ब्रेकिंग न्यूज़

 कोरिया : वीडियो कांफ्र्रेंसिंग के माध्यम से षासी परिशद की बैठक आयोजित करने के निर्देश जारी
कोरिया 20 मई : राज्य षासन के खजिन साधन विभाग के सचिव एवं छत्तीसगढ जिला खनिज संस्थान न्यास के व्यवस्थापक ने आज जिला खनिज संस्थान न्यास नियम 2015 के अनुसार वार्शिक कार्ययोजना का षासी परिशद द्वारा अनुमोदन कराने के लिए सभी कलेक्टरों को निर्देष जारी किये हैं। उन्होंने कहा है कि वर्तमान में कोविड 19 के संक्रमण के रोकथाम के लिए जारी गाईडलाइन का पालन करते हुए वीडियो कांफ्र्रेंसिंग के माध्यम से षासी परिशद की बैठक आयोजित किये जायें तथा प्रभारी मंत्री से अनुमोदन प्राप्त कर कार्ययोजनाओं का स्वीकृति प्राप्ति की कार्यवाही की जाये। उन्होंने की गई कार्यवाही से 15 दिवस के भीतर राज्य षासन को अवगत कराने भी कहा है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook