कोरिया : क्वारेंटाइन सेंटरों में की गई है समुचित व्यवस्था
कोरिया 21 मई : कलेक्टर श्री डोमन सिंह के मार्गदर्षन में जिले के सभी क्वारेंटाइन सेंटरांे में भोजन, आवास, बिजली, पानी सहित सभी मूलभूत आवष्यकताओं का समुचित प्रबंध किया गया है। नगर निगम चिरमिरी की आयुक्त सुमन राज ने आज यहां बताया कि क्वारेंटाइन सेंटरों में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा नियमित रूप से वहां रह रहे लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। प्रतिदिन उन सेंटरों का सेनिटाईजेषन तथा टायलेट आदि का साफ सफाई किया जा रहा है।

किसी भी व्यक्ति को रहने, खाने जैसी किसी भी प्रकार की समस्या न हो इसके लिए अधिकारियों द्वारा सतत निरीक्षण किया जा रहा है। सुश्री राज ने बताया कि छोटे बच्चों के लिए दूध, खिचडी आदि की भी व्यवस्था की जा रही है। उन सेंटरों में वहां के स्वयं सेवी संगठनों द्वारा भी विगत दिवस सहयोग करने की मंषा जाहिर की गई थी। इसी तारतम्य में आज स्वयं सेवी संगठनों द्वारा बडा बाजार में बनाये गये क्वारेंटाइन सेंटर में पोहा वितरण किया गया। वहीं एसईसीएल प्रबंधन द्वारा मिक्चर पैकेट का भी वितरण किया गया।
Leave A Comment