कोरिया : किसान भोलाराम के खाते में राजीव गांधी किसान न्याय योजना से 43 हजार की राशि अंतरित
खुशी से कहा किसानों की शुभचिंतक है भूपेश सरकार - भोलाराम
कोरिया 24 मई : छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार किसानों की शुभचिंतक हैं, किसानों के हितैषी हैं और हमें इस बात पर कोई संदेह नहीं है, यह कहना है कोरिया जिले के विकासखंड बैकुंठपुर के ग्राम बड़गांव के किसान भोलाराम का। राजीव गांधी न्याय योजना के तहत मिली अंतर राशि पाकर भोलाराम और उसका परिवार बेहद खुश हैं। भोलाराम ने इस राशि से अपने जीवन के सुनहरे भविष्य को बुनना शुरू कर दिया है।

योजना से हुए लाभ के संबंध में बातचीत करते हुए भोलाराम ने कहा कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राजीव गांधी किसान न्याय योजना का शुभारंभ किया गया जिसके तहत खरीफ वर्ष 2019-20में समर्थन मूल्य पर बेचे गए धान के अंतर की राशि की प्रथम किश्त के रूप में 43 हजार की राशि उसके खाते में राज्य शासन द्वारा जमा कराई गई है। उन्होंने बताया कि सहकारिता तथा कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा समय पर समय पर शासकीय योजनाओं का लाभ भी दिलाया जाता है। किसान भोलाराम ने कहा कि प्राप्त अतिरिक्त आय से वे परिवार की जरूरी आवश्यकताओं की पूर्ति करेंगे तथा शेष बची राशि का उपयोग खेती किसानी में ही लगाएंगे ताकि और अधिक से अधिक पैदावार कर सकें।
कोरोना महामारी जैसे संकट की घड़ी में लॉकडाउन के चलते पूरा देश अस्थिरता के दौर से गुजर रहा है। ऐसे संकट की घड़ी में सरकार द्वारा किसानों की भावनाओं को समझना, उन्हें आर्थिक मजबूती प्रदान करना, जीने की संबलता देना एक महत्वपूर्ण मानवीय निर्णय है। किसान भोलाराम ने खुशी जाहिर करते हुए अपने पूरे परिवार के तरफ से प्रदेश के किसान की भावनाओं को समझने तथा मानवीय निर्णय लेने के लिए भूपेश सरकार को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया।
Leave A Comment