ब्रेकिंग न्यूज़

 कोरिया : छत्तीसगढ़ में हर वर्ष 25 मई को मनाया जाएगा ’झीरम श्रद्धांजलि दिवस’,

मुख्यमंत्री श्री बघेल ने झीरम श्रद्धांजलि दिवस मनाने के संबंध में जारी किये निर्देश

शासकीय व अर्ध शासकीय कार्यालयों में शहीदों को दो मिनट का मौन धारण कर दी जाएगी श्रद्धांजलि

कोरिया 24 मई : छत्तीसगढ़ में हर वर्ष 25 मई को ’झीरम श्रद्धांजलि दिवस’ के रूप में मनाया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं कि 25 मई 2013 को झीरम घाटी में नक्सल हिंसा के शिकार हुए प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं, सुरक्षा बलों के जवानों और विगत वर्षो में नक्सल हिंसा के शिकार हुए सभी लोगों की स्मृति में 25 मई को प्रतिवर्ष ’झीरम श्रद्धांजलि दिवस’ के रूप में मनाया जायेगी। उन्होंने कहा है कि प्रदेश के सभी शासकीय एवं अर्ध शासकीय कार्यालयों में 25 मई को शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी जाये तथा यह शपथ ली जाए कि राज्य को पुनः शांति का टापू बनाने के लिए हम सब संकल्पित रहेंगे।

    कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने उक्त निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने हेतु सभी कार्यालय प्रमुखों को पत्र जारी कर 25 मई को प्रातः 11.00 बजे शहीदों की स्मृति में अधीनस्थ कर्मचारियों सहित 2 मिनट का मौन धारण कराते हुए की गई कार्यवाही का पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया है।                

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook