ब्रेकिंग न्यूज़

 दुर्ग : विश्व पर्यावरण दिवस पर ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता

दुर्ग 28 मई : क्षेत्रीय कार्यालय, छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मण्डल भिलाई, जिला-दुर्ग, द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस (05 जून) के अवसर पर इस वर्ष की थीम ‘’बायोडायवर्सिटी‘’ (जैव विविधता) पर स्कूली छात्र-छात्राओं के मध्य जन जागरूकता हेतु ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता  चार वर्गो में किया जाना है, प्रथम वर्ग-कक्षा 3 से 5वीं, द्वितीय वर्ग-कक्षा 6वीं से 8वीं, तृतीय वर्ग-कक्षा 9वीं से 10वीं तथा चतुर्थ वर्ग-कक्षा 11वीं से 12वीं में आयोजित किया जा रहा है। प्रतिभागियों द्वारा निबंध ऑनलाइन के माध्यम से क्षेत्रीय कार्यालय, छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मण्डल भिलाई, के मेल आई.डी इीपसंपतव/हउंपसण्बवउए तवऋइीपसंप/तमकपििउंपसण्बवउ  में 03 जून तक प्रेषित किया जाना है। छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मण्डल भिलाई द्वारा प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय पुरस्कार प्रदान किया जायेगा, साथ ही सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेगा। प्रतिभागियों को अपना नाम, कक्षा, विद्यालय का नाम, ई-मेल व मोबाईल नं. व निवास स्थान की जानकारी निबंध शीट में देनी होगी। प्रतियोगिता के संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी के लिये कार्यालय के श्री नवीनचंद्र मालवीय, वैज्ञानिक मो.नं. 79991-01564, श्री अभिनीत सिंह चैहान, सहायक अभियंता मो.नं. 94060-32000, नंदकुमार पटेल, प्रभारी रसायनज्ञ मो.न. 98274-95369 व कार्यालय का दूरभाष-788-2242964 में संपर्क कर सकते हैं।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook