जशपुर में अभी तक कोई भी कोरोना पाॅजिटिव मरीज नहीं
जशपुर 21 मई : नोवल कोरोना वायरस कोविड-19 जैसी वैष्विक महामारी से जहाॅं एक ओर पूरा प्रदेश जूझ रहा है एवं पूरे राज्य में लाॅकडाउन की स्थिति बनी हुई है। वही इन सबके बीच जशपुर के लिए बड़ी राहत की खबर है कि जिले में अभी तक कोई भी कोरोना पाॅजिटिव मरीज नहीं मिला है। एक ओर प्रदेश के कई जिलों में अन्य राज्यों से वापस आये मजदूरो में कोरोना संक्रमित पाए जाने से कोरोना पाॅजिटिव केस में लगातार वृद्धि हो रहा है तो दूसरी ओर जशपुर जिला अभी तक ग्रीन जोन में बना हुआ है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जशपुर डाॅ पी. सुथार एवं जिले के डीपीएम श्री गनपत कुमार नायक द्वारा मिली जानकारी के अनुसार जिले के सभी 8 विकासखंडो से अब तक 959 लोगों का स्वैब का सैम्पल लेकर कोरोना जांच के लिए भेजा गया है जिनमें विकासखंड जशपुर से 249 लोगों का, विकासखंड पत्थलगांव से 149, विकासखंड फरसाबहार से 132, कुनकुरी विकासखंड से 100, कंासाबेल से 75, इसी प्रकार विकासखंड दुलदुला से 81 एवं मनोरा विकासखंड से 76 लोगों का सैम्पल कोरोना टेस्ट के लिए भेजा जा चुका है जिनमें 704 व्यक्तियों का कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आया है एवं 246 व्यक्त्यिों को रिपोर्ट प्रतिक्षारत है।
डीपीएम श्री नायक ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण की जाॅच के लिए रैपिड डायग्नोस्टिक टेस्ट भी तेजी से कराए जा रहे है। जिले में अब तक कुल 1092 लोगों का रैपिड टेस्ट किया जा चुका है। जिनमें विकासखंड जषपुर से 188 लोगों का, विकासखंड पत्थलगांव से 131, विकासखंड फरसाबहार से 334, कुनकुरी विकासखंड से 30, कंासाबेल से 115, इसी प्रकार विकासखंड दुलदुला से 200 एवं मनोरा विकासखंड से 23 लोगों का रैपिड टेस्ट किया गया है। जिनमें से सभी 1092 लोगो का टेस्ट निगेटिव मिला है।
सीएमएचओ श्री सुथार ने बताया कि जिले से कोरोना टेस्ट के लिए भेजे गए सैम्पल का रिपोर्ट लगातार आ रहे हैं जो कि प्रायः निगेटिव है जिससे अभी तक जशपुर जिला सेफ जोन में बना हुआ है। उन्होंने बताया कि जिले में अन्य राज्य एवं जिले से आने वाले व्यक्तियों को क्वारेंटाईन सेंटर में रखकर उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। आवश्यकता पड़ने पर उनका ब्लड सैम्पल लेकर कोरोना आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए भेजा जाएगा। वर्तमान में जिले में किसी भी व्यक्ति में कोरोना वायरस बीमारी के लक्षण नहीं पाये गये है, एवं आज दिनांक तक जिले में एक भी कोरोना पॉजिटीव मरीज नहीं है।
Leave A Comment