- Home
- टॉप स्टोरी
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा आज बैकुण्ठपुर विश्राम गृह में बैकुण्ठपुर विधानसभा क्षेत्र के कुल 87 करोड़ 20 लाख रुपए की लागत के 19 कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया गया जिनमें 58 करोड़ 96 लाख रुपए लागत के 8 कार्यों का लोकार्पण तथा 28 करोड़ 25 लाख रुपए की लागत के 11 कार्यों का भूमिपूजन किया गया।
भूमिपूजन के प्रमुख कार्य-
खड़गवां के ग्राम गिद्धमुड़ी में उपस्वास्थ्य केंद्र भवन का निर्माण कार्य 28.16 लाख रुपए की लागत राशि से, बैकुण्ठपुर में नवीन आयुष पॉलिटेक्निक भवन निर्माण कार्य 255.00 लाख रुपए की लागत राशि से, बैकुण्ठपुर में जिला चिकित्सालय में हमर लैब की स्थापना एवं अधोसंरचना हेतु 25 लाख रुपए की लागत राशि, आमापारा में नवीन उप स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण कार्य हेतु 28.51 लाख रुपए की लागत राशि से, चिरमी से पेटमा मार्ग पर गेज नदी पर उच्चस्तरीय पुल एवं पहुच मार्ग का निर्माण कार्य 764.83 लाख रुपए की लागत राशि से, एन एच 43 मुक्तिधाम के पास गेज नदी पर उच्चस्तरीय पुल एवं पहुंच मार्ग का निर्माण 313.75 लाख रुपए लागत राशि से, जल जीवन मिशन योजनान्तर्गत पेजयल व्यवस्था हेतु 49 नग सोलर ड्यूल पंप की स्थापना 515.00 लाख रुपए लागत राशि से, सरडी शिवपुर तेंदुपारा पहुँच मार्ग का निर्माण कार्य 279.00 लाख रुपए लागत राशि से, डोहड़ा से टेंगनी के 7 किमी मार्ग का निर्माण 276.28 लाख रुपए लागत राशि से, ग्राम पंचायत खरवत में स्वामी आत्मानन्द शासकीय उत्कृष्ठ हिंदी माध्यम विद्यालय का नव निर्माण एवं जीर्णोद्धार 137.38 लाख रुपए की लागत राशि के तथा प्रकाश व्यवस्था हेतु 50 नग सोलर हाई मास्ट स्थापना हेतु 202.00 लाख रुपए की लागत राशि के कार्यों का भूमिपूजन किया गया।
लोकार्पण के प्रमुख कार्य-
जल जीवन मिशन योजनान्तर्गत पेजयल व्यवस्था हेतु 140 नग सोलर ड्यूल पंप की स्थापना 2141.00 लाख रुपए लागत राशि से, सौर सुजला योजनान्तर्गत 491 नग सोलर पंप की स्थापना 1365.00 लाख रुपए लागत राशि से, खाडा से एन.एच. रनई व्हाया अमहर- चिरगुडा- तेन्दुआ के 18.40 किमी सड़क का निमार्ण कार्य 1151.99 लाख रुपए लागत राशि से, नगर से सलका व्हाया गदबदी - डोडीबहरा- सारा 17.40 किमी का निमार्ण 609.39 लाख रुपए लागत राशि से, ग्राम भण्डारपारा से शंकरपुर मार्ग से लोटानपारा पहुँच मार्ग लं. 03 किमी पुल-पुलियों निमार्ण 287.85 लाख रुपए लागत राशि से, केनापारा एन. एच. से नरसिंहपुर-देवरी-भण्डारपारा तक 1.50 किमी मार्ग 241.54 लाख रुपए लागत राशि से, बैकुण्ठपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मनसुख में स्टाफ क्वाटर निर्माण 62.00 लाख रुपए की लागत राशि से, बैकुण्ठपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पटना में 10 बिस्तरीय आइसोलेशन वार्ड निर्माण कार्य 37.28 लाख रुपए लागत राशि के कार्यों का लोकार्पण किया गया।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
वन धन केन्द्र डेवलप करने और, हाट बाजार क्लीनिक का प्रचार-प्रसार करने के निर्देश
मुख्यमंत्री ने बैकुण्ठपुर में जिला अधिकारियों की बैठक में दिए निर्देश
कोरिया : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने अधिकारियों से कहा कि कोरिया जिला का भ्रमण अच्छा रहा। आपको बधाई और बेहतर कार्य करने के लिए शुभकामनाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि गौठानों में स्थानीय वनौषधि की उपलब्धता के हिसाब से प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित करवाएं, ताकि स्थानीय उत्पाद का संवर्धन कर किसानों व वनवासियों को उचित लाभ दिया जा सके। मुख्यमंत्री आज बैकुण्ठपुर के विश्रामगृह में अधिकारियों की समीक्षा बैठक में यह बातें कही। बैठक में संसदीय सचिव श्रीमती अम्बिका सिंहदेव, विधायक श्री गुलाब कमरो और डॉ. विनय जायसवाल उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वनवासियों को वन अधिकार पट्टा प्रदान किया जा रहा है, अब वहां वन धन केंद्र भी डेवलप करें। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों से कहा कि तेंदूपत्ता की राशि वितरण में पारदर्शिता बरतें। हितग्राहियों को राशि मिला हैं कि नहीं, इस बात से हितग्राहियों को अवगत कराएं। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि सरकार की योजनाओं का मुख्य उद्देश्य आम लोगों के आय में वृद्धि करना है, आम लोगों की जेब तक पैसे पहुंचे। कटकोना में महिला समूह के व्यवसायिक गतिविधियों की तारीफ करते हुए कहा कि व गोबर से वर्मी कम्पोस्ट बनाकर बेच रहे हैं साथ ही भवन निर्माण में उपयोगी सेंट्रिंग प्लेट भी बेच रही है, यह अच्छा संकेत है।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि लोगों की स्वास्थ्य सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है। इसके लिए राज्य सरकार की अनेक योजना संचालित है। हाट बाजार क्लिनिक से लाभान्वित लोगों की संख्या बढ़नी चाहिए। हाट बाजार क्लिनिक संचालन का निर्धारित समय प्रदर्शित हो, लोगों को समय की जानकारी रहे, निःशुल्क दवा वितरण का भी प्रचार प्रसार करें। उन्होंने कहा कि छोटी बीमारियों की रोकथाम कर हम बड़ी बीमारियों से बच सकते हैं। मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए सभी आवश्यक तैयारी रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया। मुख्यमंत्री ने महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों से कहा कि आंगनवाड़ी में हितग्राहियों के लिए पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। कुपोषण से निपटने के लिए हितग्राहियों के भोजन में बारहों महीने हरी सब्जियां उपलध रहनी चाहिए।
मुख्यमंत्री ने राजस्व एवं आदिवासी विकास विभाग के अधिकारियों से कहा कि देवगुड़ियों में मूलभूत सुविधाएं, बिजली पानी एवं साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करें। देवगुड़ी के पुनरुद्धार से संबंधित कार्य में समुदाय के प्रतिनिधि और पुजारियों से रायशुमारी से करवाने के निर्देश दिए। श्री बघेल ने कहा कि अन्य समाज मे विवाहित आदिवासी महिलाओं के मामलों में विधि उपयुक्त महिला का जमीनी हक कायम रहे, यह सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि उप जनजाति समूहों के जाति प्रमाण पत्र बनाने में आ रही दिक्कतों के निराकरण के लिए राज्य स्तरीय टीम आकर अनुसंधान हेतु कैम्प करेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि स्कूलों में मध्यान्ह भोजन सुचारू रूप से चले, कोर्स समय पर पूरा हो यह सुनिश्चित करें। वर्षाकाल में स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करें। सभी स्कूलों पर अधिकारी ध्यान दें। श्री बघेल ने राजस्व अधिकारियों से कहा कि 170 ख के प्रकरणों को समयसीमा में पूर्ण करें। पंचायतों द्वारा जारी अविवादित नामांतरण बंटवारों के आदेश भुइयां सॉफ्टवेयर में समयसीमा में अपडेट होना चाहिए। मुख्यमंत्री ने खाद्य विभाग, पंचायत सहित अन्य विभागीय योजनाओं के प्रगति की भी समीक्षा की।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
गौरेला पेंड्रा मरवाही : उन्होंने डॉ. पोर्ते के व्यक्तित्व और कृतित्व को याद किया। उन्होंने कहा कि डॉ. पोर्ते ने आदिवासियों के उत्थान एवं आदिवासियों के कल्याण के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया।
आज उनके प्रतिमा का अनावरण करना मेरे लिये सौभाग्य की बात है। हमें डॉ. पोर्ते का जीवन प्रेरणा देता है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
गौरेला पेंड्रा मरवाही : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल भेंट-मुलाकात अभियान के लिए गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के मरवाही पहुंचे।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का स्वागत जनप्रतिनिधियों व स्थानीय लोगों ने गमछा और चरखे से काते गए सुत धागा पहनाकर किया।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल बैकुंठपुर में समीक्षा बैठक ले रहे हैं। यहां संसदीय सचिव श्रीमती अम्बिका सिंहदेव, विधायक श्री गुलाब कमरो और श्री विनय जायसवाल उपस्थित हैं।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि योजनाओं का मुख्य उद्देश्य आम लोगों के आय में वृद्धि करना है, आम लोगों की जेब मे पैसे जाएं।
कटकोना में महिला समूह ने गोबर से वर्मी कम्पोस्ट भी बनाया और सेंट्रिंग प्लेट भी बेच रहीं, यह अच्छा संकेत है।
वन अधिकार पट्टा आपने दिया है, वन धन केंद्र को डेवलप करें।
कुपोषण से निपटने के लिए बारहों महीने हरी सब्जियां उपलध रहें, हाट बाजार क्लिनिक में लोगों की संख्या बढ़नी चाहिए, इसके लिए प्रचार प्रसार करें। छोटी बीमारियों की रोकथाम से बड़ी बीमारियों से लोग बच पाएंगे।
सभी स्कूलों पर बराबर ध्यान दें, हमें बिहारपुर में स्कूलों में अनियमितता की शिकायत मिली थी, वैसा और कहीं न हो।
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि प्रमाण पत्र, सड़क, वन अधिकार पत्र के अच्छे काम यहां हुए हैं। बिजली क्षेत्र में बेहतर कार्य करने की आवश्यकता है।
प्रत्येक पंचायत में लोगों को ट्रेनिंग करवा कर बिजली कार्य मे कुशल बनवाएं इससे बिजली की समस्या दूर होगी, राजीव मितान क्लब के सदस्यों को योजनाओं के प्रचार प्रसार में लगाएं , ये लोग शासन के हैंड्स बनेंगे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मुख्यमंत्री ने प्राकृतिक सौंदर्य के टापू- "झुमका आइलैंड" का किया लोकार्पण
बोट राइडिंग कर मुख्यमंत्री पहुंचे झुमका जलाशय के बीच झुमका आइलैंड पर
उजाड़ टापू को डेढ़ महीने की मेहनत से किया जल के बीच जन्नत में तब्दील
कोरिया : मुख्यमंत्री ने दिया टूरिज्म टिप- जलाशय के किनारों पर बनाएं हट, हट में स्टे लुभायेगा पर्यटकों को
अब प्रकृति की गोद मे बसे कोरिया जिले को एक नया टूरिज़म डेस्टिनेशन मिल गया है। मुख्यमंत्री ने आज झुमका जलाशय के मध्य "झुमका आइलैंड" का लोकार्पण किया। चारों तरफ पानी से घिरे इस सुरम्य टापू को देखकर ये कहना अतिश्योक्ति नहीं होगा कि- झुमका आइलैंड पर आकर पर्यटकों का दिल झूम उठेगा। मुख्यमंत्री को कलेक्टर ने बताया कि पहले यह टापू उजाड़ हालत में था, डेढ़ महीने की मेहनत से इसे आकर्षण रूप दिया गया है। मुख्यमंत्री ने झुमका आइलैंड के सौंदर्यीकरण की तारीफ की। उन्होंने टूरिज्म टिप देते हुए जलाशय के किनारों पर हट बनाने कहा। हट में स्टे पर्यटकों के लिए काफी आकर्षक रहेगा।
बोट राइडिंग कर पहुंचे आइलैंड
मुख्यमंत्री झुमका जलाशय के बोट क्लब की तरफ से बोट राइडिंग करते हुए जलाशय के मध्य झुमका आइलैंड पहुंचे। इस दौरान पानी पर मुख्यमंत्री का काफिला नज़र आया। जिसे जेटस्की राइडर्स द्वारा आइलैंड तक एस्कॉर्ट किया गया।
पहुंचते ही मुख्यमंत्री का कर्मा नृत्य दल ने अपनी प्रस्तुति से स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने फीता काटकर झुमका आईलैंड का लोकार्पण किया। उन्होंने आइलैंड पर एलईडी लाइट से सुसज्जित 'आई लव कोरिया' सेल्फी पॉइंट का बटन दबा कर उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने आइलैंड पर कोरिया टूरिज्म की वेबसाइट लांच किया। उन्होंने कोरिया टूरिज्म पर बनी एक फ़िल्म को भी प्ले किया। उन्होंने आइलैंड पर आम के पौधे का भी रोपण किया।
आम के पेड़ पर झूले का आनंद लिया
मुख्यमंत्री ने झुमका आइलैंड में आम के पेड़ पर लगे झूले का खूब आनंद लिया। मुख्यमंत्री ने आइलैंड पर लगे झूलों को देखकर पूछा- सावन कबसे लग रहा है। वे झूले पर बैठ कर झूले को ऊंचाई तक ले गए। उन्होंने अपने पैरों को जमीन पर टिका कर झूले को संवेग दिया और आम पेड़ की एक ऊंची डाल को पैर से छूने की कोशिश की। जब पहले प्रयास में वे डाल तक नहीं पहुंच पाए तो मुख्यमंत्री ने दोबारा जोर लगाया और आम की डाल को पैरों से छू कर दिखाया। ये देखकर सभी लोगों ने खूब तालियां बजायी। इसके बाद मुख्यमंत्री ने संसदीय सचिव अम्बिका सिंहदेव के झूले को भी गति दी।
मचान पर लिया जेटस्की वाटर स्पोर्ट्स और ग्रीन टी का आनंद
मुख्यमंत्री ने झुमका आइलैंड में बने मचान से जेटस्की राइडर्स द्वारा किये गए वाटर स्पोर्ट्स के रोमांचक करतबों के प्रदर्शन का आनंद लिया। उन्होंने झुमका आइलैंड में बने मचान पर बैठकर शाम के रिवर साइड व्यू का आनंद लिया।मुख्यमंत्री ने मचान पर ही झुमका आइलैंड के रेस्टॉरेंट की ग्रीन टी और साबू दाना बड़ा, भजिया, फरा, कोसम फल और जामुन का स्वाद लिया।
बच्चों के साथ खेला वॉलीबॉल
मुख्यमंत्री ने आइलैंड पर बच्चों के साथ वॉलीबॉल खेलते हुए वॉलीबॉल को थ्रो किया। बच्चों के आग्रह पर मुख्यमंत्री ने बच्चों के साथ सेल्फी और फ़ोटो खिंचाए।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेहतर शिक्षक और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की वजह से बढ़ रहा है आत्मानंद स्कूलों में विश्वास
छात्रा से पूछकर मुख्यमंत्री ने की नए अंग्रेजी स्कूल की स्थापना की घोषणा
कोरिया : बैकुण्ठपुर विधानसभा के पोंड़ी में आयोजित भेंट मुलाकात कार्यक्रम में मुख्यमंत्री स्कूली छात्रों से संवाद कर रहे थे. स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल महलपारा बैकुण्ठपुर की छात्रा सताक्षी वर्मा से मुख्यमंत्री ने पूछा कि क्या तुम्हें छत्तीसगढ़ी आती है? छात्रा ने हां कहा तो मुख्यमंत्री ने कहा कि वो छत्तीसगढ़ी में पूछेंगे तो अंग्रेजी में जवाब देना. सताक्षी ने मुख्यमंत्री के हर छत्तीसगढ़ी सवाल का अंग्रेजी में जवाब दिया.
सताक्षी के विश्वास और ज्ञान को देखकर मुख्यमंत्री ने उसकी तारीफ की . मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वामी आत्मानंद स्कूल खोलने के पीछे सरकार का उद्देश्य यही है कि छत्तीसगढ़ का हर बच्चा ऐसे ही बेहतर शिक्षा ग्रहण करे और फर्राटेदार अंग्रेजी बोले. मुख्यमंत्री ने सताक्षी से पूछा कि क्या यहां भी स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल खोलने से फायदा होगा. सताक्षी के हां में जवाब देने के बाद मुख्यमंत्री ने पोंड़ी में भी स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोलने की घोषणा कर दी.
इस दौरान आत्मानंद स्कूल की छात्राएं एक बैनर लेके बैठी रहीं जिस पर लिखा था 'थैंक्स काका, आई फील प्राउड टू बी अ क्रिएटिव मेंबर आफ स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल'. इसके जरिए छात्रों ने ये संदेश दिया कि वो स्कूल में शिक्षा के साथ ही तकनीक भी सीख रहे हैं और इससे उनके सीखने की क्षमता बढ़ रही है.
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : बचरा पोड़ी में खुलेगा नवीन महाविद्यालय।
पोड़ी में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल की घोषणा।
सकरिया में नवीन विद्युत सब स्टेशन के स्थापना की घोषणा।
पोड़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उन्नयन।
पोड़ी में सहकारी बैंक की शाखा खोलने की घोषणा।
पोड़ी पुलिस सहायता केंद्र का पुलिस चौकी में उन्नयन।
मनसुख के पास घनुहर नाले पर नए पुल के निर्माण की घोषणा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने भेंट- मुलाकात में कहा कि मेरा मुख्य उद्देश्य ये जानना है कि लोगों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है या नहीं, इसीलिए मैने वनांचल से भेंट-मुलाकात की शुरूआत की
कुछ सवाल मैं पूछूंगा कुछ सवाल आप लोग पूछिए.
उन्होंने कहा कि हमने 98 लाख मीट्रिक टन धान खरीदा, ऐसा पहले कभी नहीं हुआ है। सभी लोगों को राजीव गांधी न्याय योजना का लाभ मिल रहा है।
बालाराम ने मुख्यमंत्री से कहा कि भारत सरकार खाद नहीं भेज रही है, मैंने 40 बोरा वर्मी कंपोस्ट खरीदा है तो मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वस्त करते हुए कहा कि गांव- गांव में खाद की फैक्ट्री तैयार हो रही है।
राम नारायण ने बताया कि 90 क्विंटल गोबर बेचकर 18 हजार रूपए कमाए हैं, इस पैसे को लड़की की शादी में खर्च किया। आगे और भी गोबर बेचूंगा और खेती किसानी करूंगा।
स्थानीय ग्रामीण कमला ने बताया कि वो गौठान में केंचुआ उत्पादन करती हैं और 5 लाख 25 हजार रूपए की आय अर्जित कर चुकी हैं। कमला ने 3 सौ 80 क्विंटल वर्मी कंपोस्ट बेचकर 3.80 लाख रूपए की आय की है, इसी पैसे से उसने बीज दुकान खोली है।
स्वामी आत्मानंद स्कूल की छात्रा सताक्षी ने मुख्यमंत्री के छत्तीसगढ़ी में किए गए सवालों का अंग्रेजी में जवाब दिया, छात्रा के सवालों से मुख्यमंत्री खुश हुए, उन्होंने सताक्षी की प्रशंसा की।
सताक्षी ने कहा कि दूसरी जगह स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खुलने से बाकी छात्रों को भी फायदा होगा।
वन अधिकार पट्टा के वितरण को लेकर मुख्यमंत्री ने खुशी जाहिर की, यहां उपस्थित हितग्राहियों ने एक साथ वन अधिकार प्रमाण पत्र को मुख्यमंत्री को दिखाकर अपनी खुशी जाहिर की।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : मुख्यमंत्री ने प्रसूता वार्ड में शिशुवती माता फूलबसिया और संतोषी का हाल चाल जाना और उन्हें फलों की टोकरी, बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र तथा जननी सुरक्षा योजना के तहत 1400 रुपये का चेक प्रदान किया
मुख्यमंत्री ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्टाफ नर्स उनीता सिंह की 7 महीने की नन्हीं बच्ची गरिमा को दुलारते हुए गोद में उठा लिया। मम्मी की ड्यूटी पर साथ आई नन्ही गरिमा को प्यार करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा- ये भी डॉक्टर बनेगी !
मुख्यमंत्री ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ओपीडी, पंजीयन काउंटर, परिचायिका कक्ष ,प्रसूता कक्ष का निरीक्षण किया। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र में मलेरिया ज्वर के इलाज के लिए भर्ती ग्राम सकरिया निवासी श्रीमती सुमति देवी का हाल चाल पूछा।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के स्टाफ ने मुख्यमंत्री को बताया कि इस स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना 1967 में कई गयी थी। प्रतिमाह 50 से 60 डिलीवरी स्वास्थ्य केंद्र में होती है। स्टाफ ने मुख्यमंत्री को प्रतीक चिन्ह भेंट किया। मुख्यमंत्री ने प्राथमिक स्वास्थ्य के कर्मचारियों से कहा- अच्छे से लोगों की सेवा करें ।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : मुख्यमंत्री बैकुंठपुर विधानसभा में भेंट मुलाकात कार्यक्रम के पहले पड़ाव ग्राम- पोंड़ी के हेलिपैड पहुंचे। भारी संख्या में आमजन हेलिपैड में मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए उपस्थित।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों को उनकी उपलब्धि के लिए सराहना की
रायपुर : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ पावर लिफ्टिंग एवं बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के पदाधिकारियों और खिलाड़ियों ने सौजन्य मुलाकात की। एसोसिएशन के महासचिव श्री कृष्णा साहू के नेतृत्व में आए खिलाड़ियों ने सरकार की ओर से खिलाड़ियों को प्रोत्साहन एवं सहयोग दिए जाने के लिए मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया।
मुख्यमंत्री से मुलाकात करने वालों में सुश्री ममता रजक एवं सुश्री डी. भाविका को अभी हाल ही में कोयंबतूर (तमिलनाडू) में आयोजित एशियन पावर लिफ्ंिटग प्रतियोगिता में रजत पदक प्राप्त हुआ है। इसके अलावा शहीद राजीव पांडे और गुंडाधूर पुरस्कार से सम्मानित श्रीमती संतोषी मांझी और सुश्री ममता रजक को इस वर्ष बिलासपुर में आयोजित प्रतियोगिता में स्ट्रांग वूमेन ऑफ छत्तीसगढ़ का खिताब मिला है। मुख्यमंत्री ने इस उपलब्धि के लिए उन्हें बधाई और शुभकामनाएं देते हुए सभी खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया।
एसोसिएशन के महासचिव श्री कृष्णा साहू प्रसिद्ध पावर लिफ्टर एवं बॉडी बिल्डर रहें हैं। उन्हें गुंडाधूर पुरस्कार, वीर हनुमान सिंह अवार्ड, विक्रम अवार्ड सहित अन्य पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। इसके अलावा श्री साहू 1990 में मिस्टर इंडिया एवं स्ट्रांग मैन ऑफ इंडिया का खिताब भी जीत चुके हैं।
इस अवसर पर श्री कुनाल देशलहरे, श्री रौनक शर्मा, श्री रिशभ यादव, श्री दुश्यंत मोहंती, श्री विमल प्रकाश वर्मा, श्री अशरान अली खान, सुश्री लकी कुमारी, सुश्री नीलम फुटान सुश्री दीपाली सोनी सहित अन्य खिलाड़ी एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।
-
नई दिल्ली : कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला है। भाजपा से सस्पेंडेड राजनेता नूपुर शर्मा के विवादित बयान पर उदयपुर और अब महाराष्ट्र के अमरावती में हुई निर्मम हत्या का मामला प्रकाश में आने के बाद राहुल गांधी ने कहा कि देश को नफरत की आग में झोंक कर हाथ सेंकने वाली भाजपा और आरएसएस का इतिहास पूरा हिंदुस्तान जानता है। राहुल गांधी ने भाजपा और आरएसएस की तुलना देशद्रोही से की।
शनिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भाजपा और आरएसएस पर तीखा हमला बोला। उनका यह बयान उदयपुर में कन्हैयालाल और महाराष्ट्र के अमरावती की घटना के बाद सामने आया है। हालांकि अमरावती में केमिस्ट शॉप ऑनर उमेश कोल्हे की हत्या उदयपुर की घटना से पहले 21 जून को हुई थी। लेकिन, अब मामले में यह तथ्य सामने आया है कि अमरावती की वारदात उदयपुर की वारदात से मिलती-जुलती है। यहां भी हमलावरों ने उमेश की गला रेतकर हत्या कर दी थी। बताया जा रहा है कि उन्होंने भी नूपुर शर्मा के समर्थन में बयान दिया था। घटना की संगीनता को देखते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने मामला एनआईए को सौंप दिया है।
अब मामले में राहुल गांधी ने भाजपा पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट किया, " दुष्प्रचार और झूठ ही भाजपा-RSS की नींव है। देश को नफ़रत की आग में झोंक कर हाथ सेंकने वाली भाजपा-RSS का इतिहास पूरा हिंदुस्तान जानता है। ये देशद्रोही चाहे जितना तोड़ने का काम कर लें, कांग्रेस उससे ज़्यादा भारत जोड़ने का काम करती रहेगी।"
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज यहां अपने निवास कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राजधानी रायपुर के मौलश्री विहार कॉलोनी में स्थित रियल इस्टेट अपीलेट ट्रिब्यूनल के नवनिर्मित भवन का वर्चुअल लोकार्पण किया...
रायपुर : कार्यक्रम स्थल पर रियल इस्टेट अपीलेट ट्रिब्यूनल के अध्यक्ष जस्टिस श्री शरद कुमार गुप्ता ने नवनिर्मित भवन का फीता काटामुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज यहां अपने निवास कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राजधानी रायपुर के मौलश्री विहार कॉलोनी में स्थित रियल इस्टेट अपीलेट ट्रिब्यूनल के नवनिर्मित भवन का वर्चुअल लोकार्पण किया
इस अवसर पर मुख्यमंत्री निवास में खाद्य एवँ संस्कृति मंत्री श्री अमरजीत भगत, विधायक डॉ. विनय जायसवाल, श्री देवेन्द्र कार्यक्रम स्थल पर रियल इस्टेट अपीलेट ट्रिब्यूनल के अध्यक्ष जस्टिस श्री शरद कुमार गुप्ता ने नवनिर्मित भवन का फीता काटा
रियल इस्टेट (रेगुलेशन एन्ड डेवलोपमेन्ट) एक्ट 2016 के तहत रियल एस्टेट सेक्टर से जुड़े विवादों के निराकरण के लिए रेरा और रियल इस्टेट अपीलेट ट्रिब्यूनल फोरम बनाए गए हैं।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री निवास में खाद्य एवँ संस्कृति मंत्री श्री अमरजीत भगत, विधायक डॉ. विनय जायसवाल, श्री देवेन्द्र
इस अवसर पर मुख्यमंत्री निवास में खाद्य एवँ संस्कृति मंत्री श्री अमरजीत भगत, विधायक डॉ. विनय जायसवाल, श्री देवेन्द्र यादव, श्री प्रकाश नायक, श्री मोहित केरकेट्टा, श्री यू.डी. मिंज, श्रीमती अनिता योगेंद्र शर्मा, श्री चंदन कश्यप और कार्यक्रम स्थल पर रियल स्टेट अपीलेट ट्रिब्यूनल के अध्यक्ष जस्टिस श्री शरद कुमार गुप्ता, छत्तीसगढ़ लोक आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति श्री टी.पी. शर्मा, छत्तीसगढ़ वाणिज्यिक कर आधिकरण के अध्यक्ष न्यायमूर्ति श्री आर.पी. शर्मा, राज्य मानवाधिकार आयोग के सदस्य श्री एन.सी. सांखला, महाधिवक्ता श्री सतीशचंद्र वर्मा, राज्य उपभोक्ता प्रतितोषण आयोग की रजिस्ट्रार सुश्री उदय लक्ष्मी परमार, विधि एवं विधायी कार्य विभाग के प्रमुख सचिव श्री आर. के. तिवारी भी उपस्थित हैं
रेरा या अन्य एड्यूडिकेटिंग अथॉरिटी के निर्णय से असंतुष्ट पक्ष रियल इस्टेट अपीलेट ट्रिब्यूनल में अपील कर सकेंगे
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने इस अवसर पर कहा कि उपभोक्ताओं और कॉलोनाइजरों के हितों के संरक्षण में रियल इस्टेट अपीलेट ट्रिब्यूनल एक महत्वपूर्ण फोरम साबित होग
-
एजेंसी
महाराष्ट्र : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर शुक्रवार को शिवसेना के मुखिया उद्धव ठाकरे ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें पार्टी से निकाल दिया है. उद्धव ठाकरे ने एकनाथ शिंदे पर पार्टी विरोधी गतिविधियों को देखते हुए ये कार्रवाई की है. उद्धव ठाकरे ने शिवसेना के सांसदों की शुक्रवार शाम को बैठक बुलाई थी, जिसमें ये फैसला लिया गया है. वहीं, शुक्रवार को नए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि उन्हें शिवसेना के दो-तिहाई से अधिक विधायकों का समर्थन प्राप्त है और इसलिए वे आसानी से सोमवार को फ्लोर टेस्ट जीत जाएंगे. बता दें कि शुक्रवार को ही उद्धव ठाकरे ने बड़ी बात कही थी कि शिवसेना को दरकिनार करने वाले व्यक्ति को सीएम नहीं कहा जा सकता है.
सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा-हम शिवसेना के सच्चे सैनिक
रविवार 3 जुलाई को विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान विधानसभा स्पीकर का चुनाव होना है, जिसमें शामिल होने के लिये एकनाथ शिंदे गुट के सभी 50 विधायकों (38 शिवसेना और 12 निर्दलीय) को आज गोवा से मुंबई ले जाया जाएगा.
इससे पहले एकनाथ शिंदे ने डाबोलिम हवाईअड्डे पर पत्रकारों से कहा कि हम बालासाहेब के सच्चे शिव सैनिक हैं और हम उनके हिंदुत्व के एजेंडे को आगे बढ़ा रहे हैं. हमारे पास पर्याप्त समर्थन है.. हम आसानी से फ्लोर टेस्ट और यहां तक कि स्पीकर का चुनाव भी जीत लेंगे. इसमें कोई संदेह नहीं है और चिंता की कोई बात नहीं है. तस्वीर बहुत स्पष्ट है.
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
रायपुर : मुख्यमंत्री निवास में हो रहा है आयोजन
राजकीय गीत के साथ शुरू हुआ सम्मेलन
समारोह में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारी हुए शामिल
सभी चिकित्सकों को मुख्यमंत्री ने दी चिकित्सक दिवस की बधाई
छत्तीसगढ़ में कोविड काल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सकों को मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित
प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में कोविड संक्रमण से लोगों को बचाने एवं संक्रमण फैलने से रोकने के लिए चिकित्सकों का सम्मान.
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
रायपुर : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल श्री जगन्नाथ मंदिर पहुँचे
श्री जगन्नाथ रथ यात्रा में होंगे शामिल
मुख्यमंत्री ने सबसे पहले हवन कुंड की परिक्रमा की
मुख्यमंत्री ने प्रभु श्री जगन्नाथ, बलभद्र एवं माँ सुभद्रा की पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि की कामना की
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : श्री विजय हनुमान मंदिर दर्शन कर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को निकलते देख जसगीत गायिका जसमीत ने आवाज़ दी....कका रुकें। मुख्यमंत्री ने रूककर जसमीत को अपने पास बुलाया। जसमीत ने पोट्रेट भेंट कर मुख्यमंत्री से आशीर्वाद लिया, मुख्यमंत्री ने उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए आशीर्वाद और शुभकामनाएं दीं। जसगीत गायिका जसमीत कौर ने नई लेदरी रेस्ट हाउस में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को भेंट मुलाकात कार्यक्रम में जसगीत सुनाया था।