ब्रेकिंग न्यूज़

 कोरिया : कोटा में अध्ययन कर रहे छात्र-छात्राएं एवं पालक समेत 30 लोग पहुंचे कोरिया होम क्वारेंटाइन में रहना होगा 14 दिनों तक
कोरिया 06 मई : राज्य सरकार की विषेश पहल पर लाॅकडाउन के दौरान राजस्थान कोटा में छत्तीसगढ़ के फंसे छात्र-छात्राओं एवं पालकों को वापस लाया गया है। इसी कड़ी में कोरिया जिले के विकासखंड बैकुण्ठपुर, मनेन्द्रगढ एवं भरतपुर के कुल 12 छात्राओं, 13 छात्रों एवं 5 पालकों को आज कोरिया जिला मुख्यालय स्थित कृशि महाविद्यालय में बनाये गये सेंटर में लाया गया और उनका स्वास्थ्य परीक्षण उपरांत सकुषल उनके निज निवास भेज दिया गया। इसके पूर्व स्वास्थ्य विभाग की विषेशज्ञों की टीम द्वारा सभी 30 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इसके बाद उनसे 14 दिन का होम क्वारेंटाइन में रहने का षपथ पत्र पर हस्ताक्षर कराकर उनके घर के लिए रवाना किया गया। उल्लेखनीय है कि छात्र-छात्राओं एवं पालकों को राज्य सरकार द्वारा कोटा से लाकर जिला प्रषासन रायगढ़ के द्वारा बनाये गये क्वारेंटाइन सेंटर में कुछ दिनों के लिए रखा गया था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोरिया जिले के 135 छात्र-छात्रा एवं पालक दुर्ग जिला प्रषासन के द्वारा बनाये गये क्वारेंटाइन सेंटर से बस द्वारा आज षाम जिले में पहुंचेंगे। जिनमें विकासखंड खडगवां में बने आईटीआई भवन में संबंधित क्षेत्र के छात्र-छात्राओं एवं पालकों को ठहराया जायेगा तथा विकासखंड बैकुण्ठपुर, मनेन्द्रगढ, सोनहत एवं भरतपुर के छात्र-छात्राओं एवं पालकों को कोरिया जिला मुख्यालय स्थित कृशि महाविद्यालय में बनाये गये सेंटर में लाया जायेगा। तत्पष्चात षासन द्वारा निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार उन्हें उनके निज निवास के लिए रवाना किया जायेगा।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook