- Home
- मनोरंजन
-
मुंबई : पॉप्युलर टीवी सीरियल कहानी घर घर की के एक्टर सचिन कुमार का 15 मई की सुबह निधन हो गया। जानकारी के मुताबिक मुंबई के अंधेरी स्थित अपने ही घर में उन्हें हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उनकी सांसें थम गई। सचिन के निधन से टीवी जगत शोक में डूब गया है।
सचिन के निधन की खबर को उनके करीबी दोस्त राकेश पॉल ने कंफर्म किया। उन्होंने एक वेबसाइट से बात करते हुए कहा, 'यह खबर देते हुए दुख हो रहा है लेकिन यह सच है। मैं आखिरी बार उसे नहीं देख पाया। जब मुझे यह जानकारी मिली तब तक उसे अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जा चुका था।' सचिन के निधन पर कई सेलेब्स ने अपना दुख जाहिर किया। फिल्म क्रिटिक सलिल साद ने ट्विटर पर लिखा है, हमने साथ में काम किया था और अब पता चला कि तुम नहीं रहे।'
गौरतलब है कि सचिन ने एक्टिंग की दुनिया से दूरी बना ली थी और पिछले कुछ समय से फोटोग्राफी में अपना हाथ आजमा रहे थे। सचिन कुमार ने 'कहानी घर-घर की' और 'लज्जा' जैसे सीरियल में निगेटिव किरदार निभाए थे। इन दोनों सीरियल्स को बहुत पसंद किया गया।
-
मीडिया रिपोर्ट
तमिल इंडस्ट्री के लिए बुरी खबर है। इंडस्ट्री के यंग डायरेक्टर एवी अरुण प्रसाद उर्फ वेंकट की शुक्रवार सुबह एक सड़क हादसे में मौत हो गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक वह बाइक चला रहे थे जब एक लॉरी से टकराने के बाद मौके पर ही उनकी मौत हो गई। अभी अरुण की पहली फिल्म 4 जी रिलीज होने वाली थी। इसकी जानकारी मिलने पर म्यूजिक डायरेक्टर जीवी प्रकाश ने अपनी श्रद्धांजलि दी है। ट्विटर पर श्रद्धांजलि देते हुए प्रकाश ने लिखा, हमेशा एक दोस्त और भाई के रूप में अरुण रहे। उनके परिवार और दोस्तों के प्रति गहरी संवेदनाएं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दें।
अरुण के मौत की खबर मिलने के बाद से ही तमिल इंडस्ट्री में शोक का माहौल है। उनके सभी चाहने वाले फैंस भी दुखी हैं। प्रकाश के बाद इंडस्ट्री के कई लोगों ने उनके ट्वीट को रीट्वीट कर अरुण को भावभीनी श्रद्धांजलि दी है।
साउथ के मशहूर डायरेक्टर शंकर के पूर्व सहायक के रूप में भी अरुण काम कर चुके थे। अब उनकी योजना अपनी फिल्म लॉन्च करने की थी। फिल्म 4 जी पर वह 2016 में काम शुरू किए थे। यह फिल्म तैयार भी है। पर, कुछ कारणों से रिलीज में देरी होती रही। और अब अपनी ही फिल्म को देखने के लिए अरुण नहीं रहे। -
मुंबई : आमिर खान की फिल्म पीके में काम कर चुके एक्टर साई गुंडेवार का 42 साल की उम्र में निधन हो गया है. ब्रेन कैंसर की वजह से 10 मई को अमेरिका में उन्होंने अंतिम सांस ली. वे पिछले साल लॉस एंजिलिस अपने ट्रीटमेंट के लिए गए थे. महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने ट्वीट कर एक्टर के निधन पर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट में लिखा- अपने अभिनय से लोगों का दिल जीतने वाले एक्टर साई प्रसाद गुंडेवार कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद आखिरकार जंग हार गए. उनके निधन से भारतीय सिनेमा को भारी क्षति पहुंची है. भावभीनी श्रद्धांजलि.
बता दें, साई गुंडेवार ने 2010 में एमटीवी स्पिट्सविला में पार्टिसिपेट किया था. इस शो ने उन्हें खूब पॉपुलैरिटी दिलाई, इसके बाद साई अमेरिकन रियलिटी शो पर बेस्ड शो सर्वाइवर में नजर आए थे. वे कई फिल्मों और रियलिटी शोज का हिस्सा रहे हैं. वे कई सारे विज्ञापनों में भी दिखे थे. उनकी आखिरी फिल्म बाजार थी. जिसमें सैफ अली खान लीड रोल में थे. साई ने फरहान अख्तर, अर्जुन रामपाल स्टारर मूवी रॉक ऑन में भी काम किया था. -
मुंबई : कोरोना वायरस चलते देशभर में सिनेमाघर बंद पड़े हैं। ऐसे में कई फिल्मों के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने के कयास लगाए जा रहे हैं। इस बीच आयुष्मान खुराना और अमिताभ बच्चन की फिल्म गुलाबो सिताबो को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का फैसला लिया गया है। फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर दो सौ देशों में एक साथ 12 जून, 2020 अमेजन प्राइम वीडियो पर किया जाएगा। यह जानकारी खुद अमिताभ और आयुष्मान ने सोशल मीडिया पर शेयर की है।
अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर फिल्म का एक पोस्टर शेयर करते कैप्शन में लिखा, एक इज्जतदार जनाब और उसके किराएदार की कहानी। पोस्टर में अमिताभ एक अलग ही लुक में नजर आ रहे हैं। वहीं, इसमें आयुष्मान खुराना के लुक की भी झलक देखने को मिल रही है। आयुष्मान खुराना ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्टर साझा करते हुए लिखा, एडवांस में आपको बुक कर रहे हैं। अमेजन प्राइम वीडियो पर 12 जून को होगा गुलाबो सिताबो का प्रीमियर। आ जाना फिर फर्स्ट डे, फर्स्ट स्ट्रीम करने के लिए।
फिल्म में अमिताभ लखनऊ के एक मकान मालिक के रोल में नजर आएंगे। उन्होंने फिल्म के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने पर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा, यह एक पारिवारिक मनोरंजक फिल्म है और हम सब खुश हैं कि इसे पूरी दुनिया के सामने हम इस तरह लेकर आ रहे हैं। 'गुलाबो सिताबो' में जीवन का आनंद है। ये एक ऐसी ड्रामा वाली कॉमेडी है, जिसे घर के सारे लोग एक साथ बैठकर देख सकते हैं।' फिल्म का निर्देशन सूजित सरकार ने किया है। -
हैदराबाद : देश इस समय कोरोना वायरस से जंग लड़ रहा है और इस जंग में सबसे ज्यादा प्रभावित प्रवासी मजदूर हुए हैं. ऐसे में इन प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए कई सेलेब्स आगे आ रहे हैं. वो खुद तो इन प्रवासी औऱ जरूरतमंदों को मदद कर ही रहे हैं. साथ ही वो अपने फैंस और अन्य लोगों से भी अपील कर रहे हैं कि वो आगे आकर मदद करें. एक्टर प्रकाश राज ने हाल ही में बताया कि वो आए दिन करीह 500 लोगों को भोजन करवा रहे हैं. उन्होंने बताया कि वो अपने ही खेतों से आ रही फसल का इस्तेमाल कर के लोगों की मदद कर रहे हैं.
उन्होंने कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए एक ट्वीट किया. ट्वीट में उन्होंने लिखा, प्रवासी रोड़ पर हैं. मेरे सह-नागरिक सड़कों पर चल रहे हैं. खाना बना रहे हैं औऱ करीब 500 लोंगों को खइला रहे हैं, रोज मेरे खेतों से लाकर, ये सब प्रकाश राज फाउंडेशन की पहल है. प्रवासियों को ऐसे मजबूर न होनें दें उनकी मदद के लिए कोई न कोई रास्ता निकालें और मानवता को सेलिब्रेट करें. '' -
कोरोनावायरस महामारी के मद्देनजर गायक सोनू निगम ने खुद को और अपने परिवार को सेल्फ-आइसोलेशन में रखा है। सोनू ने मिड-डे से बात करते हुए कहा, “मैं 5 मार्च तक हिमालय में था और फिर मुंबई में मेरा संगीत कार्यक्रम स्थगित हो गया था, इसलिए मैंने 17 मार्च तक दुबई में अपने परिवार के साथ रहने का फैसला किया। जब तक परिस्थिति सामान्य नहीं हो जाती, मुझे इंतजार करना होगा। मैं एकांतवास में नहीं फंसना चाहता और पहले से बोझ तले दबे अधिकारियों पर बोझ नहीं डालना चाहता।'
इसके साथ ही वह कोविड-19 को लेकर बरतने वाले एहतियात की जानकारी भी दी है। उन्होंने आगे कहा, 'मैं अपने पिता और बहन के साथ रहना पसंद करता हूं, लेकिन मुझे लगता है कि दुबई और मुंबई हवाई अड्डों पर विमान में आने-जाने के थोड़े से भूल के कारण मैं संभावित रूप से उनके लिए खतरनाक हो सकता हूं।' सोनू ने कहा, 'हम घर में ही रह रहे हैं, निवान (सोनू का बेटा) दुबई में पढ़ रहा है और उसका स्कूल बंद है, इसलिए हमारे पास घर के अंदर बहुत कुछ करने के लिए है। आप तब तक बाहर न जाएं जब तक अति आवश्यक न हो।' -
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर अमजद खान के भाई और मशहूर एक्टर इम्तियाज खान का निधन हो गया है. इम्तियाज खान मशहूर टीवी एक्ट्रेस कृतिका देसाई (Krutika Desai) के पति थे. इम्तियाज खान का निधन 15 मार्च को हुआ. बॉलीवुड सितारे इम्तियाज अली के निधन पर शोक जता रहे हैं और सोशल मीडिया पर उन्हें लेकर अपनी श्रद्धांजलि भी दे रहे हैं. बॉलीवुड एक्टर जावेद जाफरी ने इम्तियाज खान को लेकर एक ट्वीट किया है और उनके भाई अमजद खान के साथ उनकी एक फोटो भी पोस्ट की है. जावेद जाफरी (Jaaved Jaaferi) ने इस फोटो को पोस्ट करते हुए लिखा है, 'सीनियर एक्टर इम्तियाज खान का निधन. उनके साथ गैंग में काम किया था. शानदार एक्टर और एक बेहतरीन इंसान. भगवान आपकी आत्मा को शांति दे भाई.' -
हॉलीवुड फिल्म की मशहूर अभिनेत्री व मॉडल ओल्गा कुरिलेंको (Olga Kurylenko) कोरोनावायरस (Covid-19) की चपेट में आ चुकी हैं. ओल्गा ने खुद इस बात की जानकारी दी. ओल्गा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर को शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी और बताया कि कोरोना को लेकर हुए टेस्ट में परिणाम पॉजीटिव आया है. बता दें कि ओल्गा ने साल 2008 में रिलीज हुई फिल्म जेम्स बॉन्ड में अभिनय किया था.
ओल्गा ने एक बंद कमरे की तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा कि मैं लगभग एक हफ्ते से बीमार थी. कोरोनावायरस का टेस्ट पॉजीटिव आने पर घर में ताला लगा दिया गया. इस तस्वीर को लेकर उन्होंने बताया कि वो कोरोना की वजह से एक कमरे में अकेले रह रही हैं साथ ही किसी से मिलना-जुलना भी बंद कर दिया है. ओल्गा ने बताया कि बुखार और थकान मेरे मुख्य लक्ष्ण हैं. आप अपना ख्याल रखें और उसे गंभीरता से लें. बता दें कि साल 2008 में रिलीज हुई जेम्स बॉन्ड की फिल्म क्वांटम ऑफ सोलेस में काम किया था. यही नहीं साल 2013 में ओल्गा ने साइंस-फाई फिल्म ऑब्लाइवियन फिल्म में अभिनय किया था. -
मुंबई : आयुष शर्मा, परेश रावल और शिल्पा शेट्टी कुंद्रा की फिल्म हंगामा 2 को लेकर काफी समय से चर्चा है और आज इस फिल्म से दूसरा धमाकेदार पोस्टर रिलीज हुआ है। साल 2003 में आई हिट कॉमेडी फिल्म 'हंगामा' के सीक्वल का ऐलान दिसंबर 2019 में हुआ था। हंगामा बात करें तो इस फिल्म ने रिलीज होकर धमाका कर दिया था और इस फिल्म में रिमी सेन, अक्षय खन्ना, आफताब शिवदसानी और परेश रावल मुख्य किरदार में नजर आए थे। अब देखना ये है कि आयुष शर्मा के साथ परेश रावल की जोड़ी क्या कमाल करती है। इस फिल्म मीजान जाफरी और प्रनीता सुभाष भी नजर आने वाली हैं।
-
मुंबई : रियलिटी शो सारेगामापा लिटिल चैंप्स का आगाज हो चुका है. इस शो का हिस्सा बनने के लिए कई अलग-अलग शहर से प्रतियोगी आएं थे, लेकिन इन सभी में से एक प्रतियोगी का गाना जजों को खूब पसंद आया. कुमार सानू को उस लड़के के गाने इतने ज्यादा पसंद आए कि वह खुश होकर एक लाख रुपये का इनाम और साइकिल गिफ्ट में दे दी.
बाल कलाकारों को मौका देने वाला रियलिटी शो सारेगामापा एक बार फिर अपने आठवें सीजन के साथ पर्दे पर वापस आ गया है. इस सीजन में जज के भूमिका के कई दिग्गज कलाकार हैं. हिंदी गायिका अल्का याग्निक,उदित नारायण और कुमार सानू जज पैनल में नजर आएंगे. वहीं लोकप्रिय एंकर मनीष पॉल शो के होस्ट के रूप में नजर आएंगे. हमेशा की तरह इस बार भी मनीष लोगों को खूब हंसाते दिखेंगे.
दरअसल, नागपुर के नौ वर्षीय ग्रांथिक मेगा ऑडिशन में हिस्सा लेने आए थें. उन्होंने अपने गाने से सभी जजों का दिल जीत लिया. हालांकि उन्हें प्रतियोगिता में हिस्सा आगे बढ़ने के लिए मेडल नहीं मिला. बता दें, ग्रांथिक का कोई सरनेम नहीं है क्योंकि जब वह पैदा हुए थे तब उनके पिता ने उन्हें स्वीकार नहीं किया था. उनकी परवरिश उनकी मां ने किया था जो नागपुर की स्थानीय अस्पताल में नर्स हैं. -
मुंबई: अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार (2020), जिसे बॉलीवुड का ऑस्कर कहा जाता है 27 और 29 मार्च को मध्यप्रदेश (MP) के इंदौर में होने वाला था। लेकिन कोरोना वायरस की वजह से यह अवार्ड शो टल गया है। कोरोना वायरस की वजह से 30% दुबई की फ्लाइट कैंसिल हुई थी।
बताया जा रहा है कि नए तारीखों का जल्द ऐलान किया जाएगा। इसी काे देखते हुए आईफा(IIFA) टीम आयोजन को मई तक बढ़ाने पर विचार कर रही हैं। आईफा(IIFA) की एक टीम 6 मार्च यानि आज भाेपाल आई, सरकार से मिलने के बाद यह फैसला लिया गया। इसके साथ ही टीम ने एक लेटर भी जारी किया है, जो सोशल साइट पर वायरल हो रहा है। इस लेटर में लिखा गया है कि कोरोना वायरस की वजह से यह अवार्ड शो टल गया है। जल्द ही नई डेट का ऐलान किया जाएगा। बता दें कि आईफा के टलने पर तैयारियों को रोक दिया गया है।
कोरोना वायरस को देखते हुए कई स्टार्स ने अपनी फिल्मों की शूटिंग को रीशेड्यूल कराने के अलावा, कई शहरों की यात्राओं और फिल्मों के प्रमोशन को भी रद्द कर दिया है। खबरों के मुताबिक कोरोना वायरस के कारण दुनियाभर की फिल्म इंडस्ट्री को 500 करोड़ डॉलर के घाटे का सामना करना पड़ रहा है। -
मुंबई : अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा के खिलाफ गोल्ड कार्ड स्कीम के एक निवेशक ने धोखाधड़ी करने के आरोप में शिकायत दर्ज करायी है. मुंबई में रहने वाले सचिन जे जोशी ने पुलिस में दायर शिकायत में दावा किया है कि उन्हें कथित तौर पर पहले प्रलोभन दिया गया और इसके बाद साल 2014 के आसपास शुरू की गई एसजीपीएल की 'सतयुग गोल्ड स्कीम' द्वारा धोखा दिया गया.
खार पुलिस स्टेशन में दर्ज करायी गई शिकायत में कहा गया है कि शिकायतकर्ता को सतयुग गोल्ड प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा चीट किया गया है. बताते चलें कि इस कंपनी को शिल्पा और राज चलाते थे और शिल्पा ने 2016 और राज ने 2017 में इससे इस्तीफा दे दिया था. शिकायत मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है. -
मुंबई : तापसी पन्नू की लेटेस्ट रिलीज 'थप्पड़' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और हैरानी की बात ये है कुछ ही दिनों के भीतर ही ये फिल्म ऑनलाइन पायरेसी वेबसाइट्स पर लीक हो चुकी है. इस फिल्म में तापसी के साथ ही दिया मिर्जा (Dia Mirza) भी नजर आईं. फिल्म की रिलीज हुए अभी चार ही दिन हुए हैं लेकिन ये तमिलरॉकर्स और टेलीग्राम जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर लीक कर कर दी गई है.
इस फिल्म को फ्री डाउनलोड लिंक्स के जरिए अवैध तरीके से ऑनलाइन शेयर किया जा रहा है. फिल्म के लीक होने के चलते अब इसके मेकर्स को भी काफी नुक्सान सहना पड़ सकता है. इस फिल्म ने अब तक 14.66 करोड़ की कमाई कर ली है. फिल्म के लीक हो जाने के चलते अब इसका असर बॉक्स ऑफिस पर भी पड़ सकता है. -
मुंबई : मशहूर सिंगर मीका सिंह की मैनेजर सौम्या खान (Saumya Khan) की 2 फरवरी को मौत हो गई. जिस मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया है की सौम्या खान ने नींद की गोलियां खाकर सुसाइड किया हैं. मुंबई मिरर से बात करते इंस्पेक्टर पी भोसले ने बताय कि सौम्या खान की बॉडी म्हाडा कॉलोनी के बंगलों नंबर 19 के पहले मंजिल पर मिली थी. उन्होंने नींद की गोलियां डिप्रेशन के चलते खाई थी. इसके साथ पोस्टमार्टम में किसी भी तरह की दूसरी घटना की जानकारी नहीं मिलती है.
इसके साथ भोसले ने बताया कि जानकरी के मुताबिक सौम्या पारिवारिक समस्या से गुजर रही थी. मौत से पहले सौम्या ने पार्टी भी की थी. जिसके बाद सुबह 7 बजे लौटी और स्टूडियो के पहले मंजिल पर सो गई. लेकिन जब वो देर रात 10 बजे तक नीचे नहीं आई तो वहां मौजूद स्टाफ जानकारी के लिए पहले मंजिल पर गया जहां सौम्या गिरी पड़ी थी. जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.सौम्या की मौत के बाद सिंगर मीका सिंह ने इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया के जरिए सभी को दी थी. -
मुंबई : अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा दूसरी बार माता-पिता बन गये हैं. इस दंपति ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी दी कि घर में बेटी का आगमन हुआ है. यह जोड़ी सेरोगेसी के जरिये पेरेंट्स बनी है. दोनों न 15 फरवरी को अपने घर में नन्ही परी का स्वागत किया.
शिल्पा शेट्टी ने कहा,'हमारी प्रार्थनाओं का जवाब एक चमत्कार के रूप में दिया गया है. कृतज्ञता के साथ हम अपनी छोटी परी के आगमन की घोषणा करते हुए बेहद रोमांचित हैं. समीशा शेट्टी कुंद्रा. 15 फरवरी 2020 को घर में जूनियर SSK का जन्म." बता दें कि, शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने नवंबर 2009 में शादी की थी. साल 2012 में शिल्पा ने एक बेटे को जन्म दिया था जिसका नाम विवान है. बता दें कि, राज कुंद्रा एक जानेमाने बिजनेसमैन हैं.
शिल्पा शेट्टी 13 साल बाद फिल्म 'निकम्मा' से बॉलीवुड फिल्मों में वापसी कर रही हैं. फिल्म का निर्देशन शब्बीर खान कर रहे हैं. फिल्म में अभिमन्यु दसानी और जानीमानी यूट्यूबर शर्ली सेतिया भी हैं. फिल्म इसी साल जून में रिलीज होगी.
इसके अलावा शिल्पा फिल्मकार प्रियदर्शन की फिल्म 'हंगामा 2' में नजर आयेंगी. फिल्म में परेश रावल, मिजान जाफरी और साउथ एक्टर प्रणित सुभाष भी लीड रोल में हैं. -
नई दिल्ली। धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोपों का सामना कर रहीं कोरियोग्राफर फरहा खान, एक्टर रवीना टंडन और भारती सिंह की गिरफ्तारी की मांग की गई है। तीनों के खिलाफ केस दर्ज कराने वाले शख्स आशीष शिंदे ने ये मांग की है। आशीष ने राज्य पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को इसके लिए पत्र लिखा है। इसमें तीनों सेलेब्स को गिरफ्तार करने की मांग की गई।
शिंदे ने अपनी चिट्ठी में कहा है कि इन तीनों फिल्मी सितारों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। आप तुरंत कार्रवाई करें और सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए एसपी को निर्देश दें। शिंदे ने घटना पर कहा है कि ना ही बीड के एसपी और ना ही शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन इस मामले में कोई जानकारी दे रहे हैं। ऐसे में, मैं और मेरे समुदाय के लोगों ने पुलिस महानिदेशक को एक चिट्ठी लिखी है।
बीते साल आशीष शिंदे ने ही रवीना टंडन, फरहा खान और भारती सिंह पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मामला दर्ज कराया था। शिंदे एक लोकल एनजीओ के हेड हैं। उन्होंने पिछले साल दिसंबर में बीड शहर के शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन में रवीना, फरहा और भारती के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। केस को बाद में मुंबई की मलाड पुलिस को सौंप दिया गया है, जिसके अधिकार क्षेत्र में ये आरोपी हैं। तीनों के खिलाफ आईपीसी की धारा 295 के तहत केस दर्ज कराया गया है।
बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन, फिल्म डायरेक्टर फराह खान और कॉमेडियन भारती सिंह के खिलाफ टीवी शो पर ईसाइयों की धार्मिक भावनाएं आहत करने पर बीड में केस दर्ज किया गया है। आरोप है कि फ्लिपकार्ट के एक शो 'बैकबेंचर्स' में इन तीनों पर आपत्तिजनक कमेंट करने का आरोप है। ये शो क्रिसमस की पूर्व संध्या पर प्रसारित किया गया था। इस शो को लेकर पंजाब में काफी विरोध हुआ है। पंजाब के कई जिलों में लोगों ने विरोध किया। क्रिश्चियन दलित फ्रंट के सदस्यों ने रवीना टंडन, भारती सिंह और फराह खान के पुतले जलाकर प्रदर्शन किया था। बाद में इन तीनों ने कार्डिनल ओसवाल्ड ग्रेसिया से माफी मांग ली थी लेकिन इसके बाद भी मामला थमता नजर नहीं आ रहा है। -
मुम्बई : आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्डा' 2020 की सबसे प्रतिष्ठित फिल्मों में से एक है। फिल्म हॉलीवुड क्लासिक 'फॉरेस्ट गंप' की आधिकारिक रीमेक है। इस साल आमिर सोलो रिलीज का मजा उठाएंगे। वैलेंटाइन्स डे के अवसर पर आमिर खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक प्यारी से नोट के साथ अपनी आगामी फिल्म 'लाल सिंह चड्डा' से करीना कपूर का खूबसूरत लुक शेयर किया है।
आमिर खान ने सोशल मीडिया पर पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है कि पा लेने की बेचैनी, और खो देने का डर..बस इतना सा है, ज़िंदगी का सफर.. । हैप्पी वैलेंटाइन्स डे करीना! काश मैं हर फिल्म में आपके साथ रोमांस कर पाता, स्वाभाविकरूप से यह मेरे लिए प्यार होता।
बता दें कि 'लाल सिंह चड्डा' में आमिर खान को बड़े ट्रांसफॉर्मेशन से गुजरना पड़ा, जिसके लिए उन्होंने काफी मेहनत की है। आमिर खान एक ऐसे अभिनेता हैं, जो अपनी फिल्म की प्रत्येक भूमिका में अपनी अधिकतम क्षमता के साथ गहराई में लीन होने के लिए जाने जाते हैं। चाहे फ़िल्म का किरदार हो या फिर लुक, अभिनेता हर बार सब कुछ परफेक्शन के साथ पेश करने में यकीन रखते है। टॉम हैंक्स की क्लासिक रीमेक, 'लाल सिंह चड्डा' अभिनेता पहले से ही फिल्म में अपनी उपस्थिति के लिए प्रशंसा का पात्र बने हुए है और फ़िल्म को अधिक प्रामाणिकता देने के लिए, निर्माता वास्तविक स्थानों पर फ़िल्म की शूटिंग कर रहे है।
अतुल कुलकर्णी द्वारा लिखित यह फिल्म अद्वैत चंदन द्वारा निर्देशित की जाएगी है और इसे वायाकॉम 18 स्टूडियोज और आमिर खान प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित किया जाएगा। फिल्म अगले साल 2020 की क्रिसमस के अवसर पर रिलीज होने के लिए तैयार है। -
दक्षिण कोरियाई फिल्मकार बोंग जून-हो साल 2020 के ऑस्कर अवॉर्ड में सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का अवॉर्ड दिया गया है. बोंग जून-हो ऐसे दूसरे निर्देशक बन गए हैं, जिन्हें गैर-अंग्रेजी भाषी फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का अवॉर्ड दिया गया है. साल 2018 में अल्फोंसो कुआरोन को यह अवॉर्ड मिला था. इस साल 92वें एकेडमी अवॉर्ड समारोह के दौरान रविवार रात को बोंग को 'पैरासाइट' के लिए यह सम्मान दिया गया. उनके अलावा इस कैटेगरी में क्वेंटिन टारनटिनो (वंस अपॉन अ टाइम इन हॉलीवुड), टॉड फिलिप्स (जोकर) और सैम मेंडेस (1917) जैसे निर्देशक नॉमिनेट किया गया था.
इसके अलावा फिल्म 'पैरासाइट' को सर्वश्रेष्ठ ऑरिजनल स्क्रीनप्ले के लिए भी ऑस्कर मिला है. फिल्म ने अंतर्राष्ट्रीय फीचर फिल्म कैटेगरी में भी जीत हासिल की और फ्रांस और स्पेन जैसे देशों के अन्य नामांकितों को हराया. इसे पहले फिल्म को सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा फीचर फिल्म कहा जाता था.
दक्षिण कोरियाई वातावरण में बनी इस फिल्म ने गरीबी और अमीरी के बीच के अंतर को दिखाने की कोशिश की है. यह फिल्म ट्रैजिक-कॉमेडी विधा पर आधारित है, जिसे दर्शकों ने काफी सराहा है. इस फिल्म को लेकर खास बात यह कि पैरासाइट विदेशी मूल की फिल्म होने के बाद बेस्ट फिल्म ओवरसीज और बेस्ट दोनों का खिताब अपने नाम किया है. विदेशी मूल की भाषा वाली ऐसी चंद ही फिल्में होती हैं, जिन्हें इस तरह की सराहना मिली हो. बोंग जून-हू की फिल्म पैरासाइट ऐसी पहली एशियन फिल्म है जिसे ऑस्कर की बेस्ट फिल्म कैटेगरी में सर्वश्रेष्ठ अवॉर्ड दिया गया है. वहीं सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का अवॉर्ड लेते हुए बोंग ने कहा, "सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय फीचर अवॉर्ड पाने के बाद मैंने सोचा कि आज का काम पूरा हो चुका है. मैं आराम करने के लिए तैयार हो गया था."
बोंग ने अपने भाषण में दिग्गज हॉलीवुड निर्देशक मार्टिन स्कोर्सेसे का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने कहा कि जब वे युवा थे, तब वह (मार्टिन) मेरे दिल की गहराई में उतर गए थे. साथ ही बोंग ने स्कोर्सेसे के कथन 'सबसे अधिक व्यक्तिगत, सबसे ज्यादा रचनात्मक है' को भी दोहराया. वहीं उन्होंने टारनटिनो को भी बेहतरीन काम के लिए सराहा और कहा, "क्वेंटिन, मुझे तुमसे प्यार है."