- Home
- टॉप स्टोरी
-
वेस्ट इंडीज : वेस्ट इंडीज के ताबड़तोड़ सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल ने बुधवार को कहा कि दुनिया भर के गेंदबाज उनसे डरते हैं लेकिन कैमरे के सामने कबूल नहीं करेंगे. गेल ने कहा कि कैमरा हटते ही ये गेंदबाज उन्हें देखकर कहेंगे, ‘यही है वो, यही है वो.’ गेल अपना पांचवां वर्ल्ड कप खेल रहे हैं. वे वर्ल्ड कप 2019 की वेस्ट इंडीज टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं. गेल 2003, 2007, 2011 और 2015 का वर्ल्ड कप खेल चुके हैं. उन्होंने 1999 में वनडे में डेब्यू किया था.
गेल ने ऑस्ट्रेलिया की एक वेबसाइट से कहा,‘अब यह पहले जितना आसान नहीं है जब मैं चुस्त था. लेकिन गेंदबाजों को पता है कि यूनिवर्स बॉस क्या कर सकता है. उनके दिमाग में यह होगा कि यह क्रिकेट का सबसे खतरनाक बल्लेबाज है.’यह पूछने पर कि क्या विरोधी टीमें अभी भी उनसे डरती है, उन्होंने कहा,‘आपको नहीं पता. आप उनसे पूछे. कैमरे पर पूछे. कैमरे पर वे कहेंगे कि नहीं, ऐसा नहीं है लेकिन कैमरा हटाने पर कहेंगे कि हां वे मुझसे डरते हैं.’उन्होंने कहा,‘लेकिन मुझे इसमें मजा आ रहा है. मुझे तेज गेंदबाजों के सामने हमेशा मजा आता है. इससे अच्छी बल्लेबाजी करने की प्रेरणा मिलती है. मुझे ऐसी चुनौतियां पसंद है.’गेल ने इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में 4 मैचों में 106 की औसत से 424 रन बनाए थे. इस सीरीज में उन्होंने 39 छक्के भी लगाए थे. वे 289 वनडे में 10151 रन बना चुके हैं.हाल ही में समाप्त हुए आईपीएल में भी उनका प्रदर्शन गजब का रहा था. उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेलते हुए 13 मैचों में 490 रन बनाए. इस बारे में उन्होंने बताया, 'मैं अभी भी अच्छे रंग में हूं. आईपीएल मेरे लिए बुरा नहीं रहा. अच्छी बात यह है कि मैं क्रिकेट खेल रहा हूं. मेरे लिए खेलते रहना जरूरी है.'दो बार की वर्ल्ड चैंपियन वेस्टइंडीज का आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 पाकिस्तान के खिलाफ 31 मई को पहला मैच है. -
गोवा : आज लोकसभा चुनाव की मतगणना पूरे देश में की जा रही है और शुरुआती रुझानो को देखते हुए राजग बहुमत मिलने की खुशी का जश्न मना रहा है लेकिन इस बीच भाजपा के लिए बुरी खबर है। उत्तम हिन्दू न्यूज की खबर के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद रिक्त हुई पणजी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार गुरुवार को पराजित हो गए हैं। भाजपा का इस सीट पर 1994 से कब्जा था। भाजपा के सिद्धार्थ कुंकोलेंकर को कांग्रेस के एंटानोसियो मोंसेरेट ने 1,758 वोटों से हरा दिया है। मोंसेरेट को 8,748 वोट मिले, जबकि कुंकोलेंकर को 6,990 वोट मिले।
-
रायपुर. बिलासपुर प्रेस कल्ब के अध्यक्ष तिलक राज सलूजा और उनके पुत्र गुरजीत सलूजा को शराब ठेकेदार राजा भाटिया द्वारा गाली-गलौच कर जान से मारने की धमकी देने वाले मामले ने तूल पकड़ लिया है. हालांकि पुलिस ने शराब ठेकेदार के खिलाफ धारा 294 और 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन दूसरी ओर पुलिस ने राजा भाटिया की शिकायत पर एक काउंटर रिपोर्ट भी दर्ज कर ली है. इधर सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों में शराब ठेकेदार की ओर से प्रेस क्लब अध्यक्ष के खिलाफ किए जा रहे दुष्प्रचार से प्रेस कल्ब के जिम्मेदार सदस्य खफा है और जल्द ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिलकर वस्तुस्थिति से अवगत कराने की योजना पर विचार कर रहे हैं.
गौरतलब है कि इसी माह 16 मई को शीतला मंदिर दयालबंद का रहवासी गुरजीत सलूजा उर्फ शानू रात 8 बजे अपने पिता तिलक सलूजा के लौटने का इंतजार कर रहा था. ठीक उसी दौरान वहां राजा भाटिया आया और उसने गाली-गलौच करते हुए उसे जान से मारने की धमकी दी. भाटिया ने शानू के पिता का नाम लेकर उसे भी देख लेने को कहा. बताया जाता है कि शराब ठेकेदार और शानू के बीच घर के पास की एक जमीन में गेट लगाए जाने को लेकर पुराना विवाद चल रहा है. इसके पहले भी कई बार विवाद की स्थिति निर्मित हो चुकी है. गुरजीत का आरोप है कि जमीन छोड़ने के एवज में राजा भाटिया उनसे 10 लाख रुपए मांग करता है. गुरजीत का कहना है कि अब भी राजा भाटिया इधर-उधर से धमकी-चमकी के खेल में लगा हुआ है. उसके हौसले बुलंद है. प्रेस कल्ब अध्यक्ष तिलक राज सलूजा का कहना है कि पुराने जमीनी विवाद में शराब ठेकेदार आए दिन विवाद की स्थिति पैदा करते रहा है. अगर कोई बात गलत है तो उसका निराकरण कानून- सम्मत तरीके से ही हो सकता है, लेकिन गाली-गलौच और जान से मारने की धमकी देना यह साबित करता है कि शराब ठेकेदार के हौसले बुलंद है. -
नई दिल्ली: पेट्रोल और डीजल के दाम में रविवार को लगातार 11वें दिन गिरावट का सिलसिला जारी रहा. पिछले दिनों अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में आई गिरावट के बाद पेट्रोल और डीजल के दाम में उपभोक्ताओं को थोड़ी और राहत मिल सकती है.
ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने दिल्ली और कोलकाता में पेट्रोल के भाव में 30 पैसे प्रति लीटर की कटौती की, जबकि मुंबई में पेट्रोल के दाम में 29 पैसे और चेन्नई में 32 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई. दिल्ली और कोलकाता में डीजल के दाम में 33 पैसे, जबकि मुंबई और चेन्नई में 35 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई.इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में रविवार को पेट्रोल के भाव क्रमश: 72.23 रुपये, 74.25 रुपये, 77.80 रुपये और 74.94 रुपये प्रति लीटर दर्ज किए गए. चारों महानगरों में डीजल की कीमतें क्रमश: 67.02 रुपये, 68.75 रुपये, 70.15 रुपये और 70.77 रुपये प्रति लीटर दर्ज की गईं.एंजेल ब्रोकिंग हाउस के डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता (रिसर्च कमोडिटी व करेंसी) की मानें तो पेट्रोल और डीजल के दाम में दो से तीन रुपये की कमी हो सकती है क्योंकि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में तीन अक्टूबर के बाद करीब 27 डॉलर प्रति बैरल की कमी आई है.इंडियन ऑयल का कहना है कि पेट्रोल और डीजल का दाम तय करते समय अंतरराष्ट्रीय बाजार में इनके पिछले 15 दिन के औसत मूल्य और साथ ही डॉलर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर को गणना में लिया जाता है.आगे और मिल सकती है राहतअंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट जारी है जिसका असर यहां भारत में देखने को मिल रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक, नवंबर माह क्रूड ऑयल के लिए पिछले 10 वर्ष का सबसे खराब वर्ष रहा. शुक्रवार को वायदा ब्रेंट क्रूड 60 डॉलर प्रति बैरल से भी नीचे आ गया.