जशपुरनगर : टिड्डे दल के बढ़ते प्रकोप से जिले को बचाने जिला प्रशासन सर्तक
कलेक्टर ने समस्त विकासंखड एवं ग्राम स्तर पर विभिन्न माध्यम से आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने दिए निर्देश
जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष एवं नोडल अधिकारी नियुक्त
जशपुरनगर 29 मई : कलेक्टर एवं दण्डाधिकारी श्री महादेव कावरे के मार्गदर्षन में टिड्डे दल के संभावित प्रकोप से फसलों के बचाव हेतु समय पूर्व सभी आवश्यक तैयारी करने के निर्देश कृषि, उद्यानिकी, वन विभाग सहित जिले के अन्य विभाग प्रमुखों को दिए गए हैं। उन्होंने टिड्डी दलों का छत्तीसगढ़ के जिलों में पहुंचने के पूर्व ही उन्हें नियंत्रित एवं भगाने के लिए सभी आवश्यक उपाय सुनिश्चित किए जाने के उद्देष्य से जिला एवं विकासखंड स्तर पर नियंत्रण कक्ष एवं नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
कलेक्टर श्री कावरे ने कहा है कि टिड्डे दल राजस्थान होते हुए मध्यप्रदेष एवं महाराष्ट्र तक पहुंच गया है। जिससे इन टिड्डी दलों का छत्तीसगढ़ राज्य में प्रवेष करने की संभावना है। टिड्डी दलों को रोकने एवं भगाने के लिए 63 सदस्यीय टीम एवं समस्त ग्राम स्तर पर भी 5 सदस्यी टीम बनाया गया है। इसके अंतर्गत जिला स्तरीय 6 सदस्यीय टीम में वन मण्डल अधिकारी जषपुर श्री कृष्णा जाधव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जषपुर सुश्री उजेना खातून अंसारी, उपसंचालक कृषि जषपुर श्री एम.आर. भगत, सहायक संचालक कृषि जषपुर श्री कवच भगत, वस्तु विषय विषेषज्ञ कृषि विस्तार कल्याण अधिकारी डुमरबहार श्री देवेन्द्र देवांगन एवं सहायक संचालक उद्यान जषपुर श्री आर. एस. भदोरिया षामिल है।
इसी प्रकार विकासखंड जषपुर के लिए 7 सदस्यीय दल में अनुविभागीय अधिकारी जषपुर श्री योगेन्द्र श्रीवास, तहसीलदार जषपुर श्री कमलेष कुमार मिरी, थाना प्रभारी जषपुर श्री लक्ष्मण धुव्र, मुख्य कार्यपालन अधिकारी दुलदुला श्री प्रेम सिंह मरकाम, वन क्षेत्रपाल जषपुर श्री उमेष कुमार सिंह, वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी जषपुर श्रीमती पी.बी. पैंकरा, एवं उद्यान अधिक्षक जषपुर श्री आर. के. षर्मा षामिल है। विकासखंड मनोरा के 7 सदस्यीय दल में अनुविभागीय अधिकारी जषपुर श्री योगेन्द्र श्रीवास, तहसीलदार जषपुर श्री कमलेष कुमार मिरी, सहायक उप निरीक्षक पुलिस मनोरा श्री नन्दू सिंह, जनपद सीईओ मनोरा श्री अनिल कुमार तिवारी, वन क्षेत्रपाल मनोरा श्री आर. पी. सिंह, वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी मनोरा श्री एस. एन. मरावी एवं उद्यान अधिक्षक मनोरा श्री अवतार खाखा षामिल है।
विकासखंड बगीचा के 7 सदस्यीय दल में अनुविभागीय अधिकारी बगीचा श्री रोहित व्यास, तहसीलदार बगीचा श्री तुलसीदास मरकाम, उप निरीक्षक पुलिस बगीचा श्री एस. आर. भगत, जनपद सीईओ बगीचा श्री विनोद कुमार सिंह, उप वन क्षेत्रपाल बगीचा श्री अषोक कुमार सिंह, वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी बगीचा श्री ए. के. परिहार एवं उद्यान अधिक्षक बगीचा श्री पिंगल कुजूर षामिल है। विकासखंड कांसाबेल के 7 सदस्यीय दल में अनुविभागीय अधिकारी बगीचा श्री रोहित व्यास, नायब तहसीलदार कांसाबेल श्री प्रमोद चन्द्रवंषी, थाना प्रभारी कांसाबेल श्री अकीख पोखर, जनपद सीईओ कांसाबेल श्री एल. एस. सिदार, उप वन क्षेत्रपाल कांसाबेल श्री देवेन्द्र कुमार सिंह, वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी कांसाबेल श्री डी. आर. महेष्वरी एवं उद्यान अधिक्षक कासांबेल श्री डी. के. सिन्हा सदस्य के रूप में शामिल किया गया है। विकासखंड दुलदुला के लिए निर्मित 7 सदस्यीय दल में अनुविभागीय अधिकारी कुनकुरी श्री रवि राही, नायब तहसीलदार दुलदुला श्री उदय राज सिंह, थाना प्रभारी दुलदुला श्री जे. के. जांगड़े, जनपद सीईओ दुलदुला श्री प्रेम सिंह मरकाम, वन क्षेत्रपाल दुलदुला श्री राजेष्वर राम चैहान, वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी दुुलदुला श्री एफ. आर. बरमन एवं उद्यान अधिक्षक दुलदुला श्री सी. एल. टेमरे सदस्य है।
विकासखंड कुनकुरी के लिए निर्मित 7 सदस्यीय दल में अनुविभागीय अधिकारी कुनकुरी श्री रवि राही, नायब तहसीलदार कुनकुरी श्री किषोर षर्मा, थाना प्रभारी कुनकुरी श्री विषाल कुजूर, जनपद सीईओ कुनकुरी श्री रघुनाथ राम, उप वन क्षेत्रपाल कुनकुरी श्री सुरेन्द्र कुमार होता, वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी कुनकुरी श्री फ्रांसीस लकड़ा एवं उद्यान अधिक्षक कुनकुरी श्री जगदेव साय पैंकरा षामिल है। फरसाबहार विकासखंड के लिए निर्मित 7 सदस्यीय दल में अनुविभागीय अधिकारी फरसाबहार श्री नान साय भगत, तहसीलदार फरसाबहार श्री लक्ष्मण कुमार राठिया, उप निरीक्षक फरसाबहार श्री प्रदीप सिदार , जनपद सीईओ फरसाबहार श्री एस. सी. कछवाहा, वन क्षेत्रपाल फरसाबहार श्री अभिनव केषरवानी, वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी फरसाबहार श्री भीम प्रसाद यादव एवं उद्यान अधिक्षक फरसाबहार श्री षिवभनू राठिया षामिल है। एवं इसी प्रकार पत्थलगांव विकासखंड के लिए नियुक्त किये गये सदस्यों में अनुविभागीय अधिकारी पत्थलगांव श्री दषरथ सिंह राजपूत, अनुविभागीय कृषि अधिकारी पत्थलगांव श्री राकेष कुमार पैंकरा, तहसीलदार पत्थलगांव श्री महेष षर्मा, थाना प्रभारी पत्थलगांव श्री कृष्णा चैहान, जनपद सीईओ पत्थलगांव श्री बी. एल. सरल वन क्षेत्रपाल पत्थलगांव श्रीमती अनिता साहू, वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी पत्थलगांव श्री एम.सी. विष्वास एवं उद्यान अधिक्षक पत्थलगांव श्री पुष्पेन्द्र पटेल षामिल है। साथ ही जिलेे के सभी ग्राम स्तरीय दल में संबंधित ग्राम पंचायत के सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक, ग्रामीण विस्तार अधिकारी, ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी, वनरक्षक एवं कोटवार षामिल है।
ट्ड्डिियों को भगाने विभिन्न माध्यम से ग्राम स्तरीय दल करेंगे कार्य
कलेक्टर श्री कावरे ने बताया कि ग्राम स्तरीय दल के सदस्य टिड्डी दल के प्रकोप के संबंध में मुनादी के माध्यम से ग्रामीणों को इसके बचाव के संबंध में आवष्यक उपाय देंगे। उन्होंने बताया कि टिड्डी दल अधिक ध्वनि सुनकर किसी पेड़ या फसल पर न बैठते हुए आगे बढ़ जाते हैं। इस हेतु उन्होंने बताया कि ध्वनि विस्तारक यंत्र मांदल, ढोलक, डीजे, टीन के डब्बे, थाली बजाने के साथ ही ट्रेक्टर का साईलेंसर को निकालकर चलाए जाए। साथ ही पावर स्प्रेयर, षक्ति चलित स्प्रे पंप, हस्तचलित स्प्रे पंप इत्यादि को रासायनिक कीटनाषकों के छिड़काव, प्रकोप कि स्थिति में तत्काल प्रकोपित क्षेत्र में रासायनिक पहुंचाने के लिए अग्निषामक यंत्र को उप संभाग स्तर पर अधिग्रहित कर तैयार रखने कहा गया है। नजदीकी पुलिस थानों एवं सीमावर्ती क्षेत्रों से सतत् संपर्क में रहकर सूचनाओं का आदान-प्रदान करने हेतु निर्देशित किया गया है।
उन्होने बताया कि टिड्डियों का झुण्ड दिन के समय उड़ते है एवं षाम होने पर 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक पेड़ो, झाड़ियों, फसलों पर बसेरा कर रात्रि बिताते है। सबेरे होने पर ये टिड्डी दल हवा की बहाव की दिशा में आगे बढ़ते है। अतः सबेरे 4 बजे से सूर्योदय तक रासायनिक क्लोरपायरीफाॅस का 20 प्रतिषत ईसी 1200 मिलीलीटर या डेल्टामेथिन 2.8 ईसी 600 मिलीलीटर अथवा लेम्डासायलोथिन 5 ईसी 400 मिलीलीटर एवं डाईफ्लूबिनज्यूराॅन 25 डब्ल्यूटी 240 ग्राम 600 लीटर पानी में मिलाकर प्रति हेक्टेयर में छिड़काव करने के निर्देष दिए है।
किसानों के पास कीटनाषी दवा उपलब्ध न होने की स्थिति में ट्रेक्टर चलित पावर स्प्रे के द्वारा तेज पानी के बौछार का प्रयोग भी टिड्डी दल को भगाने के लिए कर सकते है। आपदा के प्रभावी नियंत्रण के लिए अनुविभाग एवं जिला स्तर पर गठित दल के साथ संपर्क कर टिड्डी दल के प्रकोप के संबंध में सूचनाओं का आदान-प्रदान करने के निर्देष ग्राम स्तरीय दल को दिया गया है।
अनुविभाग स्तर पर भी तैयारी शुरू करने के निर्देश जारी
ग्राम स्तर पर कार्य संपादन कराने अनुभाग स्तरीय दल एवं जिला स्तरीय दल के साथ संपर्क बनाकर कार्य करेंगे। ग्राम स्तरीय दल द्वारा प्राप्त सूचनाओं के आधार पर मार्गदर्षन करते हुए आवष्यक व्यवस्थांए सुनिष्चित करना होगा। अपने स्तर के पुलिस थानों को सूचित कर वायरलेंस के माध्यम से सूचनाओं का त्वरित आदान प्रदान करेंगें। सभी विकासखंडो के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों द्वारा चालू स्थिति में उपलब्ध अग्निषामक यंत्रों को टिड्डी दल के प्रकोप से बचाव के लिए तैयार रखें जाएगें।
कलेक्टर श्री कांवरे ने टिड्डी दल के प्रकोप के प्रभावी नियंत्रण के लिए जिला स्तरीय दल गठित किया गया है। इस दल के द्वारा अनुविभाग एवं ग्राम स्तरीय दल को मार्गदर्षन एवं आवष्यक व्यवस्थाएं सुनिष्चित कराया जाएगा। सीमावर्ती जिले एवं राज्यों के प्रषासनिक अमले से संपर्क कर अद्यतन सूचनाओं को अपने अधीनस्थ गठित दलों तक प्राप्त जानकारी को प्रसारित भी किया जाएगा। जिले की फसल एवं वन आपदा की सुरक्षा के लिए कीटनाषकों के उपयोग हेतु लगने वाले आवष्यक यंत्रों, कीटनाषकों की उचित व्यवस्था सुनिष्चित करने के साथ ही इस आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू करने के निर्देष संबंधित अधिकारियों को भी दिए गए है।
Leave A Comment