आनलाइन क्लिक करो और घर बैठे मिलेगी सब्जी
घर पहुंच सुविधा सीजी हाट को मिल रहा अच्छा रिस्पांस
अब सभी नेटवर्क में हेल्पलाइन नंबर 1077 की सुविधा
अब तक जिले में 2249उपभोक्ताओं ने कराया रजिस्ट्रेशन, 146 वेंडर ने कराया रजिस्ट्रेशन
दुर्ग: लाकडाउन ने दुर्ग-भिलाई के नागरिकों को ऐसी सुविधा प्रदान की जिसके बारे में इस समय उनके लिए सोचना काफी कठिन था। सब्जी लाने का मतलब सब्जी बाजार तक पहुंचना अथवा घर तक ठेले के आने का इंतजार करना था। ऐसे लोग जो हाइटेक हैं और अभी कोरोना संक्रमण से बचना भी चाहते हैं उनके लिए सीजीहाट योजना वरदान बनके आई है। इसमें बहुत थोड़े समय में आप सब्जी की जरूरत क्लिक कर देते हैं। वेंडर के पास आपका नंबर चला जाता है। आपके पास वेंडर का नंबर आ जाता है और थोड़े समय में खरीदारी हो जाती है। दुर्ग निवासी श्री अर्पित बंजारे को इसका सुखद एहसास आज सुबह हुआ। उन्हें आज सुबह सब्जी की जरूरत थी। उन्होंने सुबह-सुबह आनलाइन आर्डर किया। वेंडर महिला गौठान की स्वसहायता समूह के लोग थे। तुरंत उन्हें सब्जी मिल गई। इसमें काफी जल्दी सब्जी पहुंच जाती है। अर्पित ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते भीड़ में जाने से बचना चाहता हूँ। दूसरा मैं देश का जिम्मेदार नागरिक भी हूँ और ऐसी हर चीज जो मुझे घर बैठे उपलब्ध हो सकती है उसे लेने के लिए बाहर जाने के जोखिम से बचना चाहता हूँ तो मुझे सीजी हाट योजना बहुत अच्छी लगी। इसमें विक्रेताओं का रिस्पांस भी बहुत अच्छा लगा। सब्जी की च्वाइस भी मिल जाती है। उल्लेखनीय है कि इसके लिए प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर आरंभ किया है और इसके लिए कंट्रोल सेंटर बनाया है जो सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक सक्रिय रहता है। अब तक इसमें 2249 उपभोक्ताओं ने रजिस्ट्रेशन करा लिया है। इसके साथ ही 146 वेंडर भी अपनी सुविधाएं दे रहे हैं। महिला गौठान की वेंडरों ने बताया कि हमारे लिए भी यह बहुत अच्छा है। डिलीवरी बाय भी हैं और हमारे उत्पादों के लिए हमें ग्राहक खोजने किसी खास जगह नहीं जाना पड़ता, भटकना नहीं पड़ता। आर्डर हमारे मोबाइल फोन पर आ जाते हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि ग्राहक रेट जानता है। बारगेनिंग नहीं होती। यह सबके लिए बहुत अच्छा है और सबसे बड़ी बात यह है कि इसमें सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा जा रहा है। इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए नोडल अधिकारी जिला पंचायत सीईओ श्री कुंदन कुमार ने बताया कि योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए हर निगम में नोडल अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई है। किसी भी तरह से ग्राहकों की सहायता के लिए यह तैयार रहते हैं। हर दिन नये ग्राहकों और वेंडरों का रजिस्ट्रेशन इसमें हो रहा है।
Leave A Comment