ब्रेकिंग न्यूज़

 कोरिया : जिले में लॉकडाउन में भी जारी रही धान संबंधी गतिविधियां, शत-प्रतिशत संपन्न हुआ धान का उठाव
कोरिया 03 मई : कोरोना वायरस संक्रमण से उत्पन्न संकट की इस स्थिति में भी कलेक्टर श्री डोमन सिंह के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन के द्वारा धान के उठाव की गतिविधियां संपन्न की जा रही हैं। धान उपार्जन समितियों के द्वारा 898680 क्विंटल धान की खरीदी की गई थी। जिसका मिलर एवं संग्रहण केन्द्रों द्वारा शत-प्रतिशत उठाव कर लिया गया है। किसानों को किसी तरह की परेशानी ना हो, राज्य सरकार द्वारा इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है।

सहकारिता विभाग के अधिकारी ने बताया कि राज्य शासन के नियमों एवं शर्तों के अनुसार कोरिया जिले की सभी सहकारी समितियों के द्वारा समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी की गई है। लॉकडाउन अवधि में भी समस्त सुरक्षा उपायों का पालन करते हुए धान का उठाव किया गया है। इस दौरान जिले में धान उपार्जन समितियों से 72,001 क्विंटल धान का उठाव किया गया है। जिससे जिले के 17 हजार 808 किसान लाभांवित हुए हैं। राज्य शासन द्वारा किसानों को एक सौ चैसठ करोड़ से अधिक रूपये की राशि का भुगतान किया गया है। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु शासन द्वारा जारी निर्देशों के मुताबिक समिति में आने वाले किसान उचित सामाजिक दूरी बनाए रखें, इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा चूना मार्किंग करते हुए जरूरी इंतजाम किए गए हैं। साथ ही उनके लिए हाथ धोने की व्यवस्था भी की गई है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook