कोरिया : कलेक्टर की अध्यक्षता में खाद्य कृषि एवं सहकारिता विभाग की समीक्षा बैठक संपन्न
किसानों से जुड़ी शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन एवं खाद बीज भंडारण की अद्यतन स्थिति की ली जानकारी
कोरिया 11 मई : कलेक्टर की अध्यक्षता में आज यहां जिला कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में कृषि से संबंधित विभागों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों से किसानों से जुड़ी शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन एवं खाद बीज भंडारण की अद्यतन स्थिति की जानकारी लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। बैठक के दौरान सहकारिता विभाग के अधिकारी ने बताया कि कोरिया जिले में विपणन संघ के गोदाम में 9431 मीट्रीक टन खाद का भंडारण हो गया है। जिले के सहकारी समितियों में 5602ण्89 मीट्रिक टन खाद का भंडारण किया गया है। जिले में समस्त 23 आदिम सहकारी समितियों में कुल 4139ण्7 क्विंटल धान बीज का भंडारण हो गया है। सभी किसान खरीफ फसल हेतु जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक कोरिया की समस्त शाखाओं से शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर नगद ऋण ले सकते हैं।
बैठक में कलेक्टर ने खाद्य विभाग के अधिकारी से माह जून के राशन भंडार की जानकारी प्राप्त की तथा छुटे हुए परिवारों का राषनकार्ड शीघ्र बनाने के निर्देश दिये। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत चना भंडारण एवं वितरण की अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त की। कलेक्टर ने उद्यानिकी विभाग के अधिकारी से बाड़ी विकास के संबंध में मनरेगा एवं डीएमएफ से स्वीकृत सभी कार्यों की प्रगति पर चर्चा करते हुए कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होंने पशुपालन विभाग के अधिकारी से पशुओं के टीकाकरण कार्य में तेजी लाने तथा जून के प्रथम सप्ताह तक टीकाकरण कार्य को पूरा करने के के निर्देश दिये। बैठक के दौरान खाद्यए कृषिए सहकारिताए पशुपालनए मतस्यए उद्यानिकीए कृषि विज्ञान केन्द्रए बीज निगमए मार्कफेडए खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम से संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।
Leave A Comment