जशपुरनगर : बगीचा के विदेशी मदिरा दुकान आगामी आदेश तक रहेंगे बंद
जशपुरनगर 29 मई : कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने बगीचा में कोराना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए कामारिमा पुलिया वार्ड क्रमांक 15, पश्चिम दिशा- बगडोल नहर पुलिया वार्ड क्रमांक 01, उत्तर दिशा-रौनी घाट वार्ड क्रमांक 5, दक्षिण दिशा-मणिकंचन केन्द्र वार्ड क्र 09, दक्षिण पश्चिम-पावर हाउस भडिया ग्राम सीमा वार्ड 06 के क्षेत्र को कन्टेनमेंट जोन घोषित करते हुए सम्पूर्ण लाकडाउन कर उपरोक्त क्षेत्र में समस्त व्यावसायिक गतिविधियों को पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया है।
कलेक्टर श्री कावरे ने नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण से आम जनता को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत् शक्तियों का प्रयोग करते हुए उपरोक्त क्षेत्र में स्थित विदेशी मदिरा दुकान बगीचा को आगामी आदेश पर्यन्त बंद रखे जाने के निर्देश दिए है।
Leave A Comment