कोरिया जिले में आज 10.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज
कोरिया 01 जून : जिले के सभी तहसील में आज कुल 10.5 मिमी औसत वर्शा दर्ज की गई है। इस दौरान सर्वाधिक 25.4 मिमी वर्शा खड़गवां तहसील में दर्ज की गई है। भू-अभिलेख षाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज 1 जून 2020 को बैकुण्ठपुर तहसील में 8.8, सोनहत तहसील में 4.3, मनेन्द्रगढ तहसील में 11.2, खड़गवां तहसील में 25.4 और भरतपुर तहसील में 2.7 मिमी वर्षा दर्ज की गई
Leave A Comment