है। उनकी मशहूर फिल्मों में मर्यादा रमन्ना, पिला जमींदार, चलो और अन्य शामिल हैं। वहीं वामसी इसी साल अपने एक नए प्रोजेक्ट पर काम करने वाले थे। उनके दुर्भाग्यपूर्ण निधन से उनके फैंस को काफी दुख पहुंचा है। -
बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल को ड्रग केस में एनसीबी (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) ने समन भेजा है। उन्हें पूछताछ के लिए 13 नंवबर को बुलाया गया है। वहीं, इस मामले में अर्जुन की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला से एनसीबी गुरुवार को पूछताछ कर रही है। इससे पहले उन्हें बुधवार को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया था। गैब्रिएला से बुधवार को 6 घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ हुई थी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 9 नवंबर को अर्जुन रामपाल के बांद्रा स्थित घर पर छापेमारी के दौरान कुछ प्रतिबंधित दवाएं मिली थीं। एनसीबी के अधिकारियों का कहना है कि अर्जुन और गैब्रिएला को यह जवाब देना होगा कि उनके पास ये दवाएं कहां से आई हैं और क्या इसके लिए उनके पास कोई लीगल प्रिस्क्रिप्शन है या नहीं। इसके अलावा उनके घर से मोबाइल फोन, लैपटॉप सीज और दस्तावेज जब्त किए गए हैं।
बता दें कि कुछ समय पहले ड्रग केस में गैब्रिएला के भाई अगिसिलाओस को पुणे के लोनावला से गिरफ्तार किया गया था। NCB का दावा है कि अगिसिलाओस बॉलीवुड इंडस्ट्री में संचालित एक बड़े ड्रग सिंडिकेट का हिस्सा हैं, जो एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद गहन जांच का विषय बना है। अगिसिलाओस पर आरोप है कि वह पेडलर्स के लिए ड्रग सप्लाई करते थे। इसके साथ ही वह सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक चक्रवर्ती के संपर्क में थे। -
बांद्रा पुलिस थाने में कंगना के खिलाफ भड़काऊ बयान देने का केस दर्ज है. पहले नोटिस पर कंगना ने घर मे विवाह की बात कहकर आने में असमर्थता जताई थी. दूसरी नोटिस देकर 10 और 11 नवंबर को बुलाया गया है.
मुंबई : मुंबई पुलिस ने अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut)और उनकी बहन रंगोली सिंह को फिर नोटिस भेजा है. सोशल मीडिया (Social Media) पर भड़काऊ बयान देने के मामले में दर्ज FIR को लेकर उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया है. अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant singh) की मौत के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर कई बयान जारी किए थे.
बांद्रा पुलिस ने फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत और उसकी बहन रंगोली को यह नोटिस दिया है. इस बार 10 और 11 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया है. बांद्रा पुलिस थाने में कंगना के खिलाफ भड़काऊ बयान देने का मामला दर्ज किया गया था. इसके पहले दी गई नोटिस पर कंगना ने घर मे विवाह होने की बात कहकर आने में असमर्थता जताई थी. इसलिए बांद्रा पुलिस ने अब दूसरी नोटिस देकर 10 और 11 नवंबर को बुलाया है.
मुंबई पुलिस ने इससे पहले पिछले माह कंगना रनौत और रंगोली को पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया है. बांद्रा पुलिस ने दोनों को 26 और 27 अक्टूबर को तलब किया था. पिछले दिनों कोर्ट के आदेश के बाद बांद्रा पुलिस ने अभिनेत्री कंगना और उनकी बहन के खिलाफ FIR दर्ज की थी. बांद्रा मजिस्ट्रेट कोर्ट ने कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के खिलाफ FIR करने के लिए आदेश दिया था. कंगना पर धार्मिक भावनाएं भड़काने, कलाकारों को हिन्दू-मुसलमान में बांटने और सामाजिक द्वेष को बढ़ावा देने का आरोप लगाया गया. याचिकाकर्ता मुन्ना वराली ने कंगना के पिछले कुछ वक्त में किए गए ट्वीट का हवाला देते हुए उनके खिलाफ जांच की मांग की थी.
इस मामले में कंगना की बहन रंगोली को भी आरोपी बनाया गया था. कंगना के मुंबई के हालात की तुलना पीओके से करने की टिप्पणी का भी शिकायतकर्ता ने उल्लेख किया है. कंगना के खिलाफ अंधेरी कोर्ट में केस दर्ज करने की अर्जी दाखिल की गई है. अली कासिफ खान देशमुख नाम के वकील ने अंधेरी की मजिस्ट्रेट अदलत में कंगना के खिलाफ कोर्ट की अवमानना का आरोप लगाते हुए आपराधिक मामला दर्ज करने की शिकायत की थी. -
नई दिल्ली : अक्षय कुमार और कियारा की फिल्म 'लक्ष्मी बम' ट्रेलर रिलीज के ही बाद से लगातार विवादों में हैं, फिल्म पर 'लव जिहाद' को बढ़ावा देने का आरोप लग रहा है, तो वहीं सोशल मीडिया पर फिल्म को बायकॉट की मांग चल रही है, फिल्म का विरोध कर रहे लोगों का कहना है कि इस फिल्म के विषय से हिंदुओं की भावना को ठेस पहुंच रही है इसलिए इस फिल्म पर बैन लगना चाहिए तो वहीं अब फिल्म के मेकर्स को श्री राजपूत करणी सेना की तरफ से कानूनी नोटिस भेजा गया है जिसमें फिल्म का नाम बदले जाने की मांग की है।
लक्ष्मी बम' मेकर्स को मिला करणी सेना का नोटिसकरणी सेना की ओर से कहा गया है कि फिल्म का नाम जानबूझकर हिंदुओं की परमपूज्य देवी लक्ष्मी के नाम पर रखा गया है, जो कि बेहद अपमानजनक है, इससे हिंदू कम्यूनिटी की भावनाएं आहत होती हैं। श्री राजपूत करणी सेना की तरफ से वकील राघवेंद्र मेहरोत्रा ने यह नोटिस भेजा है , जिसमें तत्काल प्रभाव से फिल्म का नाम बदलने की बात कही गई है।
भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' का भी बदला गया था नाममालूम हो कि ये वही करणी सेना है, जिसने संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' को लेकर काफी विरोध किया था और फिल्म को रिलीज से रोकने के लिए देश में जगह-जगह विरोध प्रदर्शन किया था, जिसके बाद मेकर्स ने फिल्म का नाम 'पद्मवाति' से बदलकर 'पद्मावत' रखा था।
हिंदू सेना संगठन ने भी लिखा जावड़ेकर को पत्र तो वहीं आपको बता दें कि करणी सेना से पहले हिंदू सेना नाम के संगठन ने भी फिल्म का नाम बदले जाने की मांग की थी।उनकी ओर से केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को पत्र लिखा गया है, जिसमें इस फिल्म का नाम बदलने की मांग की गई है। हिंदू सेना के मुताबिक इस फिल्म का टाइटल हिंदू देवी के नाम पर है, जिससे उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं और इसलिए संगठन ने फिल्म के प्रमोटर्स और निर्माताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
तमिल हॉरर कॉमेडी, 'मुनी 2: कंचना' की रीमेक है फिल्म मालूम हो कि जब से अक्षय कुमार ने 'लक्ष्मी बम' का पोस्टर और ट्रेलर रिलीज किया है, तब से उनको ट्रोल किया जा रहा है। आलम ये है कि यूट्यूब पर फिल्म के गाने, ट्रेलर आदि जो भी आ रहे हैं, उसमें लाइक और डिस्लाइक का बटन बंद कर दिया गया है। फिर भी लोग कमेंट सेक्शन में जाकर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। मालूम हो कि ये फिल्म तमिल हॉरर कॉमेडी, 'मुनी 2: कंचना' की रीमेक है, फिल्म में अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी लीड रोल में हैं, फिल्म 9 नवंबर को OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। -
नई दिल्ली : 'कुमकुम भाग्य' (Kumkum Bhagya) और 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में नजर आने वाली जरीना रोशन खान (Zarina Roshan Khan) का निधन हो गया है. एक्ट्रेस ने महज 54 वर्ष की उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह दिया. उनके निधन को लेकर 'कुमकुम भाग्य' एक्ट्रेस सृति झा (Sriti Jha) और शब्बीर अहलुवालिया (Shabir Ahluwalia) ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की है, साथ ही उनके निधन पर दुख भी जाहिर किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुमकुम भाग्य में इंदू दादी का किरदार अदा करने वाली जरीना रोशन खान के निधन का कारण दिल का दौरा बताया जा रहा है.
जरीना खान रोशन (Zarina Roshan Khan) को लेकर सृति झा और शब्बीर अहलुवालिया (Shabir Ahluwalia) की पोस्ट भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. टीवी कलाकारों के साथ-साथ उनके फैंस भी पोस्ट पर खूब कमेंट कर रहे हैं और एक्ट्रेस के निधन पर दुख जाहिर कर रहे हैं. एक्ट्रेस सृति झा ने इंदू दादी यानी जरीना रोशन खान के निधन पर उनके साथ एक फोटो शेयर की. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने उनका एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें वह हवा हवाई सॉन्ग पर डांस करती हुई नजर आ रही हैं. उनके फोटो और वीडियो को साझा करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में ब्रेकिंग हार्ट इमोजी भी शेयर किया.
सृति झा (Sriti Jha) के अलावा शब्बीर अहलुवालिया (Shabir Ahluwalia) ने भी जरीना रोशन खान (Zarina Roshan Khan) के साथ फोटो शेयर की. तस्वीरों को साझा करते हुए उन्होंने लिखा, "ये चांद सा रोशन चेहरा..." कुमकुम भाग्य सीरियल के बाकी कलाकारों ने भी एक्ट्रेस को याद कर अपने सोशल मीडिया हैंडल से तस्वीरें साझा कीं. बता दें कि इंदू दादी के अलावा जरीना रोशन खान यह रिश्ता क्या कहलाता है में भी मुख्य भूमिका अदा करती हुई दिखाई दी थीं. उन्होंने सीरियल में गोपी दादी की भूमिका अदा की थी. इसके अलावा एक्ट्रेस ने बाकी सीरियल्स में भी मां या दादी की भूमिका अदा की है.