- Home
- मनोरंजन
-
मुंबई : बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर मिथुन चक्रवर्ती के बेटे महाअक्षय उर्फ मिमोह के खिलाफ एक महिला ने रेप की शिकायत दर्ज कराई है. शिकायतकर्ता ने मिमोह की मां (मिथुन की पत्नी) और पूर्व अभिनेत्री योगिता बाली को भी सह-आरोपी बनाया है.
शिकायतकर्ता महिला ने दावा किया है कि वह 2015 से मिमोह के साथ संबंध में थी. मिमोह ने उससे शादी करने का वादा किया और फिर इनकार कर दिया. उसने आरोप लगाया कि मिमोह ने उसे अपने घर बुलाया और जबरन ड्रिंक देकर शारीरिक संबंध बनाए.
जबरन अबॉर्शन का भी आरोप
महिला ने आरोप लगाया कि जब वह गर्भवती हो गई, तो मिमोह ने उसे गर्भपात के लिए मजबूर किया और जब उसने इनकार कर दिया तो उसने उसे कुछ गोलियां दीं जिससे उसका गर्भपात हो गया. महिला ने यह भी दावा किया कि जब वह पुलिस में शिकायत दर्ज करने वाली थी तो मिमोह की मां ने उसे धमकाया.
36 साल के मिमोह का 2018 में टीवी एक्ट्रेस मदालसा शर्मा से विवाह हुआ था. मिमोह ने 2008 में 'जिमी' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. साथ ही 'हॉन्टेड 3 डी', 'लूट' और 'इश्केदारियां' आदि फिल्मों में काम किया है. -
पिछले कुछ वक्त से बॉलीवुड अभिनेत्री ऋचा चड्ढा और पायल घोष एक केस को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। बता दें कि निर्देशक अनुराग कश्यप पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली अभिनेत्री पायल पर ऋचा चड्ढा के मानहानि मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट में दोनों के बीच आपसी सहमति से केस खत्म हो गया है।
दरअसल बॉम्बे हाईकोर्ट ने ऋचा और पायल को आपसी सहमति करने के लिए दो दिन का समय दिया था, जिस पर बुधवार को दोनों पक्ष ने कुछ प्रमुख बिंदुओं पर सहमति जताई। इसके बाद कोर्ट ने इजाजत दे दी। पायल घोष की ओर से बुधवार को बॉम्बे हाई कोर्ट में बताया गया कि उन्होंने आपसी बातचीत से अपने विवाद को सुलझा लिया है और सहमति की शर्तें मानी हैं।
जिसके तहत पायल घोष ने ऋचा चड्ढा के खिलाफ दिए गए अपने बयान को वापस ले लिया और माफी मांग ली। पायल घोष के वकील नितिन सतपुते ने उच्च न्यायालय को बताया कि पक्षकार सहमत हो गए हैं कि वे इस मामले के संबंध में एक दूसरे के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं करेंगे और मौद्रिक मुआवजे की कोई मांग नहीं करेंगे। वहीं ऋचा चड्ढा के वकील वीरेंद्र और सवीना बेदी ने भी इस बात पर सहमति जताई कि मामले को आपसी बातचीत से सुलझा लिया गया है।
बता दें कि ऋचा ने पायल के कथित रूप से झूठे, बेबुनियाद, अशोभनीय और अपमानजनक बयान को लेकर उच्च न्यायालय में उनके खिलाफ मानहानि का एक मुकदमा दायर किया था तथा क्षतिपूर्ति की मांग की थी। गौरतलब है कि पायल घोष ने अनुराग कश्यप के खिलाफ संगीन आरोप लगाते हुए ऋचा सहित बॉलीवुड की कुछ और अभिनेत्रियों का नाम भी लिया था। जिसके बाद ऋचा ने पायल के खिलाफ मानहानि का केस दायर किया था। पिछले कुछ दिनों से ये केस चर्चा में था, जहां बुधवार को दोनों की आपसी सहमति के बाद केस खत्म कर दिया गया। -
मुंबई : ड्रग्स केस की जांच की आंच बड़े अभिनेताओं तक पहुंच गई है. सूत्रों के मुताबिक, एनसीबी की जांच मे शाहरुख खान, रणबीर कपूर, डीनो मोरिया और अर्जुन रामपाल का नाम आया है. एक समाचार पत्र की रिपोर्ट में ड्रग मामले में बॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स के शामिल होने का किया दावा
एनसीबी अगला कदम उठाने से पहले होम वर्क कर लेना चाहती है. उसके बाद एजेंसी इन अभिनेताओं को समन भेज सकती है. शाहरुख खान आईपीएल मैच की वजह से इस समय दुबई में हैं.
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, एनसीबी के एक अधिकारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बॉलीवुड के बड़े नामों का खुलासा किया है.
बता दें कि मंगलवार को ही एबीपी न्यूज़ से सूत्रों के हवाले से बताया कि ड्रग्स केस में NCB दीपिका पादुकोण के साथ काम कर चुके तीन सुपरस्टार से जल्द पूछताछ कर सकती है. इन अभिनेताओं के नाम S, R और A से शुरू होता है.
तीनों स्टार का नाम कथित तौर पर प्रोड्यूसर क्षितिज रवि प्रसाद ने लिया है. सूत्रों के मुताबिक, A नाम से शुरू होने वाला अभिनेता ड्रग्स लेता भी था और संपर्क वाले लोगों को ड्रग्स देता भी था.
बता दें कि ड्रग्स केस में 26 सितंबर को एनसीबी ने अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर और सारा अली खान के बयान दर्ज किए थे. इसी दिन एनसीबी ने धर्मा प्रोडक्शन के कार्यकारी निर्माता क्षितिज रवि प्रसाद को पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था. एजेंसी इस मामले में अब तक कम से कम 18 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.
बता दें कि केंद्रीय एजेंसी एनसीबी ने 9 सितंबर को अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया था. मंगलवार को रिया की जमानत याचिका पर बॉम्बे हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. अदालत ने इस मामले में फैसला सुरक्षित रख लिया है.
रिया चक्रवर्ती की जमानत का विरोध करते हुए एनसीबी ने कहा कि अभिनेत्री और उनके भाई शौविक चक्रवर्ती 'नामचीन हस्तियों और ड्रग्स आपूर्तिकर्ताओं से जुड़े मादक पदार्थों के सक्रिय समूह के सदस्य हैं.'
सुशांत सिंह राजपूत की 14 जून को हुई मौत के बाद ड्रग्स से जुड़े मामले सामने आए थे. सुशांत मामले की जांच सीबीआई कर रही है. सोमवार को एम्स ने सीबीआई को अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट सौंपी है. -
डायरेक्टर-प्रोड्यूसर अनुराग कश्यप को मुंबई पुलिस ने समन जारी कर गुरुवार को पूछताछ के लिए बुलाया है। अनुराग के खिलाफ बॉलीवुड की एक एक्ट्रेस के रेप का आरोप लगाया था, जिसके बाद 23 सितंबर को पुलिस ने उनके खिलाफ केस दर्ज किया था। आपको बात दें कि पीड़िता के वकील नितिन सतपुते ने बताया कि रेप, गलत तरीके से रोकने और एक महिला की मर्यादा भंग करने का केस वर्सोवा पुलिस ने दर्ज किया है।
मुंबई पुलिस द्वारा अनुराग कश्यप को जारी समन में अभिनेत्री के कथित यौन उत्पीड़न के मामले में गुरुवार दोपहर 11 बजे वर्सोवा पुलिस स्टेशन में हाजिर होने के लिए कहा गया है।
अभिनेत्री के वकील सतपुते के मुताबिक, रेप की यह कथित घटना अगस्त 2013 में हुई थी, जब एक्ट्रेस काम खोज रही थी और इसी सिलसिले में अनुराग कश्यप के संपर्क में आई थी। सतपुते ने कहा कि अनुराग कश्यप ने पहले अपने ऑफिस में मीटिंग फिक्स की और वहां कोई गड़बड़ी नहीं हुई। इसके बाद उन्होंने एक्ट्रेस को घर पर खाने पर बुलाया। तीसरी बार फिर उन्होंने घर पर आने को कहा और जब एक्ट्रेस पहुंची तो उन्होंने कहा कि मेरे मूवी कलेक्शन को देखो और उसके बाद अनुराग कश्यप ने दुष्कर्म किया।
सतपुते और पीड़ित एक्ट्रेस ओशिवारा पुलिस स्टेशन गए थे लेकिन उन्हें पता चला कि अनुराग कश्यप का घर वर्सोवा पुलिस स्टेशन के इलाके में पड़ता है। इसके बाद वर्सोवा थाने में शिकायत दर्ज कराई गई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने अनुराग कश्यप के खिलाफ आईपीसी के सेक्शन 376-1 (बलात्कार), 354 (महिला की मर्यादा भंग करने की इच्छा से बल का इस्तेमाल करना), 341 और 342 तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। डीसीपी मंजूनाथ सिंगे ने एफआईआर दर्ज होने की पुष्टि की है।
रेप के आरोप लगने के बाद अनुराग ने क्या कहा था...
अनुराग कश्यप की वकील प्रियंका खिमानी ने बयान जारी कर कहा था कि यौन शोषण का जो झूठा मामला सामने आया है उससे मेरे क्लाइंट को बहुत दुख पहुंचा है। इससे पहले अनुराग ने उन पर लगे आरोपों के बारे में ट्वीट कर लिखा था कि अभी तो बहुत आक्रमण होने वाले हैं। यह बस शुरुआत है। बहुत फ़ोन आ चुके हैं कि नहीं मत बोल और चुप हो जा। यह भी पता है कि पता नहीं कहां-कहां से तीर छोड़े जाने वाले हैं। इंतज़ार है।
अनुराग ने आगे लिखा था कि क्या बात है, इतना समय ले लिया मुझे चुप करवाने की कोशिश में। चलो कोई नहीं। मुझे चुप कराते-कराते इतना झूठ बोल गए की औरत होते हुए दूसरी औरतों को भी संग घसीट लिया। थोड़ी तो मर्यादा रखिए मैडम। बस यही कहूंगा की जो भी आरोप हैं आपके सब बेबुनियाद हैं। बाक़ी मुझपर आरोप लगाते-लगाते, मेरे कलाकारों और बच्चन परिवार को संग में घसीटना तो मतलब नहले पे चौका भी नहीं मार पाए।
उन्होंने कहा था कि मैडम दो शादियां की हैं,अगर वे जुर्म हैं तो मंज़ूर है और बहुत प्रेम किया है, वह भी क़बूलता हूं। चाहे मेरी पहली पत्नी हो, या दूसरी पत्नी हो या कोई भी प्रेमिका या वे बहुत सारी अभिनेत्रियां जिनके साथ मैंने काम किया है, या वे पूरी लड़कियों और औरतों की टीम जो हमेशा मेरे साथ काम करती आईं हैं, या वे सारी औरतें जिनसे मैं मिला बस, अकेले में या जनता के बीच मैं इस तरह का व्यवहार न तो कभी करता हूं न तो कभी किसी क़ीमत पर बर्दाश्त करता हूं। बाक़ी जो भी होता है देखते हैं। आपके वीडियो में ही दिख जाता है कितना सच है कितना नहीं, बाक़ी आपको बस दुआ और प्यार। आपकी अंग्रेज़ी का जवाब हिंदी में देने के लिए माफ़ी। -
लखनऊ : यूपी में फिल्म सिटी की घोषणा के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और भजन गायब अनूप जलोटा ने सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ की है। दरअसल, 18 सितंबर को सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'देश को एक अच्छी फिल्म सिटी की जरूरत है, उसकी जिम्मेदारी लेने के लिए उत्तर प्रदेश तैयार है। हम एक उम्दा (खूबसूरत) फिल्म सिटी तैयार करेंगे।' इसके लिए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश भी दे दिए हैं।
कंगना रानौत (Kangana Ranaut) ने ट्विटर पर लिखा 'यह गलत धारणा है कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री भारत में पहले स्थान पर है। सच ये है कि तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री ने खुद को सबसे बेहतर ढंग से विकसित किया है और अब यह पूरे भारत में अलग-अलग भाषाओं में फिल्में वितरित कर रही है। हिंदी की कई फिल्मों की शूटिंग रामोजी फिल्म सिटी हैदराबाद में होती हैं।'
उन्होंने कहा, 'मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के यूपी में फिल्म सिटी बनाने के फैसले की प्रशंसा करती हूं। हमें फिल्म उद्योग में कई बड़े सुधार की जरूरत है। हमें सबसे पहले तो अलग-अलग फिल्म इंडस्ट्री को एक बड़ी इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के रूप में विकसित करने की जरूरत है।' उन्होंने कहा कि हम हॉलीवुड से प्रेरणा ले सकते हैं जो कि एक बड़ी फिल्म इंडस्ट्री है और वहां कई फिल्म सिटी हैं। वहीं, अनूप जलोटा ने कहा है कि यूपी के टैलेंट की वजह से ही मुंबई फिल्म इंडस्ट्री चमक रही है। अब यूपी में फिल्म सिटी बनाने से यूपी चमकेगा। -
अनुराधा पौडवाल बैकग्राउंड सिंगिंग के साथ-साथ भजन गायिका भी रही हैं. बेटे आदित्य पौडवाल का निधन से पूरा परिवार गमगीन हो गया है. वह 35 साल के थे. प्राप्त जानकारी के मुताबिक वह पिछले कई महीने से बीमार चल रहे थे. आदित्य पौडवाल किडनी की परेशानी के चलते अस्पताल में भर्ती थे. वह लंबे समय से किडनी की बीमारी से पीड़ित थे. किडनी फेल होने की वजह से आदित्य का आज सुबह निधन हो गया.
आदित्य के जाने से पौडवाल परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. आदित्य पौडवाल भी अपनी मां की तरह के भजन और भक्ति गीत गाते थे. इसके अलावा वह म्यूजिक भी कंपोज करते थे. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह भक्ति गीतों पर ही अपना ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं. वह एक बेहतरी म्यूजिक डायरेक्टर भी थे. उनका नाम देश में सबसे कम उम्र के म्यूजिक डायरेक्टर की कैटगरी में 'लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स' में शामिल है.
बता दें कि अनुराधा पौडवाल को साल 2017 में भारत सरकार द्वारा पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित किया गया. इसके अलावा उन्हें महाराष्ट्र सरकार और मध्य प्रदेश सरकरा से भी सम्मान प्राप्त हो चुका है. आदित्य पौडवाल भी उनकी भक्ति गीत की राह पर चल रहे थे. -
शिवसेना नेता संजय राउत ने हाल ही में कंगना रनौत को मुंबई नहीं आने के धमकी दी थी. इस पर केंद्र सरकार ने एक्ट्रेस कंगना रनौत को 'वाई' सुरक्षा उपलब्ध करवाई है. कंगना ने ट्वीट कर गृहमंत्री अमित शाह का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि अमित शाह ने उनके वचनों का मान रखा है.शिवसेना नेता और सांसद संजय राउत ने कुछ दिन पहले एक्ट्रेस कंगना रनौत को मुंबई नहीं आने की धमकी दी. इसके बाद कंगना ने कहा था कि मुंबई किसी के बाप का नहीं है और 9 सितंबर को मुंबई आने की चुनौती थी. इसके बाद उनके खिलाफ शिवसेना ने काफी विरोध प्रदर्शन किया. इस बीच कंगना रनौत को 'वाई' सुरक्षा दी गई है. इसके लिए कंगना ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का आभार भी व्यक्त किया है.
कंगना रनौत ने ट्वीट कर वाई श्रेणी की सुरक्षा मिलने की पुष्टि की है. कंगना रनौत ने कहा,"ये प्रमाण है की अब किसी देशभक्त आवाज़ को कोई फ़ासीवादी नहीं कुचल सकेगा, मैं अ मित शाह जी की आभारी हूँ वो चाहते, तो हालातों के चलते मुझे कुछ दिन बाद मुंबई जाने की सलाह देते मगर उन्होंने भारत की एक बेटी के वचनों का मान रखा, हमारे स्वाभिमान और आत्मसम्मान की लाज रखी, जय हिंद" -
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने शिवसेना नेता संजय राउत के उस चेतावनी पर रिएक्शन दिया है जिसमें उन्होंने कंगना को मुंबई नहीं आने के लिए कहा था. कंगना ने संजय राउत को करारा जबाव दिया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि वह 9 सितंबर को मुंबई वापस आ रही हूं अगर किसी के बाप में हिम्मत है, तो उन्हें रोक कर दिखाए
कंगना रनौत ने ट्वीट कर लिखा,"कई लोग मुझे मुंबई वापिस नहीं आने के लिए बोल रहे हैं, तो मैं उनके बता दूं कि मैंने फैसला किया है कि इस हफ्ते 9 सितंबर को मैं मुंबई आ रही हूं. और जब मैं एयरपोर्ट पर पहुंच जाऊंगी, तो टाइम भी बता दूंगी. किसी के बाप में हिम्मत है तो रोक लें." कंगना ने इसके साथ ही मुस्कान वाला इमोजी शेयर किया
उद्धव ठाकरे पर उठाए सवाल
कंगना ने इस ट्वीट को बीजेपी नेता प्रवेश साहिब सिंह के ट्वीट को रिट्वीट करते कहा. साहिब सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा,"किसी के पिता की जागीर है मुंबई? ये महाराष्ट्र में क्या हो रहा है आदित्य ठाकरे कार्यालय." साहिब सिंह ने यह ट्वीट कंगना के एक ट्वीट के रिट्वीट करते हुआ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से ये सवाल पूछा था
संजय राउत ने दी धमकी
कंगना ने अपने ट्वीट में लिखा था,"संजय राउत शिवसेना नेता ने मुझे खुलेआम धमकी दी है और मुझे मुंबई वापस नहीं आने के लिए कहा है.पहले मुंबई की सड़कों में आजादी के नारे लगे और अब खुली धमकी मिल रही है. ये मुंबई पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) की तरह क्यों लग रही है?" कंगना के इस ट्वीट ने तूल पकड़ लिया है. इसे लेकर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया आ रही हैं -
नई दिल्ली : कोरोना काल में लगातार फिल्मी दुनिया से बुरी खबरें सामने आ रही हैं. अब हाल ही में हॉलीवुड स्टार चैडविक बॉसमैन (Chadwick Boseman) का शुक्रवार को निधन हो गया. मार्वल स्टूडियो की सुपरहिट फिल्म 'ब्लैक पैंथर (Black Panther)' में मुख्य किरदार निभाने वाले एक्टर चैडविक पिछले कई सालों से कैंसर से पीड़ित थे. वहीं, एक्टर के निधन से हर कोई सदमे में हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले चार साल से एक्टर चैडविक बॉसमैन (Chadwick Boseman) कोलोन कैंसर (आंत का कैंसर) से पीड़ित थे.
चैडविक बॉसमैन (Chadwick Boseman) के ऑफिशियल इंस्टाग्राम एकाउंट पर परिवार द्वारा लिखा गया है, "हम बेहद दुख के साथ चैडविक बॉसमैन के निधन की पुष्टि करते हैं. चैडविक को 2016 में कोलोन कैंसर के तीसरे स्टेज के बारे में पता चला था. वह पिछले चार वर्षों से इससे जूझ रहे थे और कैंसर चौथी स्टेज पर पहुंच गया था. चैडविक ने एक सच्चे योद्धा की तरह दृढ़ता से काम किया, और आपके लिए बहुत सी फिल्में लेकर आए, जो आपको बहुत पसंद आईं." बता दें, चैडविक बॉसमैन का निधन 43 साल की उम्र में हुआ है. -
नई दिल्ली : फिल्म अभिनेता सोनू सूद ने लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों की काफी मदद की थी। इन मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाने में सोनू सूद इनके लिए मसीहा साबित हुए थे। लेकिन अपने इस अभियान के बाद भी सोनू सूद अलग-अलग तरह से लगातार लोगों की मदद करने के लिए आगे आ रहे हैं। इस बार सोनू सूद ने आईआईटी और नीट की परीक्षा में भाग ले रहे छात्रों की मदद के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया है। सोनू सूद ने सितंबर माह में होने वाली जेईई और नीट की परीक्षा में भाग ले रहे छात्रों की यात्रा का इंतजाम करने की बात कही है। बता दें कि छात्र जेईई और नीट की परीक्षा को स्थगित करने की मांग कर रहे है, जबकि विपक्ष प्रवेश परीक्षा की जगह कोई दूसरा विकल्प उपलब्ध कराने की मांग कर रहा है।
सोनू सूद ने कहा कि अगर जेईई और नीट की परीक्षा होती है तो सभी छात्र जो इस परीक्षा में शामिल हो रहे हैं और वह बिहार, असम गुजरात में बाढ़ की वजह से फंसे हैं, मुझे संपर्क कर सकते हैं, मुझे बताएं, मैं आपकी यात्रा की व्यवस्था करने की कोशिश करूंगा। मैं आप लोगों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने के लिए हर संभव मदद करने की कोशिश करूंगा। कोई भी ऐसा नहीं होना चाहिए जो इस परीक्षा में संसाधनों की कमी की वजह से शामिल नहीं हो सके।
दरअसल एक छात्र का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया गया है, जिसमे छात्र अपनी पीड़ा को जाहिर कर रहा है। वह कहता है कि लोन ले रखा है, राशन है नहीं, परीक्षा केंद्र घंटों की दूरी पर है, प्राइवेट कार को हायर नहीं कर सकता क्योंकि इतने पैसे नहीं हैं। घर में पिता अकेले कमाने वाले हैं, कोविड का खतरा अलग से हैं। मेरे पिता काफी गरीब हैं, कोरोना काल में हम कैसे तो जी रहे हैं। ऐसे में हम कैसे परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। इस वीडियो को रीट्वीट करते हुए सोनू सूद ने मदद का हाथ आगे बढ़ाया है। गौरतलब है कि इससे पहले सोनू सूद ने भी में जेईई-नीट की परीक्षा पर छात्रों की मांग का समर्थन किया था।
वहीं सरकार परीक्षा के आयोजन का समर्थन कर रही है। शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने एक ट्वीट के जरिए बताया है कि एनटीए डीजी के मुताबिक JEE मुख्य परीक्षा में बैठने वाले कुल 8.58 लाख परीक्षार्थियों में से 7.5 लाख ने जेईई के एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर लिया है, जबकि, NEET 2020 टेस्ट के लिए बैठने वाले 15.97 लाख परीक्षार्थियों में से करीब 13 लाख ने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लिया है, जो दर्शाता है कि स्टूडेंट्स परीक्षा के समर्थन में हैं और वो किसी भी कीमत पर परीक्षा में बैठना चाहते हैं। -
मुंबई. शो 'भाभी जी घर पर हैं' से सबके दिलों में जगह बनाने वाली अनिता भाभी (सौम्या टंडन) ने शो को अलविदा कहने का फैंसला कर लिया हैं। कुछ निजी कारणों से सौम्या ने शो को छोड़ने का फैसला किया हैं। सौम्या द्वारा यह फैसला लेने पर शो के मेकर्स ने उनके लिए एक फेयरवेल पार्टी रखी। जिसकी फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं।
पार्टी के दौरान एक्ट्रेस काफी इमोशनल हो गई। पार्टी में सौम्या पिंक साड़ी में बेहद खूबसूरस नजर आ रही हैं। सौम्या ने 'भाभी जी घर पर हैं' की पूरी टीम के साथ केक काटा और पूरी टीम को धन्यवाद कहा। वही सौम्या ने शो के प्रोड्यूसर्स की भी तारीफ की।
सौम्या ने एक इंटरव्यू में बताया,मैंने डिसाइड किया है कि मैं अपना कॉन्ट्रेक्ट रिन्यू नहीं करवाऊंगी। अब लोग ये अनुमान लगाना बंद कर सकते हैं कि मैं शो जारी रखूंगी या नही।' 'भाबीजी घर पर हैं' शो ने उनके करियर को आगे बढ़ाने में काफी मदद की है और शो में उनका अब तक का सफर बेहद खूबसूरत रहा है।सौम्या ने कहा कि उन्होंने 5 सालों तक अनीता भाभी का किरदार प्ले किया है और अब अगले 5 सालों तक इसी किरदार को निभाना नहीं चाहतीं।सौम्या को इस शो में दर्शक बहुत पसंद करते थे। सौम्या के दीवाने फैंस उनको बहुत मिस करेंगे। वहीं शो में नई अनिता भाभी कौन होंगी इसका भी इंतजार है। -
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं. दरअसल, एक्टर का अब कोरोना टेस्ट नेगेटिव आ गया है, जिसके बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. अभिषेक बच्चन 11 जुलाई से मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती थे. उनका ताजा कोरोना वायरस (Coronavirus) टेस्ट नेगेटिव आया था, जिसके कारण उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई. इस बात की जानकारी अभिषेक बच्चन ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट के जरिए दी. एक्टर ने अपने केयर बोर्ड की फोटो फैन्स के साथ साझा करते हुए इस बात की जानकारी दी. अभिषेक बच्चन के इस पोस्ट पर फैन्स खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "मैंने आपसे कहा था, डिस्चार्ज प्लान- हां. आज दोपहर को मेरा कोविड 19 (Covid 19) टेस्ट नेगेटिव आया. आपकी दुआओं के लिए धन्यवाद. मैं बहुत खुश हूं कि अब मैं अपने घर जा सकता हूं." अभिषेक बच्चन ने नानावती अस्पताल के स्टाफ को धन्यवाद देते हुए लिखा, "मेरे और मेरे परिवार की इतनी अच्छी देखभाल करने और हमें कोविड -19 को हराने में मदद करने के लिए नानावती अस्पताल में डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ के प्रति मेरा आभार."
अभिषेक बच्चन ने आगे कहा, "उनके बिना हम यह नहीं कर सकते थे." अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) का यह पोस्ट खूब वायरल हो रहा है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बता दें, दो अगस्त को अमिताभ बच्चन का कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी. -
नई दिल्ली : सुशांत सिंह राजपूत के केस के साथ अब बॉलीवुड एक्टर सूरज पंचोली का भी नाम जोड़ा जा रहा है। इतना ही नहीं सुशांत की एक्स मैनेजर दिशा सालियान के डेथ केस में भी सूरज पंजोली का जिक्र आ रहा है। कहा जा रहा है कि सुशांत और सूरज में नहीं बनती थी, लेकिन सूरज ने 13 जून को पार्टी रखी थी जिसमें सुशांत भी शामिल हुए थे। हालांकि सूरज ने इन दोनों ही बातों से इनकार किया है।
सूरज ने आजतक से बातचीत में कहा कि सुशांत और उनके बीच किसी भी तरह का झगड़ा नहीं था दोनों के बीच नॉर्मल हाय हैलो थी, दोनों एक दूसरे को भाई कहकर बुलाते थे। इसके अलावा सूरज ने इंडिया टुडे से बातचीत में कई मामलों पर चुप्पी तोड़ी है। सूरज ने कहा है कि ‘मुझे नहीं पता कि सुशांत ने आत्महत्या की है या नहीं लेकिन लोग मुझे जरूर सुसाइड करने पर मजूबर कर देंगे’।
एक्टर ने कहा, ‘मैं फिलहाल काफी पॉजिटिव रहने की कोशिश कर रहा हूं। मैं अपने परिवार से भी ये सब डिस्कस नहीं करता हूं, क्योंकि मुझे पता है कि मेरी वजह से वो लोग वैसे ही काफी टेंशन में हैं। बल्कि मेरी मां को लगता है कि इन सबकी वजह मैं ख़ुद को नुकसान पहुंचाने वाला हूं। इसलिए वो मुझसे दिन में कई बार बात करती हैं। सुशांत की मौत के बाद उन्होंने मुझसे कहा था, 'सूरज कुछ भी हो जो तुम्हारे दिल में जो भी हो प्लीज़ हमारे पास आकर हमसे बात करना, चुप मत रहना'। मैं बहुत ज्यादा बातूनी नहीं हूं, खासतौर पर जब बात मेरी परेशानियों पर हो तो मैं परिवार से ज्यादा डिस्कस नहीं करता, क्योंकि वो लोग मेरी वजह से टेंशन में रहते हैं’।
आगे सूरज ने कहा, ‘मैं इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने की कोशिश कर रहा हूं, और मैं जल्दी हार नहीं मानना चाहता क्योंकि ये मेरा सपना है। ये मेरा पैशन है। लोगों के लगता है कि मैं बस बेड से उठा और फिल्म के सेट पर पहुंच गया। नहीं ये सच नहीं है, मैंने बहुत मेहनत की है। शुरुआत में मैंने दो फिल्मों पर असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया, उसके बाद मैंने एक्टिंग का कोर्स किया और डिग्री ली। जो लोग मेरे बारे में बातें कर रहे हैं उन्हें थोड़ी इंसानियत के बारे में सोचना चाहिए, वो लोग मेरी ज़िंदगी तबाह कर रहे हैं। मुझे नहीं पता सुशांत ने सुसाइड की है या नहीं, लेकिन ये लोग मुझे जरूर आत्महत्या करने पर मजबूर कर देंगे मैं बस इतना ही कहना चाहता हूं’। -
मुंबई : कोरोना संकट के बीच बॉलीवुड और छोटे पर्दे के सितारों के सुसाइड करने का सिलसिला जारी है. टीवी एक्टर समीर शर्मा ने खुदकुशी कर ली है. उन्होंने मुंबई में अपने घर पर आत्महत्या की है. समीर शर्मा 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' सीरियल में काम कर चुके हैं. मलाड पुलिस ने ADR दर्ज की है.
44 वर्षीय समीर शर्मा ने मलाड पश्चिम स्थित नेहा सीएचएस बिल्डिंग में अपने घर पर फांसी लगाकर जान दी. पुलिस के मुताबिक एक्टर ने खुदकुशी 2-3 दिन पहले की होगी. क्योंकि जब पुलिस फ्लैट के अंदर पहुंची तो बॉडी डिकंपोज होना शुरू हो चुकी थी. मलाड पुलिस के मुताबिक, समीर ने इसी साल फरवरी में अपार्टमेंट किराए पर लिया था. बुधवार को रात की ड्यूटी के दौरान चौकीदार ने समीर शर्मा के शव को लटकता हुआ देखा था. समीर का शव किचन में पंखे से लटक रहा था. सुसाइड नोट पुलिस को नहीं मिला है. पूरे घर का सर्च ऑपरेशन किया जा रहा है. मामले की जांच जारी है. वे फाइनेंसिंल एंगल को भी खंगाल रही है.
कौन थे समीर शर्मा?
समीर शर्मा ने टीवी के कई शोज में काम किया था. वे क्योंकि सास भी कभी बहू थी के अलावा कहानी घर घर की, ये रिश्ते हैं प्यार के, लेफ्ट राइट लेफ्ट, ज्योति, गीत हुई सबसे पराई, 2612, दिल क्या चाहता है, वीरानगली, वो रहने वाली महलों की, आयुष्मान भव, इस प्यार को क्या नाम दूं? एक बार फिर, भूतू में नजर आए थे. इन दिनों वे सीरियल ये रिश्ते हैं प्यार के में शौर्या महेश्वरी का रोल प्ले कर रहे थे.
समीर की डेब्यू फिल्म हंसी तो फंसी थी. वे मूवी इत्तेफाक में भी नजर आए थे. समीर ने कई एड्स और मॉडलिंग असाइनमेंट में काम किया था. वे दिल्ली के रहने वाले थे. पढ़ाई पूरी करने के बाद वे बैंगलोर शिफ्ट हो गए थे. उन्होंने वहां एड एजेंसी में काम किया था. फिर वे मुंबई में एक्टिंग का सपना लेकर आए और वो सपना पूरा भी हुआ था.
-
मुंबई : सुशांत सिंह राजपूत केस में बिहार सरकार ने मंगलवार को सीबीआई जांच की सिफारिश केंद्र को भेजी थी. अब केंद्र ने बिहार सरकार की ये सिफारिश मंजूर कर ली है. सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार के वकील ने बताया कि उन्होंने सुशांत केस की जांच सीबीआई को ट्रांसफर कर दी है. अब इस केस की सीबीआई जांच करेगी. बता दें, लंबे समय से सोशल मीडिया पर इस केस की सीबीआई से जांच कराने की मांग हो रही थी.
सुशांत केस की होगी सीबीआई जांच
केंद्र सरकार के वकील SG तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि मामले की जांच सीबीआई से कराने की बिहार सरकार की सिफारिश मान ली गई है. रिया की तरफ से वकील श्याम दीवान ने कहा है कि एसजी की तरफ से जो कहा गया, यहां वह मामला नहीं है, ऐसे में अदालत रिया की याचिका पर गौर करे. श्याम दीवान (रिया के वकील) ने सभी मामले पर रोक लगाने की मांग की. श्याम दीवान ने कहा कि एफआईआर ज्यूरिसडिक्शन के मुताबिक नहीं है. ऐसे में अदालत पूरे मामले पर रोक लगाए.
बिहार पुलिस मुंबई पहुंची और खुद जाकर पूछताछ करने लगी. जबकि उनके क्षेत्राधिकार में यह नहीं आता, जबकि मुंबई पुलिस पहले से पूरी कार्रवाई कर रही है. रिया के वकील श्याम दीवान ने कहा बिहार में दर्ज FIR को मुम्बई ट्रांसफर किया जाना चाहिए. श्याम दीवान ने दलील देते हुए कहा कि सुशांत की मौत के मामले में मुंबई पुलिस अब तक 59 लोगों की गवाही दर्ज कर चुकी है.
जस्टिस ऋषिकेश राय ने कहा कि सुशांत काफी टैलेंटेड और उभरते हुए कलाकार थे और उनकी रहस्यमयी तरीके से मौत हो जाना चौंकाने वाला है. जस्टिस ऋषिकेश राय ने कहा कि यह जांच का विषय है. जस्टिस ऋषिकेश राय ने कहा कि जब किसी हाई प्रोफाइल केस में किसी की मौत होती है खासकर फिल्म जगत में तो हर किसी का अपना एक अलग नजरिया होता है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सीबीआई जांच को लेकर महाराष्ट्र सरकार जवाब दे. हम तय करेंगे कि मामले की जांच कौन करेगा. विकास सिंह ने कहा कि अदालत इस मामले में मुंबई पुलिस को बिहार पुलिस का सहयोग करने का निर्देश जारी करे. रिया की तरफ से सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम सुरक्षा मांगी गई. जिसका सुशांत के पिता ने विरोध किया. कहा रिया को किसी भी तरह से राहत नहीं मिलनी चाहिए.
विकास सिंह ने कहा कि उन्हें मुंबई पुलिस पर भरोसा नहीं है वो सबूतों से छेड़छाड़ कर सकते हैं. सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार को कहा कि सभी सबूतों को सुरक्षित रखें. महाराष्ट्र सरकार ने कहा यह पूरी तरह से राजनीतिक मामला बन चुका है. महाराष्ट्र सरकार ने कहा कि एक मामले कि दो राज्य कि पुलिस जांच नहीं कर सकती. कानून के मुताबिक मुंबई पुलिस जांच कर रही है जिसे जारी रहने दिया जाए. उसे राजनीतिक रंग देकर लगाए जा रहे आरोप बिल्कुल गलत हैं.
सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार को लगाई फटकार
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बिहार के पुलिस अधिकारी को क्वारनटीन करना सही मैसेज नहीं देता. वो भी तब जब केस में मीडिया की रुचि हो. महाराष्ट्र सरकार को ये सुनिश्चित करना चाहिए कि सब कुछ प्रोफेशनल तरीक़े से हो. बिहार के आईपीएस ऑफिसर के साथ बुरा बर्ताव करने पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इससे गलत संदेश जाता है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार सुप्रीम कोर्ट में जवाब दाखिल कर कोर्ट को संतृष्ट करे कि उन्होंने इस मामले में उन्होंने प्रोफेशन काम किया है.
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की 14 जून को मौत हो गई. उन्होंने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी थी. सुशांत की मौत के बाद से हर कोई सीबीआई जांच की मांग कर रहा था. -
मुंबई : टीवी जगत में कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर की जोड़ी काफी फेमस रही है। 'द कपिल शर्मा' में दोनों मिलकर दर्शकों को खूब हंसाते थे, लेकिन कुछ समय पहले एक झगड़े के बाद दोनों ने अपने-अपने रास्ते अलग कर लिए। हालांकि, रिश्ते में आई खटास के बावजूद कपिल और सुनील बर्थडे पर एक-दूसरे को विश करना नहीं भूलते हैं।
सुनील ग्रोवर ने 3 अगस्त को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया। इस खास मौके पर कपिल ने उन्हें ट्विटर पर जन्मदिन की मुबारकबाद दी। उन्होंने लिखा, ''हैप्पी बर्थडे सुनील ग्रोवर पाजी। हमेशा खुश और स्वस्थ रहिए। ढेर सारा प्यार हमेशा।'' इसके जवाब में सुनील ने लिखा, ''प्यार और शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया भा जी (भाई)।'' -
नई दिल्ली: फिल्म इंडस्ट्री से फिर एक बुरी खबर सामने आई है. मराठी अभिनेता आशुतोष भाकरे (Aashutosh Bhakre) का निधन हो गया है. बताया जा रहा है कि उन्होंने अपने घर में कथित रूप से फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. वह मराठवाड़ा क्षेत्र के नांदेड़ शहर में रहते थे.पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि दोपहर जब आशुतोष भाकरे (Aashutosh Bhakre) के माता-पिता गणेश नगर इलाके के फ्लैट में आए, तो उन्होंने अभिनेता का शव फंदे से लटका पाया. भाकरे मराठी अभिनेत्री मयूरी देशमुख के पति हैं.
आशुतोष भाकरे (Aashutosh Bhakre) ने 'भाकर'' और 'इचार ठरला पक्का' (Ecchar Tharla Pakka) जैसी फिल्मों में काम किया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि अभिनेता पिछले दिनों से कथित रूप से अवसाद में थे. मामले की जांच की जा रही है. -
नई दिल्ली : सुशांत सिंह राजपूत केस में अब बिहार पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी है. बिहार पुलिस मामले की तह तक जाने के लिए मुंबई पुलिस से भी संपर्क बनाए हुए है. वहीं सुशांत की बहन मीतू सिंह और उनके दोस्त कृष्णा शेट्टी का बयान भी दर्ज कर लिया गया है. सुशांत के फैंस और कई सितारे इस मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं.
सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की सीबीआई जांच की मांग
सुशांत सिंह राजपूत केस की मौत की सीबीआई जांच की मांग करने वाली जनहित याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि पुलिस को उनका काम करने दीजिए. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि याचिकाकर्ता अलख प्रिया का इस मामले में कोई लेना देना नहीं है. कोर्ट ने याचिकाकर्ता को कहा कि बॉम्बे हाई कोर्ट जाएं.