- Home
- टॉप स्टोरी
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
प्रदेश के लोगों की आय में बढ़ोत्तरी कर जीवन स्तर को बेहतर बनाना हमारा प्रमुख उद्देश्य
जशपुर : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज अपने भेंट मुलाकात अभियान के दौरान जशपुर विधानसभा क्षेत्र के बालाछापर स्थित सरना एथनिक रिसोर्ट में जिले के अधिकारियों के कार्यों एवँ क्षेत्र में शासन की प्रमुख योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक में शामिल हुए। उन्होंने अधिकारियों को क्षेत्र के विकास एवं लोगों के हित में निरंतर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि प्रदेश के लोगों की आय में बढ़ोत्तरी कर उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाना हमारा प्रमुख उद्देश्य है।
मुख्यमंत्री ने जिले में मौसम को सभी प्रकार के कृषि एवं उद्यानिकी फसलों के लिए अनुकूल बताते हुए बागवानी फसलों के उत्पादन के लिए विस्तृत कार्य योजना प्रस्तुत करने की भी बात कही। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी जनहितैषी योजनाओं का लाभ अंतिम पायदान के व्यक्ति तक प्राथमिकता से पहंुचाया जाना चाहिए। इसके साथ उन्होंने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उन्हें गौठानों में विभिन्न आर्थिक गतिविधियों से जोड़ने की भी बात कही।
मुख्यमंत्री ने जिले में कुपोषण के स्तर में कमी लाने के लिए अधिकारियों को एनिमिया मुक्त जशपुर अभियान का प्रभावी क्रियान्वयन एवं प्राथमिकता के साथ गर्म भोजन प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले में भू जल स्तर में वृद्धि, पेयजल, निस्तारी और सिंचाई जैसी समस्याओं के निराकरण के लिए नरवा कार्यक्रम के प्रभावी संचालन पर भी विशेष ध्यान देने की बात कही।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को राजस्व प्रकरणों, सीमांकन, नामांतरण, भूमि विवाद सहित अन्य लंबित प्रकरणों को अभियान चलाकर निराकृत करने के निर्देश दिए और जिले में अनुसूचित जनजाति की उपजातियों को भी जाति प्रमाण पत्र सहित अन्य शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए अनुसंधान टीम द्वारा सर्वे कराकर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने की बात कही।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुर : भू-माफियाओं के सक्रिय रहने की शिकायत पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कमिश्नर को 15 दिनों के भीतर सभी प्रकरणों की जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं ताकि कार्रवाई की जा सके।
गौ तस्करी बड़ी समस्या है। पूरे देश की न केवल छत्तीसगढ़ की। पहले गौधन आर्थिक संबल का महत्वपूर्ण कारण रहता था। गौपालन अनार्थिक हो गया। अतिरिक्त जानवर को खुले मे छोड़ना प्रारंभ किए। ये समस्या राष्ट्रव्यापी है। गोधन न्याय योजना के माध्यम से हमने समाधान ढूंढा है।
गोबर खरीदी की योजना से गौ पालन पुनः आर्थिक हो रहा है।गौठान योजना हम सबकी योजना है। इस पर अधिक से अधिक काम करने की आवश्यकता है।
पशुओं को गौठानो में रखें। गौमूत्र की खरीदी, बिजली बनाने की योजना से गौ- पालन आर्थिक रूप से उपयोगी रहेगा।
गौ माता की सेवा छत्तीसगढ़ सरकार कर रही है। गोबर को हम पवित्र मानते हैं। गोबर से सब पैसा कमा रहे हैं।
मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना से अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हों, यही हमारा प्रयास है।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने अधिकारियों से कहा कि जशपुर के स्थानीय फसलों, चाय के उत्पादन के संबंध में अध्ययन करके रिपोर्ट दें। उन्होंने बताया कि कुनकुरी में सब्जी, फल मंडी और कोल्ड स्टोरेज की घोषणा की है।
जशपुर प्रेस क्लब ने मुख्यमंत्री जी को उनके द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में किए गए श्रेष्ठ कार्यों के लिए कर्मवीर की उपाधि देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार को बेहतर बनाना हमारी प्राथमिकता
मुख्यमंत्री जशपुर के सरना में आयोजित आदिवासी समाज के सम्मेलन में हुए शामिल
जशपुर : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने जशपुर के सरना एथेनिक रिसोर्ट में आयोजित आदिवासी समाज के सम्मेलन में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने सम्मलेन को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार आदिवासी समाज की सांस्कृतिक धरोहर को सहेजने का कार्य कर रही है। रायपुर में तीन दिवसीय आदिवासी सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें देश-विदेश के कलाकारों ने अपनी सांस्कृतिक कला की झलक दिखाई गई। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि भेंट-मुलाकात के दौरान आदिवासी समाज को संरक्षित करने के लिए देव स्थल, देवगुड़ी निर्माण कार्य की स्वीकृति दी जा रही है। सम्मेलन में आदिवासी समाज द्वारा मुख्यमंत्री को पारम्परिक शॉल और तलवार-ढाल भेंटकर स्वागत किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लोगों को जाति प्रमाण पत्र बनाने में आ रही समस्या को दूर करने के लिए अनुसूचित जनजाति विभाग को अध्ययन कर इसकी रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल में दाखिले को लेकर पालकों और बच्चों की मांग को देखते हुए इन स्कूलों की संख्या बढ़ाई जा रही है। इस साल 76 और नए स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय शुरू किए जा रहे हैं। राज्य में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूलों की संख्या बढ़कर 247 हो गई है। ज्यादा से ज्यादा बच्चों को इन स्कूलों में दाखिला मिले इसको लेकर लगातार प्रयास किए जा रहे है। प्रत्येक कक्षा में सीटों की संख्या 40 से बढ़ाकर अब 50 कर दी गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोनाकाल में लोगों को राज्य में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करायी गई। हमारी सरकार स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में बेहतर कार्य कर रही और उसका लाभ लोगों को मिल रहा है।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि किसानों को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत इनपुट सब्सिडी दी जा रही है। इस योजना में खरीफ की सभी फसलों एवं उद्यानिकी फसलों को शामिल किया गया है। किसानों से समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी तत्काल भुगतान की व्यवस्था की गई है। कोदो-कुटकी, रागी की खरीदी भी समर्थन मूल्य पर की जा रही है। दलहन की भी खरीदी राज्य में समर्थन मूल्य पर की जाएगी। उन्होंने कहा कि जशपुर जिले का मौसम खेती-किसानी के लिए अनुकूल है। यहां मिर्च, टाऊ, काजू, चाय, लीची और नाशपाती की अच्छी खेती होती है। गांव को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए गौठान को औद्योगिक पार्क के रुप में विकसित किया जा रहा है। गौठान में समूह की महिलाएं विभिन्न आयमूलक गतिविधियों से जुड़कर आर्थिक लाभ उठा रही हैं।
-
'द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने बगीचा में भेंट-मुलाकात के दौरान की घोषणा
छत्तीसगढ़ में विशेष पिछड़ी जनजाति के 9623 युवाओं को मिलेगा लाभ
जशपुर : छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज एक बड़ी घोषणा की। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने छत्तीसगढ़ में विशेष पिछड़ी जनजाति के शिक्षित युवाओं को नियमित शासकीय नौकरी देने की घोषणा की। यह घोषणा मुख्यमंत्री ने जशपुर जिला के बगीचा में भेंट-मुलाकात के दौरान पहाड़ी कोरवा समुदाय से संबंध रखने वाली युवती संजू पहाड़िया द्वारा नियमित सरकारी नौकरी की मांग के बाद की। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में केन्द्र द्वारा पांच जनजाति समूह एवं राज्य शासन द्वारा दो जनजातियों, इस तरह कुल सात जनजाति समूहों को विशेष पिछड़ी जनजाति का दर्जा दिया गया है।
भेंट-मुलाकात की कड़ी में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज बगीचा पहुंचे थे। इस दौरान ग्रामीणों से चर्चा के दौरान युवती संजू पहाड़िया ने मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी बात रखते हुए नियमित सरकारी नौकरी की मांग की गई। संजू ने बताया कि उसने जूलॉजी में एमएससी और पीजीडीसीए की पढ़ाई की है, लेकिन नियमित शासकीय नौकरी नहीं है। इस पर मुख्यमंत्री श्री बघेल ने बताया कि, 27 अगस्त 2019 को छत्तीसगढ़ अनुसूचित जनजाति सलाहकार परिषद की बैठक हुई थी। उक्त बैठक में विशेष पिछड़ी जनजाति के पात्र युवाओं का सर्वे करवाकर उनकी पात्रता अनुसार नियुक्ति की कार्यवाही करने का निर्णय हुआ था। निर्णय के अनुपालन में आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा प्रदेश के सभी जिलों में सर्वे करवाकर विशेष पिछड़ी जनजाति की जिलेवार सूची तैयार की गई। सूची के अनुसार विशेष पिछड़ी जनजाति के शिक्षित पात्र युवाओं का आंकड़ा 9623 है। इन सभी 9623 शिक्षित युवाओं को जल्द ही योग्यता अनुसार शासकीय विभागों में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इस पर सालाना वार्षिक व्यय लगभग 346.43 करोड़ रुपये अनुमानित है।
छत्तीसगढ़ में विशेष पिछड़ी जनजाति :
उल्लेखनीय है कि जनजाति समूहों में ही आपस में विकास की दर असामान्य होने की वजह से भारत सरकार द्वारा आयोग गठन कर विशेष पिछड़ी जनजाति समूहों का चिन्हांकन किया गया था। इसमें छत्तीसगढ़ के पांच जनजाति समूह अबूझमाड़िया, पहाड़ी कोरवा, बिरहोर, बैगा एवं कमार को विशेष पिछड़ी जनजाति के रूप में मान्यता दी गई है। वहीं छत्तीसगढ़ शासन की ओर से पंडो एवं भुंजिया जनजाति समूह को विशेष पिछड़ी जनजाति के रूप में मान्यता प्रदान की गई है। इस तरह से राज्य में विशेष पिछड़ी जनजाति समूह की संख्या कुल सात है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुर : 1 प्रदेश के विशेष पिछड़ी जनजातियों के शिक्षित युवाओं को योग्यतानुसार तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के पदों पर सरकारी नौकरी दी जाएगी।
2 विधानसभा क्षेत्र के सभी गांवों में देवगुड़ी के उन्नयन के लिए पांच-पांच लाख रुपए दिए जाएंगे।
3 बगीचा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का 100 बिस्तर अस्पताल में उन्नयन किया जाएगा। एम्बुलेंस भी दिया जाएगा।
4 बगीचा में पालिटेक्निक कालेज खोला जाएगा।
5 मटोल और साहीडांढ़ में विद्युत उपकेंद्र की स्थापना।
6 बगीचा में हाईस्कूल चौक से तहसील चौक तक ढाई किलोमीटर लंबा गौरवपथ बनाया जाएगा।
7 कैलाशगुफा, खुड़िया रानी, पंडरापाट सहित अन्य पर्यटन स्थलों का विकास किया जाएगा।
8 खुड़िया रानी से कैलाश गुफा के बीच पक्की सड़क का निर्माण किया जाएगा।
9 बगीचा में बैडमिंटन कोर्ट बनेगा।
10 बगीचा के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट स्कूल का उन्नयन किया जाएगा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
भेंट-मुलाकात - बगीचा
जशपुर : सरधापाट के अर्जुन यादव ने मुख्यमंत्री से कहा कि सहकारी बैंक से 30 हजार का लोन माफ हुआ। शासकीय राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत सभी किश्तें मिल गई है।दुर्गापारा के किसान अभिषेक गुप्ता ने कहा कि मेरा 80 हजार का कर्ज माफ हुआ है।104 क्विंटल धान बेचा, जिसके पैसे समय से मिल गए।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने राशन कार्ड की जानकारी ली।उन्होंने कहा कि आधार कार्ड से लिंक कर सभी के राशन कार्ड बने हैं।
मुख्यमंत्री ने भेंट- मुलाकात के दौरान कलेक्टर को बगीचा बैंक प्रबंधक से ऋण माफ़ी की राशि की जानकारी लेने के निर्देश दिए हैं।भेंट-मुलाकात के दौरान कवई गांव के किसान ने मुख्यमंत्री को राशन कम मिलने की समस्या से अवगत कराया, जिस पर मुख्यमंत्री ने फूड इंस्पेक्टर और एसडीएम को जाँच कराने के निर्देश दिए हैं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
अभियान चलाकर पात्र लोगों के जाति प्रमाण पत्र बनाए जाएं
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों की बैठक लेकर की योजनाओं की क्रियान्वयन की समीक्षा
जशपुर : मुख्यमंत्री श्री बघेल ने भेंट-मुलाकात अभियान के दौरान आज सवेरे जशपुर जिले के कुनकुरी विश्राम गृह में जिला अधिकारियों की बैठक में कहा कि मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखने के निर्देश दिए कि लोगों को शासकीय कार्यो को लेकर अनावश्यक परेशानी ना हो। उन्होंने अभियान चलाकर जिले में पात्र लोगों का जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए कहा, मात्रात्मक त्रुटि के दृष्टिगत जिन जातियों को अधिसूचित किया गया है, उसकी जांच कराकर समस्या का त्वरित निराकरण किया जाए। मुख्यमंत्री ने बैठक में शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन की मैदानी स्थिति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को विस्तृत दिशा-निर्देश दिए। बैठक में विधायक द्वय श्री रामपुकार सिंह और श्री यू.डी. मिंज, मुख्यमंत्री के सचिव श्री सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी भी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री ने बैठक में कहा कि शासन की योजनाओं के माध्यम से लोगों की आय बढ़ाने के लिए अधिकारी व्यक्तिगत रुचि लेकर कार्य करें। उन्होंने राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषक मजदूर न्याय योजना का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के निर्देश दिए। श्री बघेल ने कहा कि जिले में बागवानी फसलों की अपार संभावनाएं हैं, इस दिशा में कार्ययोजना के साथ आगे और कार्य करें।औषधि महत्व के पौधों एवं वनोपज का संग्रहण, वैल्यू एडीशन कर पैकेजिंग, मार्केटिंग एवं व्यापक स्तर पर व्यवसायीकरण करने तथा अधिक से अधिक महिला समूह को गौठान में विभिन्न गतिविधियों से जोड़कर रोजगार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। कुपोषण स्तर में कमी लाने एनिमिक महिलाओं, गर्भवती महिलाओं, शिशुवती माताओ, छोटे बच्चों को गर्म भोजन, रेडी टू ईट जैसे कार्यक्रमों का क्रियान्वयन गंभीरता से करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने मानव हाथी द्वंद को रोकने के लिए विशेष कार्य योजना बनाने के दिए निर्देश। उन्होंने कहा कि जल स्तर में वृद्धि के लिए नरवा कार्यक्रम का प्रभावी क्रियान्वयन किया जाए। शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी विशेष ध्यान दिया जाए। मुख्यमंत्री ने राजस्व प्रकरणों की समीक्षा करते हुए लंबित प्रकरणों को समय सीमा में निराकृत करने के निर्देश दिए।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की
जशपुर : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज कुनकुरी हनुमान टेकरी स्थित भगवान हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की खुशहाली की प्रार्थना की एवं मंदिर परिसर में पीपल का पौधा भी लगाया।कुनकुरी में इस हनुमान मंदिर की स्थापना 2006 में स्थापना की गई थी। मुख्यमंत्री यहां मंदिर ट्रस्ट के लोगों से भी मिले।
कुनकुरी में हनुमान टेकरी मंदिर पत्थलगांव सड़क मार्ग पर लगभग 200 मीटर ऊंचे पहाड़ पर स्थित है, मंदिर के व्यवस्थापक रमेश बजाज ने बताया, हनुमान जी का शिला रूप में स्वयंभू मूर्ति है। मंदिर के गर्भगृह में पहुंचकर मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों की खुशहाली, अमन चैन के लिए वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा एवं प्रार्थना की।
इस अवसर पर स्थानीय विधायक श्री यू.डी. मिंज और पत्थलगांव विधायक श्री रामपुकार सिंह भी मुख्यमंत्री के साथ थे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
दिव्यांग सिलमिना ने मुख्यमंत्री को दिखाया पैरों से एलईडी बल्ब बनाने का हुनर, मुख्यमंत्री ने की खूब सराहना
डिसएबल्ड नहीं अब डीजी-एबल्ड बन रहे दिव्यांग
जशदीप एलईडी बल्ब बनाकर जगमगा रहे जिंदगी
मुख्यमंत्री ने किया दिव्यांगजनों के हौसले और हुनर को सलाम
मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना बदल रही लोगों का जीवन
जशपुर : के दिव्यांगजन हौसले और हुनर की बेजोड़ मिसाल पेश कर रहे हैं। दिव्यांगजन न सिर्फ जशदीप एलईडी बल्ब निर्माण कर आत्मनिर्भर बन रहे हैं बल्कि आत्मनिर्भरता के इस उजाले को रोशन कर सभी के लिए प्रेरणा बन रहे हैं।आज सलियाटोली भेंट-मुलाक़ात कार्यक्रम में दिव्यांग सिलमिना तिग्गा ने पैर से एलईडी बल्ब निर्माण के हुनर का मुख्यमंत्री के समक्ष प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री खुद दिव्यांगजनों के बीच पहुंचे और उनके द्वारा पेश की गई आत्मनिर्भरता की मिसाल की खूब सराहना की। दरअसल मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत जशपुर नगर में दिव्यांगजन एलईडी बल्ब, सोलर लैंप, इमरजेंसी लाइट, स्ट्रीट लाइट निर्माण का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। वे डीजी-एबल्ड नाम से इन बल्ब का निर्माण कर इसे लोकल मार्केट के साथ साथ रायपुर और रांची में भी बेच रहे हैं। इससे स्वयं को इन्होंने आत्मनिर्भर बनाया है। आगे इनकी योजना इलेक्ट्रॉनिक सामानों के निर्माण की है।
समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांगजन को एलईडी बल्ब टेक्नीशियन का कोर्स करवाया गया है। इस वर्ष कुल 60 दिव्यांग प्रशिक्षण ले रहे हैं। मुख्यमंत्री ने दिव्यांगजन से बात की और मंच से उनके इस कार्य की सराहना की। वे उनके बीच पहुंचे और सिलमिना द्वारा पैरों से एलईडी निर्माण कार्य का अवलोकन किया। मुख्यमंत्री ने उनका हौसला भी बढ़ाया।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुर : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज जशपुर जिले के कुनकुरी विधानसभा के ग्राम सलियाटोली के भेंट मुलाकात कार्यक्रम जेईई मेंस, नीट और कक्षा दसवीं के स्टेट टॉपर स्टूडेंट्स से मिले। मुख्यमंत्री ने जेईई मेंस में चयनित प्रतीति टोप्पो और हसीबा अमान तथा नीट में नीतीश सोनी और जयंती यादव के परिजनों को लैपटॉप वितरित किया।
उल्लेखनीय है कि प्रतीति को एनआईटी जमशेदपुर में मेटलर्जी ब्रांच और हसीबा को एनआईटी रायपुर में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में दाखिला मिला है। नीतीश सिम्स बिलासपुर में एमबीबीएस और जयंती बी फार्मेसी में एडमिशन लेंगे। इसी तरह मुख्यमंत्री ने संकल्प शिक्षण संस्थान की कक्षा दसवीं में नौवा स्थान प्राप्त करने वाली अनिशा एक्का तथा दसवां स्थान प्राप्त करने वाली विभा यादव को टेबलेट वितरित किया। स्वामी आत्मानंद स्कूल जशपुर की सौम्या यादव ने दसवीं में प्रदेश स्तर पर चौथा स्थान प्राप्त किया, मुख्यमंत्री ने सौम्या को भी टेबलेट वितरित किया।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जंगलों में फलदार वृक्ष लगाने से हाथियों को बस्तियों में आने से रोकने में मिलेगी मदद
सलियाटोली में मुख्यमंत्री ने लोगों की मांग पर की कई घोषणाएं
जशपुर : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज जशपुर जिले के कुनकुरी विधानसभा क्षेत्र के गांव सलियाटोली में आम जनता से भेंट-मुलाकात कर शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन तथा मिल रहे लाभ के बारे में जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम मंत्रालय और विधानसभा में आप सबकी बेहतरी के लिए योजनाएं बनाते हैं। आज हम आपके बीच यह जानने और देखने आए हैं कि आप सबको सरकारी योजनाओं का लाभ सही ढंग से मिल रहा है या नहीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम किसानों से किए वायदे के मुताबिक सर्मथन मूल्य पर धान की खरीदी कर रहे है। राजीव गांधी किसान न्याय योजना के जरिए खरीफ और उद्यानिकी की फसलों के उत्पादक कृषकों को प्रति एकड़ के मान से 9 से 10 हजार रूपए की आदान राशि भी दे रहे है, ताकि हमारे किसान भाईयों को उनकी उपज का बेहतर मूल्य मिले और वह आर्थिक रूप से खुशहाल हो। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर ग्रामीणों की मांग पर कई घोषणाएं की।मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में मौजूद सलियाटोली के बच्चों की मांग पर सलियाटोली से बेमताटोली के बीच पक्की सड़क का निर्माण कराए जाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री कुनकुरी ब्लाक में 54 स्थानों पर देवगुड़ियों के जीर्णाेंद्धार के डेढ़ करोड़ रूपए की मंजूरी देने के साथ ही देवगुड़ियों में पूजा-अर्चना कराने वाले बैगाओं को भी राजीव गांधी ग्रामीण कृषि भूमिहीन मजदूर न्याय योजना के अंतर्गत 7 हजार रूपए की सालाना सहायता राशि दिए जाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने सलियाटोली कुनकुरी में बालक एवं बालिका, नवीन छात्रावास भवन का निर्माण, ग्राम कुडे़केला, ग्राम कुंजारा, कलिबा में 33/11 केव्ही विद्युत सबस्टेशन की स्थापना, गोरिया उप स्वास्थ्य केन्द्र का प्राथमिकता स्वास्थ्य केन्द्र में उन्नयन, कुनकुरी मंे 50 बिस्तर, सर्वसुविधायुक्त नवीन अस्पताल भवन का निर्माण एवं विशेषज्ञों-चिकित्सकों की पदस्थापना, अस्पताल को नवीन एम्बुलेंस वाहन, मुक्तिधाम का निर्माण, हाई टेक बस स्टैंड, अग्निशमन वाहन, कुनकुरी में फल-सब्जी मंडी की स्थापना, महुआटोली-लुधमा-बेजलोरा मार्ग पर नवीन पुलिया का निर्माण कराए जाने के साथ ही कुनकुरी अंचल के हाथी प्रभावित क्षेत्र में सोलर हाई मास्क लाईट लगाए जाने की घोषणा की।
भेंट-मुलाकात के दौरान ग्राम कंडोरा के निवासी श्री विनोद यादव ने ग्रामीणों और किसानों, वनवासियों एवं भूमिहीन मजदूरों सहित सभी लोगों के कल्याण के लिए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की सराहना की। उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का आभार जताते हुए कहा कि कुनकुरी क्षेत्र में हाथियों का आतंक है। किसान एवं ग्रामीण परेशान है, हाथी किसानों द्वारा लगाए गए केला, महुआ, कटहल, बांस को खा जाने के साथ ही जानमाल को नुकसान पहुंचाते हैं। मुख्यमंत्री ने श्री विनोद यादव की इस समस्या को सुनने के बाद कहा कि इसका समाधान भी आपकी समस्या में समाहित है। यदि हम जंगलों में फलदार वृक्ष जैसे कटहल, महुआ, केला, आम-जाम आदि बड़े पैमाने पर लगाना शुरू कर दे, तो हाथी भोजन की तलाश में गांव और बस्तियों में नहीं आएंेगे, इससे हमें हाथियों के आतंक से छुटकारा मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि हाथियों का विचरण गांव और बस्तियों में रोकने के उद्देश्य से ही हम जंगल में ईमारती वृक्षों को लगाने के बजाए फलदार वृक्षों को लगाने का काम प्राथमिकता से कर रहे हैं, ताकि जंगली पशुओं को भोजन की तलाश में गांव और बस्तियों में न आना पड़े। फलदार पौधों को लगाने से वनवासियों को इसकी उपलब्धता भी सहजता से सुनिश्चित होगी और उनकी आय बढ़ेगी।
पशुपालक श्री मनोज कुमार गोधन न्याय योजना के फायदे के बारे में भी मुख्यमंत्री को बताया और कहा कि उसने अब तक 90 क्विंटल गोबर बेचकर 18 हजार रूपए की आय अर्जित की है। मनोज कुमार ने बताया कि गोधन न्याय योजना शुरू हो जाने से अब उसे गोबर बेचने से लगभग साढ़े चार गुना अधिक फायदा होने लगा है। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर ग्रामीणों से गौठान के संचालन की स्थिति और किसानों से राजीव गांधी किसान न्याय योजना के अंतर्गत मिलने वाली आदान सहायता राशि के बारे में भी जानकारी ली।
मुख्यमंत्री ने इस मौके पर जेईई मेंस के माध्यम से एनआईटी में प्रवेशित छात्रा प्रतीति टोप्पो, हसीबा अमान तथा मेडिकल शिक्षा के लिए चयनित नीतीश सोनी, जयंती यादव, दसवीं बोर्ड परीक्षा में मैरिट में स्थान प्राप्त करने वाली अनिशा एक्का, विभा यादव, सौम्या यादव को टैबलेट भेंटकर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुर : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज कुनकुरी में विभिन्न समाजों के प्रतिनिधियों और प्रमुखों से भेंट-मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर लोगों से सामाजिक गतिविधियों के संबंध में चर्चा करने के साथ ही उनसे शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन का फीडबैक भी लिया। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर सामाजिक प्रतिनिधियों की मांग पर सामाजिक भवनों के निर्माण के लिए राशि स्वीकृत किए जाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने भेंट-मुलाकात के दौरान रौतिया समाज के सामुदायिक भवन के निर्माण के लिए 20 लाख रूपए स्वीकृत किए जाने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने कुनकुरी विकासखण्ड के गयार समाज को गौठान से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया और मछली पालन के लिए उन्हें योजनांतर्गत आवश्यक मदद तथा तालाब का गहरीकरण कराए जाने के भी निर्देश अधिकारियों को दिए। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर भगत समाज के लिए नारायणपुर, हस्तिनापुर में उनके 6.20 एकड़ जमीन का बाउंड्री कराकर वहां वृक्षारोपण कराए जाने की भी बात कही। मुख्यमंत्री ने नागवंशी समाज के प्रतिनिधियों की मांग पर मंगल भवन निर्माण के लिए 15 लाख रूपए, मुस्लिम समाज कम्यूनिटी हाल के लिए 20 लाख रूपए तथा शिया समाज के भवन के लिए 15 लाख रूपए स्वीकृत किए जाने की घोषणा की। इस मौके पर संसदीय सचिव श्री यू.डी. मिंज, मुख्यमत्री के सचिव श्री सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा ग्राम पतराटोली ब्लॉक दुलदुला में की गई घोषणाएं-
1. दुलदुला ब्लॉक के 29 स्थानों पर देवगुड़ियों के जीर्णोद्वार के लिये 75 लाख रूपये की स्वीकृति।
2. ग्राम पतराटोली में उप स्वास्थ्य केन्द्र की स्थापना की घोषणा।
3. ग्राम पतराटोली में गोंडवाना भवन का निर्माण कराया जायेगा।
4. ग्राम कइकछार (चांपाटोली पंचायत) विकासखण्ड दुलदुला में 33/11 केवी के बिजली सब स्टेशन की स्थापना की जायेगी।
5. दुलदुला एवं करडेगा में विद्युत विभाग के जेई (जूनियर इंजीनियर) कार्यालय की स्थापना की जायेगी।
6. दुलदुला में अधिवक्ताओं हेतु बार-रूम का निर्माण किया जायेगा।
7. विकासखंण्ड दुलदला के हाथी प्रभावित क्षेत्र में सोलर हाई मास्क लाईट लगाया जायेगा।
8. दुलदुला से सिरींमकेला मार्ग में पुलिया का निर्माण किया जायेगा।
9. डोभ से डांडपानी पहुँच मार्ग पर बांधनाला में पुलिया का निर्माण किया जायेगा।
10. सीमड़ा से बिछीटांगर पहुँच मार्ग में पुलिया का निर्माण किया जायेगा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुर : भेंट-मुलाकात : पतराटोली भेंट-मुलाकात सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ले रहे हैं।
उन्होंने कहा कि बलरामपुर में पेहटा खाया, इसी तरह छतीसगढ़ में घूम-घूम कर अलग- अलग जगह के भोजन का स्वाद ले रहा हूँ।
उन्होंने राशन कार्ड के बारे में जानकारी ली और पूछा कि सभी को चावल मिल रहा है ना, अब गेंहू, चना भी मिल रहा है।
उन्होंने पूछा कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना की 21 मई को पहली किश्त किसको मिला, इस पर किसानों ने हाथ उठाकर अभिवादन किया। मुख्यमंत्री ने बताया कि दूसरी किश्त 20 अगस्त को मिलेगी।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा कि वैल्यू एडिशन से आय में वृद्धि होगी। स्वामी आत्मानंद स्कूल में आपके बच्चे पढ़ेंगे।
उन्होंने बताया कि राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के तहत 7 हजार रूपए सालाना मिलेगा।
मुख्यमंत्री से बात करते हुए भागवत राम ने कहा कि 40 हजार रूपए का कर्ज माफ हुआ है, किसान न्याय योजना से 35 हजार मिला है।
मुख्यमंत्री ने सभी को बताया कि इस वर्ष 2640 रुपये समर्थन मूल्य मिलेगा, अगले वर्ष 2800 रुपए समर्थन मूल्य मिल सकता है।
गंगा मैया महिला स्व- सहायता समूह, कोरना की श्रीमती रीना साय ने मुख्यमंत्री को बताया कि कोरना गौठान वे वर्मी कम्पोस्ट , मुर्गीपालन बकरी पालन करती हैं। एक मिनी राइस मिल भी चला रही हैं, यह उन्हें कृषि विभाग से मिला है। उनसे वे धान कुटाई आटा- पिसाई, दलिया आदि का कार्य करती है। इस कार्य से उन्हें एक साल में एक लाख 40 हजार रुपये की आमदनी हुई। श्रीमती रीना ने धन्यवाद देते हुए कहा कि आपने बहुत अच्छी योजना बनाई।
मुख्यमंत्री ने भूमिहीन ग्रामीण कृषि मजदूर योजना के बारे पूछा, किसके-किसके बच्चे पढ़ते हैं, स्वामी आत्मानन्द स्कूल में तो रामजी यादव ने बताया उनका एक बच्चा क्लास एक में और दूसरा बच्चा सातवी में पढ़ रहा है। पहले निजी स्कूल 1500 फीस लगती थी अब नही लगती।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा कि वैल्यू एडिशन से आय में वृद्धि होगी। स्वामी आत्मानंद स्कूल में आपके बच्चे पढ़ेंगे।
उन्होंने बताया कि राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के तहत 7 हजार रूपए सालाना मिलेगा।
आत्मानंद स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा पलक गुप्ता ने रायपुर में इंजीनियरिंग और मेडिकल परीक्षाओं की तैयारी की व्यवस्था देखने के लिए शैक्षणिक टूर में जाने की इच्छा जताई, जिस पर मुख्यमंत्री ने कलेक्टर को कार्रवाई के निर्देश दिए।
यहां कक्षा दसवीं की छात्रा ने कहा कि हिंदी मीडियम में 11वी और 12वी की कक्षाऐं संचालित होनी चाहिए, जिस पर मुख्यमंत्री ने दोनों कक्षाओ के संचालन की घोषणा की।
सूरजमुखी महिला स्व-सहायता समूह दुलदुला ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को काजू की टोकरी भेंट की।
महिला समूह की प्रमुख झिमनी बाई ने बताया कि वे काजू प्रसस्करण केंद्र चलाती हैं। इससे उनके समूह को 60 हजार रुपए प्रति महीना आमदनी हो रही है।
उनके समूह में 10 सदस्य हैं। वे काजू को सी- मार्ट, ट्राइफेड और रायपुर के होटल में बेचते हैं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुर : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने प्रदेशव्यापी भेंट- मुलाकात कार्यक्रम के तहत आज दुलदुला विकासखंड के ग्राम पतराटोली में लोगों से चर्चा की और उनसे शासकीय योजनाओं के जमीनी क्रियान्वयन पर फीडबैक लिया। इसी बीच भेंट-मुलाकात में गंभीर बीमारी से ग्रसित रमा ताम्रकार ने मुख्यमंत्री श्री बघेल को अपने बीमारी के बारे में बताया और आर्थिक मदद की अपील की। रमा ने बताया कि उसे गम्भीर बीमारी है, बेहतर इलाज के लिए पैसों की आवश्यकता है, आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण वह ठीक तरह से अपना इलाज नहीं करा पा रही है। उसका इलाज दिल्ली में चल रहा है, पैसों की जरूरत है।
रमा की समस्या सुनकर मुख्यमंत्री ने संवेदनशीलता दिखाते हुए कहा कि उन्हें चिंता करने की आवश्यकता नहीं है, उनका इलाज मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ सहायता योजना से किया जाएगा, मुख्यमंत्री ने रमा को इलाज का आश्वासन दिया। गौरतलब है कि इस योजना के तहत 20 लाख रुपए तक के इलाज की सुविधा है। मुख्यमंत्री के संवेदनशीलता पर रमा ने आभार प्रकट करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
फरसाबहार में 67 स्थानों पर देवगुड़ी के लिए दो करोड़ की स्वीकृति
कोल्हेजहारिया में प्री एवं पोस्ट मैट्रिक छात्रावास और फरसाबहार में प्रारंभ होगी सहकारी बैंक की शाखा
जशपुर : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने जशपुर जिले में फरसबहार विकासखण्ड में भेंट-मुलाकात कार्यक्रम की शुरूआत पमशाला में ईब नदी के तट पर स्थित कंवर समाज के मंदिर राधा कृष्ण मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ की। मुख्यमंत्री ने ईब नदी के तट पर आयोजित भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में ग्राम कोल्हेजहारिया में प्री एवं पोस्ट मैट्रिक छात्रावास तथा पुलिस चौकी की स्थापना, तपकरा में नायब तहसीलदार कोर्ट की घोषणा की। उन्होंने फरसाबहार के हाथी प्रभावित क्षेत्र में हाई मास्ट लाइट लगाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने तपकरा में स्वामी आत्मानंद स्कूल खोलने, फरसाबहार में सहकारी बैंक प्रारंभ करने, पमशाला के हाई स्कूल को हायर सेकेंडरी में उन्नयन, फरसाबहार में 67 स्थानों पर देवगुड़ी केसौंदर्यीकरण के लिए दो करोड़ की स्वीकृति की घोषणा की। पमशाला पहंुचने पर वहां मुख्यमंत्री का स्वागत पगड़ी और साफा पहनाकर किया गया।
मुख्यमंत्री ने पमशाला में छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा-अर्चना कर भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में किसानों और ग्रामीणों से शासकीय योजनाओं की मैदानी स्थिति की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से हाट बाजार क्लिनिक योजना का लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा लघुवनोपजों की खरीदी और वेल्यू एडिशन को प्रोत्साहन दिया जा रहा है। इसका लाभ भी वनवासियों को मिल रहा है। सबसे पहले जशपुर से ही महुआ से सेनेटाईजर बनाया गया। कार्यक्रम में सितरेंगा के रजनी कुजूर ने बताया कि उन्होंने राशन कार्ड के लिए आवेदन किया है।
मुख्यमंत्री ने जल्द ही राशनकार्ड बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। साजबहार के दीपक ने वन अधिकार पट्टा की मांग की। मुख्यमंत्री ने इस पर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
स्वामी आत्मानंद स्कूल के बच्चों को मिलेगी बस की सुविधा स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल फरसाबहार के बच्चों को स्कूल आने-जाने के लिए जल्द ही बस की सुविधा मिलेगी।ग्राम पमशाला में मुख्यमंत्री ने इस स्कूल बच्चों से मुलाकात के दौरान बच्चों की सुविधा के लिए कलेक्टर को जल्द ही बस की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने स्वामी आत्मानंद स्कूल के बच्चों से स्कूल की गतिविधियों और पढ़ाई-लिखाई की जानकारी ली। फरसाबहार आत्मानन्द स्कूल के छात्र नूतन कुमार ने बताया कि स्कूल में पढाई अच्छी होती है।
स्कूल में लैब और लाइब्रेरी आदि की सभी सुविधाएं हैं। स्कूल में अभी 500 बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं। बच्चों ने स्कूल दूर होने के कारण बस सुविधा की मांग की । मुख्यमंत्री ने कलेक्टर को बस की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
राहुल की स्पीच थैरेपी कराई जाएगी
राहुल के पिता श्री रामकुमार ने मुख्यमंत्री और पूरी रेस्क्यू टीम के प्रति जताया आभार
रायपुर : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने जांजगीर-चांपा जिले के मालखरौदा विकासखण्ड के पिहरीद गांव में बोरवेल में सकुशल निकाले गए बालक राहुल साहू के आज इलाज के बाद बिलासपुर के अपोलो अस्पताल से डिस्चार्ज होने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि सबकी दुआओं और मेहनत से राहुल स्वस्थ होकर आज अस्पताल से डिस्चार्ज हो गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राहुल को 104 घंटे के लगातार मैराथन रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बोरवेल से सुरक्षित निकाला गया, इसके बाद उनकी जो मेडिकल समस्याएं थी, उनका डॉक्टरों ने तत्परता से और गंभीरता से इलाज किया और आज राहुल अस्पताल से डिस्चार्ज हो गया हैै, इससे ज्यादा संतोष की बात दूसरी नहीं हो सकती। श्री बघेल ने कहा कि राहुल की स्पीच थैरेपी कराई जाएगी, जिससे वे बोल सकें।राहुल के पिता श्री रामकुमार साहू ने अस्पताल से स्वस्थ होकर राहुल के डिस्चार्ज होने पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल, जांजगीर-चांपा कलेक्टर सहित पूरी रेस्क्यू टीम को धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा कि राहुल को बचाने के लिये जिला प्रशासन, एन.डी.आर.एफ., एस.डी.आर.एफ., सेना सहित अन्य सभी टीम ने बहुत मेहनत की। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी भी लगातार उनसे बात कर राहुल को सकुशल निकालने और हरसंभव मदद की बात कहते रहे हैं। आज मुख्यमंत्री श्री बघेल के ही कारण राहुल बोरवेल से बाहर निकला और उनके ही निर्देश पर राहुल का बहुत बढ़िया इलाज हो पाया है। इसके लिए मैं मुख्यमंत्री सहित कलेक्टर और अन्य सभी को धन्यवाद देता हूं।
अपोलो अस्पताल से राहुल के डिस्चार्ज होने के समय जांजगीर-चांपा के कलेक्टर श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला और पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल भी उपस्थित थे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुर : मुख्यमंत्री ने स्वामी आत्मानंद स्कूल के बच्चों से की बात-चीत
फरसाबहार आत्मानन्द स्कूल के छात्र नूतन कुमार ने बताया कि स्कूल में पढाई अच्छी होती है। स्कूल में लैब और लाइब्रेरी आदि की सभी सुविधाएं हैं।स्कूल में अभी 500 बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं। बच्चों ने स्कूल दूर होने के कारण बस सुविधा की मांग की, मुख्यमंत्री ने कलेक्टर को बस की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।