महासमुंद : ओड़िशा सीमा से लगने वाले जिले की सीमा में अनाधिकृत प्रवेश को रोकने के लिए लगाई गई अधिकारियों की ड्यूटी
अन्य राज्यों में फंसे श्रमिक जो घर वापसी के इच्छुक है, ऐसे लोगों के लिए प्रशासन ने कार्ययोजना बनाकर अधिकारियों को सौंपी गई जिम्मेदारी
महासमुंद 03 मई : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री सुनील कुमार जैन ने जिले के ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र के अन्य राज्यों में फंसे अनेक व्यक्ति एवं श्रमिक जो घर वापसी के इच्छुक है, ऐसे व्यक्ति एवं श्रमिकोें की वापसी के लिए कार्ययोजना बनाने एवं क्रियान्वयन के लिए ग्रामीण क्षेत्र के लिए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रवि मित्तल एवं नगरीय क्षेत्र के लिए डिप्टी कलेक्टर सुश्री पूजा बंसल को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इन नोडल अधिकारी की सहायता के लिए एवं उनके निर्देशानुसार कार्रवाई किए जाने के लिए तथा ओड़िशा राज्य से लगने वाले जिले की सीमा में निरंतर चैकसी एवं अनाधिकृत प्रवेश को रोकने के लिए अंतरर्राज्यीय सीमा ओड़िसा से लगे ग्राम जहां आवागमन होता है वहां अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई हैं।
इनमें बागबाहरा तहसील के अंतर्गत ग्राम नर्रा के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अनुविभागीय अधिकारी श्री मनोज ठाकुर(94253-02313), ग्राम खट्टी के लिए लोक निर्माण विभाग के अनुविभागीय अधिकारी श्री मरकाम (94255-23338) एवं ग्राम टेमरी के लिए नायब तहसीलदार श्री सूरज बंछोर (62686-31973) की ड्यूटी लगाई गई हैं। इसी तरह पिथौरा तहसील के अंतर्गत ग्राम लारीपुर के लिए जल संसाधन विभाग के अनुविभागीय अधिकारी श्री भूपेन्द्र गजेन्द्र (98268-31610), ग्राम ढोढरकसा के लिए सहायक विकास विस्तार अधिकारी श्री दुर्योधन पटेल (88891-66853), ग्राम नदी चरौदा के लिए ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के अनुविभागीय अधिकारी श्री पद्मलोचन मिश्रा (79872-64995) एवं ग्राम लिलेसर के लिए लोक निर्माण विभाग के उप अभियंता श्री डी. राजशेखर (81200-39019) की ड्यूटी लगाई गई हैं। बसना तहसील के अंतर्गत ग्राम परसापाली के लिए ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के अनुविभागीय अधिकारी श्री एम.एल. खार्पडे (96855-05683) एवं ग्राम साल्हेझरिया के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी श्री चन्द्रहास नाग (94064-48366) की ड्यूटी लगाई गई हैं।
इसके अलावा सरायपाली तहसील के अंतर्गत ग्राम रेहटीखोल के लिए नायब तहसीलदार श्री इन्दराम चंद्रवंशी (94790-82020), ग्राम सिरपुर के लिए लोक निर्माण विभाग के अनुविभागीय अधिकारी श्री भागीरथी प्रधान (99932-30824), ग्राम पझरापाली के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी श्री गेंदराम नारंग (97543-40519), ग्राम राजाडीह के लिए विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री आई.पी. कश्यप (81036-38367) एवं ग्राम जगलबेड़ा के लिए ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के अनुविभागीय अधिकारी श्री सुशांत त्रिपाठी (99261-40221)की ड्यूटी लगाई गई हैं, ये सभी अधिकारी नोडल अधिकारी के निर्देशन में कार्य करेंगे।
Leave A Comment