दुर्ग : तहसील परिसर में बिना मास्क पहने पहुंचे थे, 15 लोगों पर लगाया गया अर्थदंड
दुर्ग तहसील परिसर में एसडीएम श्री खेमलाल वर्मा ने की कार्रवाई
दुर्ग 22 मई : कोविड संक्रमण के रोकथाम के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह सजग है और इसके लिए गाइडलाइन जारी किए गए हैं। इसके उल्लंघन की दशा में कड़ी कार्रवाई की जा रही है। आज दुर्ग तहसील में एसडीएम श्री खेमलाल वर्मा ने बिना मास्क पहने अथवा मुंह को कपड़े से ढंके बिना आए नागरिकों पर अर्थदंड लगाया। एसडीएम के औचक निरीक्षण के दौरान पंद्रह लोग बिना मास्क लगाये परिसर में दिखे। एसडीएम ने इन पर 100 रुपए का जुर्माना इस प्रकार कुल पंद्रह सौ रुपए का जुर्माना लगाया। एसडीएम ने इन लोगों को समझाइश भी दी। उन्होंने कहा कि इस प्रकार असुरक्षित तरीके से घूमकर आप स्वयं की स्वास्थ्य सुरक्षा को भी खतरे में डाल रहे हैं और इसकी वजह से दूसरे लोगों के स्वास्थ्य को भी खतरे में डाल सकते हैं। उल्लेखनीय है कि बीते दिनों तहसील कार्यालय को पूरी तरह से सैनेटाइज किया गया है।कोरोना संक्रमण को लेकर पूरा एहतियात यहां बरता जा रहा है।
Leave A Comment